YouTube Channel Art Me Social Links Kaise Add Kare:
यदि आपने मेरा Youtube channel विजिट किया है !आपने देखा होगा की उसमे मैंने social links (facebook,twitter,website ,google+) add किये हुए है ,जैसे ही आप उन पर क्लीक करेंगे आप हमारे social page पर पहुँच जायेंगे !
अपने youtube चैनल art में आप कोई भी social links add कर सकते है ,आप चाहे तो Fecebook,Twitter,Google,Pinterest या और कोई social profile लिंक आड़ कर सकते है !
आप अपने website का लिंक भी add कर सकते है ! social links add करने से आपके other social social profile पर भी visitor पहुंचेगे और यदि आप अपने website का लिंक add करते है तो आपके website पर traffic बढेगा !
बहुत सारे visitors मुझसे पूछते है की यहाँ profile links कैसे add करे तो मै उसका जवाब आज देने जा रहा हूँ !यहाँ पर आप मात्र 2 मिनट में links add कर सकते है !
How To Add Social Links In YouTube Channel Art:
- सबसे पहले आप youtube.com पर जाकर लॉग इन करे
- अब अपने right side में चैनल art पर edit option पर क्लीक करे ! यहाँ पर आपको दो option मिलेंगे Edit Channel Art, Edit Channel Link! आप edit channel link पर क्लीक करे !
- एक नया page खुलकर आएगा जिसमे आपको सबसे नीचे “+Links” पर क्लीक करना है !
- Links button पर क्लीक करने के बाद आपको +Add पर क्लीक करना है ! यहाँ पर आप ज्यादा से ज्यादा 5 links add कर सकते है !
Overlay First पर क्लीक करके आप कितनी links add करना चाहते है वो number set कर सकते है !
links add करने के बाद save button पर स्किल करके setting save कर सकते है !
अब आप अपने चैनल art पर social links देख सकते है और उन पर क्लीक करके कोई भी visitor आपके social profile पर जा सकता है !
ऐसी ही छोटी छोटी settinges आपके चैनल को professional बानती है , इनका उपयोग करके आप अपने चैनल को professional look दे सकते है !
आपको अपने चैनल के लिए ये सभी features का उपयोग करना चाहिए !