एंड्राइड मोबाइल में पहले से कनेक्ट WiFi Password कैसे निकाले ?

Hello friends, दोस्तों कई बारे ऐसा होता है की हमें अपने मोबाइल में कनेक्ट wifi को दुबारा कनेक्ट करना पड़ता है . या किसी और मोबाइल में wifi से कनेक्ट करना पड़ता है . ऐसे में यदि आप WiFi Password भूल गए हो तो आपके लिए थोड़ी समस्या हो सकती है . क्योंकि जनरली WiFi Password आप अपने मोबाइल में नहीं देख सकते है . यहा पर मै आपको बताने जा रहा हूं की आप किसी मोबाइल में कनेक्ट wifi का पासवर्ड कैसे निकाल सकते है .

wifi password

वैसे दोस्तों WiFi Password निकालना कोई बड़ा काम नहीं . लेकिन जब जानकारी नहीं होती है . तब कुछ समस्याओ का सामना करना पड़ जाता है . यहा पर जो मै ट्रिक बताने जा रहा हूं उससे आप बड़ी ही आसानी से अपना पासवर्ड प्राप्त कर सकते है .

download app

एंड्राइड मोबाइल में पहले से कनेक्ट WiFi Password कैसे निकाले ?

किसी भी मोबाइल में पहले से कनेक्ट WiFi Password निकालने के लिए ये स्टेप्स follow करे –

  • सबसे पहले आप play स्टोर से wifi password recovery app डाउनलोड करे .
  • अब इसे ओपन करे . ये आपसे कुछ परमिसन मागेगा इसे ok करे .
  • अब ये app आपको आपके मोबाइल में पहले से सेव सभी पासवर्ड दिखा देगा . और साथ में ssid भी दिखा देगा .
  • आप चाहे तो इसे आप अपने क्लिप बोर्ड में कॉपी कर सकते है . या ऐसे ही डायरेक्ट इंटर कर सकते है .

इस तरह आप अपने मोबाइल में पहले से सेव WiFi Password को रिकवर कर सकते है .

अपने मोबाइल का WiFi Password कैसे देखे ?

अब हम बात कते है , अपने स्वम् मोबाइल का wifi पासवर्ड कैसे देखते है . या कैसे चेंज करते है . वैसे ये तो आप सभी को पता होगा लेकिन फिर भी हम आपको इसके बारे में बता देते है .

अपने मोबाइल के wifi पासवर्ड या हॉटस्पॉट का पासवर्ड देखने या चेंज करने के लिए ये स्टेप्स follow करे –

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन करे .
  • अब आप यहा पर wireless and network के last में more option पर क्लीक करे .
  • इसके बाद आपको यहा पर tethering& portable hotspot का option दिखाई देगा इस पर क्लीक करे .
  • अब यहा पर आपको portable wlan hotspot पर क्लीक करना है .
  • अब आपको यहा पर आप set up wlan hotspot  पर क्लीक करे .
  • यहाँ पर अब आप पासवर्ड option में पासवर्ड चेंज कर सकते है . और पासवर्ड देखने के लिए show पासवर्ड पर क्लीक करे .

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने मोबाइल में पहले से कनेक्ट और अपने मोबाइल के wifi पासवर्ड को मैनेज कर सकते है .

 

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂