​Whatsapp पर साधारण नंबर को इंटरनेशनल नंबर कैसे बनाये ?

आजकल आपको अपने बहुत से फ्रेंड के ​Whatsapp नंबर ,इंटरनेशनल नम्बर दिख रहे होंगे। जब कोई फ्रेंड आपको इंटरनेशनल नम्बर से मैसेज करता है । तो आप सोचते होंगे की वह इंटरनेशनल कहा से पा गया । कभी कभी आपका फ्रेंड आपसे फ्रेंक भी कर देता है कि वह कही विदेश में घूमने गया है।
जब उसकी हकीकत पता चलती है तो आप भी उसकी तरह अपना ​Whatsapp नम्बर को इंटरनेशनल नम्बर बनाने की सोचते होंगे । तो आप इस पोस्ट को रीड करके अपने नम्बर को इंटरनेशनल नम्बर बना सकते है।

whatsapp

​Whatsapp सिम्पल नम्बर को इंटरनेशनल नम्बर कैसे बनाये ?

किसी भी सिम्पल नम्बर को ​Whatsapp पर इंटरनेशनल नम्बर बनाने के लिए आप ये स्टेप्स फॉलो करें।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Primo App को डाउनलोड और इनस्टॉल करे

WHATSAPP

  • इसके बाद एप्प को ओपन करे और इसमें Sign Up करे ।
  • Sign Up करने के बाद आपको ऊपर लेफ्ट साइड में आपका अपना नंबर दिखाई देगा।
  • अब आप अपने ​Whatsapp को ओपन करे। और Setting > Account Setting > Change Number पर क्लिक करे।
  • अब आप पहले अपना पुराना नंबर भरे और बाद में जो नंबर आपको प्रिमो एप्प से मिला है । उसे भरे । और Done पर क्लिक करे ।

​Whatsapp

  • अब आपको नम्बर वेरिफिकेशन के लिए Call me पर क्लिक करना है । अब आपके पास Primo Apps में कॉल आएगी । इस कॉल में आपको 6 डिजिट का Verification Code बताया जाएगा इसे कंही लिख ले । और कॉल कट करके उसे ​Whatsapp में भरे ।

अब आपका व्हाट्सएप नम्बर बदल चुका है। आप किसी को मैसेज भेजकर चेक कर सकते है।

इसे भी पढ़े –

अब आपका व्हाट्सअप्प सिंपल नम्बर इंटरनेशनल नम्बर में बदल चुका है । आप चाहे तो अपने दोस्तों से फ्रेंक कर सकते है। और मजे ले सकते है। यही काम आप voxox अप्प का यूज़ करके भी कर सकते है।

3 thoughts on “​Whatsapp पर साधारण नंबर को इंटरनेशनल नंबर कैसे बनाये ?”

Leave a Comment