WhatsApp Call रिकार्ड कैसे करे ? full इनफार्मेशन l

Hello friends , दोस्तों whatsapp का use आज कल इतना ज्यादा हो रहा है . की हम पूरा दिन whatsapp पर ही बिता रहे है . सुबह से शाम तक न जाने कितनी बार हम अपना whatsapp ओपन करते है . और हर massage को पढ़ते है . whatsapp की तो जैसे हमें लत लग गई हो . यदि एक दिन भी हम whatsapp किसी कारण नहीं ओपन करते है . तो हमे ऐसा लगता है जैसे हमारा कुछ छुट गया हो या खो गया हो . whatsapp के आप सभी feature use तो करते होंगे . और आप इससे कॉल्स भी करते होंगे . यदि आपने कभी ये सोचा हो की क्या हम whatsapp की कॉल्स को रिकार्ड कर सकते है . तो आज हम आपको बताने जा रहे है . की आप कैसे किसी Whatsapp Call को रिकार्ड कर सकते है .

whatsapp call recarder

दोस्तों whatsapp से हम सभी लोग massaging तो करते ही है . साथ में कभी जरूरत पड़ने पर कॉल्स भी कर लेते है . और अब whatsapp पर विडियो कॉल्स भी उपलब्ध हो गया है . और इसकी voice क्वालिटी भी अच्छी हो गई है . हम अपनी सभी बातो का ध्यान रखते है . हम अपनी कॉल्स को रिकार्ड भविष्य के लिए करके रखते है . ऐसे में यदि आप अपने Whatsapp Call  को रिकार्ड करके रखना चाहते है . तो आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को follow करना होगा .

download app

Whatsapp Call Recarding On एंड्राइड मोबाइल  –

यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल है . और आप अपने whatsapp की कॉल्स को रिकार्ड करना चाहते है . तो आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को follow करना होगा –

Methode – 1

whatsapp call recarder

  1. आपको पहले की तरह google play स्टोर पर जाये और  “Messenger Call Recorder app “ app को search करे .
  2. अब आप इस app को install कर ले . और इसे ओपन करे .
  3. जैसे ही आप app को ओपन करेंगे तो ये आपसे इस app को enable करने को कहेगा . आप इसे ENABLE NOW पर क्लीक करके एक्टिव करे .
  4. अब आपके whatsapp में कॉल रिकार्ड शुरू हो जाएगी . आप इसकी सेटिंग चेंज करने के लिए accessibility में Messenger Call Recorder app पर क्लीक करके कर सकते है .

Methode 2 –

आप अपने मोबाइल में दुसरे तरीके से भी Whatsapp Call  को रिकार्ड कर सकते है .इसके लिए इन स्टेप्स को follow करे .

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में google play स्टोर ओपन कर और अब आपने play स्टोर में “automatic call recarder” search करे
  2. अब आपको आप इसे डाउनलोड करके इसे install कर ले .
  3. install करके आप इसे ओपन करे .
  4. अब आप जब भी whatsapp पर कॉल करे तब आप इस app को ओपन करके कॉल रिकार्ड स्टार्ट कर दे
  5. और जब आपकी बात खत्म हो जाये , तब आप इसे बंद कर दे
  6. इस तरह आप अपने मोबाइल में किसी भी Whatsapp Call को रिकार्ड कर सकते है .

IOS में Whatsapp Call  रिकार्ड कैसे करे ?

IOS में अपने whatsapp की कॉल रिकार्ड करने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को follow करना होगा –

  1. अपने मोबाइल से Cydia ओपन करे .
  2. अब आपको BigBoss repo में Watusi search करे . और इसे install कर ले .
  3. Watusi app को install करने के बाद whatsapp की सेटिंग ओपन करे .
  4. यहाँ आपको एक नया option Watusi Preferences दिखाई देगा . आप इस पर क्लीक करके कॉल्स रेकार्डिंग को enable .
  5. अब आप जब भी कॉल करेंगे आपकी कॉल automatic रिकार्ड होने लगेगी .

तो दोस्तों आप इस तरह किसी भी Whatsapp Call  को रिकार्ड कर सकते है . यदि आपको हमारा ये article अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ share करे .

 

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (2)

Leave a Comment