वेब डिज़ाइनर कैसे बने? | योग्यता, कोर्स, जॉब व सैलरी | Web designer kaise bane

वेब डिज़ाइनर कैसे बने?, Web designer kaise bane, Web designer job description in Hindi, Web designer kaise bante hain, वेब डिज़ाइनर क्या होता है?, Web designer eligibility, वेब डिजाइनिंग के कोर्स, वेब डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है? ||

Web designer kaise bane :- आप और हम रोजाना किस चीज़ का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं? तो आपका उत्तर होगा इंटरनेट। अब यह इंटरनेट हम चाहे मोबाइल से चलाये या कंप्यूटर लैपटॉप से, बात तो एक ही हैं। बस फर्क इतना होता है कि मोबाइल में ऐप होती है (Web designer kya hota hai) और कंप्यूटर लैपटॉप में उसके लिए सॉफ्टवेर। हालाँकि दोनों में एक चीज़ जो सबस ज्यादा कॉमन है और वही इंटरनेट का प्रमुख स्रोत भी है वह है ब्राउज़र।

अब यह ब्राउज़र एक ऐसी चीज़ है जिसकी सहायता से हम दुनिया के बारे में कुछ भी जानकारी पा सकते हैं, कोई भी काम कर सकते हैं या किसी से (Web designer job description in Hindi) जुड़ सकते हैं। जो चीज़ दो दशक पहले असंभव सी लगती थी वह आज के समय में इस इंटरनेट और ब्राउज़र ने संभव बना दी है। तो इसमें क्या अपने एक बात पर ध्यान दिया है कि गूगल ब्राउज़र या अन्य कोई ब्राउज़र इंटरनेट पर किसी चीज़ तक पहुँचने का बस एक माध्यम मात्र होता है।

कहने का मतलब यह हुआ कि केवल ब्राउज़र खोलकर आप क्या कर लेंगे, यदि आपको कुछ करना है तो उसके लिए आपको उस पर वह चीज़ (Web designer kaise bante hain) ढूँढनी होगी और उसके बाद उससे संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा। तो इस तरह से इंटरनेट पर आज के समय में लाखों वेबसाइट उपलब्ध है जिन पर तरह तरह के काम किये जाते हैं। इन वेबसाइट पर प्रतिदिन करोड़ो अरबो लोग आते होंगे।

तो यह वेबसाइट जो हमें दिख रही हैं, उसके लिए काम कौन करता है। तो इसका उत्तर होगा वेब डिज़ाइनर। तो अब इससे आपको कुछ हद्द तक वेब डिज़ाइनर की परिभाषा और उसकी महत्ता समझ में आ गयी होगी। तो अब यदि आप इस लेख पर वेब डिज़ाइनर कैसे बने और उसके लिए (Web designer kaise karte hain) क्या किया जाए, यह जानने के उद्देश्य से आये हैं तो आज हम आपको उसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आज के इस लेख के माध्यम से आपको वेब डिज़ाइनर कैसे बने, इसके बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी मिलेगी।

वेब डिज़ाइनर क्या होता है? (Web designer kya hota hai)

ऊपर आपने इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो ले ली लेकिन फिर भी हम इसे विस्तार से समझेंगे ताकि आप यदि वेब डिज़ाइनर बनने का निर्णय ले रहे हैं तो उसमे किसी तरह की शंका ना हो और आप पक्के मन से यह निर्णय ले सके। तो वेब डिज़ाइनर वह व्यक्ति होता है जो हमारे सामने (Web designer ke bare me) दिखने वाली इन वेबसाइट की डिजाइनिंग का काम करता है।

अब आपने सॉफ्टवेर इंजिनियर का नाम तो सुना ही होगा। तो आपको क्या लगता है कि सभी सॉफ्टवेर इंजिनियर का काम एक जैसा होता है? यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप पूर्णतया गलत है। दरअसल सॉफ्टवेर इंजिनियर बनने के बाद भी उनमे उनकी स्किल्स के आधार पर काम का निर्धारण किया जाता है। अब किसी को वेब डिजाइनिंग का काम मिलता है तो किसी को टेस्टिंग का तो किसी को एंड्राइड ऐप डेवलपर का।

वेब डिज़ाइनर कैसे बने योग्यता कोर्स जॉब व सैलरी Web designer kaise bane

तो वेब डिज़ाइनर वह व्यक्ति होता है जो इन वेबसाइट पर दिखने वाले डिजाईन को बनाता है। अब आप कोई वेबसाइट खोलते हैं जैसे की आप हमारी ही वेबसाइट ले लीजिए। तो यहाँ पर कौन सा विकल्प कैसे दिखेगा, वह कहां पर होगा, उसका रंग क्या होगा इत्यादि सब काम वेब डिज़ाइनर का ही होता है।

वेब डिज़ाइनर का काम क्या होता है? (Web designer ka kya kaam hota hai)

अब आपने यह तो जान लिया की वेब डिज़ाइनर कौन होता है लेकिन आपको उसके काम के बारे में भी अच्छे से जान लेना चाहिए ताकि आप उसी अनुसार यह निर्धारित कर सके कि इसमें आपका भविष्य सुरक्षित है भी या नही। तो यहाँ हम आपको बता दे कि (Web designer ka kya kam hai) एक वेब डिज़ाइनर वह व्यक्ति होता है जो किसी भी वेबसाइट के प्रारूप को बनाने का काम करता हैं।

अब यदि हम इसे सामान्य शब्दों में समझाना चाहे तो इसे इस तरह से लेते हैं। आप हमारी वेबसाइट को ले लीजिए या किसी भी अन्य वेबसाइट को ले लीजिए। जब आप उस वेबसाइट को खोलेंगे तो उसमे वेब डिज़ाइनर का काम यह देखना होगा कि:

  • कौन सा विकल्प कहां होगा और किस स्थिति में होगा।
  • किस विकल्प को सीधा लिखा होगा और किस पर बटन होगा।
  • वहां किस रंग को दिखाया जाएगा।
  • कोई चित्र है तो वहां किस आकार का होगा और वह कैसे दिखाई देगा।
  • यही बात विडियो या अन्य ग्राफ़िक्स के लिए भी इस्तेमाल होगी।
  • वेबसाइट पर किसी विकल्प पर क्लिक करने पर वह हमें कहां लेकर जाएगा और उसके बाद क्या दिखाई देगा।
  • वेबसाइट पर कोई फॉर्म, कंटेंट, चित्र, विडियो इत्यादि कुछ भी है तो वह कैसे दिखाई देगा।

तो यदि इन सभी बातों को एक पंक्ति में समेटा जाए तो जो भी वेबसाइट पर हम लोगों को दिख रहा होगा और जो भी हमारा उस पर अनुभव होगा या जो भी हम क्लिक करेंगे वह जैसे काम करेगा, यह सब काम वेब डिज़ाइनर का ही होता है। एक वेब डिज़ाइनर  किसी वेबसाइट को कैसे दिखाना है और उसका यूजर एक्सपीरियंस कैसा रहेगा, यह निर्धारित करता है।

वेब डिजाइनिंग के करियर में क्या स्कोप है? (Web designing career scope in Hindi)

अब यदि हम वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बात करे तो आज के समय में जितना ज्यादा स्कोप यदि किसी क्षेत्र में है तो वह वेब डिजाइनिंग ही कही जा सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप आज के समय में जो भी काम कर रहे हैं या करना चाहते हैं वह सब ऑनलाइन हो गयी है। अब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है तो वह यूँ ही तो हो नही रहा होगा। उसके लिए किसी ना किसी वेबसाइट की जरुरत पड़ेगी ही पड़ेगी। अब आपको वेब डिज़ाइनर कैसे बने उसके बारे में जानकारी चाहिए थी तो आपको हमारी वेबसाइट की जरुरत पढ़ी।

उसी अनुसार आपको इंटरनेट पर कुछ भी काम होगा तो निश्चित तौर पर उसके लिए एक वेबसाइट की जरुरत महसूस होगी ही होगी। बिना वेबसाइट के तो इंटरनेट कुछ भी नही है। तो अब हर काम वेबसाइट पर हो रहा है तो उसके लिए वेब डिजाइनिंग की भी जरुरत होगी। तो अब वेब डिजाइनिंग करनी है तो उसके लिए वेब डिज़ाइनर चाहिए होंगे। तो अब वेब डिजाइनर चाहिए तो निश्चित तौर पर इस क्षेत्र में स्कोप ही स्कोप होगा।

तो इस तरह से आपने जाना कि वेब डिजाइनिंग के करियर में कितना ज्यादा स्कोप है और आगे चलकर तो इनकी मांग और भी तेजी के साथ बढ़ने वाली है। तो ऐसे में यदि आप वेब डिज़ाइनर बनने का सोच रहे हैं तो यह एक बुद्धिमानी भरा निर्णय कहा जाएगा। हालाँकि वेब डिज़ाइनर बनने के लिए आपकी इस क्षेत्र में रुचि व योग्यता दोनों का होना बहुत ही आवश्यक हो जाता है।

वेब डिज़ाइनर बनने के लिए योग्यता (Web designer eligibility)

अब यदि हम वेब डिज़ाइनर बनने के लिए आवश्यक कौशल की बात करे तो आपको यह बात बहुत ही ध्यान से पढनी चाहिए। वह इसलिए क्योंकि किसी भी व्यक्ति का वेब डिज़ाइनर बनने के लिए उनमे नीचे दी गयी योग्यताओं का होना बहुत ही आवश्यक होता है। यदि उसके अंदर यह कौशल नहीं है और यदि फिर भी वह वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर रहा हैं तो इसका सीधा सा अर्थ है वह अपने पिता की मेहनत की कमाई को व्यर्थ में बहा रहा है।

तो यदि आप सच में वेब डिज़ाइनर बनना चाहते हैं और इसके लिए कोर्स करने को इच्छुक हैं तो अब आपको हमारी द्वारा लिखी गयी बातों को बहुत ही ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि यही आगे चलकर आपके करियर को बनाने का काम करेगी।

  • सबसे पहले तो जो कौशल आपके अंदर होना चाहिए वह यह है कि आपको कंप्यूटर और उसके सॉफ्टवेर इत्यादि की अच्छे से समझ होनी चाहिए। यदि आपको शुरू से ही कंप्यूटर और उससे जुड़े विषयों में पढ़ना या रिसर्च करना अच्छा लगता हैं तो आगे चलकर आप एक सफल वेब डिज़ाइनर बन सकते हैं।
  • अब दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कौशल जो आपके अंदर होना चाहिए वह है वेबसाइट की डिजाइनिंग की समझ। कहने का तात्पर्य यह हुआ की जब भी आप किसी वेबसाइट को खोलते हैं तो उसको देखकर ही आप यह बता सके कि उसकी वेब डिजाइनिंग अच्छे से की गयी है या नही।
  • इसी के साथ यदि आप यह भी पहचान पाने में सक्षम होते हैं कि किसी वेबसाइट में किस तरह से वेब डिजाइनिंग करने पर उसको उपयोग करने का अनुभव बेहतर बन सकता हैं तो आप सच में एक बेहतर वेब डिज़ाइनर बन सकते हैं।
  • इसी के साथ साथ आपका अन्य विषयों में मेधावी होना भी बहुत आवश्यक है। अब यदि आप सोचते हैं कि आप अपने स्कूल के अन्य विषयों पर ध्यान नहीं देंगे और केवल वेब डिजाइनिंग का कोर्स करके ही इसमें नाम कमा लेंगे तो आप गलत हैं।
  • तो इसके लिए आपका ना केवल अपनी दसवीं और बारहवीं कक्षा में अच्छे अंक लाना आवश्यक हैं बल्कि आपको एक अच्छे और मान्यता प्राप्त कॉलेज से भी वेब डिजाइनिंग में डिग्री लेनी होगी।

तो यदि आपके अंदर ऊपर बताई गयी योग्यताएं हैं तो आप आगे चलकर एक सफल वेब डिज़ाइनर बन सकते हैं अन्यथा आपको इस क्षेत्र को चुनने की बजाए किसी अन्य क्षेत्र को चुन लेना चाहिए।

वेब डिजाइनिंग के कोर्स (Web designing course in Hindi)

वेब डिज़ाइनर बनना है तो उसके लिए आपको वेब डिजाइनिंग में होने वाली कई तरह के कोर्स करने होंगे। इन कोर्स की सहायता से किसी वेबसाइट पर किस तरह से वेब डिजाइनिंग की जाती है, इसके बारे में बताया जाता है। हालाँकि यह सभी कोर्स आप अपनी डिग्री में कर लेते हैं किंतु यदि इनमे अलग से भी दक्षता हासिल कर लेंगे तो अवश्य ही एक सफल वेब डिज़ाइनर बन पाएंगे।

ऐसे में वेब डिज़ाइनर बनने के लिए जिन जिन कोर्स को आप कर सकते हैं, उनकी सूची हैं:

  • HTML
  • CSS
  • Javascript
  • SQL
  • jQuery
  • PHP
  • ASP
  • Java 

तो इस तरह से वेब डिज़ाइनर बनने के लिए एक नहीं बल्कि कई कोर्स होते हैं और इन पर हर वेबसाइट की डिजाइनिंग भी अलग अलग तरीके से की जाती है। तो आपको जो भी कोडिंग वाली भाषा सही से समझ में आती है, आप उसी में ही वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर ले।

वेब डिज़ाइनर बनने के लिए डिग्री (Web designing degree course)

अब हम बात करेंगे वेब डिज़ाइनर बनने के लिए सहायक डिग्री के बारे में। तो इसके लिए आप किसी भी ऐसे क्षेत्र में डिग्री ले सकते हैं जहाँ पर वेब डिजाइनिंग से जुड़ी हुई चीज़े सिखाई जाती हैं। अब यह सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग भी हो सकती हैं तो वेब डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री भी। एक तरह से आपके पास वेब डिजाइनिंग में प्रोफेशनल डिग्री लेने के बहुत सारे विकल्प होंगे।

हालाँकि इनमे से जो जो मुख्य विकल्प है जिनका चुनाव आप एक अच्छा और सफल वेब डिज़ाइनर बनने के लिए कर सकते हैं, उनकी सूची है:

  • सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
  • बैचलर इन कंप्यूटर साइंस
  • बैचलर इन वेब डिजाइनिंग
  • बीएससी इन वेब डिजाइनिंग
  • BE इन वेब डिजाइनिंग

इनके अलावा भी कई ऐसी प्रोफेशनल डिग्री होंगी जो आप वेब डिज़ाइनर बनने के लिए कर सकते हैं। फिर भी ऊपर जो सूची हमने आपको दी है वह वेब डिज़ाइनर बनने के लिए प्रमुख डिग्री मानी जाती है।

वेब डिज़ाइनर कैसे बने? (Web designer kaise bane)

अब हम बात करेंगे वेब डिज़ाइनर बनने की प्रक्रिया के बारे में। तो अभी तक आपने वेब डिजाइनिंग के बारे में बहुत सारी जानकारी ले ली हैं और (Web designer kaise bane in Hindi) इससे आपकी कई शंकाएं दूर भी हो गयी होंगी किंतु क्या आपने अभी तक इसकी प्रक्रिया के बारे में जाना है? तो अब हम वेब डिज़ाइनर बनने के लिए क्या प्रक्रिया है और उसके लिए आप क्या कुछ कर सकते हैं, इसके बारे में जानेंगे।

  • तो सबसे पहले तो आपको अपने स्कूल से ही वेब डिजाइनिंग के सामान्य कोर्स के बारे में पढ़ना शुरू कर देना चाहिए। इसके लिए आपके शहर में कई ऐसी क्लासेज लगती होंगी जो बेसिक वेब डिजाइनिंग की भाषाओँ जैसे कि HTML व CSS के बारे में सिखाती होंगी।
  • तो आपको जल्द से जल्द उन क्लासेज से जुड़ जाना चाहिए और वेब डिजाइनिंग के कोर्स शुरू कर देने चाहिए। यदि आप शुरू से ही वेब डिज़ाइनर बनने की दिशा में अपना बेस मजबूत कर लेंगे तो आगे चलकर कम दिक्कते आएँगी।
  • अब जब आप अपनी दसवीं की पढ़ाई को कर रहे होंगे तो उसमे इस बात का ध्यान रखे कि आपके नंबर या प्रतिशत 65 प्रतिशत से अधिक हो। वह इसलिए क्योंकि वेब डिज़ाइनर बनने के लिए आपका 11 वीं कक्षा में नॉन मेडिकल में प्रवेश लेना जरुरी होता है।
  • ऐसे में यदि आपके 65 प्रतिशत से कम अंक आते हैं तो आपका अपने ही स्कूल या किसी अन्य अच्छे स्कूल में नॉन मेडिकल में प्रवेश लेना मुश्किल हो जाएगा। तो आप इस बात को गाँठ बाँध ले कि आपके प्रतिशत 65 से ज्यादा ही हो।
  • अब जब आप अपनी दसवीं कक्षा को अच्छे अंकों से पास कर लेते हैं तो 11 वीं कक्षा में नॉन मेडिकल को चुने जिसमे आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित विषयों के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसमें वैकल्पिक विषय के रूप में अनिवार्य रूप से कंप्यूटर विषय का ही चुनाव करे।
  • अब आपको 12 वीं कक्षा में कम से कम 70 प्रतिशत अंक लाने होंगे। वह इसलिए क्योंकि यदि आप वेब डिज़ाइनर बनने के लिए किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपके बारहवीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए।
  • अब जब आपके बारहवीं में भी अच्छे नंबर बन जाए तो उसके बाद आप देशभर के उन कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आवेदन दे सकते हैं जो वेब डिजाइनिंग में प्रोफेशनल डिग्री या कोर्स करवाते हैं।
  • आप चाहे तो विदेश के किसी कॉलेज में भी वेब डिजाइनिंग की डिग्री लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं किंतु इस बात का ध्यान रखे कि देश या विदेश जिस भी कॉलेज में आपका चयन हो, वह मान्यता प्राप्त और अच्छा होना चाहिए।
  • अब जब आपका उस कॉलेज में चयन हो जाता हैं तो वेब डिजाइनिंग के किसी भी कोर्स या डिग्री को करने में आपको 3 से 4 वर्ष का समय लगेगा। अब इसमें किसी डिग्री का समय काल 3 वर्ष होता है तो किसी का 4 वर्ष।
  • इस डिग्री को बैचलर डिग्री कहा जाता है। आपको अपने अगले कुछ वर्ष वेब डिजाइनिंग को अच्छे से पढ़ने और डिग्री को अच्छे अंकों के साथ पास करने में लगाने होंगे।
  • अब जब आपकी वेब डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री पूरी हो जाए और आप इसमें और ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं।
  • तो इसके लिए भी आपको एक अच्छा कॉलेज पाने के लिए मेहनत करनी होगी या फिर अपने ही कॉलेज में आगे पढ़ना होगा।
  • जब आप अपने कॉलेज से वेब डिजाइनिंग बैचलर या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेकर बाहर निकलेंगे तो आप वेब डिज़ाइनर बन चुके होंगे।

तो कुछ इस प्रक्रिया के तहत आप वेब डिज़ाइनर बन सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं। चूँकि अब आपने वेब डिजाइनिंग में एक प्रोफेशनल डिग्री ले ली है और अब आपको वेब डिज़ाइनर कहा जा सकता है लेकिन इसमें काम तब तक अधूरा रहता है जब तक कि आप वेब डिज़ाइनर के रूप में जॉब करने ना लग जाए। तो अब हम इसकी प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।

वेब डिज़ाइनर के रूप में जॉब कैसे ले? (Web designer job description in Hindi)

वेब डिजाइनिंग में डिग्री लेने के बाद आपका इस क्षेत्र में संबंधित कंपनियों में नौकरी करना बहुत जरुरी हो जाता है। बिना नौकरी के तो बहुत सारे वेब डिज़ाइनर अपने घर बैठे हैं जिनकी डिग्री का कोई औचित्य नही। तो यदि आप केवल वेब डिज़ाइनर ही नही बल्कि एक सफल वेब डिज़ाइनर बनना चाहते हैं तो उसके लिए एक अच्छी कंपनी में नौकरी लेना बहुत ही जरुरी होता है। आखिरकार आपने अपना वेब डिजाइनिंग का कोर्स इसलिए ही तो किया है।

तो इसके लिए आपको जिस प्रक्रिया का पालन करना होगा, वह हैं:

  • अपने कॉलेज के अंतिम वर्ष में आपके यहाँ कई सारी आईटी कंपनियां अपने यहाँ वेब डिज़ाइनर की भर्ती करने के लिए आएगी। अब यह आपके कॉलेज के स्टैण्डर्ड पर निर्भर करेगा कि आपके यहाँ किस तरह की आईटी कंपनियां आती हैं और कितना तक पैकेज देती हैं।
  • तो आपको उन कंपनियों की प्लेसमेंट ड्राइव में बैठना होगा। इसके लिए आपको अपना रिज्यूमे अच्छे से तैयार करना होगा। रिज्यूमे में आपको अपने बारे में और अपनी पढ़ाई के बारे में सब जानकारी लिखनी होगी।
  • इसके बाद उस कंपनी के द्वारा आपके कई टेस्ट और इंटरव्यू लिए जा सकते हैं। यह राउंड हर कंपनी की चयन प्रक्रिया के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं। तो आपको उन सभी राउंड को सफलतापूर्वक पास करना होगा।
  • इसके बाद आखिरी इंटरव्यू राउंड में आपसे सैलरी, काम इत्यादि के बारे में बात की जाएगी। तो आप उनसे साफ कह दे कि आप उनके यहाँ वेब डिज़ाइनर का ही काम करना चाहते हैं।
  • तो यदि बात बन जाती हैं और आप दोनों सहमत होते हैं तो आपको उक्त कंपनी में वेब डिज़ाइनर के रूप में एक निश्चित वेतनमान के रूप में नौकरी पर रख लिया जाएगा।

तो इस प्रक्रिया के तहत आप सॉफ्टवेर कंपनी में वेब डिज़ाइनर की नौकरी कर सकते हैं। यदि आपको उस कंपनी में नहीं भी चुना जाता हैं या आपने खुद ही उसे रिजेक्ट कर दिया हैं या आपके कॉलेज कैंपस में अच्छी कंपनियां नही आती हैं तो आप कंपनियों की वेबसाइट या ऑफिस में जाकर सीधे वेब डिज़ाइनर के रूप में नौकरी का आवेदन दे सकते हैं।

वेब डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है? (Web designer salary in India in Hindi)

जब आप अपनी जॉब पाने के लिए प्रक्रिया को पढ़ रहे होंगे तो वहां एक शब्द आया था सैलरी की बात करना। आपका शायद इस पर ध्यान भी गया हो लेकिन वहां हमने इस बारे में बात नही की क्योंकि वहां जॉब के चयन की बात हो रही थी। तो अब हम आपको वेब डिज़ाइनर की सैलरी के बारे में बता दे कि इसके लिए कोई निर्धारित मापदंड नही होते हैं।

एक अच्छे वेब डिज़ाइनर को लाखों में भी सैलरी मिल सकती हैं तो वही जो वेब डिज़ाइनर सही कॉलेज से नहीं पढ़ा होता या अच्छे से पढ़ाई नही की होती तो उसे महीने के 10 से 20 हज़ार में भी खुश रहना होगा। तो यदि आप चाहते हैं कि आपकी महीने की सैलरी लाखों में हो तो उसके लिए तैयारी भी वैसे ही करनी होगी।

download app

वेब डिज़ाइनर कैसे बने – Related FAQs

प्रश्न: वेब डिजाइन करने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

उत्तर: वेब डिजाइन करने के लिए सॉफ्टवेर की डिग्री चाहिए।

प्रश्न: वेब डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर: वेब डिजाइनिंग कोर्स 1 साल का होता है।

प्रश्न: मैं 12वीं के बाद वेब डिजाइनर कैसे बन सकता हूं?

उत्तर: हां, आप 12वीं के बाद वेब डिजाइनर बन सकते हैं और उसके लिए आपको सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग करनी होगी।

प्रश्न: वेब डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर: वेब डिजाइनर की सैलरी लाखों करोड़ो रुपयों में होती है।

तो इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि आखिरकार किस प्रक्रिया के तहत आप वेब डिज़ाइनर बन सकते हैं। साथ ही वेब डिज़ाइनर बनने के बाद आपको जॉब पाने के लिए किस तरह की प्रक्रिया से गुजरना होगा और उसमे आपकी सैलरी कितनी हो सकती है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment