UP Viklang Praman Patra Online कैसे बनवाएं? Viklang Certificate Kaise Banaye In Hindi

Viklang Certificate Kaise Banaye In Hindi – उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिए समय-समय पर कई योजनाएं चलाती रही है। जो प्रदेश के नागरिकों को बेहतर शिक्षा से लेकर आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजनाएं संचालित कर रही है। इन्हीं योजनाओं में प्रदेश सरकार ने प्रदेश के दिव्यांग, विकलांग जनों के लिए विकलांग पेंशन योजना का संचालन कर रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार प्रदेश के विकलांग व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। ताकि उनके पास किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े। और वह आत्मनिर्भर बन सके।

Viklang Certificate ke liye online apply kaise kare

इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं का भी संचालन किया जा रहा है। इन विकलांग योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पहले आपको विकलांग प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। Viklang Certificate से आपको सभी योजनाओं में भी लाभ प्राप्त होगा। Viklang Certificate आप कैसे बना सकते हैं? इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी? और इसकी क्या प्रोसेस है। इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहे हैं।

Viklang Certificate kya hota hai –

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, कि हमारे देश में बहुत से ऐसे विकलांग व्यक्ति हैं। जो कोई भी कार्य करने में असमर्थ हैं। कुछ विकलांग व्यक्ति जन्म से ही होते हैं। और कभी कभी किसी अप्रिय दुर्घटना से भी कुछ व्यक्ति विकलांग हो जाते हैं। इन विकलांग व्यक्तियों को जीवन में काफी समस्याएं रहती हैं। सबसे ज्यादा समस्या आर्थिक होती है। इन्हें अपने जीवन यापन करने के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्योंकि किसी काम करने योग्य ना होने के कारण इन की इनकम बिल्कुल भी नहीं होती है। प्रदेश सरकार ऐसे विकलांग व्यक्तियों की आर्थिक मदद करने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है। ताकि प्रदेश के विकलांग व्यक्तियों को उनके जीवन यापन में आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकती है। और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं। कि सरकार प्रदेश के विकलांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है। इन योजनाओं में विकलांग व्यक्तियों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ आरक्षण प्रदान प्रदान किया जाता है। विकलांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार काफी प्रयास कर रही है। ताकि उन्हें अपने जीवन यापन करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकलांग योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास Viklang Certificate होना बेहद आवश्यक है। विकलांग सटिफिकेट एक ऐसा दस्तावेज है। जो आपको अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में भी जरूरत पड़ता है।

Viklang Praman Patra Online के लाभ –

सरकार द्वारा विकलांग व्यक्तियों को जारी किए जाने वाले UP Viklang Praman Patra बनवाने से आपको निम्नलिखित के लाभ प्राप्त होंगे –

  • Viklang Certificate के होने से आप को सरकार द्वारा चलाई जा रही विकलांग योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ प्राप्त होगा।
  • रोडवेज बस ट्रेन और अन्य प्रकार के परिवहन साधनों में भी विकलांग प्रमाण पत्र होने पर विकलांगता के प्रतिशत के हिसाब से आपको छूट प्रदान की जाएगी।
  • इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं ने दी Viklang Certificate के माध्यम से आरक्षण प्राप्त किया जा सकता है।

UP Viklang Praman Patra के लिए आवश्यक दस्तावेज –

भारत सरकार द्वारा विकलांग व्यक्तियों को जारी किए जाने वाले Viklang Certificate को बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –

  • Viklang Certificate के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के पास कोई ID प्रूफ ( आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, राशन कार्ड आदि) होना आवश्यक है।
  • Viklang Certificate बनवाने के लिए विकलांग व्यक्तियों को अपने अंग विकलांगता की दो फोटो भी होनी चाहिए।
  • साथ ही एक चेहरे की भी फोटो की आवश्यकता होगी।

Viklang Certificate बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म डाउनलोड करें –

यदि आप Viklang Certificate बनवाना चाहते है। तो इसके लिए आप को आवेदन फॉर्म की आवश्यकता होगी। आप यहां क्लिक कर के आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।

Viklang Praman Patra Online कैसे बनवाएं? Viklang Certificate Kaise Banaye In Hindi-

यदि आपको विकलांग हैं और UP Viklang Praman Patra के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको नीचे बताए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिनका उपयोग करके आप अपना Viklang Certificate बना सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको Viklang Certificate बनवाने के लिए एक आवेदन फार्म की आवश्यकता होगी।आवेदन फॉर्म आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है ।
  • आवेदन फॉर्म लेकर आपको इसमें सभी आवश्यक जानकारी सही सही भरना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी भरने के पश्चात आपको इसके साथ आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न करना है। और उसके बाद अपना पूर्ण रूप से भरा हुआ फार्म संबंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • संबंधित अधिकारी के पास फार्म जमा करने के पश्चात आपका Viklang Certificate जारी करने के लिए मेडिकल जांच होगी।
  • यदि उसी दिन टाइम होगा। तो आपको आपका मेडिकल जांच उसी दिन हो जाएगा । नहीं तो आपको संबंधित अधिकारी द्वारा टाइम बता दिया जाएगा। आपको उसी दिन उसी टाइम पर फिर से वहां जाना होगा।
  • Viklang Certificate के लिए मेडिकल जांच होने के पश्चात आपको Viklang Certificate जारी कर दिया जाएगा।
  • ज्यादातर Viklang Certificate, विकलांग व्यक्तियों को उसी दिन प्रदान कर दिया जाता है। लेकिन कुछ प्रॉब्लम होने के कारण यदि आपको उसी दिन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाता है। तो आपको 5 से 7 दिन के अंदर सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।

Viklang Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है । और Viklang Certificate बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए ऑप्शन आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

UP Viklang Praman Patra Online apply kaise kare
  • वेबसाइट में पहुंचने के पश्चात आपको पहले अपने आपको वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
Viklang Certificate ke liye online apply kaise kare
  • और पूछी गई सभी जानकारी भर कर अपने आप को रजिस्टर करे । यहाँ पर आपको यह ध्यान देना है की जो पासवर्ड आप यहाँ भरेंगे उसे कही सुरक्षित जगह नोट कर ले क्योंकि इसकी आवश्यकता आपको पडती रहेगी ।
  • वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आप अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के पश्चात आप को आवेदन भरें बटन पर क्लिक करना है। आवेदन भरें बटन पर क्लिक करने के पश्चात आप सेवा चुने भी विकल्प में विकलांग प्रमाण पत्र पर क्लिक करें।
UP Viklang Praman Patra Online apply kaise kare

Handicapped -Disability Certificate Application Form –

  • जैसे ही आप विकलांग प्रमाण पत्र पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गइ सभी जानकारी सही सही भरे। और आवश्यक दस्तावेज और फोटो स्कैन करके अपलोड करे। सब करने के पश्चात फार्म को सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपको सरकारी फीस ₹10 की जमा करनी होगी। इसके लिए आप अपने ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • फीस भरने के पश्चात आपको एक हफ्ते के अंदर Viklang Certificate जारी कर दिया जाएगा।
  • साथ ही आप कभी भी आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है । इसके लिए इसी वेबसाइट पर साइड में उपलब्ध बॉक्स में आवेदन संख्या डालकर चेक कर सकते है ।

विकलांग प्रमाण पत्र से जुड़े प्रमाण पत्र

विकलांग प्रमाण पत्र क्या हैं?

विकलांग प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज हैं। जो देश के अपंग नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। विकलांग प्रमाण पत्र यह सुनिश्चित करता है कि व्यक्ति किसी अपने शरीर के अंग से विकलांग है।

download app

विकलांग प्रमाण पत्र क्यों जारी किया जाता है?

विकलांग प्रमाण पत्र मुख्य रूप से व्यक्ति के लिए जारी किया जाता है जो अपने किसी शरीर के अंग से अपंग हैं? विकलांग प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति के लिए आरक्षण प्रदान करने के लिए जारी किया जाता है। विकलांग प्रमाण पत्र का उपयोग करके विकलांग नागरिक सरकारी योजनाओं में आरक्षण प्राप्त करते उन योजनाओं का लाभ अन्य नागरिकों की अपेक्षा पहले उठा सकते हैं।

विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?

अगर आप भारत नागरिक है और अपने किसी शरीर के अंग से अपंग है तो आपको विकलांग प्रमाण पत्र जरूर बनवा लेना चाहिए। आप इस जरूरी दस्तावेज को https://edistrict.up.nic.in पर जाकर बनवा सकते हैं जिसके बारे में ऊपर हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है।

विकलांग प्रमाण पत्र होना क्यों जरूरी है

विकलांग नागरिकों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती है। जिनका लाभ उठाने के लिए विकलांग नागरिकों के पास विकलांग प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

क्या विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कोई फीस देनी होगी?

अगर आप विकलांग नागरिक है तो वहां विकलांग प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं इस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आपको सरकार के द्वारा निर्धारित की गई ₹10 की भुगतान राशि देनी होगी।

विकलांग प्रमाण पत्र कितने दिनों में जारी कर दिया जाता है?

विकलांग प्रमाण पत्र आवेदन करने के 7 दिन बाद जारी कर दिया जाता है जिसे आप संबंधित विभाग या जनसेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन निकलवा सकते हैं।

तो दोस्तों की यह थी विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विकलांग योजनाओं में लाभ प्रदान करने के लिए Viklang Certificate बनवाने के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको Viklang Certificate कैसे बनवाएं? Viklang Praman Patra Online, Handicapped Disability Certificate Download, Handicapped -Disability Certificate Application Form, Handicap Certificate Online Up, Handicap Certificate Online Registration, Physically Handicapped Certificate Application Form जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही दि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो,तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।। धन्यवाद ।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (188)

    • नहीं ऐसा नहीं आपको प्रिंटआउट जमा करने के लिए सामाज कल्याण विभाग जाने की जरूरत नहीं है. आपको आवेदन करते समय एक पंजीकरण संख्या मिली होगी। उससे आप अपनी एप्लीकेशन की स्थिति चेक करते रहिये। जैसे ही विभाग के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन करके स्वीकार कर लिया जायेगा। बैसे ही आपके विकलांग सर्टीफिकारे को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा। जिसे आप पंजीकरण संख्या की मदद से डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकेंगे।

      प्रतिक्रिया
  1. sir ji hame viklang certificate ka online karna hai thoda help kar denge plz .first time h na isliye
    problem ho rahi h thoda. sir ji acident ke karan leg me problem ho gaya h aur danda lekar chalna padta hai .unko ….
    1 jab online kar rahe h to usme photo passport size uplod hoga ya fir full size hoga
    2 jaisa ki apangta ka parkar me 4 option hai to isme koii sa option chose kare
    1, अस्थि सम्बन्धी 2 , मानसिक 3, अन्य
    plz sir help me

    प्रतिक्रिया
  2. Jaisa ki sir form apangta ka parkar box hai isme 4 option hai 1drasth बाधित
    2 अस्थि संबंधी
    3 मुख बहीर
    4 मानसिक
    5 अन्य
    आवेदक का एक हाथ नहीं है इनमें से कौन सा सेलेकेट करना पड़ेगा plz sir btao plz

    प्रतिक्रिया
  3. Sir मुझे ये बताए की एक हाथ नहीं है वो स्थाई मै आएगा या अस्थाई।
    और ये बताए कि अपंगता के प्रकार बॉक्स मै कोनसा सिलेक्ट करना पड़ेगा
    एक हाथ नहीं है आवेदक का plz sir btao

    प्रतिक्रिया
  4. Plz help me sir..
    Sir Mai citizens service portal hi chalata hu.
    Sir mai first time form bhar raha hu..bas mujhe ye samanj nhi aa raha hai ki स्थाई किस विकलांग के लिए और अस्थाई किस के लिए
    जैसे कि सिर आवेदक का हाथ नहीं है वो स्थाई है या अस्थाई।
    अपंगता के प्रकार बॉक्स मै क्या सिलेक्ट करू sir plz help me

    प्रतिक्रिया
  5. sir MERA NAME RAJKUMAR SINGH S/O SHREE BRAHM SINGH HAI 9557560308 mene viklaang certificate onlinr kraya hai par vo abhi tak aaya nhi hai usko online kraye hue 1 month se upar ho gye hai sir me distt saharanpur uttar pradesh se hoon sir vo aavedan patra CHEAF MEDICAL OFFICER DR. ZAHIR ANSARI KE YHA pada hai to vo kaise prapt hoga or sir dr zahir ansari ke baare me thodi zaankari de sakte hai … sir pllz me bhut presaan hu

    प्रतिक्रिया
  6. Sir mene ek bar viklang certificate online kr Diya he but usme dr.ne mujhe 35 persent Diya he sir me certificate ko dubara online krvana chata hu but vo ho hi nhi RHA mere bahmasa nb.dalne pr mere name ke uper red line AA RI he plzzz sir my help me mere mo.nb.send KR RHA hu 7740804587 whatsaap nb.he sir ji Mera per chota bi ho gya he or eska 2 bar Ahmedabad se oppretion bi ho gya sir ji

    प्रतिक्रिया
  7. sir namaskar… mera naam sahib h .. me dono pero se viklang hu .. me aur meri maa jese tese kar ke guzar basar kar lete h.mujhe rehne ke liye makan ki zaroorat h . aap mujhe mkan dilane ki kirepa kare .. me hazaro aawedan kar chuka hu sir aaj tak koi jawab nahi aaya..na meri aawaz upar wala sunta h sahab na koi sarkar aap se hath jod kar vinti h sahab mujhe makan dilaye .aap ki ati kirpa hogi

    प्रतिक्रिया
  8. DEAR SIR,
    MERA VIKLANG CERTIFICATE TRAIN MAE CHHORI HO GYA HAI. USKA PHOTO COPY HAI MERE PAS LAKIN ORIGINAL KAISE AB PRAPT HOGA. MAE JAHA SE BANBAYA THA WAHA GYA THA PHOTO COPY LEKE AUR UNSE SARI BAT BTAI LAKIN WAHA SE KOI RESPONCE NAHI MIL RAHA HAI….SIR AB MAE KYA KRU PLS KUCH BTAIYE SIR….WAHA SAB PAISA KHANE KE CHHAKAR MAE LAGTE HAIN. AUR SYD ESI KARAN MUJHE KUCH SAHI SE BTA NAHI RAHE HAIN….PLS HELP ME SIR

    प्रतिक्रिया
  9. नमस्कार सर मैं बृजेश कुमार जनपद एटा उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं इस समय मैं दिल्ली में रहता हूं सर मैंने विकलांग सर्टिफिकेट बनवाया था अब मेरा खो गया है जिसका मेरे पास कोई रिकॉर्ड नहीं है जानना चाहता हूं मैं दिल्ली से ही एटा के लिए अप्लाई कर सकता हूं नया सर्टिफिकेट जारी करवाने के लिए या फिर दिल्ली में ही बन सकता है दोनों बातों की जानकारी सर मुझे देने की कृपा करें आप की महान कृपा होगी मैं अपना व्हाट्सएप नंबर दे रहा हूं शादी ईमेल आईडी भी डाल देता दोनों में से कहीं भी आप जानकारी मुझे देनी है आपके उत्तर की प्रतीक्षा में ब्रजेश कुमार 8650 311 485

    प्रतिक्रिया
  10. एक आइ में रोशनी नहीं है, दूसरी में भी बहुत कम है, हमने सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया तो चेक करने वाले department ने बोला एक आइ के लिए नहीं बनता। कृपया मार्गदर्शन करे।

    प्रतिक्रिया
  11. सर मैं बड़ी परेशानी और असमंजस में हूँ मै – 3.5 का चश्मा लगाता हूँ मुझे बिना चश्मे के नहीं दिखता लेकिन आप के बताए गए तरीके से आवेदन करता हूँ तो मुझे किस सबूत के आधार पर विकलाँग मान लेंगे जबकि मेरे पास कोई ऐसी मेडिकल रिपोर्ट नही है क्या मुझे मेडिकल बनवाना होगा अगर हाँ तो कहां ।
    जिला अस्पताल मे एक दिन में ही जारी कर देते है लेकिन में नही चाहता कि वहाँ जाऊ।
    आप क्लियर कीजिये मुझे किन डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन करना चाहिए

    प्रतिक्रिया
  12. Sir muje dono. कानो से sunai nahi deta. Hai mene apne district hospital mai avedan kia waha se muje janc ke lia अलीगढ़ bheja j n medical cllg dr.. Ne disibilti… 90% batayi.. To me apne district hospital dhikaya waha ka report to kehte certificate form ko usi dr. Se bharwa kar lau.. Fir dr…. Ne muje malkhan sing hospital bheja waha bhi 90% nikli. Dr ne form pr sign kr dia..form baar dia pr humre district hospital ke dr…. Certificate na bna rahe.. Or muje bht pareshan kr rahe. Hai sir plzz meri help kijiye

    प्रतिक्रिया
  13. Respected sir, मुझे eye related problem है. दोनों ही eyes से दूर का नहीं दिखता है. दृष्टि दोनों आंखो की जांच के बाद +4.25 & +4.0 है. किन्तु चश्मा लगाने के बाद दिखता है. क्या मैं दृष्टि संबंधी विकलांग प्रमाण पत्र बनवा सकती हूं?

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment