विधवा सहाय पेंशन योजना गुजरात 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता

Vidhwa Pension Yojana Form, विधवा सहाय पेंशन योजना गुजरात 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, Vidhwa Pension ऑनलाइन आवेदन, State Wise List Vidhwa Pension.

भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति पुरुषों की तुलना में ज्यादा अच्छी नहीं है। देश में ज्यादातर महिलाएं आर्थिक तौर पर पुरुषों पर आश्रित है। पति के देहावसान के बाद महिलाओं की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। इससे बात को ध्यान में रखते हुए गुजरात सरकार ने “विधवा सहाय पेंशन योजना” नाम से एक योजना शुरू की है जिसके माध्यम से राज्य की विधवा महिलाओं को सरकार आर्थिक मदद प्रदान कर रही है।

विधवा सहाय पेंशन योजना के द्वारा गुजरात सरकार राज्य की विधवा महिलाओं को मासिक आधार पर पेंशन प्रदान कर रही है ताकि इस योजना के जरिए गुजरात राज्य की विधवा महिलाओं की आर्थिक तौर पर मदद की जा सके।

Contents show

Vidhwa Sahay Pension Yojana 2023 Hindi –

सामान्यतः पति की मृत्यु के बाद विधवा महिलाओं को जीवन यापन करने में अनेक प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है उन पर पति की मृत्यु के बाद परिवार चलाने का बोझ आ जाता है ऐसे में विधवा महिलाओं को घरेलू कामकाज के साथ – साथ परिवार के जीवनयापन हेतु मजदूरी या अन्य कार्य करके पैसे जुटाने पड़ते है ताकि उनके परिवार का राशन तथा जीवन उपयोगी वस्तुएं आ सके।

विधवा सहाय पेंशन योजना गुजरात 2021- आवश्यक पात्रता, दस्तावेज और प्रक्रिया | Vidhwa Sahay Pension Yojana Hindi

इस स्थिति में गुजरात सरकार असहाय विधवा महिलाओं की आर्थिक तौर पर मदद करने हेतु गुजरात विधवा सहाय योजना लेकर आयी है। जिसका लाभ सीधे तौर पर गुजरात राज्य की विधवा महिलाओं को मिलेगा इस योजना के अंतर्गत गुजरात सरकार राज्य की विधवा महिलाओं को पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करेंगी पेंशन की यह राशि प्रतिमाह गुजरात सरकार की ओर से विधवा महिलाओं को उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी जिसकी सहायता से विधवा महिलाये पेंशन की राशि का उपयोग जीवनयापन में कर सके।

गुजरात विधवा सहाय पेंशन योजना से राज्य की हजारों विधवा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी जिससे उनके जीवन सत्र और सामाजिक स्थिति में अवश्य सुधार आएगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक महिला की आयु 18 से 60 साल के बीच होनी आवश्यक है। तो क्या है गुजरात विधवा सहाय योजना, इसका विस्तृत विवरण, उद्देश्य, लाभ, कारक, आवश्यक पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया, चलिए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से-

गुजरात विधवा सहाय योजना क्या है? (What is Gujarat Vidhwa Sahay Yojana):

गुजरात सरकार द्वारा राज्य की विधवा महिलाओं के लिए “गुजरात विधवा सहाय योजना” चलाई जा रही है जिसके द्वारा पति के गुजर जाने के बाद सरकार महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है जिससे विधवा महिलाएं भी आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें और उन्हें एक बेहतर जीवन मिलने का अवसर मिले।

इस योजना के माध्यम से विधवा महिलाओं को पेंशन DBT मोड के द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही है ताकि उन्हें सही अर्थों में मदद मिल सके। इसके लिए अभी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कराने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। फिलहाल केवल ऑफलाइन माध्यम के जरिए ही इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।

गुजरात विधवा सहाय योजना विवरण (Gujrat Vidhwa Sahay Yojana Details):

गुजरात विधवा सहाय योजना से संबंधित बेसिक जानकारियाँ कुछ इस प्रकार है-

योजना का नामVidhva Sahay Yojana Gujarat
शुरू किया गयागुजरात सरकार द्वारा
नोडल एजेंसीसामाजिक सुरक्षा विभाग
लाभार्थीराज्य की विधवाएं
उद्देश्यविधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनके जीवन को बेहतर बनाना
आवेदन करने की प्रारंभ तिथिOpen
पंजीकरण करने की अंतिम तिथिNot Declared Yet
एप्लीकेशन मोडकेवल ऑफलाइन
सरकारी वेबसाइटhttps://sje.gujarat.gov.in/

objectives of gujrat vidhava sahay Yojana –

दोस्तों, गुजरात विधवा सहाय पेंशन योजना का उद्देश्य गुजरात राज्य की महिलाओं को अपना घर चलाने और जीवन व्यतीत करने के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करना है अनेक प्रकार की सामाजिक कुरीतियों के कारण विधवा महिला को पति की मृत्यु का कारण माना जाता है ऐसे में विधवा महिलाओं की सहायता में समाज रुचि नहीं रखती है अतः विधवा महिलाओं को जीवन व्यतीत करने की मूलभूत आवश्यकताओं की कमी महसूस होती है।

गुजरात विधवा सहाय योजना द्वारा राज्य की विधवा महिलाओं को मासिक आधार पर पेंशन प्रदान की जाएगी जिससे विधवा महिलाएं आत्मनिर्भर बनने में सफलता प्राप्त करेगी।

गुजरात विधवा सहाय योजना के लाभ (Benefits of gujrat vidhava sahay Yojana):–

लोगों को  गुजरात विधवा सहाय योजना से उम्मीद है कि विधवा महिलाओं को बहुत सारे लाभ होंगे जिनमें से प्रमुख लाभ कुछ इस प्रकार हैं-

1. विधवा महिलाओं को प्रतिमाह गुजरात सरकार की ओर से पेंशन प्रदान की जायेगी।

2. इस योजना के द्वारा विधवा महिलाये आत्मनिर्भर बनेगी।

3. विधवा महिलाओं को जीवनयापन हेतु वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।

गुजरात विधवा सहाय योजना के कारक (factors of gujrat vidhava sahay Yojana):–

1 . यह विधवा महिलाओं के लिये एक वित्तीय सहायता है जिससे वे अपना जीवनयापन कर सके।

2. पेंशन की यह राशि स्त्री व महिलाओं को मासिक रूप में मिलेगी।

3. इस योजना के द्वारा विधवा महिलाओं के जीवन व्यतीत करने के तरीकों में सुधार आएगा।

4. एप्लीकेशन फॉर्म ऑफलाइन मोड में जमा होगा।

5. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक महिला की आयु 18 से 60 साल के बीच होनी आवश्यक है।

गुजरात विधवा सहाय योजना के लिए आवश्यक पात्रता (eligibility of gujrat vidhava sahay Yojana):-

1. आवेदक विधवा महिला गुजरात राज्य की मूल निवासी हो।
2. आवेदक विधवा महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिये।

गुजरात विधवा सहाय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ ( documents of gujrat vidhava sahay Yojana):–

गुजरात विधवा सहाय योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्न है;–

  • पहचान पत्र ( आधार कार्ड , राशन कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र (गुजरात राज्य का मूल निवासी प्रमाण पत्र)
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • विधवा का प्रमाण पत्र/ पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • पटवारी या नगर पार्षद द्वारा हस्ताक्षरित एक रिपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षणिक योग्यता पर प्रमाण पत्र

गुजरात विधवा सहाय योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया (application process of gujrat vidhava sahay Yojana):-

गुजरात विधवा सहाय योजना के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन मोड से किये जा रहे हैं। इसके लिए फिलहाल कोई ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध नहीं है। अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं इसके लिए आवेदन प्रक्रिया यहाँ पर दी जा रही है आप इसमें बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं-

गुजरात विधवा सहाय योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया (application process of gujrat vidhava sahay Yojana)

1. सबसे पहले आपको गुजरात सामजिक सुरक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://sje.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।

यदि आप चाहें तो फॉर्म यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर हैं- Vidhva-Sahay-Yojana-Application-Form-PDF

2. इसके बाद सभी आवश्यक विवरणों के साथ फॉर्म भरे।

3. इसके साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ों फॉर्म के साथ संलग्न करे।

4. अब इस आवेदन फॉर्म को सामाजिक सुरक्षा विभाग के कार्यालय में जमा करें।

5. इसके बाद गुजरात सामजिक सुरक्षा विभाग से स्वीकृति प्रमाण पत्र प्राप्त करे।

6. इस तरह से आप अब इस योजना के लाभ पाने के योग्य हो जाते हैं।

गुजरात विधवा सहाय योजना की चयन प्रक्रिया (beneficiary process of gujrat vidhava sahay Yojana):–

गुजरात विधवा सहाय योजना की चयन प्रक्रिया निम्न है-

1. विधवा सहाय योजना (વિધવા સહાય યોજના) के आवेदन फॉर्म को क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करने के बाद, इसे सत्यापित किया जाएगा।

2. संबंधित विभाग से अनुमोदन के बाद, आपको एक लाभार्थी के रूप में चुना जाएगा

3. फिर इसके बाद मासिक आधार पर पेंशन राशि गुजरात सरकार की ओर से आपके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।

गुजरात विधवा सहाय योजना आवेदन शुल्क (Application fees ):-

गुजरात विधवा सहाय योजना में आवेदन करने के लिए योग्य आवेदक से बेहद की कम शुल्क लिया जा रहा है इसके तहत आवेदक को नामांकित करने के लिए केवल 20 रूपये का आवेदन शुल्क लागू होगा।

कुल-मिलाकर:

गुजरात विधवा सहाय योजना गुजरात सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य विधवा महिलाओं को मासिक आधार पर पेंशन राशि प्रदान करना है यह राशि गुजरात सरकार की ओर से विधवा महिलाओं को उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी इस योजना के तहत गुजरात राज्य की विधवा महिलाओं को सरकार आर्थिक रूप से वित्तीय सहायता प्रदान करेगी जिसके द्वारा विधवा महिलाओं को किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना होगा इस योजना से विधवा महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ स्वाबलंबी भी बनेंगी।

download app

गुजरता विधवा सहाय पेंशन योजना से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

गुजरात विधवा सहाय पेंशन योजना क्या हैं?

यह गुजरात सरकार के द्वारा शुरू की गयी योजना है. जिसके अंतर्गत राज्य की गरीब परिवार की विधवा महिलाओं को मासिक पेंशन दी जाएगी। ताकि विधवा महिलाएं अपने जीवन से जुडी जरूरतों को पूरा कर सकें।

गुजरात विधवा सहाय पेंशन योजना का लाभ किसे दिया जायेगा?

इस योजना का लाभ राज्य ऐसी गरीब महिलाओ को दिया जाएगा। जिनके पति का देहावसान हो गया है, जिस कारण वह अपनी जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ है.

गुजरात विधवा सहाय पेंशन योजना में आवेदन कैसे किया जायेगा?

गुजरात विधवा सहाय पेंशन योजना में आवेदन करने की ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू की गयी है, राज्य की पात्र महिलाये गुजरात सामजिक सुरक्षा विभाग से स्वीकृति प्रमाण पत्र प्राप्त करके पूछी गयी जानकारी को भरकर विभाग में जमा कर सकती है. इस तरह से राज्य की विधवा महिलाओ का इस योजना में आवेदन हो जायेगा?

गुजरात विधवा सहाय पेंशन योजना क्या पात्रता होनी चाहिए?

योजना का लाभ राज्य की गरीब विधवा महिलाओ को दिया जायेगा जिनकी आयु 18 बर्ष से 60 बर्ष की आयु के बीच चाहिए।

गुजरात विधवा सहाय पेंशन योजना में कितनी राशि मिलेगी

गुजरात विधवा सहाय पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य की गरीब विधवा महिलाओ के लिए 1200 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

उम्मीद है कि गुजरात विधवा सहाय योजना से संबंधित यह जानकारी आपके काम की रही होगी। अगर आपका इस योजना से संबंधित कोई सवाल या संदेह है तो आप सवाल हमें कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके अलावा अगर आप गुजरात में रहते हैं और अपने आसपास किसी विधवा महिला को जानते हैं तो इस योजना के बारे में उन्हें जरूर बताएं।

श्वेता रायजादा
श्वेता रायजादा
श्वेता रायजादा हिंदी में स्नातकोत्तर हैं। उनके पास बीएड की डिग्री भी है। वह अध्यापन के पेशे में हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहीं हैं। अध्यापन के साथ ही उन्हें लिखना अच्छा लगता है। उनकी रुचि में समाजसेवा, लेखन और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (4)

Leave a Comment