विदेश में जॉब कैसे पाए? | विदेश में जॉब करने के नियम | Videsh me job kaise paye

|| विदेश में जॉब कैसे पाए? | Videsh me job kaise paye | Videsh me job kaise milegi | विदेश में जॉब लेने के लिए क्या करें? | Videsh me job lene ke liye kya kare | नौकरी करने के लिए कौन सा देश अच्छा है? | Foreign country me job kaise milegi ||

Videsh me job kaise paye :- बहुत से भारतीयों का यह सपना होता है कि वे विदेश जाकर जॉब करें और वहां जाकर बहुत सारा पैसा कमाए। तो यदि आप भी विदेश में नौकरी करने का सोच रहे हैं और वहां जाकर अपना करियर सेट करना चाहते हैं तो इसके लिए कई सारे तरीके होते हैं जिन पर ध्यान देने की जरुरत होती (Videsh me job kaise milegi) है। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि विदेश में नौकरी करना या पाना इतना मुश्किल काम नही होता है लेकिन उसके लिए आपको सही मार्ग पता होना चाहिए।

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो विदेश में नौकरी करना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें यह ही नहीं पता होता कि इसके लिए वे क्या कुछ कर सकते हैं और क्या नहीं। तो यदि आपके साथ भी कुछ इसी तरह का सीन है तो आज हम आपकी इसमें मदद करने वाले (Videsh me naukri kaise milegi) हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह पता चल जाएगा कि किस तरह से आप भी विदेश में एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं। आइए जाने विदेश में जॉब कैसे पाए।

Contents show

विदेश में जॉब कैसे पाए? (Videsh me job kaise paye)

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि विदेश में नौकरी पाने के एक नहीं बल्कि कई तरह के तरीके होते हैं लेकिन उससे पहले आपको अपने आप पर ध्यान देने की जरुरत होती (Foreign country me job kaise paye) है। यदि आप खुद पर ध्यान नहीं देंगे और ना ही इसके लिए कोई प्रयास करेंगे तो फिर कैसे ही आपकी विदेश में नौकरी लग पायेगी। तो विदेश में नौकरी लगने से पहले स्वयं पर ध्यान देना शुरू करें और अपनी स्किल्स पर ध्यान दें।

विदेश में जॉब कैसे पाए विदेश में जॉब करने के नियम Videsh me job kaise paye

इसी के साथ विदेश में जॉब पाने के लिए भाषा का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। यदि आपकी भाषा पर पकड़ मजबूत है तो फिर आप आसानी से विदेश में नौकरी करने के लिए आवेदन दे पाएँगे और उसे पा भी लेंगे। ऐसी ही कई बातें हैं जिनका ध्यान आपको शुरुआत से ही रखने की जरुरत (Foreign country me job kaise milegi) होगी। तो आइए जाने विदेश में नौकरी करने के लिए आपको अभी से ही क्या कुछ करना चाहिए।

विदेश में जॉब लेने के लिए क्या करें? (Videsh me job lene ke liye kya kare)

विदेश में नौकरी लेनी है तो उसके लिए पहले कुछ चीजों को करने की जरुरत होती है। उदाहरण के तौर पर आप किस क्षेत्र में नौकरी लेना चाहते हैं या फिर इसके लिए किस फील्ड को आधार मान कर काम कर रहे हैं या फिर किस देश को आपने टारगेट पर रखा (Videsh me job kaise milegi) है। तो ऐसे में यदि आपने इनका ध्यान नहीं दिया तो फिर तो भूल जाइये कि आपको विदेश में नौकरी मिल पायेगी। तो आइए जाने इसके लिए आपको क्या कुछ करना होगा।

काम करने का एक क्षेत्र चुने

विदेश में जॉब पाने के लिए जो चीज़ आपको सबसे पहले करनी होगी वह होगी किसी एक क्षेत्र का चुनाव करना। अब काम करने के तो बहुत सारे विकल्प होते हैं और आप हर क्षेत्र में तो पारंगत हो नहीं सकते हैं। इसके लिए किसी एक क्षेत्र का चुनाव किया जाना जरुरी होता है। अब वह क्षेत्र कौन सा होगा या फिर आप किस चीज़ में ज्यादा अच्छे से प्रदर्शन कर सकते हैं, यह तो आप पर ही निर्भर करेगा ना।

ऐसे में यदि आपको विदेश में नौकरी पानी है तो सबसे पहले तो किसी एक क्षेत्र का चुनाव करें। अब जैसे कि किसी को विदेश में ड्राईवर की नौकरी करनी होती है तो किसी को इंजीनियर की तो किसी को अन्य किसी क्षेत्र में। इसलिए आपको अपने हुनर के अनुसार किसी एक फील्ड या क्षेत्र का चुनाव करना ही होगा।

उस क्षेत्र में अपनी स्किल्स बढ़ाएं 

अब करते हैं बात अपनी स्किल्स अर्थात कौशल पर ध्यान देने की। तो यदि आप विदेश में जॉब पाने को लेकर सीरियस है तो आपको आज से ही अपनी स्किल्स पर ध्यान देने की जरुरत है। यह स्किल्स पूर्ण रूप से आपके द्वारा चुने गए क्षेत्र पर ही निर्भर करने वाली है। उदाहरण के तौर पर यदि आप ड्राईवर बनना चाहते हैं तो आपकी ड्राइविंग एकदम बेस्ट होनी चाहिए।

वहीं यदि आप कुछ और करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग स्किल्स की जरुरत होती है। तो स्किल्स को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन कई तरह के कोर्स होते हैं जिनकी आप मदद ले सकते हैं। आपको बिना देर किए इसके बारे में सर्च करना चाहिए और आज से ही इस पर काम करना शुरू कर देना चाहिए।

विदेश में जॉब के लिए पढ़ाई करें

यह जरुरी नहीं कि आप विदेश में नौकरी केवल अपनी स्किल्स के आधार पर ही ले लेंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप विदेश में वाइट कालर जॉब्स को पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उस क्षेत्र में पढ़ाई भी करनी होगी और स्नातक या उच्च स्नातक की डिग्री लेनी होगी। अब यदि आप चाहते हैं कि विदेश में आप सॉफ्टवेर इंजीनियर की नौकरी करें लेकिन उसके लिए आपको सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग की डिग्री ही नही करनी है तो फिर कोई भी कंपनी आपको अपने यहाँ नौकरी पर नहीं रखेगी।

इसलिए यह बहुत ही जरुरी हो जाता है कि यदि आपको विदेश में नौकरी चाहिए और वह भी वाइट कालर जॉब्स तो उसके लिए उस क्षेत्र में डिग्री लें। अब यह कॉलेज या यूनिवर्सिटी भी ऐसी वैसी नही होनी चाहिए बल्कि उसके लिए किसी अच्छे संस्थान से पढ़ाई करनी जरुरी होती है। तो आप इसके लिए अपनी दसवीं या बारहवीं कक्षा के बाद ही मेहनत करना शुरू कर देंगे तो बेहतर रहेगा।

अंग्रेजी भाषा को मजबूत करें

विदेश में नौकरी करनी है तो उसके लिए अंग्रेजी भाषा में पकड़ बनानी बहुत जरुरी होती है। अंग्रेजी अंतरराष्ट्रीय भाषा है और आप चाहे किसी भी देश में नौकरी करने का प्रयास कर रहे हो, उसके लिए आपको अंग्रेजी भाषा तो आनी ही चाहिए। यही कारण है कि जो भी लोग विदेश में जाने के लिए प्रयास कर रहे होते हैं फिर चाहे उन्हें स्टूडेंट वीजा लगवाना हो या वर्क परमिट लेना हो या कुछ और उसके लिए उन्हें अंग्रेजी भाषा को अच्छे से सीखना ही होता है।

इसके लिए भारत में जगह जगह IELTS के संस्थान खुले हुए हैं जो विदेश में नौकरी पाने के लिए एक प्रमुख कोर्स होता है। तो आपको भी ऐसे ही किसी इंस्टिट्यूट से जुड़ कर यह कोर्स पूरा करना चाहिए और इसमें ज्यादा से ज्यादा अंक लेकर आने चाहिए।

किसी एक देश का चयन करें

विदेश में जॉब करनी है यह तो आपना सोच लिया लेकिन अब दुनिया में 195 देश है जिसमे से भारत एक देश है। तो क्या अब आप सभी देश में एक साथ नौकरी करने का प्रयास करेंगे या उसमे से कुछ एक को चुन कर उन पर फोकस करेंगे। सही निर्णय तो उसे ही कहा जाएगा जब आप अपने टारगेट में एक या दो देशों को रखें और वहीं पर नौकरी पाने के लिए प्रयास करें।

इसके लिए आप कोई भी ऐसा देश चुन सकते हैं जहाँ पर आपके सगे संबंधी या जान पहचान के लोग पहले से रह रहे हैं या वहां पर आपके अच्छे लिंक्स है। ऐसा करने से आपकी उस देश में जॉब लगनी आसान हो जाएगी और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। अब यदि ऐसा नहीं है तो फिर आपको अपनी स्किल्स के आधार पर कौन सा देश सबसे बेस्ट हो सकता है, उस पर ध्यान देना चाहिए और वहां नौकरी के लिए प्रयास करने चाहिए।

विदेश में जॉब पाने के लिए उस देश को पहचाने

अब आपने जिस भी देश का चयन जॉब करने के लिए किया है, आपको उस देश के बारे में बेसिक जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। उदाहरण के तौर पर यदि किसी व्यक्ति को भारत में नौकरी करनी है तो उसके लिए उसे भारत की संस्कृति, भाषा, रीति रिवाज इत्यादि के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए। यहाँ तक कि जो लोग भारत देश में केवल घूमने के उद्देश्य से आते हैं वे भी यह जानकारी लेकर आते हैं, आप तो फिर भी नौकरी करने का सोच रहे हैं।

तो यदि आपको उस देश में नौकरी करनी हैं तो आपको वहां के संविधान, राजनीतिक परिस्थितियां, कानून इत्यादि के बारे में अच्छे से जानकारी होगी तो आगे चल कर आपके लिए ही आसानी रहेगी। इसलिए इसके बारे में पहले से ही पूरी रिसर्च कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।

विदेश में जॉब करने के नियम (Videsh me job karne ke liye rules)

अब यदि आपने उस देश के बारे में सब पता कर लिया है तो उसके साथ ही साथ एक चीज़ और पता कर लें और वह है उस देश में विदेशियों को नौकरी देने के नियम और नौकरी देने के बाद के नियम। विश्व का हर देश विदेशियों को अपने यहाँ की कंपनियों में नौकरी पर रखने के लिए कुछ नियम बनाता है और समय समय पर इनमे बदलाव भी करता रहता है।

तो जो भी व्यक्ति विदेश में नौकरी करने जाता है तो उसे इन नियमों का पालन करना जरुरी होता है। इसलिए आप भी इन नियमों को ध्यान से पढ़ लेंगे तो सही रहेगा। इसमें आपकी ओर से किसी भी तरह की कोताही आपके ऊपर उस देश में मुश्किल खड़ी कर सकती है।

विदेश में जॉब करने के लिए पासपोर्ट बनवाना (Videsh me job karne ke liye passport banaye)

अब यदि आपको विदेश में जाना है और वहां नौकरी करनी है तो उसके लिए पासपोर्ट का होना बहुत ही जरुरी होता है। किसी भी नागरिक को अपने देश से दूसरे देश में चाहे किसी भी काम से जाना हो, उसके लिए उस व्यक्ति के पास निर्धारित रूप से पासपोर्ट का होना जरुरी होता है। तो यदि आपके पास पासपोर्ट नही है तो आज ही उसके लिए आवेदन कर देंगे तो बेहतर रहेगा।

इसके लिए आज के समय में सब सुविधा ऑनलाइन हो गयी है। इसलिए आपको बस पासपोर्ट सेवा केंद्र की वेबसाइट को ऑनलाइन खोल कर वहां पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करना होगा। फिर उसके बाद बस एक दिन के लिए अपने शहर के पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर अपने डाक्यूमेंट्स का सत्यापन करवाना होगा। इसके कुछ दिनों में ही आपका पासपोर्ट बन कर घर आ जाएगा।

विदेश में जॉब करने के लिए वर्क परमिट बनाना (Videsh me job karne ke liye work permit)

अब आती है मुख्य मुद्दे की बात जिसके बिना आप विदेश में जॉब कर ही नहीं पाएंगे। तो यदि आपको विदेश में जॉब करनी है तो उसके लिए उस देश का वर्क परमिट लेना जरुरी होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह वर्क परमिट क्या होता है। तो यह वर्क परमिट एक ऐसी चीज़ होती है जो उस देश में वहां की सरकार आपको अपने देश में काम करने की अनुमति देती है।

अब उस देश में तो लाखों कंपनियां होंगी और हर कंपनी अपने अंतर्गत विदेश से लोगों को लाने के लिए आवेदन लेती (Videsh me naukri lene ke liye work permit banaye) होगी। तो उस देश की सरकार सभी को तो अपने देश में काम करने के लिए नही बुला सकती है ना। इसके लिए वह सीमित संख्या में वर्क परमिट जारी करती है जिसके आधार पर उस देश में बाहर से आकर काम करने वाले लोगों की संख्या निर्धारित होती है। तो आपको भी विदेश में नौकरी करने के लिए इसी वर्क परमिट को हासिल करना होगा।

विदेश में नौकरी कैसे लगेगी? (Videsh me naukri kaise lagegi)

अभी तक आपने विदेश में नौकरी करने की सब तैयारी की होगी तो अब बात करते हैं विदेश में नौकरी लगने के बारे (Videsh me naukri pane ke tarike) में। तो यह कई तरीकों से लग सकती है जिनमे से कुछ मुख्य तरीके अब हम आपको बताने जा रहे हैं।

download app
  • इसके लिए पहला तरीका है किसी ऐसी कंपनी में ज्वाइन किया जाए जिसकी शाखा विदेश में भी हो अर्थात जो कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो। अब वह कंपनी भारतीय भी हो सकती है या विदेशी भी। इससे अंतर नहीं पड़ता है। ऐसी ही कुछ कंपनियों के नाम है एचसीएल, टाटा, गूगल, फेसबुक, विप्रो इत्यादि।
  • आप इनमे से किसी भी एक कंपनी में ज्वाइन करें और फिर कुछ समय तक उसमे काम करें। आप इसमें किसी ऐसे प्रोजेक्ट में काम करें जिसका काम विदेश में भी होता हो। यदि आप अच्छा काम करेंगे तो अवश्य ही उस कंपनी में आपके मैनेजर आपको विदेश में भेज देंगे।
  • इसमें जो दूसरा तरीका होता है वह है कि आप किसी ऐसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करें जो बहुत ही अच्छा हो। अब ऐसे कॉलेज में विदेश से भी कंपनियां आती है ताकि वह अच्छे टैलेंट को अपने यहाँ लेकर जा सके। तो यदि आपका कॉलेज अच्छा है तो अवश्य ही आपकी विदेश में नौकरी लग जाएगी।
  • इसमें तीसरा तरीका है ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स के माध्यम से विदेश में नौकरी को ढूँढना। इसके लिए आपको अपने देश में नौकरी करते हुए ही ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स के माध्यम से विदेश में निकल रही जॉब्स के ऊपर नज़र बनाए रखनी होगी। फिर जब भी कोई जॉब आपके अनुसार निकले तो आपको तुरन्त उसके लिए आवेदन कर देना चाहिए।
  • इसमें चौथे तरीके के तहत आप कंसल्टेंसी के जरिये भी उसमे नौकरी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। विदेश में जॉब पाने के लिए अधिकतर लोगों के द्वारा कंसल्टेंसी का ही सहारा लिया जाता है। अब कंसल्टेंसी के जरिये आपकी नौकरी कितनी जल्दी और कैसी लगेगी, यह पूर्ण रूप से उस कंसल्टेंसी के प्रकार, लिंक्स तथा आपकी स्किल्स पर निर्भर करने वाली है।
  • इसलिए आपको अपनी स्किल्स को बेहतर करने की जरुरत होगी और साथ ही किसी ऐसी कंसल्टेंसी का चुनाव करना होगा जिसका पास्ट रिकॉर्ड अच्छा हो। एक अच्छी और सही कंसल्टेंसी जॉब लगवाने के बाद ही अपने क्लाइंट से पैसा लेती है, उससे पहले नहीं।
  • विदेश में नौकरी पाने के लिए जो अंतिम विकल्प है वह है विदेश में रह रहे अपने लिंक्स के जरिये वहां निकल रही जॉब्स में रेफेरेंस लगवाना और नौकरी पाना। अब यदि आपकी जानकारी में कोई रिश्तेदार, मित्र या कोई अन्य व्यक्ति विदेश में पहले से रह रहा है या काम कर रहा है तो आप उसके जरिये भी वहां पर नौकरी लग सकते हैं।

विदेश में जॉब कैसे पाए – Related FAQs

प्रश्न: नौकरी करने के लिए कौन सा देश अच्छा है?

उत्तर: नौकरी करने के लिए स्विट्ज़रलैंड देश सबसे अच्छा है।

प्रश्न: विदेश जाने के लिए कितना पैसा लगता है?

उत्तर: विदेश जाने के लिए लगने वाला पैसा अलग अलग कारकों पर निर्भर करता है। सामान्य तौर पर यह एक बारी का 50 हज़ार रुपए के आसपास होता है।

प्रश्न: विदेश जाने के लिए कौन सी पढ़ाई करें?

उत्तर: विदेश जाने के लिए आप कोई भी पढ़ाई कर सकते हैं लेकिन वर्तमान समय में कंप्यूटर इंजीनियर की मांग बहुत ज्यादा है।

प्रश्न: सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला देश कौन सा है?

उत्तर: सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला देश नार्वे है।

इस तरह से आज का यह लेख विदेश में नौकरी लगने के ऊपर समर्पित था जिसमे आपने विदेश में जॉब लगने के लिए क्या कुछ किया जाना चाहिए और क्या नहीं, इसके बारे में पूरी जानकारी ले ली है। साथ ही विदेश में जॉब किन किन तरीकों के माध्यम से लग सकती है, उसके बारे में भी आपने जान लिया है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment