VI बैलेंस चेक कैसे करें? | VI बैलेंस चेक करने के आसान तरीके | VI balance kaise check kare

VI एक ऐसा मोबाइल नेटवर्क है जो दो पुराने नेटवर्क वोडाफोन और आइडिया से मिलकर बना है। VI की फुल फॉर्म (VI ka balance kaise check kare) वोडाफोन और आइडिया है। पहले लोग दो अलग अलग सिम इस्तेमाल करते थे। विलय होने (VI data balance kaise check kare) से पहले ज्यादातर लोग इनके बैलेंस आदि चेक करने की जानकारी रखते थे।

अलग होने के बाद लोगो के मन में भांति भांति के संशय और सवाल खड़े हो गए हैं। बहुत सारे यूजर्स पुराने ही USSD कोड का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि ठीक भी है। यूजर सुविधा के लिए सभी फीचर पहले जैसे ही रखे गए है। अब आइडिया और वोडाफोन (VI me balance kaise check kare) के पुराने कस्टमर को एक ही नेटवर्क दिया जाता है, जो कि VI का नेटवर्क है। साथ ही इनको VI का नेटवर्क भी यूज़ करना होगा। 

Contents show

VI बैलेंस चेक कैसे करें (VI balance kaise check kare)

अगर आप VI का बैलेंस या ऑफर के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको बहुत ही जरूरी और उपयोगी USSD कोड के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे कि आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें। 

VI बैलेंस चेक कैसे करें VI balance kaise check kare

Vi के USSD कोड क्या है? (VI USSD codes list)

वेब ब्राउज़िंग, मेनू अधिसूचना सेवा, मोबाइल मेनू सेवाओं, स्थान आधारित सामग्री सेवाओं के लिए USSD का प्रयोग किया जाता है। उसी के साथ प्रीपेड कॉल बैक सेवा तथा नेटवर्क पर फोन को कॉन्फ़िगर करने के हिस्से के रूप में USSD का प्रयोग किया जाता है। जिस प्रकार से आप मोबाइल नंबर डायल करते है उसी प्रकार से इसका इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी सेवा को स्थापित करना या फिर कुछ भी इंस्टॉल करने के लिए अपने मोबाइल नंबर से *111# डायल करें और कॉल का बटन दबाएं। 

VI टॉकटाइम बैलेंस चेक कोड और नेट बैलेंस चेक करने के कोड अलग अलग हैं। इसके अलावा 2G, 3G या 4G बैलेंस तथा डाटा चेक करने के कोड अलग अलग हैं। आइये उनकी लिस्ट को ध्यान से देखते हैं और जानना प्रारम्भ करते हैं कि कब कौन सा कोड इस्तेमाल करना है। 

सभी VI USSD कोड की लिस्ट इस प्रकार है-

  • *199*2 *1# – बैलेंस चेक करने का कोड 
  • *111*1*3# – इंटरनेट ऑफर 3G/4G आदि की जांच करने के लिए
  • *199*1*3# – 4G/3G/2G इंटरनेट ऑफर कोड जानने के लिए 
  • *199*1*6# – छोटा क्रेडिट कोड जानने के लिए 
  • *199*1*7 # – रिचार्ज ऑफर कोड जानने के लिए 
  • *199*1*8 # – वॉयस, रोमिंग कोड, SMS, आदि जानने के लिए 
  • *199 *2 *2# – इंटरनेट का उपयोग / डाटा उपयोग पता करने के लिए
  • *199 *1 *1 # – सक्रिय टैरिफ की जांच करने के लिये
  • *199 *3 *1 # – VAS सेवा बंद करने का कोड 
  • *199*3 *2 # – VAS चालू करने का कोड 
  • *111 *1 *3# – डाटा पैक को सक्रिय करने का कोड
  • *111 *1 *4 # – VI पर रोमिंग पैक की जानकारी प्राप्त करने का कोड
  • *199 *4 # – VI ऐप अपने फ़ोन प्राप्त करने का कोड 

VI ऐप से सिम का बैलेंस कैसे चेक करें? (VI ka main balance kaise check kare)

यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन है और आपके पास VI सिम कार्ड है तो आप VI ऐप से भी वोडाफ़ोन आईडिया के सिम का बैलेंस चेक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे इसका प्रयोग होता है। आपको अब स्टेप्स के माध्यम से पूरी जानकारी प्रदान की जायेगी। 

स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से VI का एंड्राइड ऐप अपने फ़ोन में इंस्टॉल करना पड़ेगा।

स्टेप 2: अब ऐप इंस्टॉल होने के बाद अपने VI नंबर से OTP के माध्यम से लॉगिन करना होगा।

स्टेप 3: अब आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर एक इंटरफ़ेस दिखेगा जिसमे आपको डेटा बैलेंस कितना है उसकी जानकारी दिखेगी।

स्टेप 4: अधिक जानकारी के लिए यदि आप Pack Details पर क्लिक करेंगे तो आपको एक्टिव पैक्स और वीकेंड डाटा रोलओवर की जानकारी मिलेगी।

VI का बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें? (VI sim card ka balance online kaise check kare)

यदि आप VI सिम का बैलेंस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको VI की वेबसाइट https://www.myvi.in/ पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको VI नम्बर से लॉगिन करना है। लॉगिन के बाद आपके अकाउंट की सभी जानकारी जैसे कि Main balance, data balance आदि सभी के बारे में आप जान सकते हैं।

कस्टमर केयर से VI का बैलेंस कैसे चेक करें? (Customer care se VI ka balance kaise check kare)

इसके लिए आपका फ़ोन रिचार्ज होना आवश्यक नहीं है, अपितु आपके सिम में नेटवर्क होने चाहिए। कस्टमर केयर का नंबर है – 91 – 7966714000. इस नंबर पर आप कभी भी कॉल करके अपने सिम में उपस्थित नेट बैलेंस या साधारण बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, बस शर्त यह कि आपका सिम VI के अलावा दूसरा नहीं होना चाहिए। 

व्हाट्सएप से VI नेटवर्क का बैलेंस कैसे चेक करें? (VI balance whatsapp number)

व्हाट्सएप की मदद से अपने VI सिम कार्ड का बैलेंस तथा इससे जुड़ी अन्य जानकारी लेने के लिए VI केअर के व्हाट्सएप नंबर 96542970000 को अपने फ़ोन में सेव करे। इसके बाद हमारे द्वारा बताए गए विभिन्न स्टेप्स को देखे हैं और उनके हिसाब से जानकारी एकत्र करें।

स्टेप 1: व्हाट्सएप नंबर सेव करने के बाद VI केयर अपने कांटेक्ट में सर्च करें।

स्टेप 2: इसी कॉन्टैक्ट नंबर पर HI लिखकर सेंड करें।

स्टेप 3: टेक्स्ट सेंड करने के बाद आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जैसे: prepaid, postpaid. यदि आपके पास prepaid सिम कार्ड है तो prepaid सेलेक्ट करें अन्यथा postpaid है तो वहां पर postpaid सेलेक्ट करें।

स्टेप 4: इसके बाद आपको menu का विकल्प मिलेगा।

  • Special Offers
  • Recharge
  • Past recharges
  • Balance
  • Value added services
  • Buy A new Connection
  • Tariff/price revision
  • Download VI app
  • Switch to postpaid menu
  • हिंदी भाषा में दिखाएं

इन सभी में से आपको किसी एक का चयन करना है। जैसे यदि आपको बैलेंस चेक करना है तो BALANCE विकल्प पर क्लिक करें। 

स्टेप 5: बैलेंस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इन विकल्पों को चुन सकते हैं।

  • My Balance
  • Balance Deduction history
  • Go back to main menu

इन तीन विकल्पों में से आपको My Balance के लिए 1 टाइप करके टेक्स्ट्स सेंड करना होगा।

स्टेप 6: अब आपको VI नंबर के साथ Yes और No का विकल्प आयगा। इसमे से आपको Yes पर क्लिक करके Proceed करना है। इसके बाद आपको बैलेंस से जुड़ी सारी जानकारी मिल जायेगी।

VI नेट बैलेंस कैसे चेक करें? (VI data balance kaise check kare)

नेट बैलेंस चेक करने के भी दो तरीके हैं पहला USSD कोड और दूसरा (VI me net balance kaise check kare) तरीका है ऐप के द्वारा। आइये जानते हैं कैसे आप दोनों के माध्यम से अपने नेट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको पहले USSD कोड वाला तरीका बताते हैं। 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन से *199 # लिखकर डायल कीजिए। 
  • Balance and Usage. यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे इसमें आपको 2 लिखकर सेंड बटन पर क्लिक करना है। 
  • Internet Usage नेट का बैलेंस चेक करने के लिए इंटरनेट यूसेज वाले ऑप्शन में 2 लिखकर सेंड बटन पर क्लिक करना है। 
  • Total data usage चेक करने के लिए 1 लिखकर सेंड बटन पर क्लिक करना है। 
  • Daily Data Usage चेक करने के लिए 1 लिखकर सेंड बटन पर क्लिक करना है। 

इस तरीके से आप सभी प्रकार के नेट बैलेंस चेक कर सकते हैं। अब आप अपने फ़ोन से SMS के द्वारा भी सिम में उपस्थित डाटा या कालिंग का बैलेंस जान सकते हैं। यह तरीका सबसे आसान तरीको में से एक है। आइये जानते हैं कैसे SMS माध्यम को प्रयोग में लाया जाता है। तरीका जानने से पहले हमे डाटा सेवाओं को सक्रिय करना पड़ेगा। 

3G सेवा तथा 4G सेवा को सक्रिय करने की प्रक्रिया

चूंकि 3G सेवा तथा 4G सेवा पोस्टपेड तथा प्रीपेड दोनों होती है। इसलिए हम दोनों सेवाओं के बारे में बारी बारी से जानेंगे। पोस्टपेड के लिए पोस्टपेड उपभोक्ता 3G सेवा को एक्टिव करने के लिए SMS में जाएं और ACT 3G लिखे और लिखने के बाद उसे 144 नंबर पर भेज दें। 4G सेवा को एक्टिव करने के लिए SMS में जाये और ACT 4G लिखें और उसके बाद 144 नंबर पर भेज दें। 

download app

प्रीपेड उपभोक्ता 3G सेवाओं को एक्टिव करने के लिए SMS में जाएं और ACT 3G लिखें और उसके बाद इस SMS को 111 नंबर पर भेज दें। 4G सेवाओं को एक्टिव करने के लिए SMS में जाएं और उसके बाद ACT 4G लिखे और उसके बाद इस SMS को 111 नंबर पर भेज दें।

VI सिम का बैलेंस चेक करने से Related FAQS 

प्रश्न: VI सिम का बैलेंस और वैलिडिटी कैसे चेक करें?

उत्तर: अपने VI सिम का बैलेंस चेक करने के लिए और VI सिम की वैलिडिटी चेक करने के लिए आप *199*2*2# नंबर डायल कर सकते है। यह एक USSD कोड है जो आप कभी भी कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पूरी जानकारी इसके माध्यम से आपको आपके फ़ोन में मिल जायगी। 

प्रश्न: VI नेटवर्क के लिए कस्टमर केयर नंबर और फैक्स नंबर क्या है?

उत्तर: आपके VI नेटवर्क के लिए कस्टमर केयर नंबर यह है – 91-7966714000 तथा फैक्स नंबर भी इस प्रकार है -91 7923232251. ये नंबर आप दिन या रात कभी भी इस्तेमाल में ला सकते हैं।

प्रश्न: क्या VI सिम के बैलेंस की जानकारी वेबसाइट से भी प्राप्त की जा सकती है?

उत्तर: हाँ, VI सिम के बैलेंस की जानकारी VI की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। 

प्रश्न: क्या VI नेटवर्क को दो नेटवर्क्स से संविलयित किया गया है?

उत्तर: हाँ, VI दो अलग अलग नेटवर्क वोडाफोन और आइडिया से मिलकर स्थापित किया गया है।

आपने इस जानकारी जो की VI नेटवर्क के बैलेंस चेक करने से संबंधित थी, जिसको आपने अच्छे से पढ़ा और विस्तार से जाना कि कैसे विभिन्न माध्यमों से इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। आशा करते हैं की आपको बताये गए सारे तरीके अच्छे से समझ आये होंगे और भविष्य इनका प्रयोग अवश्य कर पायेगे। आपने न केवल VI का बैलेंस चेक करना जाना बल्कि सिम से जुडी अन्य जानकरी भी एकत्रित कर ली। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और साथियों के साथ साझा करें। 

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment