उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाएं? उत्तराखंड ई-श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2023

|| उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाएं, how to make e-shram card in uttarakhand, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड 2023, Shramik Card Online Uttarakhand registration form, श्रम विभाग पंजीकरण online uttarakhand ||

देश के अन्य राज्यों की भांति उत्तराखंड में भी श्रमिकों एवं कामगारों का ई-श्रम कार्ड तैयार किया जा रहा है। यहां भी श्रमिकों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ई-श्रम कार्ड की आवश्यकता होगी। उत्तराखंड में करीब साढ़े पांच लाख से अधिक श्रमिक एवं कामगार साढ़े तीन हजार से अधिक फैक्ट्रियों में कार्यरत हैं।

उत्तराखंड भवन सन्निकार कर्मकार बोर्ड के पास करीब ढाई लाख श्रमिक एवं कामगार रजिस्टर्ड हैं। यदि आप भी उत्तराखंड के स्थाई निवासी हैं एवं ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड कैसे बनवा सकते हैं। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाएं?

योजना का नामउत्तराखंड श्रमिक पंजीकरण
किस ने लांच कीउत्तराखंड सरकार
लाभार्थीउत्तराखंड के श्रमिक
उद्देश्यसभी श्रमिकों का पंजीकरण करना
आधिकारिक वेबसाइट
साल2022

उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक पात्रता –

दोस्तों, आपको उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए कुछ आवश्यक पात्रता पूरी करनी होगी। इसके बगैर आप यह कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। यह योग्यताएं इस प्रकार से हैं-

उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाएं? उत्तराखंड ई-श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2023
  • आवेदक उत्तराखंड का स्थाई निवासी हो।
  • आवेदक आवश्यक रूप से श्रमिक हो।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम हो।
  • आवेदक के पास उसका आधार कार्ड होना आवश्यक हैं।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर उसके आधार कार्ड से लिंक हो।
  • आवेदक श्रमिक ने साल में 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया हो।
  • आवेदक ईपीएफओ अथवा ईएसआईसी का सदस्य न हो।

उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

अब हम आपको बताएंगे कि उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आपको बता दें कि यदि इन दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज आवेदक के पास नहीं है तो उसका ई-श्रम कार्ड नहीं बन सकेगा। यह दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक का आधार कार्डं।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर, जो उसके आधार कार्ड से लिंक हो।
  • आवेदक का श्रमिक प्रमाण पत्र (labour certificate)।
  • आवेदक का आयु प्रमाण पत्र (age certificate)।

उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड बनवाने की प्रक्रिया (process of making e-shram card in uttarakhand)

दोस्तों, हम आपको ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं उसकी पात्रता की जानकारी दे चुके हैं। अब हम आपको बताएंगे कि उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड बनवाने की क्या प्रक्रिया है।

यदि आप ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन (self registration) कराना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया जानना आवश्यक है। यह प्रक्रिया (process) इस प्रकार से है-

साथियों, अब हम आपको बताएंगे कि आप ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे सकते हैं। दोस्तों, यह एक बेहद आसान सी प्रक्रिया है। आपको इसके लिए निम्न steps follow करने होंगे-

Total Time: 25 minutes

ई-श्रम पोर्टल पर जाएँ –

आवेदक को सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की अधिकृत वेबसाइट https://www.uklabouracts.in/eshram/eshram.aspx पर जाना होगा। आप यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।

ई-श्रम पर रजिस्टर करे आप्शन पर क्लीक करें –

आगे आवेदक के सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। यहां आवेदक को ई-श्रम पर रजिस्टर करे (register on e-shram) के option पर click करना होगा।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? e-Shram Portal Self Registration Process

आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर भरें –

यहां उसे अपनी आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर के साथ ही कैप्चा (captcha) कोड भरना होगा। इसके पश्चात उसे बताना होगा कि वह ईपीएफओ अथवा ईएसआई में रजिस्टर्ड है या नहीं।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? e-Shram Portal Self Registration Process

वेरीफाई OTP –

इसके पश्चात आवेदक के अधिकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, जिसे उसे वेरिफाई (verify) करना होगा। इतना करने के बाद आवेदक के सामने एक नया पेज जाएगा। आवेदक को यहां पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरनी होगी।

ई-शर्म रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें –

वन टाइम पासवर्ड वेरीफाई करने के पश्चात आपके सामने आश्रम रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा। यह फार्म सात भागों में विभाजित है जिसे आप को बारी-बारी से भरना है।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? e-Shram Portal Self Registration Process
सबसे पहले आपको अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन भरनी होगी। उसके पश्चात एड्रेस, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, व्यवसाय, बैंक डिटेल्स, सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म और अंत में आपको अपना श्रम कार्ड डाउनलोड करना होगा।

डॉक्यूमेंट अपलोड करें –

साथ ही आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे – शिक्षा से जुड़े दस्तावेज एवं आय प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? e-Shram Portal Self Registration Process

श्रम कार्ड डाउनलोड –

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आपके सामने ई-श्रम कार्ड डाउनलोड (download) करने का विकल्प आएगा। आप डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट (print out) निकलवा लें।
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? e-Shram Portal Self Registration Process

उत्तराखंड श्रम विभाग की वेबसाइट से भी ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (registration for e-shram can also be done on uttarakhand labour department website)

यदि आप चाहें तो उत्तराखंड श्रम विभाग (uttarakhand labour department) की वेबसाइट https://www labour.uk.gov.in/ से भी ई-श्रम पोर्टल पर री डायरेक्ट हो सकते हैं। यहां आप सेल्फ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है, के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यह प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही आप अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह कार्ड पास होने के बाद आप सरकार की ओर से श्रमिकों, कामगारों के लिए चालू की गईं तमाम योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की आधिकारिक वेबसाइट से भी ई-श्रम पोर्टल पर जा सकते हैं

मित्रों, आप चाहें तो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की आधिकारिक वेबसाइट dehradun.nic.in से भी ई-श्रम पोर्टल पर जा सकते हैं। एवं वहां अपना रजिस्ट्रेशन कराकर ई-श्रम कार्ड हासिल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको देहरादून की वेबसाइट का लिंक ओपन करना होगा। यहां वेबसाइट के होम पेज पर आपको ई-श्रम पोर्टल का लिंक मिलेगा। पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के संबंध में हम आपको पूर्व में ही विस्तार से बता चुके हैं।

सीएससी (CSC) में जाकर ई श्रम कार्ड बनवा सकते हैं (e-shram card can also be made from CSC)

आपको अपने तमाम दस्तावेजों के साथ नजदीकी सीएससी में जाना होगा। यहां संचालक आपके ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करेगा। वह आवेदन पत्र में आपका व्यक्तिगत एवं परिवार का ब्येारा दर्ज करेगा।

इसके पश्चात आपके फार्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करेगा। सारी जानकारी चेक करने के पश्चात संचालक फार्म को सबमिट कर देगा। रजिस्ट्रेशन के पश्चात ई-श्रम कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा।

पंजीकृत कामगार के बच्चो को शिक्षा के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी जो की इस प्रकार से है –

क्लास 1 से 5 तक 200 प्रतिमाह
क्लास 6 से 8 तक300 प्रतिमाह
क्लास 9 से 10 तक400 प्रतिमाह
क्लास 11 से 12 तक और आईटीआई500 प्रतिमाह
स्नातक ⁄ परास्नातक अथवा उसके समकक्ष उपाधि800 प्रतिमाह
पालीटैक्निक हेतु1,000 प्रतिमाह
उच्च शिक्षा हेतु (उच्च व्यावसायिक शिक्षा)2,500 प्रतिमाह

हेल्प डेस्क से 10 भाषाओं में सहायता मांगी जा सकती है (anyone can seek help in 10 languages)

देश में विभिन्न भाषा, बोली के लोग रहते हैं। यहां कुछ कुछ दूरी पर भाषा बदल जाती है। ऐसे में सरकार ने हेल्प डेस्क (help desk) पर भी 10 भाषाओं में सहायता प्रदान की जाने की व्यवस्था की है। हेल्प डेस्क का नंबर 14434 है।

इस पर आप हिंदी, इंगलिश, तमिल, बंगाली, मलयालम, मराठी, कन्नड़, उड़िया, तेलुगु एवं असमिया में बात करके सहायता ली जा सकती है। सरकार के इस कदम से विभिन्न बोली बोलने वाले लोगों को अपनी जुबां में अपनी तकलीफ कहने की सुविधा मिल जाएगी।

अन्यथा होता यह है कि अधिकांश हेल्प लाइन (helpline) अथवा हेल्प डेस्क सुविधा हिंदी एवं अंग्रेजी में होती है। ऐसे में अन्य बोली, भाशा बोलने वाले लोगों को अपनी समस्या कहने में परेशानी होती है।

अपनी किसी समस्या को लेकर आप शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं (in any problem you can make a complaint)

ई-श्रम कार्ड बनवाने वालों को यदि किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो वे इस संबंध में शिकायत भी कर सकते हैं। इसके लिए यह वेबसाइट एड्रेस https://www.gms.eshram.gov.in/ है। आप अपनी शिकायत तफसील से लिख भी सकते हैं।

आपकी शिकायत पर अवश्य कार्रवाई होगी। किसी अन्य जानकारी के लिए eshram.pmu-mole@gov.in ईमेल आईडी (email id) पर भी शिकायत कर सकते हैं।

ई-श्रम पोर्टल के डाटाबेस का इस्तेमाल आपदा, महामारी में भी होगा

आपने देखा होगा कि हाल ही में कोरोना महामारी आई थी तो देश में पूरी तरह लाॅकडाउन (lockdown) लग गया था। लोगों के काम धंधे छूट गए थे। सैकड़ों लोग ऐसे थे, जिनकी रोजी रोटी छिन गई थी। लोगों को दो वक्त के राशन तक का आसरा न था। ऐसे में केंद्र एवं राज्य सरकारों ने अपनी ओर से सब्सिडाइज्ड राशन मुहैया कराया था।

स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामने आकर इस बाबत घोशणा की थी। मुफ्त चावल, चने के लिए अन्न योजना भी चलाई गई थी। बड़े पैमाने पर जरूरतमंद लोगों को रोजी रोटी मुहैया कराने की कवायद चलाई गई थी। इसी बीच सरकारों की ओर से यह भी व्यवस्था भी की गई थी कि एक ही राशन कार्ड के जरिये कोई भी परिवार किसी भी राज्य में राशन हासिल कर सकता है।

इसी को देखते हुए सरकार ने ई-श्रम पोर्टल के तहत रजिस्टर्ड डाटाबेस (database) को भी इस्तेमाल करने की सोची है। उसने इस बात को साफ कर दिया है कि यदि भविष्य में कोई आपदा अथवा महामारी आती है तो सरकार ई-श्रम पोर्टल के डाटाबेस का इस्तेमाल श्रमिक एवं कामगार वर्ग के लोगाें तक सहायता पहुंचाने में कर सकती है।

सरकार ई-श्रम कार्ड को लेकर श्रमिकों, कामगारों के door step तक पहुंच रही

यह सरकार का एक अच्छा कदम है। वह ई-श्रम कार्ड के लाभों को घर घर तक पहुंचा रही है। वह इसका प्रचार प्रसार भी बखूबी कर रही है, ताकि पात्रों तक इस योजना के बारे में जानकारी पहुंच सके। अब उत्तराखंड में चुनाव भी आसन्न है। ऐसे में सरकार अधिकांश योजनाओं को अपनी उपलब्धि के तौर पर प्रचारित कर रही है।

इसी में ई-श्रम कार्ड योजना भी शामिल है। यह तो आप जानते ही हैं कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ समाज के हाशिए पर रह रहे लोगों तक पहुंचाना भी सरकार का कर्तव्य है।

सरकार इस कर्तव्य को भावी मतदाताओं (future voters) के बीच अपनी उपलब्धियों (achievement) के तौर पर पेश कर रही है। वह इस प्रचार प्रसार के बहाने अपनी चुनावी नैया भी पार लगाने के लिए जोर लगा रही है।

मित्रों, हमने आपको उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। अभी ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का अभियान चल रहा है। यदि आपका कोई परिचित अथवा मित्र ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहता है तो उससे इस पोस्ट को अवश्य साझा कीजिए।

उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए क्या उत्तराखंड का नागरिक होना आवश्यक है?

जी हां, उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए उत्तराखंड का स्थाई नागरिक होना आवश्यक है।

उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाया जा सकता है?

उत्तराखंड श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (official website) के होम पेज पर ई-श्रम पोर्टल का लिंक दिया है। आप इस पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में बता दी है।

download app

उत्तराखंड श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का क्या एड्रेस है?

उत्तराखंड श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस https://www.labour.uk.gov.in/ इन है।

क्या उत्तराखंड में आफलाइन भी यह कार्ड बनवाने की सुविधा है?

जी हां, उत्तराखंड में भी आनलाइन के साथ ही आफलाइन ई-श्रम कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध है। आप किसी भी सीएससी सेंटर की मदद ले सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड को लेकर हेल्प डेस्क से कितनी भाषाओं में सहायता मांगी जा सकती है?

हेल्प डेस्क से 10 भाषाओं में सहायता मांगी जा सकती है।

यदि ई-श्रम कार्ड को लेकर आपकी कोई शिकायत है तो कहां लिख सकते हैं?

शिकायत दर्ज कराने के लिए सरकार की ओर से एक वेबसाइट तैयार की गई है। इसका एड्रेस हमने पोस्ट में दिया है।

यदि आप उत्तराखंड ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाएं? ऐसे ही जनहित से जुड़े विषयों पर हमसे पोस्ट चाहते हैं तो अपनी प्रतिक्रिया हम तक नीचे दिए गए कमेंट बाॅक्स में कमेंट करके पहुंचा सकते हैं। हमें हमेशा की भांति आपकी प्रतिक्रियाओं एवं सुझावों का स्वागत है। ।।धन्यवाद।।

———————————–

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comment (1)

Leave a Comment