UP LT Grade Teacher Bharti 2018 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? एप्लीकेशन फॉर्म

उत्तर प्रदेश के नौकरी तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है | सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है कि UP LT Grade Teacher Bharti 2018  शुरू हो गयी है | यदि आप उत्तर प्रदेश निवासी हैं | और LT ग्रेड टीचर भर्ती 2018 में आवेदन करना चाहते हैं | तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से LT ग्रेड टीचर भर्ती 2018 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | हम यहां आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं |

UP LT Grade Teacher Bharti 2018 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? एप्लीकेशन फॉर्म

UP LT Grade Teacher Bharti 2018 –

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में भर्ती की शुरुआत की है | उत्तर प्रदेश के नागरिक नागरिकों को UP LT Grade Teacher Bharti 2018 में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है | इस क्षेत्र में करीब 10768 से भी ज्यादा पद खाली हैं | और जल्द ही इनके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने सहायक अध्यापक परीक्षा 2018 (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी पुरुष महिला शाखा ) का विज्ञापन जारी किया है | आयोग सहायक अध्यापक के क्षेत्र में 10768 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएं करवाएगा |

UP LT Grade Teacher Bharti 2018 नामांकन डेट –

UP LT Grade Teacher Bharti 2018 2018 परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन 15 मार्च 2018 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है | ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती के लिए विज्ञापन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की भी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है | 15 मार्च 2018 से लेकर 16 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चलेगी | इस बीच कोई भी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

UP LT Grade Teacher Bharti 2018 रिक्तियां

इस भर्ती में 10768 कुल पद सहायक अध्यापक के खाली हैं | जिनमें 5364 पुरुष और 5404 पदों पर महिला सहायक अध्यापक की भर्ती की जाएगी |

Name of Subject खाली पद (MALE) खाली पद (FEMALE)
Hindi 696 737
English 645 675
Mathematics 561 474
Science 571 474
Social Science 926 928
Computer 898 775
Urdu 71 62
Biology 336 259
Sanskrit 274 242
Art 192 278
Music 08 60
Commerce 26 3
Physical Education 140 168
Home Science 01 269
Agriculture 19

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती वेतनमान –

UP LT Grade Teacher Bharti 2018 में चयनित अभ्यर्थियों को 9300 – 34800 with Grade Pay 4800/  वेतन प्रदान किया जा सकता है

download app

UP LT Grade Teacher Bharti 2018 के लिए शैक्षिक योग्यता –

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Ed डिग्री होनी अनिवार्य है | इसके साथ ही कंप्यूटर शिक्षक पद के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन , कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएट या कंप्यूटर साइंस में B.E./ B.Tech वाले भी आवेदन कर सकते हैं

यूपी LT टीचर भर्ती 2018 के लिए आयु सीमा –

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 1 जुलाई 2018 को अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष पूरी होनी आवश्यक है | इसके साथ ही 40 वर्ष तक की उम्र के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी जात प्रमाणपत्र के अनुसार एसटी , एससी , ओबीसी के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट भी प्रदान की जाएगी |

आवेदन फीस –

General/ OBC  के लिए –  Rs. 125 , SC/ ST  के लिए – Rs. 65 , विकलांग अभ्यर्थियों के लिए – Rs. 25

UP LT Grade Teacher Bharti 2018 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

यदि आप UP LT Grade Teacher Bharti 2018 ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं | तो आप नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं –

UP LT Grade Teacher Bharti 2018 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? एप्लीकेशन फॉर्म

  • वेबसाइट पहुंचने के पश्चात आपको क्लिक हेयर टू अप्लाई ऑनलाइन लिंक मिलेगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अभ्‍यथियों को सलाह दी जाति है कि अपना आवेदन से पूर्व  रोजगार समाचार पत्रों व आयोग की वेबसाइट के “कैन्डिडेट सीगमेन्‍ट” के “आल नोटिफिकेसन / एडवरटिज्‍मेन्‍ट” के प्रकाशनों / विज्ञप्तियों का सावधानी–पूर्वक पढ़ लें |
  •  रिक्तियों और पदों का विस्‍तृत विवरण देखने के पश्चात “आल नोटिफिकेसन / एडवरटिज्‍मेन्‍ट” लिंक पर क्लिक करे | आपको सभी नोटिफिकेसन दिखाई देंगे | नोटिफिकेसन के सामने एप्‍लाई बटन को क्लिक कर के आप  एप्‍लाई कर सकता है |
  • अप्‍लाई “Apply” बटन पर क्लिक करने पर “कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन” विकल्‍प खुल जायेगा – अभ्‍यर्थी पंजीयन प्रक्रिया के भाग-1 के लिए आपको “कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन” विकल्‍प को क्लिक करना होगा |
  • अभ्‍यर्थी पंजीयन प्रक्रिया  के लिए आपको कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन विकल्‍प को क्लिक करना होगा | जो आपको कैन्डिडेट बेसिक रजिस्‍ट्रेशन पृष्‍ठ पर ले जायेगा |
  • “कैन्डिडेट बेसिक रजिस्‍ट्रेशन फार्म” में आपको  नाम , पिता/पति का नाम,उ0प्र0 का निवासी ,अभ्‍यर्थी की श्रेणी ,जन्‍मतिथि ,लिंग , वैवाहिक स्थिति, सम्‍पर्क हेतु दूरभाष नंबर, इमेल पता, शैक्षिक योग्‍यता-विवरण और अन्‍य सामान्य जानकारी तथा “Enter Verification Code” में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड की प्रविष्टि करने के पश्‍चात “सबमिट” बटन को क्लिक करना होगा |
  • अब दूसरे पेज पर रजिस्‍ट्रेशन स्लिप दिखाई देगी  | इसमें 11 अंको का रजिस्‍ट्रेशन नंबर विवरण दिया होगा | आपको इसे प्रिंट अथवा लिख कर अपने पास शुरक्षित रख लेना होगा | आगे आपके काम आती रहेगी |
  • आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card, Internet Banking या SBI के ई-चालान के माध्यम से बेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये तत्‍काल भुगतान कर सकते है। शुल्‍क का भुगतान करने के बाद आपको एक Transaction ID प्राप्‍त होगी |
  • आप चाहें तो ई-चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते है | इसके लिए आपको  SBI का ई-चालान download कर SBI के किसी भी शाखा में जाकर निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा | शुल्क का भुगतान करने के बाद ई-चालान पर अंकित Transaction ID का उपयोग करते हुये अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने की आगे की कार्यवाही पूरी करनी होगी |
  • ई-चालान से शुल्क का भुगतान करने के तत्काल बाद यदि आप अपना आगे का फार्म भरना चाहता है | तो Candidate Help Desk के अर्न्तगत दिये गये Link “Update your Transaction ID by Double Verification Mode” को Click कर, आवश्यक विवरण भरने के उपरान्त कर सकते है |
  • “सबमिट अप्लिकेशन फार्म” को क्लिक करते ही आनलाइन अप्लिकेशन के दूसरे खण्‍ड में पॅहुच जायेंगे | अब आप कैन्डिडेट सिगमेन्‍ट पृष्‍ठ के “सबमिट अप्लिकेशन फार्म” बटन को क्लिक करेंगे जिससे आपकी आनलाइन आवेदन प्रकिया पूर्ण हो सके |
  • जैसे ही आप “सबमिट अप्लिकेशन फार्म” बटन क्लिक करेगें एक पृष्‍ठ खुलेगा जो आपसे कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर, बैंक में किये गये भुगतान का विवरण, स्‍कैन्‍ड फोटोग्राफ , स्‍कैन्‍ड हस्‍ताक्षर तथा आपके कुछ व्‍यक्तिगत विवरण, जिनकी आवेदन प्रक्रिया में आवश्‍यकता होगी, की अपेक्षा करेगा | वांछित सूचनाओं की प्रविष्टि के बाद “Enter Verification code” में दिखायें गये कोड की प्रविष्टि करें| इसके बाद आप “सबमिट” बटन को क्लिक करें, आप दूसरे पृष्‍ठ पर चले जायेंगे, यहां आप समस्‍त सूचनाओं की प्रविष्टि करेंगे जिससे आपकी आवेदन-प्रकिया पूर्ण हो सके|
  • अभ्‍यर्थी से अपेक्षा है कि अपने हाल के फोटोग्राफ तथा  हस्‍ताक्षर की स्‍कैन करके अपलोड करना होगा | फोटो का आकार 50 KB से अधिक नहीं होना चाहिए |
  • लास्ट में फॉर्म प्री व्यू में सभी जानकारी सही सही ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा | सभी जानकारी देने के पश्चात आपको अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना होगा |  जिसके पश्चात आपका आवेदन हो जाएगा |

तो दोस्तों इस तरह से आप UP LT Grade Teacher Bharti 2018 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | साथ ही यदि आपको किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे || धन्यवाद ||

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment