10 वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि कैसे सुधार करवाएं? UP Board 10th Marksheet Correction Online

बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों के दिलों में धुकधुकी सामान्य सी बात है। बात 10वीं की बोर्ड परीक्षा की हो तो बात और अहम हो जाती है। यूपी बोर्ड यानी कि उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (प्रयागराज) पहले ही 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर चुका है। इनमें ढेरों ऐसे छात्र छात्राएं जिनके नंबर कम आये हैं, या फिर उनकी 10वीं की Board Marksheet में कुछ गड़बड़ी हो गई है। जिसके लिए 10th Marksheet Correction Online करना चाहतें हैं।

मसलन या तो उनका नाम गलत हो गया है, या फिर उनकी जन्म तिथि यानी dob गलत लिखी गई है। यदि ऐसा हो गया है तो भी चिंता की कोई बात नहीं। आज इस post के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि यूपी बोर्ड की 10वीं की मार्कशीट में नाम, जन्म तिथि में change कैसे कराएं। यानी कि गड़बड़ी ठीक कैसे कराएं। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

10 वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि कैसे सुधार करवाएं? Name Correction In 10th Marksheet Online

अपनी up board की 10वीं की Marksheet Correction के लिए आपको एक प्रार्थना पत्र लिखकर प्रधानाचार्य को देना होगा। वह आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे अग्रसारित कर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से बोर्ड को प्रेषित करेंगे। वहां से नाम सुधार के पश्चात छात्र विद्यालय से ही सचिव के digital signature वाली प्रति हासिल कर सकते हैं। अंक पत्र की यह प्रति यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से सीधे प्रतिवेदक छात्र के विद्यालय को भेज दी जाती है।

10 वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि कैसे सुधार करवाएं? UP Board 10th Marksheet Correction Online

यूपी बोर्ड मार्कशीट करेक्‍शन के तरीके –

मार्कशीट में किसी तरह का सुधार कराना जैसे नाम को ठीक कराना या फिर जन्म तिथि में सुधार कराना जैसे काम अब बहुत मुश्किल नहीं रह गए हैं। पहले का जमाना और था। पहले ऑनलाइन आवेदन जैसी कोई भी सुविधा मौजूद नहीं थी। बोर्ड भी कंप्यूटराइज्ड नहीं था, लिहाजा सारे काम मैनुअल होते थे। फाइलों का बोझ बहुत ज्यादा था। छोटे छोटे काम भी बेहद मुश्किल भरे थे, लेकिन अब यह कार्य बेहद आसान हो गए हैं। फाइलों का कोई ज्यादा बोझ नहीं रह गया है और मैंन पावर की ज्यादा जरूरत नहीं रह जाती है। सीधी सी बात यह है कि अब आप बगैर टेंशन लिए ज्यादातर कार्यों को अंजाम दे सकते हैं। 

आप नीचे बताये जा रहे तरीके से अपना नाम या जन्मतिथि सही करवा सकतें हैं –

1. शिकायत प्रकोष्ठ में ऑनलाइन शिकायत – Complaint online in Grievance Cell

आप यूपी बोर्ड प्रयागराज ने छात्रों की मार्कशीट संबंधी समस्‍याओं का निराकरण करने के लिये Grievance Cell का भी गठन किया है। आप इस Grievance Cell में Online Complaint भी दर्ज करा सकते हैं। इस cell में आपकी शिकायत जाते ही उस पर त्वरित कार्रवाई संभव होती है।

इस सेल का जिम्मा बोर्ड के कुछ काबिल अधिकारियो के पास होता है, जो आईटी यानी सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी अच्छा दखल रखते हैं। यह शिकायतों को एकत्र करने के साथ ही इनका त्वरित निदान भी संभव बनाते हैं।

2. 10 वीं मार्कशीट में नाम चेंज करने के लिए फोन या ईमेल से शिकायत करें? Complain by phone or email to change name in 10th marksheet?

Marksheet Correction का आपके पास एक और विकल्प है और वो ये कि आप अपनी शिकायत/कार्य के लिए बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय और फोन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। यह भी एक बेहद आसान प्रक्रिया है। अब हम आपको संपर्क के लिए फोन नंबर की जानकारी देंगे, जो कि इस प्रकार से है-

प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय – 0532 – 2423265

गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय – 0551 – 2205271

बरेली क्षेत्रीय कार्यालय – 0581 – 2576494

मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय – 0121 – 2660742

वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय – 0542 – 2509990

साथियों, यदि आप ईमेल कै जरिए संपर्क करना चाहते हैं तो इन आईडी पर अपनी बात लिखकर भेज सकते हैं- आपको roll के बाद संबंधित केंद्र का नाम और @gmail.com लिखकर भेजना है। मसलन, आपको इलाहाबाद के कार्यालय में email करनी है तो आप roallahabad@gmail.com पर संपर्क करेंगे। इसी प्रकार यदि आपको यदि आपको मेरठ कार्यालय में email भेजनी है तो आप romeerut@gmail.com पर भेज सकते हैं। Marksheet Correction करवा सकतें हैं।

UPMSP पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं और निस्तारण में लगने वाला समय –

उपलब्ध सेवाएं आवेदन की तिथि सेप्रथम अपीलद्वितीय अपील
1. मूल प्रमाण-पत्र जारी करना ।15 दिन15 दिन15 दिन
2. प्रमाण-पत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करना ।30 दिन15 दिन15 दिन
3. मूल अंक पत्र जारी करना ।30 दिन15 दिन15 दिन
4. अंकपत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करना ।30 दिन15 दिन15 दिन
5. संशोधित प्रमाण-पत्र जारी करना ।30 दिन15 दिन15 दिन
6. संशोधित अंक पत्र जारी करना ।30 दिन15 दिन15 दिन
7. निरस्त “CANCELLED” परीक्षाफल का निराकरण करना ।45 दिन30 दिन15 दिन
8. रोके गये “WITHELD” परीक्षाफल का निराकरण करना ।45 दिन30 दिन15 दिन
9. अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल का संशोधन करना ।45 दिन30 दिन15 दिन
10. अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन करना ।   

संशोधित प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स :-

  • विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित आवेदन पत्र ।
  • DIOS द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित स्थानान्तरण प्रमाण पत्र ।
  • परीक्षाफल अपूर्ण रहने अथवा अनुपस्थित दर्शाये जाने की स्थिति में परीक्षा में उपस्थिति रहने का प्रमाण / उपस्थितिपत्रक का विवरण प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित ।
  • नाम एवं जन्मतिथि आदि संशोधित कराये जाने की स्थिति में सही प्रविष्टियों से सम्बन्धित हलफनामा (AFFIDAVIT) ।
  • परिषद द्वारा जारी किये गये त्रुटिपूर्ण मूल प्रमाण पत्र को सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय में लौटाने का सत्यापित प्रमाण ।
  • कक्षा 9वीं अथवा 11वीं के पंजीकरण कार्ड की प्रतिलिपि ।
  • परीक्षार्थी का पहचान पत्र ( आधार कार्ड अथवा मतदाता पहचान पत्र अथवा अन्य किसी पहचान पत्र की प्रतिलिपि ) ।

10th Marksheet Correction Online करने हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स :-

  • विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित आवेदन पत्र ।
  • DIOS द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित स्थानान्तरण प्रमाण पत्र ।
  • परीक्षाफल अपूर्ण रहने अथवा अनुपस्थित दर्शाये जाने की स्थिति में परीक्षा में उपस्थिति रहने का प्रमाण / उपस्थितिपत्रक का विवरण प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित ।
  • नाम आदि संशोधित कराये जाने की स्थिति में सही प्रविष्टियों से सम्बन्धित हलफनामा (AFFIDAVIT) ।
  • कक्षा 9वीं अथवा 11वीं के पंजीकरण कार्ड की प्रतिलिपि ।
  • परीक्षार्थी का पहचान पत्र ( आधार कार्ड अथवा मतदाता पहचान पत्र अथवा अन्य किसी पहचान पत्र की प्रतिलिपि ) ।

3. 10 वीं की मार्कशीट में नाम बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें? Apply for 10th Marksheet Correction Online

आपको जानकारी दे दें कि छात्र अपने नाम के सुधार के साथ ही जन्म तिथि को ठीक कराने या अपनी मार्कशीट में हुई गड़बड़ी को दूर करने के लिए 10th Marksheet Correction Online भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जो प्रक्रिया आपको follow करनी होगी, आइए उसके बारे में आपको बताते हैं-

Total Time: 30 minutes

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटपर जाएँ

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://janhit.upmsp.edu.in/ पर जाना होगा। यहां आपको home page पर username, password, security code और captcha डालकर login करना होगा।
इसके बाद आपके सामने कई विकल्प खुलेंगे।10 वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि कैसे सुधार करवाएं? UP Board 10th Marksheet Correction Online

एक नया अकाउंट बनायें –

वेबसाइट पर पहुंचकर आपको जनहित गारण्टी अधिनियम – 2011 के अन्तर्गत विभिन्न सेवा के उपयोग के लिए नये पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें आप्शन पर क्लीक करें। और आगे पेज पर पूछीं गई जानकारी भरें। पासवर्ड ईमेल पर भेजा जायेगा पासवर्ड को संभाल क़र रख ले।10 वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि कैसे सुधार करवाएं? UP Board 10th Marksheet Correction Online

अकाउंट में लॉग इन करें –

रजिस्ट्रेशन पूरा क़रने के बाद आपको अकाउंट में लॉगिन करने के लिए login page पर जाये। आप यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट जा सकतें हैं – https://janhit.upmsp.edu.in/Login.aspx

संशोधित प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु फॉर्म भरें –

अपने अकाउंट में लॉग इन करके आपको संशोधित प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु आप्शन पर क्लीक करना है और नीचे प्रपत्रों को अपलोड आप्शन पर क्लीक करें।10 वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि कैसे सुधार करवाएं? UP Board 10th Marksheet Correction Online

व्यक्तिगत जानकारी भरें –

नेक्स्ट पेज पर आपको अपने जिले का नाम, विद्यालय का नाम, अपना नाम, पिता और माता का नाम, अनुक्रमांक, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पीओ, पता डालना होगा। और नीचे सेव न्यू रिक्वेस्ट आप्शन पर क्लीक करें।

डॉक्यूमेंट अपलोड करें –

जैसे ही सेव न्यू रिक्वेस्ट आप्शन पर क्लीक करेंगें आपके सामने अपलोड किये जाने वाले डॉक्यूमेंट की लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी। आप अपने दस्तावेजों की प्रति 40 kb में अपलोड करना है।

फॉर्म सबमिट करें –

सार डिटेल्स भरने और जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें आपका आवेदन हो जायेगा।

आवेदन की स्थिति ट्रैक करें –

आवेदन करने के बाद आप कभी भी अपने आवेदन की स्थिति को अपने अकाउंट में लॉग इन करके ट्रैक कर सकतें है और यदि संसोधित प्रमाणपत्र जरी कर दिया जाता है। तो आप उसे डाउनलोड कर सकतें हैं।

तो दोस्तों, ऊपर दिए गए steps को follow करके आप नाम, जन्म तिथि सुधार आसानी से करा सकते हैं। यदि आपका कोई मित्र भी यह प्रक्रिया जानने की इच्छा रखता है तो आप उसके साथ भी इन steps को साझा कर सकते हैं।

4. बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन करें – Apply to the Regional Office of the Board for UP Board 10th Marksheet Correction

यदि आपने दसवीं की परीक्षा प्राइवेट विद्यार्थी के तौर पर उत्तीर्ण की है तो आप सीधे परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में भी आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज साथ ले जाकर संपर्क साध सकते हैं। वहां पर इस कार्य के लिए अलग से काउंटर बना होगा।

वहां जाकर आप एक प्रार्थना पत्र लिखकर इसके साथ दस्तावेजों की प्रति नत्थी कर जमा कर सकते हैं। जिसके बाद एक निश्चित अवधि के भीतर आपके घर के पते पर सुधार वाली मार्कशीट पहुंच जाएगी। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं करना होगा। क्षेत्रीय कार्यालय और उनके पते नीचे दिए जा रहें हैं –

1- अपर सचिव – माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ –
पता – बेगमपुर रोड, बेगमबाग, मेरठ, उत्तर प्रदेश- 250001।
सीयूजी नंबर – 9454457256, फोन / फैक्स नंबर- 0121-2660742
ई-मेल आईडी – romeerut@gmail.com, upb.mrt@gmail.com
इन जिलों के लिए – आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, शामली।
2- अपर सचिव – माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय बरेली –
पता – सिविल लाइंस, बरेली, उत्तर प्रदेश- 243003
मोब नंबर – ९४११२१६६१६, फोन/फैक्स नंबर – ०५८१-२५७६४९४
ई-मेल आईडी – robareilly@gmail.com
इन जिलों के लिए – मुरादाबाद, ज्योतिबाराव फुलेनगर (अमरोहा), बिजनौर, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत।
 3- अपर सचिव – माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज –
पता – सरोजनी नायडू मार्ग, सिविल लाइंस, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश-211001।
सीयूजी नंबर – 9454457246, फोन / फैक्स नंबर – 0532-2423265
ई-मेल आईडी – roallahabad1@gmail.com
इन जिलों के लिए – लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरिया, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी।
4- अपर सचिव – माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी –
पता – अर्दली बाजार, वाराणसी, उत्तर प्रदेश 221102
मोब नंबर – 9670666624, फोन/फैक्स नंबर – 0542-2509990
ई-मेल आईडी – rovaranasi@gmail.com
इन जिलों के लिए- सुल्तानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, अम्बेडकर नगर, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र सहित सभी जिले नव निर्मित क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर।
 5- अपर सचिव – माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर –
पता – रायगंज, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश- 273001
फोन/फैक्स नंबर – 0551-2205271
मोब नंबर – 6394717234, ई-मेल आईडी – upmsprogkp@gmail.com
इन जिलों के लिए- बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशी नगर।
नोटः – क्षेत्रीये कार्यालय बरेली, प्रयागराज तथा वाराणसी / गोरखपुर के सभी जनपदों के वर्ष 1923 से 1985 तक के तथा क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के सभी जनपदों के वर्ष 1923 से 1983 तक की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं से सम्बन्धित समस्त कार्यों के लिये माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्य कार्यालय प्रयागराज से सम्पर्क किया जाय। नवसृजित क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर से सम्बन्धित सभी जनपदों के वर्ष 1986 से 2017 तक के सभी कार्यों के लिये क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से सम्पर्क किया जाय ।

10th Marksheet Correction के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से भी संपर्क कर सकतें हैं –

10th Marksheet Correction Online या किसी भी शिकायत/समाधान के लिए आप जिला विद्यालय निरीक्षक से भी संपर्क कर सकतें हैं। संपर्क नंबर निचे दिए जा रहें हैं –

Sl. No.District NamePhone No.CUG No. Sl. No.District NamePhone No.CUG No.
1AGRA0562-22175049454457608 39JALAUN05162-2522919454457403
2FIROZABAD05612-2303339454457286 40JHANSI 9454457398
3MAINPURI05688-2405449454457282 41LALITPUR05167-2722549454457401
4ETAH05742-2310069454457292 42HAMIRPUR05282-2220829454457405
5MATHURA0565-25500319454457564 43MAHOBA05281-2549779454457407
6ALIGARH 9454457288 44BANDA05192-2213729454457409
7HATHRAS05722-2349039454457290 45CHITRAKOOT05198-2243379454457411
8KASGANJ 9454457294 46PRATAP GARH 9454457383
9BULAND SAHAR05732-2823899454457274 47PRAYAGRAJ0532-22566739454457377
10GHAZIABAD0120-28360239454457270 48FATEHPUR05180-2244379454457381
11GAUTAM BUDH NAGAR0120-25146599454457272 49KAUSHAMBI05331-2327019454457379
12MEERUT0121-26635139454457266 50SULTANPUR05362-2224839454457329
13BAGPAT0121-22202409454457268 51AYODHYA05278-2225999454457325
14HAPUR 9454457549 52BARABANKI05248-2222339454457331
15MUZAFFAR NAGAR0131-26235709454457278 53AMBEDKAR NAGAR 9454457327
16SAHARANPUR0132-26638229454457276 54AMETHI 9454457413
17SHAMLI 9454457351 55BAHRAICH05252-2374779454457340
18MORADABAD0591-24316079454457305 56SHRAWASTI 9454457338
19AMROHA05922-2592679454457307 57GONDA05262-2325399454457333
20BIJNOR01342-2606929454457311 58BALRAMPUR05263-2332169454457335
21RAMPUR0595-23249659454457309 59BASTI05542-2827649454457350
22SAMBHAL 9454457570 60SANT KABIR NAGAR 9454457352
23BAREILLY0581-24274339454457296 61SIDDHARTHA NAGAR05544-2204439454457354
24BUDAUN05832-2243379454457298 62GORAKHPUR0551-23331269454457342
25SHAHJAHANPUR05842-2261459454457303 63MAHARAJ GANJ05523-2230899454457344
26PILIBHIT05882-2557349454457301 64DEORIA05558-2231289454457346
27LAKHIMPUR KHIRI05872-2781039454457323 65KUSHI NAGAR05564-2457319454457348
28SITAPUR05862-2421269454457321 66AZAM GARH05462-2220149454457357
29HARDOI05852-2342289454457317 67MAU0547-2201499454457359
30LUCKNOW0522-22544799454457262 68BALLIA05498-2247929454457361
31UNNAO0515-28207609454457319 69JAUNPUR05452-2606769454457371
32RAE BAREILLY0535-22104099454457315 70GHAZIPUR0548-22233369454457367
33KANPUR NAGAR 9454457385 71VARANASI0542-25094139454457363
34KANPUR DEHAT0511-22938639454457387 72CHANDAULI 9454457365
35FARRUKHABAD05692-2341539454457390 73BHADOHI05414-2503649454457373
36ETAWAH05688-2854539454457396 74MIRZAPUR05442-2661449454457369
37KANNAUJ 9454457392 75SONBHADRA 9454457375
38AURAIYA 9454457394     

10th Marksheet Correction Online विडियो देखें –

नतीजे आने के बाद सुधार को ठगों से रहें होशियार

Marksheet Correction करवाने के नाम पर कई लोग ठगने का भी काम करते हैं। और खास तौर पर उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बोर्ड के नतीजे आने के बाद इस तरह के लोग बहुत सक्रिय हो जाते हैं। नतीजे के वक्त वह थोड़े से पैसे में काम कराने का दावा करते हैं। बोर्ड भी छात्रों और अभिभावकों को ऐसे लोगों से सावधान रहने के बाबत गुजारिश कर चुका है।

ऐसे में जरूरी है कि इस तरह के लोगों से बच कर रहा जाए। आपको कोई भी परेशानी है तो आप अपने प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सकते हैं या किसी जानकार टीचर की मदद ले सकते हैं। या फिर आप यह कर सकते हैं कि सीधे बोर्ड में संपर्क कर सकते हैं।

56,01,034 परीक्षार्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

मित्रों, आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से आरंभ हुई थी, जो तीन मार्च तक चली। इस परीक्षा के लिए इस वर्ष करीब 56,01,034 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आपको यह जानकर भी खासा रोचक लगेगा कि हजारों की संख्या में छात्रों ने इस परीक्षा को छोड़ भी दिया।

इसके पीछे उनके अलग अलग कारण रहे। किसी को घरेलू परेशानी की वजह से परीक्षा छोड़नी पड़ी तो किसी के सामने ऐसी वजह खड़ी हो गई, जिसको टाला नहीं जा सकता था।

27 जून को घोषित हुआ 10वीं की परीक्षा का परिणाम

दोस्तों, आपको यह भी बता दें कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा का नतीजा 27 जून, 2020 में घोषित किया गया। नतीजे में किसी तरह की कोई गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती गई थी। उत्तर प्रदेश सरकार का कहना था कि लाक डाउन के बावजूद रिकार्ड समय में नतीजे घोषित किए गए हैं, वह भी बगैर किसी तरह के error के।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा ने नतीजों की घोषणा की और परीक्षाफल online घोषित किया गया। परीक्षार्थियों के पास यह सुविधा दी गई कि वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर अपना नतीजा जान सकें।

एसएमएस के माध्यम से नतीजा जानने की भी दी गई सुविधा

मित्रों, आपको बता दें कि न केवल वेबसाइट, बल्कि छात्रों को एसएमएस के जरिए भी नतीजा बताने की सुविधा दी गई थी। वह अपना रोल नंबर 56263 पर एसएमएस कर अपना नतीजा जान सकते थे। यह सारी प्रक्रिया छात्रों के लिए बेहद सुविधाजनक थी।

बड़ी संख्या में ऐसे छात्र रहे, जिन्होंने एसएमएस के माध्यम से अपना परीक्षाफल देखा। इनमें ढेरों ऐसे भी अभ्यर्थी थे, जो अपना नतीजा वेबसाइट के जरिए नहीं देख सके। दरअसल, कई स्थानों पर वेबसाइट क्रश हो जाने की वजह से छात्रों को नतीजा देखने में परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड है यूपी बोर्ड

उत्तर प्रदेश हमारे भारत देश का सबसे बड़ा राज्य तो है ही, दोस्तों, आपको यह भी बता दें कि दावा यह भी किया जाता है कि यूपी बोर्ड एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड है। यानी कि यहां पर परीक्षार्थियों की संख्या एशिया में किसी भी बोर्ड के परीक्षार्थियों से ज्यादा होती है। इन दिनों सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से भी लाखों विद्यालय संबद्ध हैं, लेकिन इससे पहले उत्तर प्रदेश के ज्यादातर छात्र यूपी बोर्ड के विद्यार्थी होते थे।

आपको यह भी बता दें कि इस बोर्ड के सिलेबस को बेहद कठिन भी माना जाता रहा है। नतीजे भी पहले online घोषित नहीं होते थे। परीक्षाफल अखबारों में प्रकाशित होता है। अखबार छपकर अमूमन रात के समय दुकानों में पहुंचता था, जहां दुकानदार कुछ शुल्क लेकर यूपी बोर्ड के नतीजे बताया करते थे। 10वीं बोर्ड के नतीजे को लेकर उत्साह का कोई ओर-छोर नहीं रहता था।

शिक्षा नीति में अबकी किया गया है बदलाव

यूपी बोर्ड की परीक्षा का पैटर्न सालों तक एक जैसा ही रहा है। अबकी करीब 40 साल बाद केंद्र सरकार की ओर से शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है। ऐसे में साफ है कि शिक्षा के पैटर्न में भी बदलाव देखने को मिलेंगे और इसके साथ ही साथ बोर्ड परीक्षा के आयोजन में भी तब्दीलियां दिखाई देंगी। अधिकांशतः शिक्षा विशेषज्ञों ने शिक्षा नीति में बदलाव का स्वागत किया है। इसे शिक्षा क्षेत्र में बदलाव का वह अहम कार्य भी करार दे रहे हैं। उनकी मानें तो इससे छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा।

download app

10 वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि सुधार करवाने से जुड़े सवाल –

क्या 10वीं/12वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि सुधार करवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं?

हाँ आप 10वीं/12वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि सुधार करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं।

क्या 10वीं/12वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि सुधार करवाने के लिए कोई फीस देनी होगी?

नहीं 10वीं/12वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि सुधार करवाने के लिए कोई फीस नही देनी होती है।

कितने साल तक 10वीं/12वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि सुधार करवा सकतें हैं?

परीक्षा वर्ष से 3 बाद तक नाम और जन्मतिथि सही करने के लिए अप्लाई कर सकतें हैं ।

क्या परीक्षा वर्ष से 3 साल बाद ऑनलाइन अप्लाई नही कर सकतें हैं?

ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं लेकिन आवेदन रिजेक्ट होने के चांस ज्यादा हैं।

3 साल से ज्यादा होने पर नाम और जन्मतिथि कैसे सही करवाएं?

3 साल से ज्यादा टाइम होने पर ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन अप्लाई करें। ऑफलाइन अप्लाई करने में ज्यादा चांस है।

दोस्तों, यह थी up board की 10वीं की मार्कशीट में छात्र के नाम में सुधार के साथ ही उसके अंक पत्र में जन्म तिथि सुधार करने से जुड़ी जानकारी। उम्मीद है कि आपको 10 वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि कैसे सुधार करवाएं? UP Board 10th Marksheet Correction Online की जानकारी पसंद आई होगी। यदि आप इसी तरह के अन्य विषयों पर हमसे जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाओं से हमें अवगत करा सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं के साथ ही आपके सुझावों का भी हमें शिद्दत से इंतजार है। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (171)

  1. भाई मेरी छोटी बहन की मार्कशीट में उसकी जन्म-तिथि गलत है मैं बोर्ड से पता करके देख चुका हूं पर कोई मदद नहीं कर रहा भाई आप ही मेरी मदद कर दो। मार्कशीट में जन्मतिथि संशोधन करवा दो जो पैसा हो वो आप बता दीजिए। मैं आपका बहुत एहसानमंद रहूंगा।

    प्रतिक्रिया
  2. Sir mera High school or intermediate m km Archana Verma name likha hai baki graduation m sirf Archana Verma likha hai or jo form m fill karti hu wha bhi m abhi tak Archana Verma hi fill karti aayi hu to kya document verification group c allahabad high court ki job m verification karwane m mujhe correction karwana hoga,,,,or agar karwana hoga to kaise karwana hoga please help me sir warna mokka hath se chala jayega

    प्रतिक्रिया
    • जिन से सही करवाया था वहीं से कांटेक्ट कीजिए और ऑनलाइन डेटाबेस में अपनी जानकारी अपडेट करवाने के लिए कहिए अभी आप ऑनलाइन संशोधन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं क्योंकि ऑनलाइन संशोधन के लिए 3 साल के अंदर ही अप्लाई किया जा सकता है । आपको ऑफलाइन ही प्रयास करना होगा ।

      प्रतिक्रिया
  3. सर मेरा नाम समीर अहमद हैं मेरे 10वी की मार्कशीट में age बहुत कम हैं 2004 है 6साल हो गया है क्या अब सही हो जायेगा जब की मेरी रियल age,, 2000 ,है जिसके वजह से बहुत परेशानी हो रही हैं सर ये कैसे सही होगा और कितने दिन में हो जायेगा please sir help me??

    प्रतिक्रिया
  4. सर मेरा नाम समीर अहमद हैं मेरे 10वी की मार्कशीट में age बहुत कम हैं 2004 है जब की मेरी रियल age,, 2000 ,है जिसके वजह से बहुत परेशानी हो रही हैं सर ये कैसे सही होगा और कितने दिन में हो जायेगा please sir help me

    प्रतिक्रिया
  5. Hlo sir …
    Mujhe apni 10th class ki marksheet mei dob change krbani to kese hogi shi ..
    Meri real dob 2005 hai college balo ki galti se 2007 ho gyi is vajah se adhar card mei dob glt ho gyi kya school letter se dob shi ho sakti hai ..
    Direct college office jaker shi kr sakte hai bina adhar card ke ager principal sir school pad per likha kr le jau to ….plzz help mei sir …,??

    प्रतिक्रिया
  6. I want your attention toward the online process of getting the “Modified Certificate-cum- Marks sheet” for the UP Board High School student who had passed in 2021. High School students have 9 digit Roll No in 2021 while at the portal “https://janhit.upmsp.edu.in/”, if students choose option 5 or 6(Refer below Image) students can enter only 7 digits of roll no at the information page. So how can student enter 9 digit roll no there

    प्रतिक्रिया
  7. sir meri 1995 ki 12th marksheet mai father name correction karana hai
    pehle yaha up board tha
    ab uttarakhand banne ke baad yaha se correction nahi ho pa raha hai

    college mai bol rahe hai ki correction form meerut up se milega

    sir kya aap correction form pdf send kar sakte hai

    nahi to meerut jakar pehle form lana padega

    or college se fillup sign karake dobara jana padega

    प्रतिक्रिया
  8. Please provide the below mentioned formats. It will be very helpful.

    – विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित आवेदन पत्र ।
    – DIOS द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित स्थानान्तरण प्रमाण पत्र ।
    – नाम एवं जन्मतिथि आदि संशोधित कराये जाने की स्थिति में सही प्रविष्टियों से सम्बन्धित हलफनामा (AFFIDAVIT) Thanks & regards,

    प्रतिक्रिया
  9. Sir ! ऐसा सुनने में आता है कि यू पी बोर्ड में बिना पैसे दिए कोई भी काम नहीं होता । यदि मैं सीधे बोर्ड कार्यालय जाकर संपर्क करूं तो क्या कागजात ले जानें होंगे और किससे संपर्क करना होगा । मेरी पुत्री की कक्षा 10 की मार्कशीट में माता का नाम गलत हो गया है । कृपया मेरा उचित मार्गदर्शन एवम् मदद कीजिए ।

    प्रतिक्रिया
  10. Sir maine upmsp pe 10th(2011) ki marksheet me date of birth correction k liye kai bar form submite kiya hai par usme bata rha hai ki after 3 year marksheet me correction nhi ho sakta hai,
    Plz sir koi suggestions de jisse mai apni marksheet sahi karwa saku ,ye mere future ka sawaal hai.
    12th aur B.Sc maine 10th ki TC k base par kiya hai.Aur marksheet me date of birth doosri hai .

    प्रतिक्रिया
  11. सर मेरा नेम मुकेश यादव है | मेरे १० के मार्कशीट में नेम गलत है l मै उत्तर परदेश गोंडा जिले का रहने वाला हु l मेरे यहां के टीचर भी मार्कशीट सही कराने के लिए सपोर्ट नहीं करते है l

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment