Uber Cab क्या है? Uber में बाइक लगाकर पैसे कैसे कमाएं? Uber Me Bike Kaise Lagaye?

Uber Me Bike Kaise Lagaye – फ्रेंड्स आज हम आपको इस पोस्ट में बेहद महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर आये है। Friends अगर आपके पास कोई अपनी पुरानी बाइक है और उसे चलाना जानते है। तो आज की यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। जी हाँ क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट में Uber क्या है और Uber के साथ अपनी बाइक को लगाकर बिज़नेस कैसे शुरू करे। इसके बारे में हिंदी में पूरी जानकारी देने जा रहे है। आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा but ये सही अब आप Uber कैब्स में अपनी बाइक लगाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

Uber Cab क्या है? Uber में बाइक लगाकर पैसे कैसे कमाएं? Uber Me Bike Kaise Lagaye?

Uber कैब्स का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा Uber कैब एक ऐसी सर्विस जो लोगो को टैक्सी की सर्विस प्रदान करती है। Uber application की मदद से आप टैक्सी बुक करके अपनी यात्रा का आसान बना सकते है। इसकी जानकारी तो ज्यादातर लोगों है ही लेकिन अब आप Uber से पैसे भी कमा सकते है। इसकी जानकारी लोगो को नही है। So Friends अगर आप भी Uber Cab के बारे में जानना चाहते है और अपनी बाइक को लगाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट में Uber Me Bike Kaise Lagaye, Uber Me Bike Kaise Lagaye, Uber Me Bike Lagani hai, Uber Me Apni Bike Kaise Lagaye, How To Attach Bike In Uber, Uber Bike Registration Process In Hindi जैसे सवालों के जवाब मिलेगें।

Uber कैब क्या है- What is Uber Cab –

Uber कैब एक टैक्सी सर्विस है। जो सिटी की लोगो की यात्रा को आसान और समृद्ध बनाती है। इसकी स्थापना 2008 में अमेरिका में कई गयी थी। यह कंपनी लोगो को टैक्सी बुक करने की सर्विस प्रदान करती है। Uber Apps की मदद से टैक्सी बुक कर सकते है। यह काफी प्रचलित टैक्सी सर्विस है जो पूरी दुनिया के 52 देशों में अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है वही भारत मे 26 देशों में यह सर्विस उबलब्ध है। जानकारी के लिए बता Uber कैब्स से अभी तक सिर्फ कार, टैक्सी ही बुक की जा सकतीं थी।

लेकिन अब Uber ने बढ़ती जनसंख्या और ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिये अब कार के साथ साथ बाइक की भी सर्विस शुरू कर दी है। मतलब की अब आप जहां पहले सिर्फ Uber से कार बुक करके यात्रा कर सकते थे,वही अब Uber से बाइक भी कर सकते है। जहां आपको पहले कार से बड़े बड़े शहरों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में ट्रैफिक के चलते अधिक समय लगता था लेकिन अब Uber बाइक को बुक करके कम समय मे अपनी यात्रा को तय कर सकते है। यह सर्विस कार के मुकाबले काफी सस्ती भी है।

इसके साथ ही कम्पनी ने एक पोर्टल और भी तैयार किया है। वो ये की अगर किसी के पास बाइक है और वह उसे चलान जानता है। तो वो Uber के साथ जुड़कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकता है। मतलब की अगर आपके पास बाइक है तो आप इसमे लगाकर पैसे कमा सकते है, जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी आप नीचे पड़ सकते है।

Uber Me Bike Kaise Lagaye? Uber में बाइक लगाकर पैसे कैसे कमाएं –

Uber में बाइक लगाकर पैसा कमाना बेहद आसान है। बस इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी Documents और कुछ शर्ते की आवश्यकता होती है। जो आपको Uber में बाइक लगाने के लिए जरूरी होते है। चलिए जानते है Uber में बाइक लगाने के लिए क्या क्या Documents होने चाहिए-

  • बाइक के ऑरिजनल कागज़
  • एड्रेस प्रूफ़
  • पैनकार्ड
  • फिटनेस सर्टिफिकेट

Uber में बाइक लगाने के लिए कुछ शर्तें-

Uber में बाइक लगाने और Uber के साथ बिजिनेस शुरू करने के लिए आपको नीचे बताई जा रही शर्तों को पूरा करना होगा –

  • आपकी बाइक अच्छी Condition में होना जरूरी है।
  • ड्राइवर लाइसेंस होना जरूरी है।
  • 5 साल से पुरानी बाइक को Uber में नही लगा सकते है।
  • बाइक के ओरिजिनल कागज होने चाहिए।

Uber Me Bike Kaise Lagaye?- How To Add Bike in Uber –

Uber में आप आसानी से अपनी बाइक को लगा सकते है और Uber से जुड़कर अच्छी Earning कर सकते है। अगर आप Uber में अपनी बाइक लगाना चाहते है और पैसा कमाना चाहते है तो नीचे दी स्टेप्स को फॉलो करें। हमने नीचे स्टेप by स्टेप जानकारी दी है-

  • Uber में बाइक लगाने के लिए सबसे पहले आपको Uber की वेबसाइट https://www.uber.com/in/hi/drive/ पर जाना है। आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।
  • यहां आपको एक Sign Up फॉर्म मिलेगा जहां आपकी अपनी कुछ डिटेल को भरना है।

Uber Cab क्या है? Uber में बाइक लगाकर पैसे कैसे कमाएं? Uber Me Bike Kaise Lagaye?

Uber Bike Registration Process In Hindi –

Application Detail –

  • Firt Name: यहां आपको अपना पूरा नाम लिखना है।
  • Email: यहां आपको अपनी ईमेल की डिटेल भरनी है।
  • phone Number: यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • Password: यहां आप अपने अनुसार अपना पासवर्ड सेट करे।
  • City: यहां तो जिस शहर में रहते है उस शहर का नाम fill कर दे।
  • Invite Code: यहां तो जो भी कोड देना चाहते उसे दे सकते है यह ऑप्शनल है।
  • Submit। सभी डिटेल सही सही भरने के बाद केके बार फॉर्म को सही चेक करले और लास्ट में नीचे जाकर इसे सबमिट पर क्लिक कर दे।

Uber Cab क्या है? Uber में बाइक लगाकर पैसे कैसे कमाएं? Uber Me Bike Kaise Lagaye?

  • Sign Up फॉर्म भरने के बाद आपके सामने उपर दिखाई गई इमेज की तरह स्क्रीन ओपन होगी। यहाँ पर आपको मोटर बाइक आप्शन को सेलेक्ट करके कंटिन्यू बटन पर क्लीक करना होगा।

Uber Cab क्या है? Uber में बाइक लगाकर पैसे कैसे कमाएं?

download app

How To Attach Bike In Uber In Hindi –

  • इसके बाद आपके सामने एन नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको Uber के टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए बोला जायेगा। टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट करने से पहले आपको टर्म एंड कंडीशन पढ़ लेने चाहिए। जिसके बाद एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू बटन पर क्लीक करें।

Uber Cab क्या है? Uber में बाइक लगाकर पैसे कैसे कमाएं? Uber Me Bike Kaise Lagaye?

  • अगले स्टेप्स में आपको भाषा सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा। यहाँ आप अपनी भाषा हिंदी या इंग्लिश कोई भी सेलेक्ट कर सकतें हैं।

Uber Cab क्या है? Uber में बाइक लगाकर पैसे कैसे कमाएं?

  • नेक्स्ट स्टेप में आपको अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, एड्रेस प्रूफ, प्रोफाइल फोटो और पैन कार्ड अपलोड करना होगा। सभी डाक्यूमेंट्स आप अच्छी क्वालिटी में स्कैन करके अपलोड करें। ताकि आपकी डिटेल्स चेक करने में कोई दिक्कत न आये।

अपनी प्रोफाइल सेटअप करने के बाद Uber की तरफ से आपके अपने फॉर्म जो नंबर दर्ज किया था। उस पर आपके बाइक लगाने की अपडेट मिलती रहेगी है। कम्पनी की तरफ आपको Inteview के लिए MSG आ जायेगा। फिर आपको अपने जरूरी Documents को लेकर अपने नज़दीकी Uber ऑफ़िस जाना होगा वहाँ आपको अपने कुछ डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन करने के बाद आप आपकी बाइक Uber में जुड़ जाएगी। और फिर आप इससे जुड़कर पैसा कमा सकते है।

Uber में बाइक जोड़ने के फायदे – Benefits Of Uber cab –

  • खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
  • ट्रैफिक के कारण अब कार से ज्यादा बुकिंग अब में बाइक की होती है।
  • कार से ज्यादा अब बाइक से कम समय मे ज्यादा बिज़नेस कर सकते है।
  • लम्बे समय तक इसके साथ काम कर सकते है।
  • हर हफ्ते पेमेंट आपके अकाउंट में जमा कर दिया जाता।

Uber Me Bike Kaise Lagaye? Uber में ड्राईवर बनकर पैसे कैसे कमाएं –

ओला या Uber में बाइक या कार लगाकर पैसे कमाने के बारे में आपने सुना होगा। और आप जान भी चुकें हैं की आप अपनी कार या बाइक लगाकर कैसे अच्छी खासी इनकम कर सकतें हैं। लेकिन क्या आपको पता है यदि आपके पास कार या बाइक नहीं है, फिर भी आप Uber के साथ काम करके पैसे कमा सकतें हैं। आप Uber में ड्राईवर बनकर भी पैसे कमा सकतें हैं। Uber के साथ ड्राईवर बनकर काम शुरू करने के लिए आपको नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

जरुरी दस्तावेज –

  • आपकी उम्र कम-से-कम 18 साल होनी चाहिए
  • अगर आप गाड़ी चलाने की सोच रहे हैं, तो मान्य वाहन चालक लाइसेंस (निजी या कमर्शियल) चाहिए होगा।
  • आपके शहर, राज्य या प्रांत का आवासीय प्रमाण
  • कार के दस्तावेज़ जैसे कि कमर्शियल बीमा, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, परमिट

आवेदन प्रक्रिया –

  • अपने शहर में नज़दीकी भागीदार सेवा केंद्र पर जाएँ
  • दस्तावेज़ और फ़ोटो जमा करें
  • पृष्ठभूमि जाँच से जुड़ी जानकारी दें

I Hope कि आपको आज की हमारी पोस्ट Uber Cab क्या है? Uber में बाइक लगाकर पैसे कैसे कमाएं? Uber Me Bike Kaise Lagaye? उपयोगी साबित हुई होगी। अगर इस पोस्ट में आपको कुछ भी समझ नही आया हो या फिर बाइक लगाने में फॉर्म को भरने या अन्य किसी तरह की कोई भी परेशानी हो तो हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके ज़रूर पूछे हमारी टीम जल्द आपसे जुड़कर आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेगी। इसके साथ अगर आज यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर करे।। धन्यवाद ।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (26)

Leave a Comment