Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? | निवेश, मुनाफा, नियम, व अप्लाई प्रक्रिया | Trackon courier franchise in Hindi

|| Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? | Trackon courier franchise in Hindi | Trackon courier franchise business scope in Hindi | Trackon courier franchise land required in Hindi | Trackon courier franchise kaise le ||

Trackon courier franchise in Hindi :- आज के समय में प्रतिदिन लाखों ऑर्डर को कूरियर के जरिये एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा (Trackon courier franchise details in Hindi) है। यही कारण है कि इसके अंतर्गत प्रतिदिन ही कई तरह की गतिविधियाँ होती है और इस क्षेत्र में कई तरह की कंपनियां भी खुल चुकी है। उन कंपनियों के द्वारा एक जगह से दूसरी जगह पर कूरियर को करने की सुविधा दी जाती है। इसी में एक कूरियर कंपनी का नाम Trackon कूरियर है।

Trackon कूरियर कंपनी कूरियर के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा नाम बन चुकी है और प्रतिदिन इनके द्वारा ना जाने कितने ही पार्सल को डिलीवर करने का काम किया जा रहा (Trackon courier franchise in India in Hindi) है। साथ ही Trackon कूरियर कंपनी के द्वारा अपने बिज़नेस को गति देने के उद्देश्य से भारत देश के हर शहर में अपनी फ्रैंचाइज़ी खोली जा रही है। तो यदि आप भी इसी टीम का एक हिस्सा बनना चाहते हैं और Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने को इच्छुक है तो आज का यह लेख आपके ऊपर ही है।

आज के इस लेख के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि किस तरह से आप Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेकर उनके अंतर्गत काम करना शुरू कर सकते (Trackon courier franchise cost in Hindi) हैं। साथ ही Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने की क्या प्रक्रिया होती है और इसमें उनका बिज़नेस मॉडल किस तरह का है। तो आइए जाने Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए पूरी प्रिक्रिया के बारे में विस्तार से।

Contents show

Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? (Trackon courier franchise in Hindi)

Trackon कूरियर कंपनी के साथ काम करना कोई मुश्किल काम नहीं होता है और ना ही इसके तहत आपको ज्यादा कुछ करना होता है। यदि आप सच में Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के प्रति गंभीर है और उसकी प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो आपको इस लेख में वह हरेक जानकारी मिलेगी जो Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जरुरी होती (How to take franchise of trackon courier in Hindi) है। इसके साथ ही आपको सब तैयारियां भी पहले से ही करके रखनी होगी ताकि बाद में चल कर कोई दिक्कत ना आने पाए।

Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले निवेश, मुनाफा, नियम, व अप्लाई प्रक्रिया

यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि आपको Trackon कूरियर के तहत काम करने के लिए जमीन, स्पेस, लोकेशन, पैसों, इंफ्रास्ट्रक्चर, डाक्यूमेंट्स, लाइसेंस इत्यादि की व्यवस्था करनी (Trackon courier ki franchise kaise le) होगी। उसी के तहत ही आप Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी के अंतर्गत काम करना शुरू कर पाएंगे। आइए जाने एक एक करके इन सभी बातों के बारे में।

Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने का बिज़नेस स्कोप (Trackon courier franchise business scope in Hindi)

आपको यदि Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो उसके तहत बिज़नेस स्कोप को भी जान लेना चाहिए। कहने का अर्थ यह हुआ कि Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी खोल कर आपको क्या कुछ फायदा होगा और इसमें आगे चल कर क्या स्कोप है, इसकी जानकारी पहले से ही होनी चाहिए। तो यदि आप Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो यह बहुत ही उत्तम निर्णय कहा जाएगा। वह इसलिए क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कूरियर के क्षेत्र में बूम आ रहा (Trackon courier company business scope in Hindi) है।

लोगों के द्वारा अपने पार्सल को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए डाक विभाग का कम इस्तेमाल किया जा रहा है और कूरियर सेवाओं का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। इसी में एक नाम Trackon कूरियर कंपनी का है जिसने बहुत ही कम समय में अपना नाम कमाया है। यह कंपनी कुछ वर्ष पहले ही शुरू हुई थी और वर्तमान समय में यह हर दिन हजारों लाखों पार्सल को डिलीवर करने का काम करती है। इसी से ही आप Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने में बिज़नेस स्कोप का अनुमान लगा सकते हैं जो कि बहुत ही ज्यादा है।

Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले कार्य योजना बनाना (Trackon courier franchise planning in Hindi)

Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो उसके लिए आपको एक प्लानिंग के तहत ही आगे बढ़ना होगा जिससे आपको इनके तहत काम करने में मुश्किल नहीं होगी। Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेना कोई इतना भी सरल काम नहीं है कि आप बिना प्लानिंग के ही उसके लिए आवेदन कर दे। इसके लिए आपको यह देखना होगा कि आप उनके किस तरह के बिज़नेस मॉडल के तहत काम करना चाहते हैं, उसके लिए क्या पात्रता मापदंड है, किन किन चीजों की जरुरत उसमे पड़ने वाली है इत्यादि।

तो ऐसी ही कई बाते सामने आएगी जब आप Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए प्लानिंग करने बैठेंगे। तो आपको एक फाइल या कॉपी में यह सब लिख लेना चाहिए और कब आप क्या कुछ करेंगे, इसके बारे में भी लिख ले। इससे आपको ही काम करने में आसानी होगी और आपकी मेहनत को देख कर Trackon कूरियर कंपनी भी आपको अपना काम पकड़ा देगी।

Trackon कूरियर का फ्रैंचाइज़ी मॉडल (Trackon courier franchise model in Hindi)

Trackon कूरियर कंपनी के द्वारा देश के लोगों को रोजगार देने और उनका जीवन सुगम बनाने के उद्देश्य से तीन तरह के फ्रैंचाइज़ी मॉडल को अपनाया गया है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करने जाएंगे तो आपको तीन फ्रैंचाइज़ी मॉडल में से किसी एक का चुनाव करने को कहा (Trackon courier franchise types in Hindi) जाएगा। यह पूर्ण रूप से आपकी इच्छा शक्ति, स्पेंडिंग पॉवर व अन्य कारकों पर निर्भर करने वाला है।

एक तरह से कहा जाए तो इसी के आधार पर ही तय होगा कि आपको किन किन चीज़ों की तैयारी करनी होगी, कितना खर्चा होगा और उसके तहत आपको कितना काम मिलेगा। साथ ही इसी के आधार पर ही आपकी होने वाली कमाई निर्भर करेगी। तो आइए जाने Trackon कूरियर कंपनी के तहत तीनो फ्रैंचाइज़ी मॉडल के प्रकारों के बारे में।

सिंगल यूनिट बिज़नेस एसोसिएट फ्रैंचाइज़ी (Single unit business associate franchise)

Trackon कूरियर कंपनी के सिंगल यूनिट बिज़नेस एसोसिएट फ्रैंचाइज़ी के तहत किसी एक व्यक्ति को उनका काम दिया जाता है। इसके तहत किसी शहर या जिले के एक स्पेसिफिक पिन कोड में वह Trackon कूरियर कंपनी का एसोसिएट होता है जो कंपनी का काम करता है। इसके तहत वह Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी को अपने घर में या किसी छोटे कार्यालय से चला सकता है। उस पिन कोड के अंतर्गत जो भी कूरियर का काम हो रहा है, उन्हें कलेक्ट करना या उन्हें डिलीवर करने का काम इसी एसोसिएट को ही करना होता है।

अब यदि वह क्षेत्र बहुत बड़ा है या उस पिन कोड में Trackon कूरियर का अधिक काम होता है तो वहां Trackon कूरियर कंपनी की कई सिंगल यूनिट हो सकती है जिनके तहत भिन्न भिन्न एसोसिएट काम कर रहे होते हैं। यह तो पूर्ण रूप से Trackon कूरियर कंपनी पर ही निर्भर करता है। इसमें आपके पास जो भी काम आएगा, उसमे हरेक कूरियर का कमीशन आपको मिलेगा। इसके तहत जगह और निवेश की कोई बाध्यता नहीं होती है और यह न्यूनतम होता है।

मास्टर बिज़नेस एसोसिएट फ्रैंचाइज़ी (Master business associate franchise)

Trackon कूरियर कंपनी की मास्टर बिज़नेस एसोसिएट फ्रैंचाइज़ी मॉडल इसके सिंगल यूनिट बिज़नेस एसोसिएट बिज़नेस मॉडल से बड़ी होती है। इसके तहत भी वही काम होता है लेकिन इसमें फ्रैंचाइज़ी को किसी बड़े शहर या मेट्रो सिटी में खोला जाता है। इसके तहत ही सिंगल यूनिट बिज़नेस एसोसिएट काम करते हैं अर्थात उनके प्रबंधन का काम मास्टर बिज़नेस एसोसिएट का ही होता है।

अब यदि शहर बड़ा है तो उसके तहत मास्टर फ्रैंचाइज़ी को एक ही पिन कोड मिलता है और यदि शहर छोटा है तो उसे कई पिन कोड मिलते हैं जहाँ का काम उसे करना होता है। अब उस एरिया में काम के आधार पर मास्टर फ्रैंचाइज़ी को सिंगल यूनिट बनानी होती है जिसके तहत फ्रैंचाइज़ी को बढ़ाया जाता है। इसी के तहत ही आगे का काम किया जाता है और कंपनी का रेवेन्यु बढ़ाया जाता है।

सुपर बिज़नेस एसोसिएट फ्रैंचाइज़ी (Super business associate franchise)

यह Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी में सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ी होती है जो बड़े बड़े शहरों, मेट्रो सिटी या जिलों के मुख्यालय में होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि Trackon कूरियर कंपनी की जो भी फ्रैंचाइज़ी के हेड ऑफिस अलग अलग जिलों में होते हैं तो उसके लिए यही सुपर बिज़नेस एसोसिएट फ्रैंचाइज़ी को ही चुना जाता है। इनके अंतर्गत ही मास्टर बिज़नेस एसोसिएट फ्रैंचाइज़ी व सिंगल यूनिट एसोसिएट फ्रैंचाइज़ी मॉडल आते हैं।

सुपर बिज़नेस एसोसिएट फ्रैंचाइज़ी के अंतर्गत उस जिले में Trackon कूरियर कंपनी का सब काम आता है और उस स्पेसिफिक जिले में जो जो अन्य मास्टर बिज़नेस व सिंगल यूनिट एसोसिएट फ्रैंचाइज़ी काम कर रही हैं, उन्हें भी निर्देशित करने का काम इन्हीं का होता है। तो इस तरह से यह Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी का सबसे महत्वपूर्ण चरण हो जाता है जो बहुत ही जांच पड़ताल व पूरी प्रक्रिया को करने के बाद मिल पाती है।

Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जमीन (Trackon courier franchise land required in Hindi)

अब जब आपने Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी के तीनो प्रकारों अर्थात उनके बिज़नेस मॉडल को जान लिया है तो आपके मन में अवश्य ही यह प्रश्न भी उठ रहा होगा कि यदि आप उनमे से किसी एक फ्रैंचाइज़ी मॉडल के लिए आवेदन करते हैं तो उसके लिए जमीन की क्या जरुरत होगी या फिर उसके क्या मापदंड निर्धारित किये गए (Trackon courier franchise area required in Hindi) हैं। तो यहाँ हम आपको तीनो ही फ्रैंचाइज़ी के लिए लगने वाली जमीन के आकार के बारे में बताने वाले हैं।

  • सबसे पहले करते है बात सिंगल यूनिट एसोसिएट बिज़नेस मॉडल के बारे में। तो यदि आप सिंगल यूनिट फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो उसके तहत ऑफिस खोलने के लिए कोई स्पेसिफिक मापदंड तो नहीं है लेकिन आपको कम से कम 300 वर्ग फुट जगह की जरुरत पड़ने वाली (Trackon courier company ke liye jagah) है। हालाँकि यह कम या ज्यादा हो सकती है लेकिन इतनी जगह की जरुरत तो पड़ेगी ही। अब यह जगह आपके घर में है या कही और, यह आपको देखना होगा।
  • यदि आपको Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी के तहत मास्टर फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो उसके लिए बड़ी जगह की जरुरत होगी जिसका आकार 750 से 800 वर्ग फुट के बीच में होना चाहिए। वह इसलिए क्योंकि मास्टर फ्रैंचाइज़ी में ज्यादा काम आता है और आपको अपने अंतर्गत सभी तरह की सिंगल यूनिट फ्रैंचाइज़ी को भी संभालना होता है। तो आप 800 वर्ग फुट की जगह की व्यवस्था तो पहले से ही करके रखिए।
  • अब यदि आप Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी के तहत सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ी अर्थात सुपर बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको जगह भी उतनी ही बड़ी चाहिए होगी। इसके तहत आपको कम से कम एक हज़ार वर्ग फुट की जगह देखनी होगी जिसका अधिकतम आकार 1200 वर्ग फुट का होगा। तो यदि आपके पास अपने शहर में इतनी जगह है तो फिर आप Trackon कूरियर की सुपर फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर (Trackon courier franchise infrastructure in Hindi)

Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेनी है और उसके तहत काम करता है तो आपको अपनी जमीन पर एक इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने की भी जरुरत होगी। इसके लिए अलग अलग मापदंड होते हैं क्योंकि उनके बिज़नेस मॉडल के आधार पर ही आपको काम मिला करेगा। एक तरह से कहा जाए तो आपको Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी में इंफ्रास्ट्रक्चर में कितनी मेहनत करनी होगी और वहां क्या क्या होगा, इसके लिए फ्रैंचाइज़ी मॉडल को ही आधार माना जाएगा।

इसमें जो जो चीज़ आपको निर्धारित रूप से अपने ऑफिस में रखनी होगी उनमे कंप्यूटर, लैपटॉप, इंटरनेट, लाइट, पंखे, पैकिंग का सामान, प्रिंटर, स्कैनर, पेन, कॉपी, मार्कर इत्यादि होंगे। इन्हीं की सहायता से ही आप Trackon कूरियर का काम कर पाएंगे। हालाँकि Trackon कूरियर कंपनी के द्वारा भी आपको इसके बारे में सूचित कर दिया जाएगा कि आपको इंफ्रास्ट्रक्चर सेटअप करने के लिया क्या कुछ सामान की जरुरत होगी।

Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए वाहन (Trackon courier franchise vehicle required in Hindi)

अब जब आप Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपका काम ही मुख्य तौर पर सामान को अपने पिन कोड के एरिया में कूरियर करना होगा। अब उसके लिए वाहन तो चाहिए ही होंगे ना। साथ ही बाहर से जो सामान आएगा या जो सामान भेजा जाएगा, उसके लिए भी बड़ा वाहन चाहिए होगा। तो आपको छोटे से लेकर बड़े वाहन की व्यवस्था भी स्वयं ही करनी होगी। इसमें बाइक, वैन इत्यादि कई तरह के वाहन आ जाएंगे।

Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी का काम करने के लिए मैनपॉवर (Trackon courier franchise manpower in Hindi)

डिलीवरी करने के लिए वाहन तो ले लेंगे लेकिन उसके लिए लोगों को भी तो काम पर रखना होगा ना। उन्हीं लोगों के द्वारा ही आप कूरियर को उनके स्थान पर डिलीवर करने का काम कर पाएंगे। अब आपको कितने लोगों को काम पर रखना होगा, यह तो पूर्ण रूप से आपके द्वारा चुने गए फ्रैंचाइज़ी मॉडल पर ही निर्भर करने वाला है।

यदि आप सिंगल यूनिट ले रहे हैं तो आपको एक या दो लोगों को ही काम पर रखना होगा या फिर आपको सब काम खुद ही करना होगा। वही यदि आप मास्टर फ्रैंचाइज़ी ले रहे हैं तो आपको 10 से 12 लोगों को काम पर रखने की जरुरत होगी। और सुपर फ्रैंचाइज़ी लेने पर आपको 25 से 30 लोगों को काम पर रखना होगा।

Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने की आवेदन प्रक्रिया (Trackon courier franchise apply online in Hindi)

तो अभी तक आपने Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में ज्यादातर जानकारी ले ली है और उनके बिज़नेस मॉडल को भी जान लिया (Trackon courier franchise application form in Hindi) है। ऐसे में बारी आती है उसके लिए आवेदन करने की। इसके लिए Trackon कूरियर कंपनी के द्वारा अपनी वेबसाइट पर सब जानकारी दी गयी है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। इसी प्रक्रिया के तहत ही आपको Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी। आइए जाने किस तरह से आप Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर सकते (Trackon courier company ke liye apply kaise kare) हैं।

  • Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए सबसे पहले तो आपको उनकी वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://trackon.in/Home/ है।
  • इस पर आपको ऊपर ही मेन्यू में एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर एसोसिएट्स (Associates) लिखा हुआ होगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज में आपको Trackon कूरियर के फ्रैंचाइज़ी मॉडल के तीनो प्रकारों के बारे में बताया जाएगा जिनके बारे में हमने आपको ऊपर ही बता दिया है।
  • फिर इस पेज के अंत में आपको दो फॉर्म के लिंक दिखाई देंगे जिसमे से एक होगा, Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन फॉर्म को भरने की गाइड, जिसे आपको डाउनलोड नहीं करना है।
  • इसमें दूसरा विकल्प होगा, Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आप जैसे ही इस फॉर्म के लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सिस्टम में एक फाइल डाउनलोड हो जाएगी जो Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी का आवेदन फॉर्म होगा।
  • इस फॉर्म को खोलने पर आप पाएंगे कि इसमें आपसे कई सारी जानकारी को भरने को कहा जाएगा। यदि आप इसे ऑनलाइन भर सकते हैं तो अच्छी बात है अन्यथा आप इसका प्रिंटआउट निकलवा ले और फिर उसे भरे।
  • इसे भरने के बाद आपको इस फॉर्म को Trackon कूरियर कंपनी की ईमेल आईडी पर स्कैन करके मेल कर देना होगा।
  • Trackon कूरियर कंपनी की मेल आईडी cpdev.delhi2@trackon.in है जिस पर आपको इस फॉर्म को भर कर स्कैन करके भेजना होगा।
  • अब जब आप इस फॉर्म को उन्हें भेज देंगे तो आप Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने की आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर लेंगे।

आपका आवेदन फॉर्म जैसे ही Trackon कूरियर कंपनी को मिलेगा तो वहां के अधिकारी इस फॉर्म का अवलोकन करेंगे और आपको फोन करेंगे। उनके द्वारा आपसे Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी देने से संबंधित आगे की बातचीत की जाएगी। इसके बाद यदि सब सही रहता है और आप दोनों के बीच बात बन जाती है तो उनके द्वारा आपको अपना एक एसोसिएट या पार्टनर के रूप में चुन लिया जाएगा।

Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (Trackon courier franchise benefits in Hindi)

यदि आपको Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसके तहत मिलने वाले फायदे भी बहुत होंगे। सबसे पहला फायदा तो यही होगा कि आपका अपना कमीशन चुनने का अधिकार खुद का होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि किसी कूरियर को भेजने के लिए जो न्यूनतम खर्चा होगा या जो चार्ज आपसे Trackon कूरियर कंपनी लेगी, वह कंपनी आपको पहले ही बता (Trackon courier franchise lene ke fayde) देगी। उसके बाद यह आप पर निर्भर करेगा कि आप संबंधित ग्राहक से कितना चार्ज लेना चाहते हैं।

इसे सरल शब्दों में समझाया जाए तो यदि किसी कूरियर को भेजने में Trackon कूरियर कंपनी के द्वारा आपसे 100 रुपए लिए जा रहे हैं तो आप ग्राहक से उसके लिए 130, 140, 150 इत्यादि कितने भी रुपए ले सकते हैं। आप 100 रुपए से ऊपर जितना भी चार्ज करेंगे, वह शुद्ध रूप से आपका ही लाभ होगा। इसी के साथ Trackon कूरियर कंपनी का काम दिन भर दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब उनका काम बढ़ रहा है तो स्वाभाविक रूप से आपका काम भी बढ़ेगा।

कहने का अर्थ यह हुआ कि आपका जितना काम बढ़ेगा तो उसका मतलब आपके पास उतने ही अधिक कूरियर के ऑर्डर आएंगे। ऐसे में हर कूरियर के ऑर्डर पर आपका कमीशन बनेगा जिस कारण आपकी कमाई बढ़ती ही चली जाएगी। तो इस तरह से Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेकर आप पूर्ण रूप से फायदे ही फायदे में रहने वाले हैं।

download app

Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: Trackon कूरियर कंपनी कब शुरू हुई थी?

उत्तर: Trackon कूरियर कंपनी की शुरुआत वर्ष 2002 में हुई थी।

प्रश्न: Trackon कूरियर कंपनी कितनी जगह काम करती है?

उत्तर: Trackon कूरियर कंपनी के द्वारा भारत देश के 5 हज़ार से भी ज्यादा पिन कोड्स पर कूरियर की डिलीवरी का काम किया जा रहा है।

प्रश्न: Trackon कूरियर में कितने लोग काम करते हैं?

उत्तर: Trackon कूरियर कंपनी में लगभग 10 हज़ार से भी ज्यादा लोग काम करते हैं।

प्रश्न: Trackon कूरियर कंपनी का रेवेन्यु कितना है?

उत्तर: वर्ष 2018-19 में Trackon कूरियर कंपनी का रेवेन्यु 240 करोड़ रहा था जो हर वर्ष बढ़ता ही जा रहा है।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में पूरी जानकारी ले ली है। आपने यह जाना कि यदि आपको Trackon कूरियर कंपनी के साथ काम करना हुआ तो उसके लिए आपको क्या कुछ करना होगा और किस प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ना होगा। साथ ही यदि आपको Trackon कूरियर की फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उससे आपको क्या कुछ फायदे हो सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment