टाटा बैटरी की डीलरशिप कैसे ले? लागत, प्रॉफिट, नियम व शर्ते | Tata Battery Dealership

Tata Battery Dealership In Hindi:- टाटा एक ऐसा नाम है जिससे हर भारतीय परिचित है। किंतु आज हम आपके साथ टाटा नही बल्कि टाटा ग्रीन बैटरी के बारे में बात करने जा रहे हैं। अब आप और हम जो भी वाहन चलते हैं, फिर चाहे वह मोटर साइकिल हो या (Tata Battery Dealership kaise le) कार या ट्रक, यदि वे मोटर से चलते हैं तो उसके लिए उसमे एक बैटरी डाली जाती हैं जो उसे चलाने में मदद करती हैं। ऐसे में जब कोई वाहन शुरू नही हो रहा होता हैं तो हम कहते हैं कि शायद इसकी बैटरी डाउन हो गयी हैं या फिर ख़राब हो गयी हैं।

तो यदि आप टाटा बैटरी की डीलरशिप लेना चाहते हैं या फिर इसके डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं तो आज हम इसी के बारे में आपसे चर्चा करने वाले हैं। इसके जरिये आप जान पाएंगे कि किस तरह (Tata Battery Dealership lene ke liye kya kare) से आप टाटा बैटरी का काम शुरू कर सकते हैं और इसके लिए आपको क्या क्या चीज़ जानने की आवश्यकता पड़ेगी। आइए जाने टाटा बैटरी की डीलरशिप के लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा।

Contents show

टाटा बैटरी की डीलरशिप कैसे ले (Tata Battery Dealership In Hindi)

अब यदि आप टाटा बैटरी की डीलरशिप लेने के इच्छुक हैं तो सबसे पहले तो आपको इसके बारे में जान लेना चाहिए। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको टाटा बैटरी की डीलरशिप लेनी हैं तो उससे पहले आपको यह जानना चाहिए कि आखिरकार टाटा बैटरी होती क्या है और इसका काम क्या है। साथ ही आपको यह भी जानना चाहिए कि टाटा बैटरी किस किस वाहन के लिए आती हैं।

टाटा बैटरी की डीलरशिप कैसे ले लागत प्रॉफिट नियम व शर्ते

जब आप यह सब जान जाएंगे तो उसके बाद बारी आएगी कि इसके लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा और कहां कहां निवेश करना पड़ेगा। आपको कितनी जगह की आवश्यकता होगी और जगह लेने के बाद आप इसके लिए किस तरह से आवेदन कर पाएंगे। ऐसे में टाटा बैटरी की डीलरशिप लेने के लिए आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी होगी तो यह आपके लिए ही बढ़िया रहेगा। आइये जाने टाटा बैटरी के बारे में विस्तार से।

टाटा बैटरी क्या है (Tata Battery kya hai)

सबसे पहले बात की जाए कि आखिरकार यह टाटा बैटरी है क्या चीज़। तो आप इसे सरल भाषा में समझे। हम अपने घर पर जो भी वाहन देखते हैं और जिसको चलाने के लिए पैर नही मारना पड़ता अर्थात जो रेस से चलते हैं। तो वे चल किस कारण रहे हैं? अब आप सोचेंगे कि वो तो पेट्रोल, गैस, इत्यदि के कारण चल रहे हैं। यह जवाब सही तो हैं लेकिन पूरी तरह से नही।

दरअसल यह तो उस चीज़ को चलाने के लिए केवल ईंधन का काम करते हैं। अब यदि वह चीज़ छलनी हैं तो उसके लिए आप बैटरी का इस्तेमाल करेंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि पेट्रोल या डीजल की सहायता से कोई वाहन शुरू तक नही हो सकता हैं। तो वह चलेगा कैसे। इसलिए यदि आप किसी भी वाहन को चलाना चाहते हैं तप उसके लिए बैटरी चाहिए ही चाहिए।

तो कोई भी वाहन हो, फिर चाहे वह स्कूटी हो ट्रक, बस हो या बाइक, कार हो जीप, सभी में बैटरी डाली गयी होती हैं। इसी बैटरी की सहायता से ही वे शुरू होते हैं और चलते हैं। यदि कोई वाहन शुरू नही हो रहा होता हैं या चल नही रहा होता हैं तो इसका मतलब उसकी बैटरी ने काम करना बंद कर दिया हैं या वह ख़राब हो चुकी है।

टाटा बैटरी में क्या क्या आता है

अब जब आपने यह जान लिया हैं कि टाटा बैटरी है क्या चीज़ तो अवश्य ही आपको यह भी जानना होगा कि आखिरकार इसमें आती क्या क्या चीज़ है। कहने का अर्थ यह हुआ कि टाटा बैटरी के अंतर्गत किस किस वाहन की बैटरी का निर्माण किया जाता है। यदि आपको इसके बारे में पता चल गया तो फिर आप आसानी से टाटा बैटरी की डीलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में टाटा बैटरी के द्वारा इन वाहनों के लिए बैटरी का निर्माण किया जाता हैं।

  • Two Wheeler Batteries
  • Car Batteries
  • MUV and SUV Batteries
  • Tractor Batteries
  • Commercial Vehicle Batteries
  • E-Rickshaw Batteries
  • Inverter Batteries

तो अब आप टाटा बैटरी की विविधता के बारे में पढ़कर यह जान गए होंगे कि टाटा बैटरी में केवल वाहनों की ही बैटरी नही बनती हैं बल्कि घर पर काम आने वाले इन्वर्टर की बैटरी भी बनाई जाती हैं। आजकल इन्वर्टर हर घर में पाया जाता हैं क्योंकि बिजली जाने के बाद यही हैं जो काम आता है। साथ ही टाटा बैटरी में केवल पेत्रोल्या ईंधन से चलने वाले वाहनों की ही बैटरी नही आती हैं बल्कि उसके अंदर गैस या इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहनों की भी बैटरी आती हैं।

टाटा बैटरी की डीलरशिप क्यों ले (Tata Battery Dealership kyu le)

अब आपके मन में रह रह कर यह प्रश्न या शंका उठ रही होगी कि आखिरकार आपको टाटा बैटरी की डीलरशिप क्यों लेनी चाहिए या फिर इसको लेकर आपका क्या ही फायदा होगा। तो आज हम आपको बता दे कि यदि आप टाटा बैटरी की डीलरशिप लेंगे तो आप बहुत फायदे में रहेंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टाटा भारत में एक बहुत बड़ा नाम हैं।

अपने नाम के कारण ही इसकी भारत में बहुत बैटरी बिकती हैं। आपको हर दूसरे या तीसरे वाहन में टाटा की बैटरी मिल जाएगी। साथ ही आपका बड़ी बड़ी कंपनियों से भी समझौता हो सकता हैं जो आपसे थोक में बैटरी ख़रीदा करेंगी। इसी के साथ यदि किसी वाहन की बैटरी ख़राब होती हैं तो भी आप ही उसमे नयी बैटरी डलवाने का काम करेंगे।

इसी के साथ टाटा बैटरी लेने का एक फायदा यह भी हैं कि यह केवल वाहन की बैटरी ही नही बनाता हैं। अर्थात इसके अंतर्गत इन्वर्टर की बैटरी भी बनाई जाती हैं। अब इन्वर्टर तो एक ऐसी चीज़ हैं जो हर घर में मिलता हैं। किसी का इन्वर्टर ख़राब हो गया या फिर उसकी बैटरी साद गयी तो फिर वह नयी बैटरी खरीदेगा। ऐसे में फिर से आपकी कमाई होगी।

टाटा बैटरी की डीलरशिप कहां खोले (Tata Battery Dealership kaha khole)

अब यदि आप टाटा बैटरी की डीलरशिप लेने का सोच ही रहे हैं तो अवश्य ही आपके मन में यह शंका भी होगी कि आप इसकी डीलरशिप लेकर दुकान कहां खोलेंगे। तो आज हम आपको बता दे कि आप किसी ऐसी जगह पर अपनी दुकान या स्टोर खोले जहाँ पर वाहन या तो बिकते हो या उनकी सर्विस होती हो या फिर वे रिपेयर इत्यादि होते हो या फिर वह धुलने आते हो।

कहने का अर्थ यह हुआ कि टाटा बैटरी का स्टोर खोलना ऐसी जगह ही फायदेमंद हो सकता हैं जहाँ पर वाहनों का सामान्य तौर पर आना जाना लगा रहता हो। ऐसे में यदि आप भी टाटा बैटरी की डीलरशिप लेकर एक स्टोर खोलने का सोच रहे हैं तो इसके लिए जगह का चुनाव कर ले क्योंकि यही आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण होगी।

टाटा बैटरी स्टोर के लिए जगह (Tata Battery Store Location)

अब जब आप टाटा बैटरी का स्टोर खोलेंगे तो आपके मन में यह शंका भी होगी कि यह स्टोर कितना बड़ा होना चाहिए या इसके लिए कोई निर्धारित पैमाना तो नही हैं। तो आज हम आपको बता दे कि आप यह अपनी पसंद की जगह के साथ साथ एक सही क्षेत्रफल में खोल सकते हैं। यह आवश्यक नही कि इसके लिए कोई बहुत बड़ी जगह ही हो। आप सीमित जगह में भी टाटा बैटरी का स्टोर खोल सकते हैं।

कहने का अर्थ यह हुआ कि जिस प्रकार एक सामान्य दुकान होती हैं, ठीक उसी तरह ही आप टाटा बैटरी का स्टोर खोल सकते हैं। आप चाहे तो इसके ऊपर भी एक मंजिल बना सकते हैं ताकि ज्यादा जगह हो सके और आप गोदाम बना सके। इस गोदाम में आप बैटरी को रख सकते हैं जबकि दुकान में बैटरी दिखाने के लिए रख सकते हैं।

टाटा बैटरी डीलरशिप के लिए निवेश (Tata Battery Dealership Investment)

अब आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए आपको कितना निवेश करना पड़ेगा तो वह भी जान लेना चाहिए। दरअसल कोई भी व्यक्ति किसी बिज़नेस या फ्रैंचाइज़ी में तभी निवेश करना चाहेगा जब उसे पता हो कि उसमे उसे कितना खर्चा करना पड़ेगा। अब यही तो सबसे महत्वपूर्ण बात होती हैं। यदि आपको यही नही पता होगा कि आपका खर्चा कितना होने वाला हैं तो आप कैसे ही निवेश कर पाएंगे।

तो यदि आप टाटा बैटरी की डीलरशिप लेने का सोच रहे हैं तो आपको इस क्षेत्र में 10 से 20 लाख का निवेश तो करना ही होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपको अपने स्टोर पर रखने के लिए कम से कम 200 से अधिक बैटरी तो मंगवानी ही होगी। अब एक बैटरी की कीमत 2 हज़ार से लेकर 20 हज़ार तक की होती हैं। इस हिसाब से आपको 10 से 20 लाख तक का निवेश करना ही पड़ेगा अन्यथा आप अपने स्टोर पर रखेंगे ही क्या।

टाटा बैटरी डीलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज (Tata Battery Dealership Documents)

अब जब आप टाटा बैटरी की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो उसके लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की भी जरुरत पड़ेगी जो आपको दिखाने होंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपके पास यह डाक्यूमेंट्स नही हैं तो फिर आपको टाटा बैटरी की डीलरशिप नही मिलेगी या फिर इन्हें बनवाने के बाद ही इसकी डीलरशिप मिल पायेगी। तो ऐसे में आप यह डाक्यूमेंट्स पहले से ही बनवा लेंगे तो बहुत सही रहेगा।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • दुकान का प्रमाण पत्र
  • GST नंबर

टाटा बैटरी डीलरशिप की आवेदन प्रक्रिया (Tata Battery Dealership Process)

  • अब यदि आप टाटा बैटरी की डीलरशिप लेना ही चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी आपको जाना होगा। तो इसके लिए आपको सबसे पहले टाटा बैटरी की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.tatagreenbattery.com/ है। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने टाटा बैटरी की पूरी वेबसाइट खुल जाएगी।
  • अब आपको यहाँ हेल्प व सपोर्ट का विकल्प मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं। आप चाहे तो सीधा इस https://www.tatagreenbattery.com/help-and-support/ लिंक पर क्लिक कर भी वहां पहुँच सकते हैं।
टाटा बैटरी की डीलरशिप कैसे ले लागत प्रॉफिट नियम व शर्ते 1
  • जब आप यहाँ पहुंचेगे तो आपको हमारे डिस्ट्रीब्यूटर बने या Become Our Distributor का विकल्प मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।
  • आप चाहे तो सीधा इस https://www.tatagreenbattery.com/help-and-support/#become-a-distributor लिंक पर क्लिक कर भी वहां पहुँच सकते हैं।
टाटा बैटरी की डीलरशिप कैसे ले लागत प्रॉफिट नियम व शर्ते 2
  • अब जैसे ही आप यहाँ पहुंचेंगे तो टाटा बैटरी का डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए या यूँ कहे कि डीलरशिप लेने के लिए आपसे कुछ जानकारी भर कर सबमिट करने को कहा जाएगा। इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अपना पूरा पता, अनुभव, मैसेज इत्यादि भर कर देना होगा।
टाटा बैटरी की डीलरशिप कैसे ले लागत प्रॉफिट नियम व शर्ते 3
  • इसके बाद जैसे ही आप इसे भरकर सबमिट कर देंगे टाटा के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और आपको आगे की प्रक्रिया से अवगत करवा देंगे।

टाटा बैटरी से संपर्क कैसे करे (Tata Battery Dealership Contact Details)

अब यदि आप टाटा बैटरी की डीलरशिप लेने से पहले उनसे कुछ पूछना चाहते हैं या कुछ जानना चाहते हैं या फिर आपकी किसी तरह की कोई समस्या हैं या आप उनसे यूँ ही किसी बात पर बातचीत करना चाहते हैं तो आप इसके लिए उनसे ईमेल आईडी या फिर फोन नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। टाटा बैटरी ने खुद से संपर्क करने के कई माध्यम दिए हुए हैं।

यदि आप उनसे फोन नंबर के माध्यम से संपर्क करना चाहते हैं तो आप उन्हें 09213 100 000 या फिर 1800 419 8888 पर फोन कर सकते हैं और अपनी समस्या उन्हें बता सकते हैं। अब यदि आप उनसे ईमेल आईडी के द्वारा संपर्क करना चाहते हैं तो आप उन्हें info@tatagreenbattery.com पर मेल कर सकते हैं और कुछ भी पूछ सकते हैं।

टाटा बैटरी की मार्केटिंग (Tata Battery Marketing)

अब आप सोच रहे होंगे की किस्तारिके से आप टाटा बैटरी की मार्केटिंग कर पयेंगे या फिर इसको करने का क्या तरीका हैं। तो आज हम आपको बता दे कि टाटा स्वयं में ही बहुत बड़ा नाम हैं और साथ ही मार्किट में बैटरी के मामले में बहुत कसम ही अच्छे विकल्प उपलब्ध हैं। अब उन अच्छे विकल्प में टाटा एक तरह से नंबर एक पर आता हैं।

इसलिए आपको टाटा बैटरी की मार्केटिंग करने की कोई आवश्यकता ही नही हैं। अपने आप ही आपकी दुकान पर लोग इसे खरीदेंगे आएंगे और कोई मोल भाव भी नही करेंगे। इस तरह से आपको बस अपनी दुकान या स्टोर खोलनी हैं और कमाई पहले दिन से ही शुरू हो जाएगी।

टाटा बैटरी में मार्जिन

अब यदि आप किसी काम में निवेश करने जा रहे हैं या किसी की फ्रैंचाइज़ी ले रहे हैं या फिर उसकी डीलरशिप को लेने जा रहे हैं तो अवश्य ही आपको यह भी जानना होगा कि उसमे आपका मार्जिन कितना बनेगा ताकि आप अच्छा लाभ कमा सके। तो आपको जानकर बहुत खुशी होगी कि टाटा बैटरी में आपका मार्जिन कुछ प्रतिशत ना होकर बल्कि उसका एक चौथाई होता हैं।

download app

कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप टाटा बैटरी की डीलरशिप लेंगे तो आप जो भी बेचेंगे उसमे आपको सीधा सीधा 25 प्रतिशत या उससे ऊपर कका लाभ मिलेगा। मतलब जो बैटरी आपने टाटा वालो से दो हज़ार में खरीदी हैं उसे आप आगे 2500 में बेच पाएंगे। तो हुआ ना बहुत बड़ा मार्जिन।

टाटा बैटरी की डीलरशिप कैसे ले – रिलेटेड FAQs

प्रश्न: टाटा बैटरी की डीलरशिप कितने में मिलेगी?

उत्तर: टाटा बैटरी की डीलरशिप 10 से 20 लाख में मिलेगी।

प्रश्न: टाटा किस किस वाहन की बैटरी बनाता है?

उत्तर: टाटा सभी तरह के वाहनों की बैटरी बनाता है फिर चाहे वह ट्रक हो या स्कूटी।

प्रश्न: टाटा बैटरी का बिज़नेस लाभदायक है या नही?

उत्तर: टाटा बैटरी देश की नंबर एक बैटरी है और इसी कारण इसका बिज़नेस भी लाभदायक है।

प्रश्न: टाटा बैटरी की डीलरशिप क्यों ले?

उत्तर: टाटा बैटरी देश में सबसे ज्यादा बिकती है और इसमें मार्जिन में 25 प्रतिशत है। इसलिए टाटा बैटरी की डीलरशिप लेना बहुत फायदे का सौदा होता है।

तो इस तरह आपने जाना कि टाटा बैटरी की डीलरशिप कैसे ली जा सकती हैं, उसके लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा, आप किस तरह से टाटा बैटरी की डीलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं, उसके लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और उसमे आपका कितना मार्जिन बनेगा इत्यादि।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment