स्वास्थ्य साथी योजना क्या है? | लाभ, विशेषताएं, उद्देश्य व आवेदन प्रक्रिया Swasthya Sathi scheme in Hindi

Swasthya Sathi scheme in Hindi:- भारत सरकार व राज्य सरकारे अपने यहाँ के नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समय समय पर कई तरह की योजनाएं (Swasthya Sathi yojna kya hai) लाती रहती हैं। भारत सरकार के द्वारा देश के सभी नागरिकों के लिए अलग योजनाएं चलायी जाती हैं तो वही हर राज्य की राज्य सरकारों के द्वारा इसके लिए अलग अलग योजनाएं चलायी जाती हैं। अब आप जिस भी राज्य के निवासी हैं आप वहां की राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य से संबंधित योजना का लाभ उठा सकते हैं।

ठीक उसी तरह आज के समय में पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य साथी योजना बहुत प्रचलन में हैं। बंगाल के लोग इसका भरपूर लाभ (Swasthya Sathi scheme details in Hindi) भी उठा रहे हैं। उनके द्वारा इस योजना को किसी भी सरकारी अस्पताल में अपना उपचार करवाने के लिए किया जाता हैं। ऐसे में यदि (Swasthya Sathi bima yojana) आप पश्चिम बंगाल के निवासी हैं तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से स्वास्थ्य साथी योजना के बारे में सब जानकारी देने वाले हैं। यहाँ आपको स्वास्थ्य साथी योजना के बारे में (About Swasthya Sathi scheme in Hindi) शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी मिलेगी। साथ ही आप जान पाएंगे कि किस तरह से आप इस योजना का पूरा पूरा लाभ उठा सकते हैं।

Contents show

स्वास्थ्य साथी योजना क्या है? (Swasthya Sathi scheme in Hindi)

सबसे पहले बात की जाए स्वास्थ्य साथी योजना के बारे में और यह क्या है, इसके बारे में। तो स्वास्थ्य साथी योजना के अंतर्गत बंगाल में रहने वाले सभी परवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाया जाता हैं जिसके अंतर्गत 5 लाख तक की बीमा राशि देने का प्रावधान हैं। इसके तहत यदि आप बंगाल में रहते हैं और आपका परिवार भी वही रहता हैं तो आप अपने परिवार के नाम से एक स्वास्थ्य साथी योजना का कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड को बनवाने का सब कार्य ऑनलाइन ही किया जाएगा और आपको किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।

तो जब आपका यह कार्ड बन जाएगा तो इसके बाद यदि आप या आपके परिवार में कोई भी सदस्य बीमार पड़ता हैं और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ता हैं तो उसका 5 लाख रुपए तक का खर्च पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा वाहन किया जाएगा। हालाँकि शुरुआत में तो यह रुपए आपको ही देने होंगे लेकिन इसके 30 दिनों के अंदर अंदर आपको यह राशि पुनः मिल जाएगी।

स्वास्थ्य साथी योजना क्या है लाभ विशेषताएं उद्देश्य व आवेदन प्रक्रिया

तो इस तरह से देखा जाए तो स्वास्थ्य साथी योजना के तहत आप अपना और अपने परिवार का स्वास्थ्य बीमा करवा सकते हैं। यह योजना इसलिए शुरू की गयी थी ताकि बंगाल के निवासियों को अपने स्वास्थ्य के लिए ज्यादा खर्च ना उठाना पड़े और वे आर्थिक रूप से मजबूत रह सके।

योजना का नाम स्वास्थ्य साथी योजना
राज्य पश्चिम बंगाल
साल 2023 – 23
विभाग का नाम स्वास्थ्य विभाग
लाभार्थी राज्य के नागरिक
राशि 5 लाख रूपए
हेल्पलाइन नंबर18003455384
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
वेबसाइट Swasthya Sathi

स्वास्थ्य साथी योजना कहां की है?

अब आप यह भी जान ले कि स्वास्थ्य साथी योजना का संबंध किस राज्य से है। तो जैसा कि आपने ऊपर ही जान लिया कि इस योजना का संबंध पश्चिम बंगाल से है तो यह केवल वही मान्य होती है। अब यदि आपका स्वास्थ्य साथी योजना का कार्ड बना हुआ हैं और आप देश के किसी अन्य राज्य में रहते हैं और आपको लगता हैं कि वहां भी आपके द्वारा बनवाया गया यह कार्ड चल जाएगा तो आप गलत हैं। अन्य किसी राज्य के लिए यह कार्ड बस प्लास्टिक का एक टुकड़ा मात्र होगा जिसका कोई औचित्य नही हैं।

इसलिए यदि आप पश्चिम बंगाल के ही किसी अधिकृत सरकारी अस्पताल से अपना उपचार करवाते हैं और यह कार्ड दिखाते हैं तभी आपको उसके तहत 5 लाख तक की स्सहयता की जाएगी। तो यह योजना पूर्ण रूप से बंगाल राज्य के निवासियों के लिए हैं और वह भी बंगाल के अस्पतालों में मान्य होगी।

स्वास्थ्य साथी योजना कब लागू की गयी थी?

स्वास्थ्य साथी योजना को पश्चिम बंगाल की कैबिनेट के द्वारा 17 फरवरी 2016 में पास किया गया था। जब यह पश्चिम बंगाल की विधान सभा से पारित हो गया तब इसे पश्चिम बंगाल के वित्त विभाग के द्वारा 25 फरवरी 2016 को शुरू कर दिया गया था। इसके लिए सरकारी विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी की गयी थी। इसमें जो जो अस्पताल अधिकृत किये गए थे, उन्हें इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया था। साथ ही लोगों के स्वास्थ्य साथी योजना के तहत कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी थी।

स्वास्थ्य साथी योजना की मुख्य विशेषताएं (Swasthya Sathi scheme features in Hindi)

अब जब आप स्वास्थ्य साथी योजना के बारे में इतना सब जान रहे हैं तो आपको इसके तहत उपलब्ध सभी तरह की सुविधाओं और विशेषताओं का भी ज्ञान होना आवश्यक हैं। यदि आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी हैं तो आप इसका लाभ भी उसी तरह से उठा पाएंगे। तो इसके तहत आपको जो जो सुविधाएँ मिलेंगी वह इस प्रकार है:

  • बंगाल में रह रहे हर निवासी व उसके परिवार का स्वास्थ्य साथी योजना के तहत 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा करवाया जाएगा किंतु इसके लिए पहले उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • यह प्रक्रिया अर्थात कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से पेपरलेस होगी। कहने का मतलब यह हुआ कि इसमें आपको किसी भी तरह की कागजी कार्यवाही नही करनी पड़ेगी।
  • इसमें आपको कैश भी नही देना होगा क्योंकि संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण यह आपको ऑनलाइन ही मिलेगा। इस तरह किसी भी तरह की धोखाधड़ी की संभावना बहुत ही कम हैं।
  • यह एक स्मार्ट कार्ड होगा जो सभी तरह की चीज़ों में काम करेगा। इसमें आपको कोई भी चिंता करने की आवश्यकता नही होगी।
  • यदि आपको या आपके परिवार में पहले से किसी को कोई बीमारी हैं तो वह भी इसके तहत कवर की जाएगी।
  • आपका परिवार चाहे कितना ही बड़ा क्यों ना हो, इस योजना के तहत परिवार के आकार की सीमा नही रखी गयी हैं।
  • इसमें परिवार के विलांग व्यक्तियों को भी सम्मिलित किया जा सकता हैं।
  • संपूर्ण प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है और लाभार्थी की ओर से कोई अंशदान नहीं किया जाता है।
  • स्मार्ट कार्ड होने के कारण इसमें आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम, उनके बायोमेट्रिक पहचान, फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर तथा अन्य जानकारी अंकित होगी।
  • इसके तहत मिलने वाले अस्पतालों का विवरण भी ऑनलाइन ही उपलब्ध होगा अर्थात यह योजना पूर्ण रूप से ऑनलाइन ही होगी।
  • यदि किसी कारणवश आपका कार्ड ब्लॉक हो जाता हैं तो आपको उसी समय मैसेज भेजकर सूचित कर दिया जाएगा।
  • जब आपने अस्पताल को भुगतान कर दिया तो उसके 30 दिनों के भीतर आपको सब पैसे वापस मिल जाएंगे अन्यथा उस पर ब्याज लगना शुरू हो जाएगा।
  • आपकी सहायता के लिए 24 घंटे और सातों दिन हेल्पलाइन और शिकायत की सुविधा भी दी गयी हैं जहाँ पर फोन करके आप सरकारी अधिकारी से बात कर सकते हैं।
  • अब सरकार ने इसके लिए एंड्राइड फोन आधारित मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच की हुई हैं जिसका नाम स्वास्थ्य साथी योजना ही हैं।

तो इस तरह से स्वास्थ्य साथी योजना के तहत लोगों को यह सब सुविधाएँ दी गयी हैं। अब आप भी इस स्मार्ट कार्ड को बनवा कर अपना और अपने परिवार का स्वास्थ्य बीमा कवर ले सकते हैं और अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।

स्वास्थ्य साथी योजना के लिए कैसे आवेदन करें? (Swasthya Sathi scheme how to apply in Hindi)

अब यदि आप स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और इस योजना के तहत अपने परिवार के लिए भी एक कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसकी सब सुविधा पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा ऑनलाइन दी गयी हैं। इसके लिए आपको एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए ही आगे बढ़ना होगा और सब कार्यवाही करनी होगी। तो आइए जाने यदि आप (Swasthya Sathi card apply online) स्वास्थ्य साथी योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या कुछ करना होगा:

  • सबसे पहले तो आपको स्वास्थ्य साथी योजना की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक swasthyasathi.gov.in हैं।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाएंगे तो शायद यह वेबसाइट बंगाली या अंग्रेजी भाषा में खुले। तो ऊपरी दाए कोने में ही भाषा का विकल्प मिलेगा जहाँ से आप इसे हिंदी में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  • अब जब यह वेबसाइट हिंदी में कन्वर्ट हो जाएगी तो आपको ऊपर दिए गए मेन्यू बार में पांचवां विकल्प दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा “ऑनलाइन आवेदन”, आपको बस इसी विकल्प पर अपना कर्सर लेकर जाना होगा।
  • जैसे ही आप इस पर अपना कर्सर लेकर जाएंगे तो आपके सामने कई विकल्प खुल जाएंगे जो कि एक ड्रापडाउन सूची में होंगे।
  • आपको इसमें से पहले विकल्प जिस पर लिखा होगा “स्वास्थ्य साथी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा।
स्वास्थ्य साथी योजना क्या है
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा जहाँ पर आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जाएगा।
  • यहाँ पर आप दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP वाले विकल्प पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड आ जाएगा जिसे आपको नीचे वाले बॉक्स में भर कर सबमिट कर देना होगा।
स्वास्थ्य साथी योजना क्या है 1
  • इसके बाद आपसे आपके और आपके परिवार के बारे में अन्य मूलभूत जानकारी मांगी जाएगी। आपसे जो जो जानकारी मांगी जा रही हैं, आपको वह सब भर देनी होगी।
स्वास्थ्य साथी योजना क्या है 2
  • साथ ही जो जो डाक्यूमेंट्स आपसे मांगे जा रहे हैं वह भी आपको ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आपका यह फॉर्म सबमिट हो जाएगा और उसके कुछ समय के बाद आपको स्वास्थ्य साथी योजना का स्मार्ट कार्ड मिल जाएगा।
  • अब आप इस स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल किसी भी अधिकृत अस्पताल में अपना उपचार करने के लिए कर सकते हैं।

स्वास्थ्य साथी कार्ड की स्थिति की जांच करना (Swasthya Sathi card status check)

अब यदि आपने स्वास्थ्य साथी योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर दिया हैं लेकिन आप उसकी स्थिति की जांच करना चाहते हैं तो उसकी सुविधा भी पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा दी गयी हैं। इसके लिए आपको उसी वेबसाइट पर जाकर उसी पांचवें विकल्प पर अपना कर्सर लेकर जाना होगा जिस पर लिखा होगा “ऑनलाइन आवेदन”। अब आपको इसमें दूसरा विकल्प दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा “स्वास्थ्य साथी कार्ड के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की जांच करें”, बस आपको इसी पर ही क्लिक करना होगा।

स्वास्थ्य साथी योजना क्या है 3

अब जब आप इस विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ़ेंगे तो वहां आपसे आपका जिला और रजिस्ट्रेशन नंबर पूछा जाएगा। यह रजिस्ट्रेशन नंबर वही होगा जब आपने इस कार्ड के लिए आवेदन किया था और तब यह आपको उपलब्ध करवाया गया था। यह दोनों चीज़े डालने के बाद उसे सबमिट करने के बाद आपको अपने कार्ड का स्टेटस पता चल जाएगा।

स्वास्थ्य साथी योजना के तहत आने वाले अस्पताल (Swasthya Sathi scheme hospital list in Hindi)

अब यदि आप स्वास्थ्य साथी योजना के तहत आने वाले अस्पताल की जानकारी लेना चाहते हैं तो वह भी आप ऑनलाइन ही ले सकते हैं। इसके लिए भी आपको उसी वेबसाइट पर जाना होगा और वहां आपको ऊपर दिए गए मेन्यू में ही एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर (Swasthya Sathi card hospital list) लिखा होगा “अस्पताल की जानकारी”, जैसे ही आप इस पर अपना कर्सर लेकर जाएंगे तो आपके सामने एक सूची खुल जाएगी।

इसमें आपको पहले वाले विकल्प पर ही क्लिक करना होगा जिस पर लिखा होगा “सक्रिय अस्पताल सूची”। जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा। वहां आपसे आपके जिले का नाम सहित अस्पताल का प्रकार और ग्रेड पूछा जाएगा।

कहने का अर्थ यह हुआ कि आप जिस भी जिले में स्वास्थ्य साथी योजना के अंतर्गत पंजीकृत अस्पताल ढूँढना चाह रहे हैं बस उस जिले का नाम और अस्पताल का प्रकार व ग्रेड भर दीजिए। इसके बाद वहां के सभी अस्पताल जो स्वास्थ्य साथी योजना के तहत पंजीकृत हैं, उनके नाम व अन्य जानकारी आ जाएगी। उस सूची में जो जो अस्पताल दिखाए गए हैं, वहां जाकर आप अपना उपचार करवा सकते हैं और संबंधित योजना का लाभ उठा सकते हैं।

स्वास्थ्य साथी योजना के लाभ (Swasthya Sathi scheme benefits in Hindi)

अंत में हम स्वास्थ्य साथी योजना के लाभ के बारे में भी चर्चा कर लेते हैं। वैसे तो आपको स्वास्थ्य साथी योजना की विशेषताएं पढ़कर इसके तहत मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी मिल ही गयी होगी किंतु आपको अलग से इसके लाभ जानना आवश्यक हैं ताकि आप इनका समुचित लाभ उठा सके। आइए जाने स्वास्थ्य साथी योजना के तहत आपको किस किस तरह के फायदे हो सकते हैं।

  • इसमें सबसे पहला और मुख्य लाभ तो यही मिलेगा कि इसमें आपके परिवार के हर सदस्य का बीमा होगा फिर चाहे उसे पहले से कोई बीमारी हैं या नही। आपको भी यदि पहले से कोई बीमारी हैं तो भी आपका बीमा इसके तहत हो जाएगा।
  • इसमें सरकार के द्वारा विकलांग लोगों को भी लिया गया हैं। तो यदि आपके परिवार में कोई सदस्य विकलांग हैं तो उसे भी इस योजना के तहत सम्मिलित किया जाएगा।
  • यदि आपके पैसे देने के बाद 30 दिनों के अंदर अंदर आपको पैसे पुनः नही मिलते हैं तो सरकार हर दिन के अनुसार उस पर ब्याज जोड़ती जाएगी और फिर ब्याज सहित ही आपको पैसा वापस मिलेगा।
  • यदि आपके साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी होती हैं या अस्पताल आपका उपचार करने से मना करता हैं तो आप उसी समय सरकार के द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या उनसे कोई जानकारी ले सकते हैं।
  • आपको यह कार्ड बनवाने के लिए ना तो किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरुरत हैं और ना ही कैश के लिए इधर उधर भटकने की जरुरत हैं। यह प्रक्रिया संपूर्ण रूप से ऑनलाइन हैं तो आपका सब काम भी ऑनलाइन ही होगा।

स्वास्थ्य साथी योजना का संपर्क विवरण (Swasthya Sathi customer care)

अब यदि आपिस कार्ड को बनवाने से संबंधित कोई जानकारी पाना चाहते हैं या आपको ऑनलाइन कार्ड बनवाने में किसी तरह की समस्या आ रही हैं या फिर आपने कार्ड बनवा लिया हैं लेकिन आपको उसके बाद कोई समस्या आ रही हैं या अस्पताल आपका उपचार करने से आनाकानी कर रहा हैं या आपके पैसों का भुगतान नही हो पा रहा हैं या किसी अन्य तरह की कोई समस्या हैं तो आप बेझिझक सरकार के द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर उनसे संपर्क कर सकते हैं।

ऐसे में स्वास्थ्य साथी योजना के तहत उपलब्ध करवाया गया टोल फ्री नंबर 18003455384 हैं जिस पर आप 24 घंटे और सातों दिन कॉल करके कोई भी जानकारी पा सकते हैं या अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। आपकी समस्या का कुछ ही दिनों में समाधान कर दिया जाएगा।

download app

स्वास्थ्य साथी योजना क्या है – Related FAQs

प्रश्न: स्वास्थ्य साथी योजना किस राज्य की है?

उत्तर: स्वास्थ्य साथी योजना पश्चिम बंगाल राज्य की है।

प्रश्न: स्वास्थ्य साथी योजना किस सरकार ने शुरू की थी?

उत्तर: स्वास्थ्य साथी योजना को पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार ने शुरू किया था।

प्रश्न: स्वास्थ्य साथी योजना कब शुरू की गयी थी?

उत्तर: स्वास्थ्य साथी योजना को आज से छह वर्ष पूर्व 25 फरवरी 2016 को शुरू किया गया था।

प्रश्न: स्वास्थ्य साथी योजना में कितने तक का बीमा मिलता है?

उत्तर: स्वास्थ्य साथी योजना में 5 लाख रुपए तक का बीमा मिलता है।

तो इस तरह से आज आपने स्वास्थ्य साथी योजना के बारे में शुरू से लेकर अंत तक सब जानकारी ले ली हैं। तो यदि आप अपने और अपने परिवार के लिए स्वास्थ्य साथी योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनवाने के इच्छुक हैं तो आप बिना देर किये उसके लिए आज ही आवेदन कर देंगे तो ज्यादा सही रहेगा।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment