बिज़नेस को सफल बनाने की ट्रिक्स व टिप्स Successful business tips in Hindi

|| बिज़नेस को सफल बनाने की ट्रिक्स व टिप्स Successful business tips in Hindi | सबसे सफल बिजनेस कौन सा है? | भारत में बिना पैसे के बिजनेस कैसे शुरू करें? | गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? ||

Successful business tips in Hindi :- भारत एक ऐसा देश है जहाँ लोग नौकरी से ज्यादा बिज़नेस करने में रुचि लेते है और ले भी क्यों नहीं, आखिरकार नौकरी से ज्यादा बिज़नेस करने में ही सफलता हाथ लगती है। तो ऐसे में हमारे देश में लगभग हर दूसरा व्यक्ति बिज़नेस में ही अपनी किस्मत आजमा रहा है। देश की करोड़ों की आबादी बिज़नेस कर रही (Successful business ideas in Hindi) है। अंतर बस इतना है कि कोई इस बिज़नेस में सफल हो जाता है तो किसी किसी को पूरी जिंदगी मेहनत करने पर भी ज्यादा फल नहीं मिल पाता है।

तो ऐसे में कभी आपके दिमाग में यह विचार नहीं आया कि जो लोग बिज़नेस में कम समय में ही सफल हो जाते हैं या कुछ समय के बाद उन्हें सफलता मिलने लग जाती है तो इसका राज क्या होता है? दरअसल हर सफल बिज़नेस वाला अपने साथ कुछ राज लिए चलता है और वह बहुत ही कम उन राज को किसी के सामने या सार्वजनिक तौर पर उजागर करने का काम करता (Business ko successful kaise banaye) है। अब यदि वह उसे उजागर ही कर देगा तो फिर उसकी सफलता का राज ही क्या रह जाएगा।

तो यदि आप भी अपने बिज़नेस को सफल बनाने के लिए ट्रिक्स या टिप्स जानना चाहते हैं और इसी के लिए ही इस लेख पर आये हैं तो हम भी आपको निराश ना करते हुए इसके बारे में ही बात करने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह भलीभांति आईडिया हो जाएगा की आखिरकार किस ट्रिक से आप भी अपने बिज़नेस को कम समय में और सफल बना सकते (Business ko successful kaise kare) हैं। आइए जाने बिज़नेस को सफल बनाने की जबरदस्त ट्रिक्स व टिप्स।

Contents show

बिज़नेस को सफल बनाने की ट्रिक्स व टिप्स (Successful business tips in Hindi)

जब भी आप अपने बिज़नेस को सफल बनाने के बारे में सोचते होंगे या कोई आईडिया आपके दिमाग में आता होगा तो हमेशा ही उसमे बाधा डालने के लिए की ना कोई आ जाता होगा या कोई और संकट उत्पन्न हो जाता (How to run a business successfully in Hindi) होगा। तो आखिरकार ऐसा होता क्यों है? इसके पीछे का कारण होता है सही जानकारी का अभाव या आत्म विश्वास की कमी का होना। हालाँकि इसके पीछे कई और कारण भी हो सकते हैं जो व्यक्ति विशेष के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकते (Business kaise chalaye) हैं।

बिज़नेस को सफल बनाने की ट्रिक्स व टिप्स Successful business tips in Hindi

तो यहाँ हम उन सभी कारणों को दरकिनार करते हुए बिज़नेस को सफल बनाने की कुछ ऐसी जबरदस्त और प्रभावी ट्रिक्स व टिप्स आपके साथ शेयर करने वाले हैं जिन्हें जानकर आपका हौसला तो बढ़ेगा ही बढ़ेगा बल्कि आपने उन्हें अपने बिज़नेस पर सही से अप्लाई कर लिया तो वह भी उतनी ही तेज गति से आगे (Business ko success kaise kare) बढ़ेगा।

बिज़नेस को लेकर एक बेहतर प्लानिंग बनाना (Business planning process in Hindi)

यदि कोई बिज़नेस या काम बिना प्लानिंग के किया जाए या उस पर ज्यादा ध्यान ना दिया जाए तो उसके सफल होने की संभावना ना के बराबर होती है। आप चाहे कोई छोटा सा काम ले लें या बड़ी कंपनी का उदाहरण ले (Business plan in Hindi) लें। यदि किसी बड़े व्यक्ति के द्वारा भी किसी बिज़नेस की नींव रखी गयी है लेकिन वह उस पर बिना प्लानिंग के आगे बढ़ता है तो अवश्य ही वह कुछ दिनों में ही फेल हो जाएगा।

किसी भी बिज़नेस को सफल उसकी बेहतर प्लानिंग ही बना सकती है। तो आप जिस भी बिज़नेस को शुरू करने जा रहे हैं या उसको शुरू कर भी दिया है या वह पुराना भी है, तो सबसे पहले आपको अभी से ही जो काम करना चाहिए, वह है उसके लिए आगे की रणनीति बनाना। इसमें आपको यह देखना होगा कि आप अपने बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आगे क्या कुछ करने वाले हैं और उस पर क्या कुछ काम होगा इत्यादि। इसी पर ही आपकी उन्नति निर्भर करेगी।

अपने प्रतिद्वंद्वी पर नज़र रखना

जो बिज़नेस या काम आप कर रहे हैं, उसे करने वाले आप दुनिया में अकेले तो होंगे नही। अवश्य ही बाजार में आपके एक नहीं बल्कि कई प्रतिद्वंद्वी होंगे जो आपके जैसा ही काम कर रहे होंगे। उनके द्वारा आपके जैसा ही उत्पाद का निर्माण किया जा रहा होगा या फिर वही सेवा दी जा रही होगी। तो एक तरह से आपके कुछ ग्राहक या बहुत ग्राहक उनके यहाँ जाकर भी सेवा लेते होंगे। तभी वे आपके प्रतिद्वंद्वी कहलाते हैं।

तो यदि आपको अपने बिज़नेस को जल्द से जल्द सफल बनाना है तो उसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है और वो है अपने प्रतिद्वंद्वियों पर नज़र बनाए रखना और उनकी नीतियों को देखना। आपको यह देखना होगा कि वे किस तरीके से काम कर रहे हैं और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा रहे हैं। जो आपके क्षेत्र में सफल व्यापारी है, उनसे आपको बहुत कुछ सीखने को (Business kaise chalega) मिलेगा। इतना ही नहीं आपको उनकी गलतियों से भी बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है जिससे आपको अपना बिज़नेस आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

तकनीक का सहारा लें

आज के समय में तकनीक के बिना कोई भी बिज़नेस पिछड़ा हुआ ही कहा जाएगा। समय के साथ आगे बढ़ना है और तरक्की करनी है तो बिज़नेस में तकनीक का अपनाया जाना बहुत ही जरुरी हो जाता है। यदि आप तकनीक को नहीं अपनाते हैं तो अवश्य ही औरों से पीछे रह (Business successful kaise hoga) जाएंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि यह तकनीक क्या होती है या इस तकनीक में बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए क्या कुछ आता है।

तो यह तो बहुत बड़ा क्षेत्र है और इस पर अलग से लेख तक लिखा जा सकता है। वह इसलिए क्योंकि तकनीक की कोई सीमा नहीं होती है और यह हर दिन के साथ बढ़ती ही चली जाती है। अब आप चाहे उसके लिए ऑनलाइन मार्केटिंग को देख लें या ऑनलाइन भुगतान को तकनीक कह लें या फिर चीज़ों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अच्छे से दिखाया जाना हो गया या किसी ऐसी चीज़ से उत्पाद को और सुंदर दिखा देना जिसकी लोगों ने कल्पना ना की हो। यह तकनीक सभी को अपने आप में समेटे हुए होती है।

प्रोमोशन भी है बहुत जरुरी

किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए उसका सही रणनीति के तहत प्रोमोशन किया जाना बहुत जरुरी होता है। साथ ही यह प्रोमोशन इतना प्रभावी होना चाहिए कि सामने वाला आपसे प्रभावित हुए बिना ना रहने पाए। यदि वह इसके प्रोमोशन को देख कर खुश हो जाएगा तो अवश्य ही आपका पक्का ग्राहक भी बन जाएगा। तो प्रोमोशन के द्वारा आप अपनी पहुँच केवल अपने क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रख पाएंगे, बल्कि उसका दुनिया में कही भी प्रचार कर सकते हैं।

अब आपका अगला प्रश्न होगा कि इस प्रोमोशन में तो बहुत पैसा लग जाता है। तभी तो हमने आपको ऊपर यह भी कहा कि आपको इसका प्रोमोशन प्रभावी ढंग से करना होगा ताकि पैसा भी कम लगे और आपके बिज़नेस का प्रोमोशन भी हो जाए। तो इसके लिए आप अपने टारगेट कस्टमर अर्थात संभावित ग्राहकों की पहचान करें और उन तक अपनी पहुँच बनाए। कहने का अर्थ यह हुआ कि सभी तक अपनी पहुँच बनाने से अच्छा है अपने संभावित ग्राहकों को ही टारगेट करना और बिज़नेस को आगे बढ़ाना।

सोशल मीडिया का लें सहारा

पहले सोशल मीडिया हुआ ही नही करता था लेकिन समय के साथ साथ इसने जो प्रसिद्धि पायी वह शायद ही किसी और ने पायी हो। अब हर कोई इस सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। यहाँ तक कि लोगों के विभिन्न सोशल मीडिया पर अलग अलग अकाउंट है और वे इनका अलग अलग तरीकों से इस्तेमाल करते हैं। किसी सोशल मीडिया पर फोटोज का ज्यादा इस्तेमाल होता है तो किसी पर विडियो का तो किसी पर किसी अन्य चीज़ का।

आपको इन सोशल मीडिया पर तरह तरह के बिज़नेस का प्रोमोशन करते हुए ऐड भी दिख जाएंगी और लोगों के द्वारा उस पर बहुत मेहनत भी की जा रही होती है। तो आप भी इसमें क्यों पीछे रह जाए। आपको भी तो सोशल मीडिया पर अपने बिज़नेस का प्रोमोशन कर उसे आगे बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। इसके लिए आप कुछ सोशल मीडिया चैनल को टारगेट कर सकते हैं जिसमे आप अच्छे हैं और बस फिर शुरू कर दीजिए उन पर अपने बिज़नेस का प्रोमोशन करना।

बेस्ट टैलेंट को चुने

यदि आप अपने बिज़नेस को सफल बनाना चाहते हैं तो उसे आप अकेले नही कर सकते हैं और इसके लिए आपको लोगों की टीम बनानी होगी जो इसे आगे तक लेकर जाए। कहने का अर्थ हुआ कि बिज़नेस का सफल होना मतलब बिज़नेस का बड़ा होना। अब बिज़नेस बड़ा होगा तो उसे केवल एक ही व्यक्ति संभाल रहा है, यह संभव नहीं हो सकता है। उसे लोगों की एक टीम मैनेज कर रही होती है और उसे आगे बढ़ाने के लिए दिन रात काम कर रही होती है।

तो यदि आप भी चाहते हैं कि आपका बिज़नेस भी तेज गति से आगे बढ़े तो आपको अपनी टीम में टैलेंटेड लोगों को रखना होगा। इसके लिए आप उनका चुनाव करते समय पूरी सावधानी बरतें। इसी के साथ आप इस बात का भी ध्यान रखें कि वे आपके प्रति और आपके बिज़नेस के प्रति पूरी ईमानदारी के साथ काम करे। यदि उनके अंदर ईमानदारी की कमी हुई तो समझ जाइये आपका बिज़नेस आगे बढ़ने की बजाए पीछे चला जाएगा।

ग्राहकों को दे महत्ता

बिज़नेस किससे होता है? आपका उत्तर होगा उत्पाद या उसकी मार्केटिंग या प्रोमोशन करने के तरीके से लेकिन यहाँ आप मात खा गए। एक बिज़नेस यदि सफल होता है या बड़ा बनता है तो केवल और केवल अपने ग्राहकों के कारण ही। आप लोगों को भ्रमित करके या बेमतलब की तकनीक से इसे कुछ दिनोतक सफल बना भी लेंगे लेकिन यह लंबे समय तक बाजार में टिका नहीं रह पाएगा। अंत में इसे सफल इसके ग्राहक ही बनायेंगे और यदि वही इससे खुश नहीं है तो आपके बिज़नेस का डूबना कोई नहीं रोक पाएगा।

तो आपको अपने बिज़नेस में अपने ग्राहक को सबसे ऊपर रखकर देखना होगा और उन्हें ही सबसे अधिक महत्ता देनी होगी। एक तरह से कहा जाए तो आपको उन्हें स्वयं से भी ज्यादा महत्ता देनी होगी। तभी आपका बिज़नेस आगे बढ़ पाएगा। यदि आपके बिज़नेस में आपके ग्राहक आपसे खुश है तो अवश्य ही वह उन्नति करेगा और लगातार आगे बढ़ता चला जाएगा। तो ग्राहक की पसंद नापसंद का पूरा पूरा ध्यान रखें।

आत्म विश्वास को बनाए रखे

बिज़नेस कैसा चल रहा है यह आपके आत्म विश्वास पर भी निर्भर करता है। यदि आपके अंदर आत्म विश्वास की ही कमी है तो किसी ना किसी वजह से आपका बिज़नेस बाकियों से पीछे ही रह जाएगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह पास्ट में बहुत देखने को भी मिला है जिसमे किसी सफल व्यापारी में आत्म विश्वास की कमी ही उसके डूबने का प्रमुख कारण बनी। इसके कई कारण भी है जिसमे से एक प्रमुख कारण हम आपके साथ साँझा करने जा रहे हैं।

तो मान लीजिए कि आपका बिज़नेस तेज अति से आगे बढ़ रहा है या सफल भी हो गया है तो इसकी सफलता के साथ साथ इसके विरोधी या आपसे ईर्ष्या रखने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। बहुत लोगों के द्वारा आपके बिज़नेस का नाम ख़राब करने की कोशिश भी की जाएगी। ऐसे में यदि आपका आत्म विश्वास कम हो गया तो अवश्य ही उसका नुकसान आपके बिज़नेस को उठाना पड़ेगा।

नेगेटिव रिव्यु पर दे ध्यान

मजबूत आत्म विश्वास का अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि सभी आपके विरोधी ही होंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको बुराई को सुनना तो है लेकिन उससे अपने आत्म विश्वास को कम नही होने देना है। अभी भी आप नहीं समझे तो हम आपको सरल शब्दों में समझाते हुए बता दे कि आपको अपने बिज़नेस की बुराई को अवश्य सुनना चाहिए फिर चाहे वह कही से भी आ रही हो। आपको अपने बिज़नेस की बुराई को सुनने के लिए हमेशा ही अपने कान खुले रखने चाहिए।

अब उस बुराई या नेगेटिव रिव्यु के अनुसार आपको अपने बिज़नेस का आंकलन करना चाहिए और यह देखना चाहिए कि आप अपने बिज़नेस को बेहतर बनाने के लिए क्या कर सकते हैं। वो कहते हैं ना कि जो काम अच्छाई ना दिखा सके, वह बुराई दिखा देती है। तो आपको इसी बुराई या नेगेटिव रिव्यु को अच्छाई में बदलना होगा और इसे अपने बिज़नेस को बेहतर बनाने में इस्तेमाल करना होगा।

समय समय पर ले फीडबैक

अब नेगेटिव रिव्यु तो वही देंगे जो आपके विरोधी होंगे या जिन्हें आपका प्रोडक्ट पसंद नहीं आया होगा लेकिन ऐसे बहुत से ग्राहक होंगे जो ऐसा करना जरुरी नहीं समझते होंगे या खुद से इसके लिए मेहनत नहीं करेंगे। ऐसे में आपको ही आगे बढ़ कर उनसे फीडबैक लेना चाहिए और यही एक सफल व्यापारी की निशानी भी है। कहने का अर्थ यह हुआ की यदि आप चाहते हैं कि आपका बिज़नेस आगे बढ़े और सफल हो तो आपको अपने ग्राहकों से फीडबैक आवश्यक तौर पर लेना चाहिए।

इसके लिए आप सबसे पहले अपने पुराने ग्राहकों से संबंध बनाए और जो आपके प्रोडक्ट को नया नया ले रहे हैं या सेवा का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें एक फीडबैक फॉर्म भरने को कहे। आप चाहे तो ऑनलाइन फीडबैक लेने का काम भी कर सकते हैं और उन्हें एक फीडबैक फॉर्म उनके मोबाइल पर लिंक के जरिये भेज सकते हैं या उन्हें मेल कर सकते हैं। इसमें आपको अपने बिज़नेस के लिए सही तौर पर रिव्यु मिलेगा और आप उसी की तर्ज पर सुधार कर पाने में सक्षम होंगे।

एक लक्ष्य अवश्य बनाए

बिज़नेस को सफल बनाना है और उसके लिए आपके पास एक निर्धारित लक्ष्य नहीं है तो फिर कैसे ही काम चलेगा। यदि आप बिना किसी लक्ष्य के आगे बढ़ेंगे तो अवश्य ही पीछे रह जाएंगे। कहने का मतलब यह हुआ कि बिज़नेस को सफल बनाना है तो उसके लिए जीवन में एक लक्ष्य तो होना ही चाहिए। अब आपने भी तो यह सोच कर रखा होगा कि आपका बिज़नेस कितना और कहां तक सफल होना चाहिए या फिर आपको उसमे क्या कुछ हासिल करना है।

तो जब आप एक लक्ष्य निर्धारित कर ले तो सीधे उसकी ओर ना बढ़े या उसका ही ना सोचे। आप उसको पाने के लिए छोटे छोटे लक्ष्य निर्धारित कर ले जो आपको उसकी ओर बढ़ने में सहायता करेंगे। यदि आपके बिज़नेस में इसको लेकर एक बेहतर प्लानिंग की गयी है तो अवश्य ही यह तेज गति से आगे बढ़ने में बहुत मददगार सिद्ध होगा।

रेफरल का ले सहारा

आज के समय में यदि आप किसी भी सुपर मार्केट या शोरूम में चले जाएंगे तो वहां आपको यह योजना देखने को मिल जाएगी। तो रेफरल में होता क्या है कि जो भी आपके बिज़नेस में सेवाओं का लाभ उठा कर जा रहा है और यदि बाद में वह किसी अन्य जान पहचान वाले व्यक्ति को आपके बिज़नेस से सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करता है तो आप उस व्यक्ति को अपनी सेवा में कुछ छूट देंगे या अन्य कोई ईनाम देंगे।

इससे आपके कई ग्राहक आपके बिज़नेस के लिए अपने जानने वाले लोगों और मित्रों को कहेंगे। यह एक तरह से प्रोमोशन व मार्केटिंग तकनीक का ही हिस्सा होता है जो बहुत कामगार भी रहता है। आप जितनी बेहतरी से इस तकनीक को अपनाएंगे उतना ही लाभ आपको अपने बिज़नेस में देखने को मिलेगा। इसलिए इसका सही तरीके से इस्तेमाल करे ताकि आपको नुकसान ना हो बल्कि लाभ देखने को मिले।

नयी चीज़े लेकर आये

अब यदि आप वर्षों वर्ष तक एक ही तरह का उत्पाद बेचेंगे या एक ही तरह कि सेवा को देते रहेंगे और उसमे कोई नयापन लेकर नहीं आएंगे तो कोई और इसमें बाजी मार जाएगा। कहने का मतलब यह हुआ कि किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए उसमे ऊर्जा फूंकना जरुरी होता है। वह ऊर्जा मिलती है बिज़नेस में आने वाले नएपन के कारण। तो इसके लिए आपको अपनी सेवा या प्रोडक्ट की गुणवत्ता में सुधार करना होगा या उसकी पैकिंग बदलनी होगी या ऐसा ही कुछ।

आपको कुछ ऐसा बदलाव करना होगा जिससे ग्राहकों को इसमे कुछ नया मिले। मान लीजिए, आप शैम्पू को बेचने का बिज़नेस करते हैं तो आप कुछ समय बाद शैम्पू में तरह तरह की वैराइटी लॉन्च करे या इसकी पैकिंग को बड़ा या छोटा करे इत्यादि। इसी तरह बिज़नेस में नयापन लाते रहे और इसे ज़माने के हिसाब से लायेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

download app

बिज़नेस को सफल बनाने की ट्रिक्स व टिप्स – Related FAQs

प्रश्न: सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: सबसे सफल बिजनेस खाना बनाने या उससे संबंधित बिज़नेस होते हैं जैसे कि रेस्टोरेंट, होटल, कैफ़े इत्यादि।

प्रश्न: गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: गांव में सबसे अच्छा बिजनेस खेती से संबंधित उत्पादों को बेचना होता है।

प्रश्न: सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?

उत्तर: सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कपड़ों का या फ़ूड का होता है।

प्रश्न: भारत में बिना पैसे के बिजनेस कैसे शुरू करें?

उत्तर: भारत में बिना पैसे के बिजनेस शुरू करने के कई तरीके हैं जैसे कि सोशल मीडिया स्टार बनना या फ्रीलांसिंग का काम करना इत्यादि।

तो इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से बिज़नेस को सफल बनाने की कई तरह की ट्रिक्स व टिप्स जान ली है। यदि आपने हमारे द्वारा बताई गयी टिप्स को अच्छे से फॉलो किया तो अवश्य ही एक दिन आपका बिज़नेस बहुत बड़ा बिज़नेस बन जाएगा और लोग आपके नाम का उदाहरण पेश किया करेंगे।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment