देश में ऐसे हजारों नौजवान हैं, जो Police Department में Job करना चाहते हैं। पुलिस विभाग में Sub Inspector की पोस्ट बहुत अच्छी मानी जाती है। Sub Inspector बनने के लिये बहुत तैयारी करने की जरूत होती है। यदि आप मेहनत करके इस Job को हासिल कर लेते हैं, तो आपके पास एक शानदार कैरियर के साथ साथ उज्जवल भविष्य भी होगा।
लेकिन सब इंस्पेक्टर बनना इतना भी आसान नहीं है। इसके लिये सभी को कड़ी मेहनत करनी होती है। यदि आप ठीक ढंग से तैयारी करेंगें तो बार बार फेल होकर निराश नहीं होना पड़ेगा।
लोग Sub Inspector की भर्ती के लिये होने वाली परीक्षा में इस लिये फेल हो जाते हैं, क्योंकि उनके पास सही जानकारी नहीं होती है।
इसीलिये आज हम आपको Sub Inspector Kaise Bane, sub inspector work in hindi, sub inspector banne ka asan tarika, police inspector banne ke liye kya kre, sub inspector banane ke liye kya karna hoga, si banne ke liye qualification, sub inspector in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। जिसकी सहायता से आप अपनी भर्ती परीक्षा को आसानी से Qualify कर पाएंगें।
Sub Inspector Work in Hindi | सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में क्या काम करता है?
Sub Inspector in Hindi : सब इंस्पेक्टर को हिंदी में उप निरीक्षक कहा जाता है। यह एक निचली रैंक का अधिकारी होता है। इसका काम पुलिस चौकियों तथा वहां तैनात Head Constable को दिशा निर्देश अथवा कमांड देना होता है।
सब इंस्पेक्टरों का काम पुलिस थानों तथा पुलिस चौकियों में आने वाली शिकायतों की जांच करना भी होता है।
Sub Inspector Banne Ke Liye Kya Kare –
यदि आप सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह जरूर पता होना चाहिए कि सब इंस्पेक्टर बनने के लिये क्या करना होता है।
सब इंस्पेक्टर बनने के लिये सभी को भर्ती परीक्षाओं में शामिल होना पड़ता है। यह परीक्षा लिखित तथा फिजीकल दोनों होती हैं।
दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आप सब इंस्पेक्टर बनने में सफल हो सकते हैं।
SI बनने के लिये जरूरी Qualification –
Qualification for Sub Inspector : सब इंस्पेक्टर बनने के लिये जरूरी है, कि आपके पास Graduation डिग्री का होना बेहद जरूरी है। बिना स्नातक परीक्षा पास किये आप सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिये होने वाली परीक्षा के लिये आवेदन नहीं कर पाएंगें।
स्नातक उपाधि देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्धालय से संबंधित होनी जरूरी है।
सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें?
सब इंस्पेक्टर की तैयारी करना बेहद आसान है। इसके लिये आप अपने घर रह कर इंटरनेट तथा बाजार में मौजूद किताबों की सहायता से तैयारी कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप Sub Inspector Exam के लिये Coaching लेना चाहते हैं, तो इसके लिये आप किसी अच्छे कोचिंग सेंटर में भी एडमीशन ले सकते हैं।
Also Read :
- यूपी स्कॉलरशिप फार्म आनलाइन कैसे भरें?
- पत्रकार कैसे बनें?
- उत्तरप्रदेश रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- फेयर एंड लवली स्कॉलरशिप के लिये आवेदन कैसे करें?
सब Inspector Exam कब होते हैं?
देश के हर राज्य में सरकारें Police Department में खाली पड़े पदों को भरने के लिये हर साल भर्ती परीक्षा के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित करती हैं।
जैसे ही आपके राज्य में सब इंस्पेक्टर भर्ती का ऐलान हो, आप इस पोस्ट के लिये फार्म भर कर अपना आवेदन सबमिट करें और फिर लिखित परीक्षा में बैठें।
Age Limit for SI (सब इंस्पेक्टर के लिये जरूरी आयु सीमा)
Sub Inspector पदों के लिये आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिये परीक्षार्थियों की निर्धारित आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष होना अनिवार्य है।
ध्यान रहे कि अलग अलग राज्यों में यह आयु सीमा अलग अलग हो सकती है। कृप्या अपने राज्य से संबंधित पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक कर लें।
- Age Limit for SC/ST – यदि आप अनुसूचित जाति अथवा जनजाति समुदाय से है। तो आपको आरक्षण का लाभ मिलेगा। इस वर्ग के आवेदकों के लिये आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाती है।
- Age Limit for OBC – जो आवेदक पिछड़ा वर्ग से संबंधित होते हैं, उन्हें आरक्षण के तहत आयु सीमा में 3 साल की छूट प्रदान की जाती है।
सब इंस्पेक्टर सिलेबस –
Syllabus for Sub Inspector : यदि आप सब इंस्पेक्टर के लिये होने वाली भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आप इसके सिलेबस के बारे में भी जान लें।
सब इंस्पेक्टर रैंक के लिये तकनीकी तथा गैर तकनीकी पाठयक्रम होता है।
तकनीकी सिलेबस के तहत भर्ती परीक्षा में 100 अंकों के बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। जिन्हें हल करने के लिये आपके पास केवल 2 घंटे का ही समय होता है।
- जिसमें फिजिक्स के लिये 33 अंक, केमेस्ट्री के लिये 33 अंक तथा गणित के लिये 34 अंक निर्धारित होते हैं।
इसके अलावा गैर तकनीकी पाठयक्रम से 200 अंकों के बहुविकल्पीय अंक पूछे जाते हैं। इसके लिये 3 घंटे का समय निर्धारित होता है।
- इसमें हिंदी के लिये 70 अंक, अंग्रेजी के लिये 30 अंक तथा सामान्य ज्ञान से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
Efficiency Test for SI –
जब आप लिखित भर्ती परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको Efficiency Test देना होता है। यह टेस्ट हर राज्य में अलग अलग होता है।
पुरूष वर्ग के लिये :
- लंबाई 167.5 सेमी
- सीना 81-86 सेमी
महिला वर्ग के लिये :
- लंबाई 152.4 सेमी
- सीना N/A
Sub Inspector की चयन प्रक्रिया क्या है?
देश के हर राज्य में सबसे पहले भर्ती परीक्षाओं के लिये विज्ञापन प्रकाशित करा कर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
जिसके बाद Exam होता है। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यार्थियों को अपने प्रमाण पत्र वैरिफिकेशन के लिये बुलाया जाता है।
जब सारे प्रमाण पत्रों का वैरीफिकेशन कर लिया जाता है। उसके बाद Efficiency Test होता है। इस टेस्ट को उत्तीर्ण कर पाने के बाद ही पुलिस विभाग में Sub Inspector बनने का सपना पूरा हो पाता है।
सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है?
सब इंस्पेक्टर का पद एक सरकारी पद होता है। इसके लिये हर राज्य में अलग अलग वेतनमान निर्धारित होते हैं।
Sub Inspector Salary in UP के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने का सबसे अच्छा साधन पुलिस विभाग के द्धारा जारी किये जाने वाले विज्ञापन हैं।
ठीक इसी प्रकार आप अपने राज्य से संबंधित वेतनमान जानने के लिये समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले भर्ती विज्ञापन का निरीक्षण कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी पोस्ट Sub Inspector Kaise Bane? Sub Inspector Banane Ke Liye Kya Karna Hoga? तथा इसकी तैयारी कैसे करें? इस बारे में हमने आपको विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा है कि इस जानकारी से आपको लाभ होगा। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देगें ।। धन्यवाद ।।
Mere upr 2 dhara lgi thi mgr mai ab pari hu case khatam ho gya pura to kya mai apply kr skta hu si ke liye
Sir m obc m hu or meri age March m 28 ho jayegi to kya mujhe 28 k baad age m relaxation hogi 3 saal ki
राधे राधे सर। सर मेरी फाइनल बी. कॉम चल रही हूं क्या मैं सी का भर सकता हूं। लेकिन मेरी उम्र 20 है बताएं सर क्या मैं एसआई के अभी काबिल हूं प्लीज बताना सर
Apply karne ke liye minimum age 21 years hai tab tak aap taiyari kar skti hai.
Radhe Radhe sir. Sir meri Final b. Com chal rhi h kya Mai SI ka from bhar sakta hu. But meri age 20 hai bataiye Sir kya mai SI Ke abhi kabil hu please batana Sir
sir meko shir pe take lage he to me kar sakta hu
नहीं आप इसके लिए एलिजिबल नहीं है.
Jai Hind. Guru ji namaskar main army man hun kya main si ki taiyari kar sakta hun.
अगर आपकी आयु 21 से 28 बर्ष के बीच है तो आप इसकी तैयारी कर सकते है.
Sir ager college private ho to koi problem to nahi hogi..??
collage se koi fark nahi padata.
Sir maine bio se 12 Kia h to kya mai si ka exam attempt kr skti hu
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान स्नातक होना चाहिए तभी आप इसका एग्जाम एटेम्पट कर सकते है.
Sir koi karan se agar nishan ho toh body pr toh kya ham sub inspector clear kr sakte h?
यह निर्भर करता है की निशान कहाँ और किस तरह का है. बाकी मेडिकल टेस्ट होने पर ही इसका पता चल सकेगा।
Pranam sir ji,,
Sir mai bhi sub inspector ki taiyari kr rha hu , ashirwad dijiye
🙏🙏🙏
aap jarur kamyab hoge.
Pranam sir ji,,
Sir mai bhi sub inspector ki taiyari kr rha hu kripya kuch tips bta dijiye ki kaise study kre 🙏🙏🙏
Me chasma laga me medical qualified ho sakti hu
Jyada Eye sight weak hogi to medical me pass nhi hoge.
🙏🙏Sir me graduation ke sath sath si ki tayari kar sakta hu
Ha kar skate hai. Ydi time manage kar paye to
Jay hind sir
My apse sicha ghran karna chahta hu
Kya aap mujhe aapna shisy bnaye ge
Aapse mujhe bahut ummid hai
Me bhi tayari kar raha hun si bnene ke liye asirvad de
गुरूजी का आशीर्वाद और माता पिता का आशीर्वाद और खुद पर विश्वास और भरोसा कढ़ी मेहनत कर रहा हू मेरे परिवार जो मेरे साथ है मैं सब इंस्पेक्टर जरूर बनूगा।
प्रणाम SI पुष्पराज 🙏🚨🚓
आप सब-इंस्पेक्टर जरुर बनेगें, आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.
Guru ji me abhi taiaryi kar raha hu
अच्छे से तैयार कीजिए, आपको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
Sir me prepration Karna chaita hu
आप इंटरनेट पर उपलब्ध अध्ययन सामग्री एवं स्वयं अध्ययन से जुड़ी किताबें एवं ट्यूशन आदि के माध्यम से सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर सकते हैं ।
iti wale aplay karsakte hai kya
सब इंस्पेक्टर के एग्जाम की तैयारी करने के लिए कोई अच्छी ऑनलाइन कोचिंग मालूम है क्या आपको? धन्यवाद।
Ap bhi krte hai up SI ki preparation??
Sir jese koi accident ki koi gehri chot ka Nissan ho iss Kuch problem hogi ya NAHI I m waiting for your reply sir please fast response
Aapki jankari hamen bahut hi pasand hua aur ham Janna chahte Hain ki graduation koi bhi subject se ho to koi problem to nahin
Mujhe apki information bahut achi lagi aur majhe janna hai ki SI bane ke liye graduate krna jaruri hain?
Hm G neha G bilkul jaruri h 50% Marks k saath
Food information
Ye Jan kar hume auccha laga
Thank you
this is very important information sar
Sir me Karna chaita hu prepration
Achi jankari
Si exam may writen exam kitne bar hota hai
good information jarur mere liye kam aayegi
good information