आज इंटरनेट का जमाना है। और हर व्यक्ति के पास 1-2 सोशल मीडिया अकाउंट जरूर होंगे। सोशल मीडिया के अकाउंट के अतिरिक्त आजकल हर काम ऑनलाइन होने लगा है। इसलिए हर व्यक्ति का कोई न कोई ऑनलाइन अकाउंट जरूर होता है। एक तरफ जहां ऑनलाइन सुविधाओं से लोगों को आसानी हुई है। दूसरी तरफ है हैक होने का भी डर भी बढ़ चुका है। यदि आपके अकाउंट का लॉगइन Strong Password नहीं होगा तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है। और आपके अकाउंट की डिटेल के साथ ही साथ आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनका उपयोग करके आप एक Strong Password बना सकते हैं। जिसे हैक करना इतना आसान नहीं होगा।
Strong Password बनाने के फायदे –
हर व्यक्ति चाहता है, कि उसका अकाउंट सदैव सुरक्षित रहे। और उसके निजी जानकारी के बारे में किसी को कुछ पता ना चले। हर व्यक्ति अपनी जानकारी सुरक्षित रखना चाहता है। इसलिए Strong Password बनाना बहुत जरुरी है। जिसे कोई व्यक्ति आसानी से हैक न कर सके।
बहुत से लोग कही पर कोई अकाउंट बनाते हैं। तो अपनी बर्थडे डेट, अपना मोबाइल या सिंपल नंबर या अपना नाम जैसे Password चुनते हैं। लेकिन यह Password पता करना बहुत ही आसान होता है। और इसीलिए कभी कभार अकाउंट हैक हो जाता है। जिससे सामाजिक और आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है।
- एंड्राइड मोबाइल के लिए बेस्ट फ्री Multitasking App कौन सा है ?
- Top 5 Video Editing Android मोबाइल ऐप्स 2017
Strong Password कैसे बनाएं –
स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी जानकारियों का ध्यान रखना जरूरी है। जिनका इस्तेमाल करके आप एक बहुत ही सिक्योर पासवर्ड तैयार कर सकते हैं। जिसे हैक करना बहुत ही मुश्किल होगा। आप यहां नीचे बताये गए टिप्स का उपयोग करके Strong Password बना सकते हैं।
वेबसाइट के हिसाब से चुने Password –
आजकल ऑनलाइन इतने ज्यादा अकाउंट बनाने पड़ते हैं कि हम पासवर्ड की याद रख नहीं पाते हैं। हर काम के लिए एक डिफरेंट पासवर्ड बनाना और फिर उसे याद करना काफी मुश्किल काम हो जाता है। इसलिए सबसे पहले जरुरी काम यह है। कि आपको किसी पासवर्ड को वेबसाइट के अनुसार चुनना चाहिए। यदि कोई ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको काम चलतु पासवर्ड की जरूरत है। और वहां से आपको कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचने वाला है। तो आप कोई भी पासवर्ड चुन सकते हैं। जो आपको याद करने में आसानी रहे।
स्पेशल सिंबल का यूज़ करें –
कोई भी पासवर्ड बनाते समय आप कीबोर्ड में दिए हुए स्पेशल सिंबल का यूज़ जरूर करें। क्योंकि सिंबल से आपका पासवर्ड काफी सिक्योर बन जाता है।
अपर लेटर और स्माल लेटेस्ट यूज़ करें –
कोई भी पासवर्ड बनाते समय आपको अपने पासवर्ड में कम से कम दो अपर लेटर के और स्मॉल लेटर के शब्दों का चुनाव करना चाहिए। जिससे पासवर्ड आपका काफी स्ट्रांग हो जाता है।
कम से कम 10 शब्द चुने –
Strong Password बनाने के लिए आप को कम से कम 10 लेटर का चुनाव करना चाहिए। बड़ा Password काफी स्ट्रांग हो जाता है।
सीरियल अल्फाबेट या नंबर का यूज़ न करें –
बनाते समय आप कभी भी भूल कर भी सीरियल अल्फाबेट यह नंबर का चुनाव ना करें। जैसे 1234 डब्ल्यू एक्स वाई जेड इस तरह सीरियल अल्फाबेट या नंबर यूज़ करने से लोगों को कैसे हैक करना आसान हो जाता है।
स्पेलिंग मिस्टेक करें –
यदि आप पासवर्ड बनाने में किसी स्थान का नाम या किसी नाम का उपयोग करने जा रहे हैं। तो आपको इसकी स्पेलिंग मिस्टेक करके यूज़ चाहिए। जिससे आपको या लाभ होगा कि कोई व्यक्ति इसे आसानी से गेस नहीं कर पाएगा।
वेबसाइट के अनुसार पासवर्ड चुनें –
यदि आपको बहुत से पासवर्ड याद करने में काफी दिक्कत होती है। तो आप साइट के अनुसार पासवर्ड का चुनाव कर सकते हैं। जैसे मान लीजिए आप का @skHa/162$ पासवर्ड है तो आप Facebook के लिए F@skHa/162$ इस्तेमाल कर सकते हैं। और Google के लिए G@skHa/162$ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमे आप F और G अपने अनुसार आगे पीछे या कहि पर भी लगा सकते है।
Password जनरेटर टूल का यूज़ करे –
यदि आपको स्ट्रांग पासवर्ड जनरेट नहीं कर पा रहे हैं। तो आप इंटरनेट पर मौजूद बहुत से टूल में से किसी टूल का उपयोग करके Strong Password जनरेट कर सकते हैं। आप Google में सर्च करके स्ट्रांग पासवर्ड जनरेटर वेबसाइट पर जाकर उस टाइम पासवर्ड बना सकते हैं।
दोस्तों यह तो ये थे कुछ ऐसे टिप्स जिनका उपयोग करके आप स्ट्रांग Password जनरेट कर सकते हैं। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। साथ ही यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमने नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं। धन्यवाद।
nvsp ka password kaise banaye
Jaise aapko upr bataya gaya hai. Aap isi trh ek strong password bana skte hai. Ya fir aap google suggestions tool use kr skte hai.
Sir, aapne bahut achche se bataya uske liye thank you so much. Sir, password generator tool kya hai aur iska istmaal kaise kare.
paasword generate tool aaj kal jyada use kiya ja rha hai. isme automatically ek strong password generate hota hai