स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब कैसे पाएं? | कोर्स, कार्य, सैलरी व अप्लाई प्रक्रिया | State bank of India me job kaise paye

|| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब कैसे पाएं? State bank of India me job kaise paye | SBI me job kaise kare | State bank of India me naukri kaise paye | State bank of India job types in Hindi | (State bank of India me job lene ke liye kya kare ||

State bank of India me job kaise paye :-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इतना ही नहीं देश में जितने भी सरकारी, निजी व अन्य बैंक हैं, उनमे सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ही (SBI me job kaise kare) है। देश के जितने भी लोगों के बैंक में खाते हैं उनमे से लगभग 40 प्रतिशत लोगों के खाते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खुले हुए हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को हम शोर्ट फॉर्म में एसबीआई के नाम से जानते हैं। भारत सरकार ने इसमें कई अन्य सरकारी बैंकों का भी विलय किया है जो कार्यवाही समय समय पर हुई है। यही कारण है कि वर्तमान समय में ना केवल यह एक बड़ा बैंक है बल्कि दुनिया के प्रमुख बैंकों में शामिल हो गया है।

बहुत से लोग बैंक में जॉब पाने के लिए तैयारी कर रहे होते हैं। इनमे से कुछ तो IBPS व अन्य इससे संबंधित बैंक की परीक्षा देकर सरकारी बैंक में लगना चाहते हैं तो कई MBA या बीकॉम की डिग्री लेकर निजी बैंक में इंटरव्यू देते (State bank of India me naukri kaise paye) हैं। किंतु इनमे से किसी भी प्रक्रिया के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब नहीं लग सकती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि भारत देश में केवल एसबीआई को छोड़कर अन्य सभी सरकारी बैंक के द्वारा एक ही भर्ती प्रक्रिया के तहत लोगों को नौकरी पर रखा जाता है। किंतु इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी लेना एक अपवाद है।

अब यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब पाना चाहते हैं तो इसके लिए एसबीआई अलग से भर्ती प्रक्रिया को आयोजित करवाता है। ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब कैसे पाए या एसबीआई में नौकरी कैसे लगेगी, यह प्रश्न अवश्य ही आपके दिमाग में आ रहा (SBI me job kaise paye) होगा। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ इसी विषय पर ही चर्चा करने वाले हैं जहाँ आप यह जान पाएंगे की आखिरकार किस प्रक्रिया के तहत आपकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी लग पायेगी।

Contents show

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब कैसे पाएं? (State bank of India me job kaise paye)

यह तो आप जान चुके हैं कि भारत देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ही है और इसके तहत लाखों लोग काम कर रहे हैं। यह इतना बड़ा बैंक है कि इसकी शाखाएं भारत देश के हर राज्य के हर जिले के हर शहर और गाँव में खुली (SBI me job kaise milegi) हुई है। ऐसा कोई शहर नहीं है जहाँ पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कोई शाखा ना हो। यहाँ तक कि बड़े या मध्यम आकार के शहरों में तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक से अधिक शाखाएं खुली हुई है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब कैसे पाएं

तो देशभर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इतनी शाखाएं खुली है तो अवश्य ही उन्हें कर्मचारी भी चाहिए होंगे जो उनका काम कर सके। अब यह बहुत पुराना बैंक है और एक सरकारी बैंक भी है। इसमें जो नौकरी लगता है वह रिटायर हो जाने के बाद ही निकलता (SBI me naukri kaise milegi) है। तो इस कारण हर वर्ष कुछ लोग रिटायर होते हैं और उनकी जगह पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को नयी भर्ती निकालनी पड़ती है। यह भर्ती भी तीन स्तर पर निकलती है क्योंकि वहां पर काम करने के लिए तीन तरह के लोगों की आवश्यकता होती है।

कहने का अर्थ यह हुआ कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सीधी भर्ती के तौर पर तीन तरह की पोस्ट के लिए ही भर्ती की जा सकती है। उसके बाद मैनेजर जैसी उच्च पोस्ट पर पहुँचने के लिए आपको पहले कुछ वर्ष स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करनी होती है। उसके बाद ही आप अन्य उच्च पोस्ट पर पहुँच पाते हैं। आइए इन सभी के बारे में विस्तार से जान लेते हैं ताकि आपके मन में किसी प्रकार की शंका ना रहने पाए।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब पोस्ट के प्रकार (State bank of India job types in Hindi)

ऊपर आपने जाना की यदि आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी लेनी है तो आपको सीधे तौर पर तीन तरह की पोस्ट के लिए ही रखा जाएगा। तो अवश्य ही यह पढ़ कर आपके मन में आया होगा कि आखिरकार यह तीन पोस्ट कौन कौन सी होती है और इनका काम क्या होता (SBI job types in Hindi) है। तो अब हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लगने वाली सीधी भर्ती के तौर पर तीन पोस्ट के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क की नौकरी (State bank of India clerk job)

यह एसबीआई में लगने वाली सीधी भर्ती प्रक्रिया में सबसे निचले स्तर की पोस्ट होती है। अब क्लर्क शब्द से तो आप भलीभांति परिचित होंगे क्योंकि जब भी हम बैंक जाते हैं तो हमारा मुख्य तौर पर उन्हीं से ही आमना सामना होता है। अब ज्यादातर लोग बैंक में या तो कैश को जमा करवाने जाते हैं या फिर कैश निकलवाने जाते हैं। तो यह दोनों काम ही क्लर्क के होते हैं।

तो बैंक के कैश काउंटर पर जो व्यक्ति बैठता है और जो लोगों से कैश लेकर उनके खाते में जमा करने या फिर उन्हें कैश देने का काम करता है, तो उसे ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क कहा जाता है। इसलिए यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क की नौकरी करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए परीक्षा देनी होगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में PO की नौकरी (State bank of India PO job)

एसबीआई में क्लर्क की पोस्ट के बाद आता है PO जो कि एक बड़ा पद होता है। PO का पूरा नाम प्रोबेशनरी अधिकारी (Probationary Officer) होता है। यह व्यक्ति भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में ही बैठता है और क्लर्क के अलावा अन्य काम करता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि जब आप बैंक जाते हैं तो क्या आपका काम केवल पैसे निकालना या जमा करवाना ही थोड़ी ना होता है। आपको बैंक में कई अन्य काम भी होते हैं जैसे कि ऋण लेना, किसी योजना का लाभ उठाना, कोई चीज़ पास करवाना इत्यादि।

तो इसके लिए आपको कैश काउंटर पर क्लर्क के पास ना जाकर अन्य जगह बैठे अधिकारी से बात करनी होती है और वही आपका काम करके देते हैं। तो उसी अधिकारी को ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का प्रोबेशनरी अधिकारी या ऑफिसर कहा जाता है। इसे हम शोर्ट फॉर्म में PO कह देते हैं। यह क्लर्क से ऊपर होता है और उस बैंक की शाखा के मैनेजर से नीचे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में SO की नौकरी (State bank of India SO job)

यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऐसा पद होता है जो उनकी शाखा में ना बैठ कर अन्य जगह बैठता है। एक तरह से इसका काम ग्राहकों के साथ संवाद करना या उनका काम करना नहीं होता है। इनका काम मुख्य तौर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को चलाना होता है। इसका मतलब आप SO की फुल फॉर्म से जान पाएंगे। तो एसबीआई SO की फुल फॉर्म स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्पेशलिस्ट ऑफिसर या अधिकारी (Specialist Officer) होती है अर्थात अपने क्षेत्र में पारंगत व स्पेशल अधिकारी।

अब हम बताते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में SO का काम क्या होता है। तो एसबीआई इतना बड़ा बैंक है तो वह सभी ग्राहकों को ऑनलाइन भी सभी तरह की सुविधा प्रदान करता है। तो इतना बड़ा बैंक ऑनलाइन संभालने और उसकी गतिविधियों को मैनेज करने के लिए आवश्यक तौर पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर व अन्य संबंधित इंजीनियर की आवश्यकता होगी। तो उसी काम के लिए ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती की जाती है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब पाने के पात्रता मापदंड (State bank of India job eligibility in Hindi)

अब यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में किसी भी पद पर जॉब पाना चाहे, उसके लिए आपको कुछ पात्रता मापदंडों का पालन करना होगा। इन्हें पूरा करने के बाद ही आपको एसबीआई में नौकरी मिल (State bank of India terms and conditions in Hindi) पायेगी। चूँकि यह एक सरकारी बैंक है तो इसके लिए सभी क्षेत्र में पात्रता मापदंड बनाए गए हैं, जो कि इस प्रकार है:

  • आपका भारतीय नागरिक होना और यहाँ का स्थायी निवासी होना अनिवार्य (State bank of India job rules) है। यदि आप किसी अन्य देश के निवासी है तो उसके लिए अलग अलग पात्रता मापदंड होते हैं जो उनकी अधिसूचना में विस्तार से लिखे गए होते हैं।
  • आपका कम से कम 21 वर्ष की आयु का होना आवश्यक है और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष (SBI job eligibility in Hindi) है। हालाँकि आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए अधिकतम आयु सीमा में कुछ छूट दी गयी है।
  • आपने किसी भी क्षेत्र में मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हुई हो।
  • यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में SO बनने के लिए आवेदन दे रहे हैं तो उसके लिए आपका निर्धारित इंजीनियरिंग क्षेत्र में मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक की डिग्री लेना आवश्यक होता है।
  • इनके अलावा भी कई तरह के पात्रता मापदंड होते हैं जो अलग अलग जॉब प्रोफाइल के लिए भिन्न भिन्न होते हैं। इसलिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब के लिए आवेदन करने से पहले जारी की गयी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब लगने के लिए क्या करना होगा? (State bank of India me job lene ke liye kya kare)

अब यदि आप एसबीआई में जॉब लगना चाहते हैं तो आपको पहले तो ऊपर बताई गयी पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा। इसके लिए क्लर्क व प्रोबेशनरी ऑफिस बनने की प्रक्रिया एक जैसी होती है जबकि स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए अलग प्रक्रिया होती (State bank of India me job kaise milegi) है। तो हम एक एक करके दोनों तरह की प्रक्रिया को आपके सामने रखने वाले हैं ताकि आपको स्पष्ट रूप से पता चल सके कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने के लिए आपको क्या कुछ करना होगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क बनने के लिया क्या करना होगा? (State bank of India me clerk kaise bane)

अब यदि आप एसबीआई में क्लर्क की नौकरी लेना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले तो आपको किसी भी स्ट्रीम से अपनी 11 वीं व 12 वीं कक्षा की पढ़ाई को पूरा करना (SBI me clerk kaise bane) होगा। इसको करने के बाद आपको किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री लेनी होगी लेकिन उसके लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय की डिग्री ही मान्य होगी। इसको लेने के बाद आप एसबीआई क्लर्क की परीक्षा में बैठ सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में PO बनने के लिए क्या करना होगा? (State bank of India me PO kaise bane)

एसबीआई PO बनने के लिए जो पात्रता मापदंड है वह एसबीआई क्लर्क के समान ही है। कहने का अर्थ यह हुआ कि इसमें भी आपको किसी भी स्ट्रीम से अपनी बारहवीं कक्षा को पास करने के पश्चात मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक की डिग्री किसी भी विषय में लेनी (SBI me PO kaise bane) होगी। हालाँकि इसके लिए स्नातक में आपके अंक 55 प्रतिशत से अधिक होने चाहिए और उसके बाद ही आप एसबीआई PO की परीक्षा में बैठ सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में SO बनने के लिए क्या करना होगा? (State bank of India me SO kaise bane)

अब यदि आपको एसबीआई SO बनना है तो उसके पात्रता मापदंड व नियम क्लर्क व PO से एक दम भिन्न होते हैं। इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपनी दसवीं कक्षा के बाद नॉन मेडिकल स्ट्रीम का चुनाव करना (SBI me SO banne ke liye kya kare) होगा। नॉन मेडिकल में ही आपको अपनी 11 वीं व 12 वीं कक्षा को उत्तीर्ण करना होगा और उसके बाद आपको इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग में डिग्री लेनी होगी।

इसके लिए भी आपको चुनिंदा क्षेत्रों में ही इंजीनियरिंग की डिग्री लेनी होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि इंजीनियरिंग की डिग्री लेने का मतलब यह नहीं कि आप किसी भी विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर एसबीआई SO की परीक्षा में बैठ सकते हैं। इसके लिए आपको कंप्यूटर, सॉफ्टवेर, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल के क्षेत्रों में ही इंजीनियरिंग की डिग्री लेनी होगी। इसे पूरा कर लेने के बाद ही आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की SO परीक्षा में बैठ सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब पाने की प्रक्रिया (State bank of India job process in Hindi)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करनी है तो उसके लिए पूरी प्रक्रिया को भी आपको जान लेना चाहिए। तो पहले तो आप यह निर्धारित कर लें कि आप उसमे किस जॉब पोस्ट के लिए आवेदन करने जा रहे हैं क्योंकि उसी के अनुसार ही आगे की प्रक्रिया निर्भर करेगी। हालाँकि इसके लिए प्रक्रिया सामान ही होती (SBI job process in Hindi) है, बस परीक्षा पत्र में प्रश्नों का चयन, विषय, क्रम व समय बदल जाता है। तो आइए जाने एसबीआई में नौकरी करने की प्रक्रिया के बारे में।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब के लिए आवेदन करना (State bank of India job apply in Hindi)

इसके लिए हर वर्ष स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट व विभिन्न जॉब पोर्टल के माध्यम से अधिसूचना जारी की जाती है जिसमे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती के बारे में समूची जानकारी दी गयी होती है। यह एसबीआई में क्लर्क, पीओ, एसओ इत्यादि किसी के लिए भी हो सकती है जो वर्ष में एक बार ही निकलती (SBI me job ke liye apply) है। तो आपको इस पर नज़र बनाए रखनी होगी और जैसे ही यह भर्ती निकले, आपको उसके लिए आवेदन करना होगा।

इसके लिए आपको ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना होगा जिसका लिंक अधिसूचना में ही दिया गया होगा। इसी के साथ साथ आपको परीक्षा के लिए शुल्क को भी देना होगा। यह शुल्क सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए अधिक होगा जबकि आरक्षित वर्ग के छात्रों को कम शुल्क देना होगा। इसको भर देने के बाद कुछ दिनों में परीक्षा की तिथि व समय आपके पास आ जाएगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रीलिम्स परीक्षा देना (State bank of India prelims exam)

अब जब आपके पास एसबीआई की प्रीलिम्स परीक्षा को देने के लिए प्रवेश पत्र आ जाएगा तो उसमे आपकी परीक्षा की तिथि, समय व स्थान सब दिया हुआ होगा। आपको नियत समय व तिथि पर उस स्थान पर सब चीज़े लेकर पहुँच जाना (SBI prelims exam) होगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रीलिम्स परीक्षा देने के सभी नियम उसी प्रवेश पत्र पर लिखे होंगे जिसे आपको ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

इस परीक्षा में आपसे 4 विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि सामान्य ज्ञान, गणित, तार्किक ज्ञान व अंग्रेजी विषय से संबंधित होंगे। एसबीआई में तीनो जॉब प्रोफाइल के लिए यह परीक्षा एक जैसी ही होती है। इसे पास करने के बाद ही आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ पाएंगे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मैन्स परीक्षा देना (State bank of India mains exam in Hindi)

अब जिन जिन परीक्षार्थियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रीलिम्स परीक्षा को पास कर लिया है तो वे सब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मैन्स परीक्षा में बैठ सकते हैं। इसके लिए भी एक प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा जिसमे सब जानकारी दी हुई (SBI mains exam) होगी। इसमें आपकी परीक्षा का समय, तिथि व स्थान दिया हुआ होगा और आपको उसी के अनुसार ही परीक्षा को देना होगा। हालाँकि यह परीक्षा क्लर्क, पीओ व एसओ तीनो केटेगरी की पोस्ट के लिए भिन्न भिन्न होती है और इसमें आने वाले विषय भी अलग अलग होते हैं।

यदि आप क्लर्क या पीओ के लिए एसबीआई मैन्स की परीक्षा दे रहे हैं तो इसमें आपसे गणित व अंग्रेजी विषय के ऊपर ही प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि एसओ के लिए परीक्षा दे रहे हैं तो इसमें आपकी इंजीनियरिंग डिग्री से संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप आगे के चरण के लिए बढ़ पाएंगे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का इंटरव्यू देना

अब यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रीलिम्स व मैन्स दोनों ही परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तो अब बारी आती है इंटरव्यू की। हालाँकि इसमें आपका ग्रुप डिस्कशन भी करवाया जा सकता है जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर ही निर्भर करता है। कुछ कुछ परिस्थितियों में आपका ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू दोनों ही लिए जा सकते हैं। इसे psychometric टेस्ट भी कहा जाता है।

अब यदि आप इस इंटरव्यू में भी पास हो जाते हैं तो समझ जाइये कि आपकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी लग जाएगी। हालाँकि इंटरव्यू के मार्क्स में मैन्स परीक्षा के मार्क्स को मिलाया जाता है और फिर एक फाइनल रिजल्ट निकाला जाता है। उसी के आधार पर ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों का चयन किया जाता है। तो आपके कुल अंक सही आते हैं तो आपको एसबीआई में नौकरी मिल जाएगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नौकरी लेना

एक बार जब आपका एसबीआई में चयन हो जाता है तो उसके बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करवाना होता है। इससे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को यह जानने में मदद मिलती है कि आपने अपने बारे में जो जानकारी दी है, वह सही भी है या नहीं। यदि उसमे कोई कमी पाई जाती है या फ्रॉड होता है तो आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही तक हो सकती है।

वहीं यदि सब कुछ सही रहता है तो आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ज्वाइन करके का ऑफर लेटर आ जाएगा। इसमें आपकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा, पद, सैलरी, अन्य सुख सुविधाएँ इत्यादि सब लिखा हुआ होगा। आपको निर्धारित समय और तिथि पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की उस शाखा में ज्वाइन करना होगा। उसके बाद कुछ माह तक आपकी ट्रेनिंग चलेगी और फिर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पर रख लिया जाएगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब करने पर कितनी सैलरी मिलेगी? (State bank of india job salary)

आपको अवश्य ही यह भी जानना होगा कि यदि आपकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी लग जाती है तो वहां आपकी सैलरी (SBI job salary) कितनी होगी। तो यह सैलरी अलग अलग पदों के अनुसार अलग अलग होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क हैं तो सैलरी अलग होगी जबकि पीओ व एसओ की सैलरी अलग होती है। आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

download app
  • यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के पद पर नौकरी पर लगते हैं तो एसबीआई क्लर्क की सैलरी 40 हज़ार रुपए के आसपास होती है जो समय के साथ साथ बढ़ती चली जाती है।
  • अब यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ लगे हैं तो आपकी सैलरी 65 हज़ार के आस पास होगी। इसी के साथ आपको अन्य सुख सुविधाएँ भी मिलेगी जैसे कि टेलीफ़ोन, बिजली, पेट्रोल इत्यादि का खर्चा।
  • यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एसओ के पद पर नौकरी लगते हैं तो आपकी सैलरी 75 हज़ार रुपए के आसपास होगी। इसी के साथ आपको अन्य सुख सुविधाओं का लाभ उठाने को मिलेगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब कैसे पाए – Related FAQs

प्रश्न: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी कैसे प्राप्त करें?

उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी लेने के बारे में पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख में दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: स्टेट बैंक क्या सरकारी है?

उत्तर: हां, स्टेट बैंक एक सरकारी बैंक है।

प्रश्न: क्या भारतीय स्टेट बैंक सरकारी है?

उत्तर: हां, भारतीय स्टेट बैंक सरकारी बैंक है।

प्रश्न: भारत में नंबर 1 सरकारी बैंक कौन सा है?

उत्तर: भारत में नंबर 1 सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है।

तो इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी लेने के ऊपर पूरी जानकारी ले ली है। यहाँ यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि भारत के किसी भी अन्य बैंक फिर चाहे वह सरकारी हो या निजी, उनमे से सबसे ज्यादा सैलरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा ही दी जाती है किंतु इस बैंक में काम भी बहुत होता है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment