SSSM Portal पर आवेदन कैसे करें? मध्य प्रदेश समग्र आईडी की पूरी जानकारी

SSSM Portal in Hindi : मध्‍यप्रदेश में आम ना‍गरिकों को सुविधा को ध्‍यान मे रखते हुये एक पोर्टल लांच किया गया है। जिसका नाम मध्‍यप्रदेश समग्र पोर्टल है।

यह समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत बनया गया है। इस पोर्टल का काम जन जन तक राज्‍य सरकार की सेवाओं तथा जन उपयोगी योजनाओं को पहुंचाना है।

SSSM Portal Madhyapradesh full Details in Hindi

SSSM Portal Madhyapradesh की सभी योजनाओं तथा सेवाओं को ऑनलाइन मोड में घर बैठे ही प्राप्‍त करने में हमारी सहायता करता है।

मध्‍यप्रदेश का कोई भी नागरिक जिसने इस SSSM Portal Registration कराया है, वह बहुत ही सहजता से इस पर मौजूद योजनाओं का फार्म आसानी से भर सकता है तथा उनका लाभ उठा सकता है।

Contents show

SSSM Portal क्‍या है? What is Samagra Portal Madhya Pradesh in Hindi

SSSM Portal Kya Hai : मध्‍यप्रदेश में सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत समग्र पोर्टल की स्‍थापना की गयी है। यह पोर्टल एमपी सरकार की महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट में से एक है।

SSSM Portal समग्र पोर्टल मध्‍यप्रदेश सरकार के बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के सिद्धांत के अनुरूप काम करता है। जो राज्‍य के सबसे गरीब, बूढ़े, निशक्‍तजनों, परित्‍यक्‍ता महिलाओं, विधवाओं, राज्‍य की कन्‍याओं तथा श्रमिक वर्ग के चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन तक सरलता से पहुंचाता है।

मध्‍यप्रदेश सरकार का समग्र पोर्टल सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत चलाई जा रही योजनाओं के लिये सक्रिय तथा उन्‍हें सफलता पूर्वक क्रिन्‍यान्‍वयन करा रहा है।

SSSM Portal MP के उद्देश्य

  • MP Samagra Portal का मुख्‍य उद्देश्य राज्‍य की योजनाओं के नियमों तथा आवेदन संबंधी प्रक्रिया को सरल बनाना है।
  • राज्‍य की योजनाओं के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि को युक्तिसंगत बनाना है।
  • मध्‍यप्रदेश की सभी योजनाओं तथा कार्यक्रमों का पूरी तरह डिजीटली करण करना है।
  • योजनायें प्रभावी रूप क्रिन्‍यान्वित बनी रहें इसके लिये अपेक्षित डाटाबेस तैयार करना है।
  • राज्‍य के जरूरतमंद परिवारों तथा समस्‍त नागरिकों का एक विशेष डाटाबेस तैयार करना है।
  • जन जन तक योजनाओं तथा राज्‍य प्रायोजित कार्यक्रमों की जानकारी पहुंचाना है।
  • मध्‍यप्रदेश के सभी पात्र हितग्राहियों तक तय समय के भीतर सहायता राशि का वितरण करना है।
  • समग्र पोर्टल मध्‍यप्रदेश योजनाओं में एक बार ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है। जिससे लोग एक ही योजना में बार बार आवेदन करने की औपचारिकता से बच जाते हैं।
  • राज्‍य के सभी हितग्राहियों का डाटा बेस तैयार करके रखना ताकि नयी योजनाओं की पात्रता रखने वाले व्‍यक्तियों तक त्‍वरित गति से लाभ पहुंचाया जा सके।
  • योजनाओं की सहायता राशि को तीव्र गति से ई-बैंकिंग के माध्‍यम से हितग्राहियों तक पहुंचाना।
  • इस पोर्टल का उद्देश्य राज्‍य के दूरदराज व दुर्गम स्‍थानों में मौजूद निशक्‍तजनों तक अपनी पहुंच बनाना है।
  • पोर्टल पर मौजूद डाटा के हिसाब से योजनाओं का क्रियान्‍वयन तथा पारदर्शिता को बनाये रखना है।

SSSM Portal Madhyapradesh की आवश्‍यक्‍ता क्‍यों पड़ी?

आमतौर पर देखा जाता है कि राज्‍य तथा केंद्र सरकारों के द्धारा चलाई जा रहीं कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक नहीं पहुंच पाता है। यही कारण है कि राज्‍य सरकार अब अपनी योजनाओं के क्रियान्‍वयन के लिये जन उपयोगी पोर्टल का निर्मांण करने लगी हैं।

इसलिये मध्‍यप्रदेश की सभी योजनाओं को एक स्‍थान पर लाकर इक्‍ठठा कर दिया गया है। ताकि आम लोग जिस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उसकी जानकारी व ऑनलाइन आवेदन पत्र उन्‍हें एक ही स्‍थान पर मिल जाये।

Also Read :

Samagra Portal के अंतर्गत एमपी की कौन कौन सी योजनाओं को लाया जा चुका है?

  • शिक्षा प्रोत्‍साहन योजना
  • प्रसूति सहायता योजना
  • प्रसूति अवकाश सहायता योजना
  • अंत्‍येष्टि सहायता योजना
  • विवाह सहायता योजना
  • पेंशन सहायता योजना
  • छात्रवृत्ति योजनायें

मध्‍यप्रदेश समग्र पोर्टल के लाभ क्‍या हैं?

  • SSSM Portal पात्र हितग्राहियों को चुनने व अपात्रों को बाहर करने में सरकारी विभागों की मदत करता है।
  • यदि समग्र पोर्टल पर दिये गये पात्रता नियमों पर कोई खरा नहीं उतरता है, तो उसे योजनाओं का लाभ लेने से वंचित कर दिया जाता है।
  • यदि कोई हितग्राही पात्र है तो आधिकारिता स्‍वरूप तुरंत लाभ प्राप्‍त होने लगता है।
  • यह पोर्टल अपात्र हितग्राहियों को योजनाओं से हमेशा के लिये दूर कर देता है।
  • समग्र पोर्टल मध्‍यप्रदेश पर आवेदन करने के पश्‍चात यदि हितग्राही को सहायता स्‍वीकृत कर दी जाती है, तो योजना का पैसा सीधे हितग्राही के बैंक / पोस्‍टऑफिस खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। जिससे हितग्राही को विभागों के चक्‍कर नहीं काटने पड़ते हैं।
  • समग्र पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद हितग्राही को एक समग्र आईडी प्रदान की जाती है, जो हितग्राही को बैंक अथवा डाकघर में खाता खोलने में सहायता प्रदान करती है।
  • हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिये बार बार आवेदन करने और विभागों से आवेदन पत्र सत्‍यापित कराने से मुक्ति मिल जाती है।

क्‍या एक बचत खाते पर समग्र पोर्टल पर मौजूद सभी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है?

जी हां दोस्‍तों, प्रत्‍येक योजना के लिये अलग अलग बचत खाते खुलवाना जरूरी नहीं है। यदि आप एक से अधिक योजनाओं के लिये पात्र व्‍यक्ति हैं, तो आप सभी योजनाओं का पैसा एक ही बैंक अथवा डाकघर के बचत खाते में मंगवा सकते हैं।

समग्र पोर्टल मध्‍यप्रदेश पर मौजूद योजनाओं का पैसा सरकार के द्धारा ट्रेजरी के माध्‍यम से लाभुकों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

समग्र परिवार आईडी तथा सदस्‍य आईडी कहां से प्राप्‍त की जा सकती है?

यदि आप समग्र पोर्टल के लिये समग्र परिवार आईडी अथवा सदस्‍य आईडी हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत / जनपद पंचायत / नग‍रीय निकाय जैसे नगर पालिका / नगर पंचायत / नगर निगम तथा जिला स्‍तर पर संबंधित कार्यालयों में जाकर प्राप्‍त की जा सकती है।

समग्र परिवार आईडी 8 अंकों ही होती है तथा परिवार सदस्‍य आईडी 9 अंकों की होती है। यह आईडी समग्र पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जैनरेट होती है।

समग्र आईडी जैनरेट होने के बाद ही आप मध्‍यप्रदेश समग्र पोर्टल पर मौजूद योजनाओं का ऑनलाइन लाभ ले सकते हैं।

SSSM Portal MP पर नवजात शिशुओं का पंजीकरण करना क्‍यों जरूरी है?

मध्‍यप्रदेश के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के तहत जन्‍म मृत्‍यू रजिस्‍ट्री करण अधिनियम 1969 की धारा 12/17 एवं मध्‍यप्रदेश जन्‍म मृत्‍यू रजिस्‍ट्री करण नियम 1999 के‍ नियम 8/13 के अंतर्गत फार्म – 5 निर्गत किया जाता है।

मध्‍यप्रदेश में नवजात बच्‍चों का पंजीयन एमपी में कराना जरूरी नहीं है। लेकिन बच्‍चे के नामकरण के तुरंत बाद यह पंजीयन करा लेना चाहिये। वर्तमान समय में मध्‍यप्रदेश सरकार के समग्र पोर्टल के द्धारा नवजात शिशुओं तथा बच्‍चों के नाम करण के उपरांत ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा समग्र पोर्टल एमपी के द्धारा प्रदान की जा रही है।

एमपी समग्र पोर्टल पर किसी व्‍यक्ति को मृत घोषित करना क्‍यों आवश्‍यक है?

किसी परिवार में मृत्‍यू होने की दशा में मध्‍यप्रदेश के समग्र पोर्टल पर मृत्‍यू पंजीकरण कराना बेहद जरूरी होता है। मृत्‍यू का कारण प्राकृतिक हो अथवा अप्राकृतिक पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

जैसे ही मृतक के परिवारीजन किसी को मृत घोषित करते हैं, वैसे ही SSSM Portal से मृत व्‍यक्ति का नाम हटा दिया जाता है। जिससे वह व्‍यक्ति समग्र पोर्टल पर मौजूद सभी योजनाओं के लाभुक के रूप से स्‍वत: बाहर हो जाता है।

इसके अलावा मृतक का परिवार अनुग्रह सहायता अथवा बीमा सहायता के अंतर्गत आता है, तो परिवार को इसका लाभ प्रदान कर दिया जायेगा।

क्‍या समग्र पोर्टल मध्‍यप्रदेश में परिवार के नवीन सदस्‍यों के नाम जोड़े जा सकते हैं?

यदि आपका परिवार मध्‍यप्रदेश के समग्र पोर्टल पर पहले से पंजीकृत है तथा आपके परिवार में कोई ऐसा सदस्‍य है, जिसका नाम पोर्टल पर जोड़े जाने से वंचित है। उसका नाम निर्धारित प्रक्रिया के द्धारा समग्र पोर्टल पर जोड़ा जा सकता है।

यदि परिवार के छूटे सदस्‍य का नाम आप Samagra Portal में Add कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिये जनपद पंचायत / नगरीय निकाय कार्यालय में जाकर संपर्क करना होगा।

आपको यह सुनिश्चित कराना होगा कि परिवार का अमुक सदस्‍य का नाम समग्र पोर्टल पर मौजूद नहीं है। जिसके बाद आपको उस व्‍यक्ति की आईडी प्रूफ जनपद पंचायत / नगरीय निकाय कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में जमा करनी होगी। जिसका सत्‍यापन हो जाने के बाद उसका नाम समग्र पोर्टल में जोड़ दिया जाएगा।

download app

कन्‍या का विवाह हो जाने के बाद क्‍या उसका नाम ससुराल पक्ष में ट्रांसफर होगा अथवा नहीं?

कन्‍या का जब विवाह हो जाता है, तो वह अपना परिवार छोड़ कर अपने पति के घर चली जाती है। ऐसे उसका नाम ससुराल पक्ष में जोड़ा जाना जरूरी होता है।

यदि कन्‍या का नाम पहले से ही समग्र पोर्टल पर मौजूद है, तो पति के घर से पंजीयन के लिये पुन: आवेदन किया जा सकता है। भले ही कन्‍या ने मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना का लाभ लिया हो अथवा नहीं।

परिवार माइग्रेशन की दशा में समग्र पोर्टल पर क्‍या व्‍यवस्‍था मौजूद है?

यदि कोई परिवार एक शहर से दूसरे शहर अथवा एक जिले से दूसरे जिले में बस गया है। अथवा उसका पता बदल गया है। तो ऐसा परिवार जनपद पंचायत / नगरीय निकाय कार्यालय में जाकर आईडी प्रूफ देकर समग्र पोर्टल में जानकारी अपडेट करा सकता है।

Samagra Portal पर आवेदन कैसे करें?

How to Apply for Samagra Portal in Hindi : दोस्‍तों, समग्र पोर्टल पर योजनाओं तथा सेवाओं को लाभ उठानें के लिये इस पोर्टल में लॉगिन करना जरूरी होता है।

आप SSSM Portal में Login उसी दशा में कर पायेंगें, जब आपका Registration इस पोर्टल पर हो चुका होगा।

आप समग्र आईडी तथा यूनी‍क आईडी किस प्रकार जान सकते हैं?

  • 1 – जिन व्‍यक्तियों के पास e-Ration अथवा पात्रता पर्ची है। उस पर परिवार के सभी सदस्‍यों के नाम के साथ साथ सभी परिवारी जनों की समग्र आईडी भी अंकित होती है।
  • 2 – यदि आपके पास पुराना राशन कार्ड है तो आपके एमपी राशन कार्ड पर खाद्ध एवं रसद विभाग के द्धारा पात्रता पर्ची चिपका दी गयी होगी। जिस पर समग्र आईडी अंकित होती है।
  • 3 – यदि आपके पास पात्रता पर्ची नहीं है, तो राशन दुकानदार के पास से आपको समग्र आईडी मिल सकती है।
  • 4 – मध्‍यप्रदेश के ऐसे छात्र छात्रायें जिन्‍होंनें राज्‍य की 30 छात्रवृत्ति योजनाओं में से किसी एक छात्रवृत्ति योजना का लाभ लिया है। उनको समग्र आईडी समग्र शिक्षा पोर्टल के जरिये प्राप्‍त हो जाएगी।
  • 5 – यदि आपकी समग्र आईडी खो गयी है या फिर आप भूल गये हैं, तो आप अपने भाई बहन के स्‍कूली रिकार्ड के जरिये समग्र आईडी प्राप्‍त कर सकते हैं।
  • 6 – यदि आपके माता पिता की समग्र आईडी है, तो आप उस परिवार की डीटेल के आधार पर अपनी समग्र आईडी ज्ञात कर सकते हैं।
  • 7 – यदि आपके परिवार के किसी भी सदस्‍य का मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल मध्‍यप्रदेश में पंजीकृत है, तो आपको समग्र आईडी प्राप्‍त हो जाएगी।

SSSM Portal के अन्‍य लाभ

  • समग्र पोर्टल पर BPL डैशबोर्ड देखा जा सकता है।
  • परिवार की BPL स्थि‍ति जानी जा सकती है।
  • जिलावार पंजीकृत तथा हटाये गये राशन कार्ड धारकों की सूची देख सकते हैं।
  • SSSM Portal Madhya Pradesh पर श्रमिक संवर्ग Registration की स्थिति का पता लगाया जा सकता है।
  • समग्र पोर्टल एमपी पर श्रमिकों की सांख्यिकी जानकारी तथा सूचियां देखी जा सकती हैं।
  • समग्र पोर्टल पर पंजीकृत तथा हटाये गये श्रमिकों के नाम जिला वार खोजे जा सकते हैं।
  • खाद्ध सुरक्षा विभाग की सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकान खोजी जा सकती है।
  • आप अपनी खाद्ध सामग्री पात्रता संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  • खाद्ध सामग्री प्राप्‍त करने के लिये आप Samagra Portal Madhya Pradesh से पात्रता पर्ची Download कर सकते हैं।
  • नवीन राशन कार्ड की पात्रता पर्ची ली जा सकती है।
  • उचित मूल्‍य की दुकानों के आधार पर परिवार को खोजा जा सकता है तथा पात्रता पर्ची ली जा सकती है।
  • मुख्‍यमंत्री विवाह प्रोत्‍साहन योजना के हितग्राहियों की सूची में अपना नाम देखा जा सकता है।
  • जाति प्रमाण पत्र मध्‍यप्रदेश की आवेदन स्थिति का पता लगाया जा सकता है।
  • गांव अथवा वार्ड वार समग्र परिवारों के जाति प्रमाण पत्र की स्थिति पता की जा सकती है।
  • जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड किये जा सकते हैं।
  • पेंशन योजना लिस्‍ट में नाम खोजा जा सकता है तथा अपनी पात्रता ज्ञात की जा सकती है।
  • पेंशन के लिये Online आवेदन किया जा सकता है।
  • मध्‍यप्रदेश की सभी छात्रवृत्ति योजनाओं में समग्र आईडी के द्धारा आवेदन किया जा सकता है, तथा छात्रवृत्ति स्‍टेटस पता लगाया जा सकता है।
  • छात्रों को ट्रेक किया जा सकता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट SSSM Portal Par Avedan Kaise Kare यदि आप Samagra Portal Madhya Pradesh, Samagra ID से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment