स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कैसे करे? | स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के जरिये पैसे कैसे कमाए? | Scalping trading kaise kare

|| स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कैसे करे? | Scalping trading kaise kare | Scalping trading kya hota hai | स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के जरिये पैसे कैसे कमाए? | भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है? | Scalping trading se paise kaise kamaye | एक साथ कितने शेयर खरीद सकते हैं? ||

Scalping trading kaise kare :- शेयर बाजार एक ऐसी चीज़ है जो अब हर किसी की जुबान पर है। वह इसलिए क्योंकि इसका डंका केवल भारत (Scalping trading strategy in Hindi) में ही नही अपितु पूरे विश्व में गूँज रहा है। तो यदि आप भी स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करने का विकल्प खोज रहे हैं और इसके बारे में और जानना चाहते हैं तो आज का विषय वही है।

दरअसल यह एक ऐसा बाजार है जिसने बहुत लोगों को मालामाल बनाया है और कईयों की आर्थिक स्थिति को (Scalping trading kaise kare in Hindi) सुधारा है तो बहुत से ऐसे लोग जो बिना जानकारी के या अधूरी जानकारी के साथ इसमें पैसे लगाते (Scalping trading kya hota hai) थे, उन्हें डुबोने का भी काम किया है। हालाँकि इन सभी के अलग अलग कारण हो सकते हैं।

तो हम बात कर रहे थे स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के बारे में। तो यदि आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करने के बारे में सोच रहे हैं और इसके बारे में विस्तार से जानने को इस लेख पर आये हैं तो आज के इस (how to do Scalping trading in Hindi) लेख में हम आपको स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के बारे में वो सब जानकारी देने वाले हैं जो आप जानना चाहते हैं। इसे पढ़कर आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि किस तरह से आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कर पैसा कमा सकते हैं और जल्द से जल्द एक अच्छा काम सेटअप कर सकते हैं।

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग क्या है? (Scalping trading kya hota hai)

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग को करने से पहले आपका स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के बारे में जानना जरुरी होता है। बिना इसको जाने यदि आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करना शुरू कर देंगे तो अवश्य ही आपको बहुत घाटा हो सकता है। किंतु उससे भी पहले आपका ट्रेडिंग के बारे में जानना जरुरी है। तो ट्रेडिंग एक ऐसी चीज़ होती है जिसमे शेयर को खरीद कर उसे कुछ समय के लिए अपने पास रखा जाता है और फिर उसे बेच दिया जाता है। अब इस शेयर को बेचने का समय ही ट्रेडिंग के अलग अलग प्रकारों को निर्धारित करता है।

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कैसे करे स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के जरिये पैसे कैसे कमाए Scalping trading kaise kare

तो अब जब आप ट्रेडिंग क्या होती है, यह जान चुके हैं तो (Scalping trading kya hai) आइए जाने यह स्कैल्पिंग ट्रेडिंग आखिर क्या बला है। तो स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के अंतर्गत शेयर को खरीदने और बेचने का समय बहुत ही कम होता है या यूँ कहे कि ट्रेडिंग के सभी प्रकारों में स्कैल्पिंग ट्रेडिंग का ही समय सबसे कम होता है। तो जिस ट्रेडिंग में शेयर को खरीद कर उसे कुछ ही समय में बेच दिया जाता है तो उसे स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कहा जाता है।

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कितने समय के लिए होती है? (Scalping trading time frame)

अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिरकार यह स्कैल्पिंग ट्रेडिंग का समय क्या होता है या फिर इसकी न्यूनतम और अधिकतम समय सीमा कितनी होती है। तो यह भी आप जान ले कि स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में शेयर को खरीदने और बेचने का समय कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनट तक का ही होता है। अब आप उस शेयर को चाहे 10 सेकंड में बेच दे या 10 मिनट में, यह आप पर निर्भर करेगा।

वही यदि हम स्कैल्पिंग ट्रेडिंग की अधिकतम समय सीमा की बात करे तो वह एक घंटे से कम का समय होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप किसी शेयर को एक घंटे से ज्यादा समय के लिए अपने पास रख लेते हैं और फिर उसे बेचते हैं तो वह स्कैल्पिंग ट्रेडिंग नही होगी, बल्कि वह ट्रेडिंग के दूसरे प्रकार इंट्राडे ट्रेडिंग के अंतर्गत चली जाएगी। तो इस तरह से जिस शेयर को खरीदने के चंद सेकंड से लेकर एक घंटे से पहले बेच दिया जा रहा है तो उसे स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कहा जाता है।

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग क्यों की जाती है? (Scalping trading kyu kiya jata hai)

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग को करने का क्या औचित्य होता है और इसे क्यों किया जाता है, ऐसे कई प्रश्न आपके दिमाग में चल रहे होंगे। इसके अंतर्गत हम आपको बता दे कि यदि आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करते हैं तो आप बहुत फायदे में रहने वाला बिज़नेस कर रहे होते हैं। जहाँ बाकि ट्रेडिंग के प्रकारों में आपको किसी शेयर को कुछ दिनों से लेकर कुछ महीनो तक रखना होता है तो वही स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में इसे कुछ मिनट तक के लिए ही रखना होता है। ऐसे में आपको किसी शेयर को बेचने के लिए बहुत लंबा इंतज़ार नहीं करना होता है और वह कुछ ही समय में बिक जाता है।

तो यदि आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करने जा रहे हैं तो इसमें आपको बहुत ही फायदा देखने को मिलता है। यही कारण है कि लोग स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में पैसा निवेश करते है और उसके जरिये लाभ भी कमाते हैं। तो यदि आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करने का सोच रहे हैं तो आप बहुत ही लाभ में रहने वाले हैं। इस तरह की ट्रेडिंग करने से रिस्क की संभावना भी ना के बराबर होती है। साथ ही यह ट्रेडिंग लाभ भी ज्यादा देकर जाती है।

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करने के लिया क्या चाहिए? (Scalping trading kaise kare in Hindi)

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करनी है और इसके जरिये शेयर बाजार से पैसा कमाना है तो उसके लिए आपके पास कुछ चीज़े होनी जरुरी होती है। इन्ही चीजों के बलबूते ही आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कर पाएंगे और उसमे पैसा कमा पाएंगे। तो स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करने के लिए जिन जिन चीजों की जरुरत आपको पड़ेगी, वे हैं:

  • स्मार्ट फोन या लैपटॉप
  • ट्रेडिंग करने वाली ऐप या वेबसाइट
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • बैंक खाता
  • ऑनलाइन बैंकिंग का चालू होना
  • ऑनलाइन पेमेंट करने वाली ऐप्स का होना
  • Demat अकाउंट इत्यादि।

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कैसे करे? (Scalping trading kaise kare)

अब जब आपने स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के बारे में इतना सब जान लिया है तो अवश्य ही आपके मन में इसको करने की इच्छा प्रबल हो रही होगी और आप जल्द से जल्द स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करना शुरू कर देना चाहते होंगे। तो अब हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि आखिरकार किस तरीके से आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं और कैसे इस काम को आगे ले जा सकते हैं।

तो यह एक ऐसा काम है जहाँ पर आपको हर दिन एक्टिव बने रहने की जरुरत होगी और शेयर बाजार का पूरा डाटा अपने पास रखना होगा। वह इसलिए क्योंकि आपको हर पल की अपडेट रहेगी तभी तो आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कर पाएंगे। तो अब हम आपको चरण दर चरण तरीके से स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

  • यदि आपको शेयर बाजार में पैसा लगाना है या ट्रेडिंग करनी है तो इसके लिए आपका ट्रेडिंग करने वाली किसी ऐप में खाता होना जरुरी होता है। तो इस तरह की कई सारी ऐप्स होती है जैसे कि जेरोधा, upstox इत्यादि।
  • आपको यह सभी ऐप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से मिल जाएगी। तो इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाए और वहां इनमे से किसी भी ऐप को सर्च करे।
  • ऐप को सर्च करने के बाद उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले। यह कुछ समय लेगी और इसके बाद आपसे कुछ अनुमतियाँ मांगेगी।
  • अब आप इस ऐप को सभी अनुमतियाँ देकर आगे बढ़े और इसमें अपना Demat अकाउंट बनाए।
  • Demat अकाउंट वह होता है जो आपको इस ऐप पर आपकी पहचान देगा। इसके लिए आपको इस ऐप पर रजिस्टर करना होगा और इससे आपका यह खाता बन जाएगा।
  • उसके बाद आपको शेयर बाजार में उपलब्ध हर तरह के शेयर दिख जाएंगे। यहाँ पर उन शेयर के नाम, उनका मूल्य, इतिहास सब दिखाई देगा।
  • साथ ही हर पल के साथ उनका मूल्य किस तरह से ऊपर नीचे हो रहा है यह भी आपको दिखाई देगा। तो बस इन्ही पर नज़र बनाए रखना ही तो स्कैल्पिंग ट्रेडिंग का हिस्सा होता है।
  • तो इस पर जो भी शेयर आपको अच्छा लग रहा है या जिसमे आपको लगता है कि उसका मूल्य कुछ ही समय में ऊपर जा रहा है तो आप उन्हें नोट कर ले।
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में एकदम से पैसा लगाने की बजाए आप इस बात का विश्लेषण पहले ही कर ले कि इसके तहत किस किस शेयर का भाव ऊपर नीचे जा रहा है।
  • कहने का मतलब यह हुआ कि स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करते समय इस बात का मुख्य तौर पर ध्यान रखना होगा कि आप किन शेयर पर और क्यों पैसा लगाने जा रहे हैं क्योंकि इसमें आपकी समय सीमा बहुत ही कम होगी।
  • तो अब आप जिस जिस शेयर को खरीदना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर उसे खरीद लीजिए। इन्हें खरीदते समय आपसे यह भी पूछा जाएगा कि आप उस शेयर की कितनी संख्या या कितनी मात्रा खरीदना चाहते हैं।
  • अब जो शेयर कम रुपए का है, आप उसे ज्यादा संख्या में खरीद सकते हैं जबकि जो शेयर बहुत अधिक मूल्य का है, उसकी कुछ मात्रा खरीदी जा सकती हैं।
  • हालाँकि स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में आप उन शेयर को ही खरीदेंगे जिनका मूल्य कम होगा क्योंकि किसी शेयर का हिस्सा खरीदना स्कैल्पिंग ट्रेडिंग का रूप हो ही नही सकता है। यह पूर्ण रूप से शेयर की संख्या पर ही निर्भर करता है। तो इसमें मुख्य तौर पर शेयर की संख्या ही खरीदी जाती है।
  • अब उस शेयर को खरीदने के बाद जैसे ही उस शेयर का थोड़ा सा भी मूल्य बढ़े तो आप उसे बेच दे और लाभ कमाए।
  • अब आपको यह काम पूरे दिन अलग अलग शेयर के साथ करना है और पैसा कमाना है। इसलिए ही हमने आपको पहले कहा कि स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में आपको पूरे दिन एक्टिव रह कर काम करना होगा और प्रॉफिट कमाना होगा।
  • तो कुछ इस तरह से आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के जरिये पैसे कमा सकते हैं और मालामाल हो सकते हैं।

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के जरिये पैसे कैसे कमाए? (Scalping trading se paise kaise kamaye)

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करना तो आपने सीख लिया लेकिन इसके जरिये असलियत में किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है, इसके बारे में भी तो जानना आपके लिए आवश्यक है। कहने का मतलब यह हुआ कि यदि आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कर रहे हैं तो उसमे आप किस तरीके से पैसा कमा पाएंगे, यह भी एक जरुरी विषय है। तो इसे हम आपको सरल शब्दों में समझाने का प्रयास करेंगे ताकि आपको यह अच्छे से समझ में आ जाये।

इसके लिए हम किसी कंपनी के शेयर का उदाहरण लेकर आपको समझाते हैं। मान लीजिए आपने किसी कंपनी के शेयर को ख़रीदा और अब उस कंपनी के शेयर की कीमत 10.5 रुपए है और आपने यह मूल्य दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर देखा। अब आपने उसी पल उस कंपनी के 1000 शेयर खरीद लिए तो इस तरह से आपने उसको खरीदने में कुल 10500 रूपए का भुगतान किया। अब आप उस कंपनी के शेयर पर नज़र बनाए रखे।

अब कुछ ही देर में उस कंपनी के शेयर का मूल्य 10.5 से बढ़कर 10.7 रुपए हो जाता है और आपने वह देख लिया। समय हो गया है दोपहर के एक बजकर 20 मिनट। अब आप उसी समय इन एक हज़ार शेयर को बेच देते हैं तो इस तरह से आपने इन शेयर को बेचा कुल 10700 रुपयों में। तो बस इस तरह से आपने महज 5 मिनट के अंदर ही 200 रुपयों की कमाई कर ली। तो यदि आप शेयर मार्केट पर पूरा दिन एक्टिव रहेंगे और ऐसे ही अलग अलग कंपनी के शेयर को कम समय में खरीद कर बेचने का काम करेंगे तो सोचिये आप एक महीने में कितना पैसा कमा लेंगे।

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग का फायदा (Scalping trading benefits in Hindi)

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग को करने के फायदे भी आपको जान लेने चाहिए। अब आपको स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करने के तरीके को समझ कर इससे होने वाला फायदा भी समझ में आ ही गया होगा लेकिन इससे और भी कई तरह के फायदे देखने को मिलते हैं जो आपको जानने चाहिए। कहने का मतलब यह हुआ कि इसमें केवल आर्थिक तौर पर ही नही बल्कि कई अन्य फायदे भी होंगे जो आपको मिल सकते हैं। तो स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करके आपको निम्नलिखित फायदे मिल सकते हैं।

  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में जो एक सबसे मुख्य फायदा है वह यह है कि इसमें रिस्क की संभावना बहुत ही कम होती है। अब यदि आपको किसी एक शेयर में नुकसान हो भी गया तो वह इतना बड़ा नही होगा और आप उसकी भरपाई अन्य शेयर के माध्यम से उसी दिन कर सकते हैं।
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको यह दैनिक आधार पर फायदा पहुंचाती है। इसमें आपको लंबे समय तक प्रतीक्षा करने की जरुरत नही होती है। अब शेयर बाज़ार में तो हर पल शेयर के रेट बदलते रहते हैं तो बस वही आपको फायदा पहुँचाने के उत्तरदायी होंगे।
  • इसको करने के लिए आपको लंबी चौड़ी रिसर्च करने की भी जरुरत नही होती है। ट्रेडिंग के अन्य प्रकारों में आपको उन शेयर का पूरा इतिहास देखना पड़ता है जबकि स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में ऐसा कुछ नही है।
  • इसमें बस आपको उसी दिन के लिए उस शेयर के प्राइज का ट्रेंड देखना होता है और उसमे पैसा लगाना होता है। बस ऐसा करते ही कुछ ही समय में आपका पैसा बन जाएगा।
  • स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में पैसों के डूबने की संभावना भी ना के बराबर होती है। अब हम देखते हैं कि कभी शेयर मार्केट में गिरावट आती है तो निवेशकों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है लेकिन जो स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करते हैं उन्हें इससे कोई फर्क नही पड़ता है।
  • अगले दिन शेयर मार्केट में क्या होगा, क्या वह ऊपर जाएगी या उसमे कोई भूचाल आएगा, इत्यादि सब बातो का स्कैल्पिंग ट्रेडिंग से कुछ भी लेना देना नही होता है क्योंकि इसमें तो आप प्रतिदिन के हिसाब से अपना पैसा निवेश कर रहे होते हैं और निकाल रहे होते हैं।
  • यदि आप ज्यादा एक्टिव रहेंगे तो इसमें दिनोंदिन आपका लाभ बढ़ता ही चला जाएगा। उसके बाद आपको समझ में आ जाएगा कि किस तरह से किस शेयर में पैसा लगाना है और कब उसे निकालना है।

तो कुछ इस तरह से स्कैल्पिंग ट्रेडिंग आपको बहुत लाभ पहुंचा सकती है और कुछ ही दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकती हैं। फिर भी यह दैनिक आधार पर आपका पूरा समय मांगेगी क्योंकि तभी तो आपका पैसा बनेगा अन्यथा आपको ट्रेडिंग के किसी अन्य प्रकार के तहत शेयर बाजार में पैसा लगाना होगा।

download app

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कैसे करे – Related FAQs

प्रश्न: एक साथ कितने शेयर खरीद सकते हैं?

उत्तर: एक साथ आप कितने भी शेयर खरीद सकते हैं। इसकी कोई सीमा नही होती है।

प्रश्न: भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है?

उत्तर: भारत में नंबर 1 शेयर बाजार NSE व BSE है।

प्रश्न: किसी कंपनी का शेयर कब बढ़ता है?

उत्तर: किसी कंपनी का शेयर तब बढ़ता है जब उसको आंतरिक रूप से कुछ लाभ देखने को मिलता है या कोई बढ़िया डील साईन होती है।

प्रश्न: विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा है?

उत्तर: विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार अमेरिका देश का शेयर बाजार है।

इस तरह से आज के इस लेख की सहायता से (Scalping trading me kaise invest karen) आपने स्कैल्पिंग ट्रेडिंग के बारे में बहुत कुछ जान लिया है। तो हमें आशा है कि अब आप स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके होंगे और बहुत ही जल्द इसे शुरू करने जा रहे होंगे।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment