छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना|ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म|Saur Sujala Yojana Details In Hindi

Saur Sujala Yojana Details In Hindi – भारत एक ऐसा देश है जहां की कृषि मुख्य रूप से मानसून (बारिश) पर निर्भर करती है। कई बार बारिश ना होने से फसल चौपट हो जाती है। ऐसे में सिंचाई के अन्य साधन होना बहुत जरूरी होता है। पर यह भी सच है कि बहुत ही कम ऐसे किसान हैं जिनके पास अपना खुद का सिंचाई का साधन है।

ज्यादातर किसान बारिश पर ही निर्भर होते हैं। जिस साल बारिश नहीं होती है और सूखा पड़ जाता है किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है और वह गंभीर संकट में पड़ जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने सौर सुजला योजना शुरू की है। इससे किसान खुद ही पंप लगाकर अपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे।

सौर सुजल योजना क्या है? What is Saur Sujala Yojana?

Saur Sujala Yojana को छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू किया है। इसमें किसानों को 3HP और 5HP क्षमता वाले सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप वितरित किए जाएंगे। सरकार ने अगले 2 सालों में 51000 किसानों को सौर ऊर्जा संचालित पंप वितरित करने का लक्ष्य रखा है। छत्तीसगढ़ के जिन क्षेत्रों में अभी बिजली नहीं पहुंच पाई है उन क्षेत्रों में इस योजना को प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना से बहुत से किसानों को लाभ मिलेगा। इस योजना में किसानों को 31 मार्च 2023 तक रियायती दरों पर सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप उपलब्ध कराए जाएंगे।

CG सौर सुजल योजना में अप्लाई कैसे करें ? Saur Sujala Yojana Details In Hindi

सौर सुजल योजना का उद्देश्य | Aim of Saur Sujala Yojana –

सरकार द्वारा सौर सुजल योजना की शुरुवात करने के कुछ उद्देश्य है | जिनको पूरा करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है | ये उद्देश्य कुछ इस प्रकार हैं –

  1. इस योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के किसानों को सिंचाई के लिए रियायती दरों पर सौर सिंचाई पंप (Solar Irrigation Pumps) प्रदान करना है जिससे किसान सशक्त बन सकें। अच्छी खेती करके अपना मुनाफा पढ़ा सकें।
  2. इस योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य किसानों की मानसून (बारिश) पर निर्भरता को खत्म करना है। यदि किसानों के पास सौर सिंचाई पम्प होगा तो वह कभी भी अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। उन्हें मौसम पर निर्भर नहीं होना होगा। 

सौर सुजल योजना की ख़ास बाते | Special features of Saur Sujala Yojana –

सौर सुजल योजना के अंतर्गत नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा | इस योजना से मिलने वाले प्रमुख बेनिफिट और फीचर इस प्रकार हैं –

  1. सौर सुजला योजना के अंतर्गत किसानों को 3HP और 5HP क्षमता वाले सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप दिए जाएंगे। 31 मार्च 2023 तक यह पंप किसानों को रियायती दरों (subsidized rates) पर प्रदान किये गए हैं।
  2. इस योजना से अगले 2 सालो में 51000 किसानो को लाभ मिलेगा।
  3. छत्तीसगढ़ के जिन क्षेत्रों में अभी बिजली नहीं है, वहां पर इस योजना को प्राथमिकता दी जाएगी।
  4. इस योजना के लिए किसानों का चयन छत्तीसगढ़ कृषि विभाग (Agriculture Department) द्वारा किया जाएगा।
  5. इस योजना के लिए प्राप्त आवेदन की जांच छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण CREDA (Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency) द्वारा की जाती है। वह ही यह पता करता है की आवेदक इस योजना के लिए पात्र है या नही।
  6. छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (CREDA) सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप को लगाएगा और रखरखाव करेगा।  

सौर सुजला योजना का कार्यान्वयन | Solar Sujala Scheme Implementation –

सौर सुजल योजना का वृहद् स्तर पर लागु करने और अधिक से अधिक नागरिकों को लाभ पहुचने के लिए इसका अलग विभाग बनाया गया है | जिसकी जानकारी इस प्रकार है –

  1. इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार के ऊर्जा विभाग (Department of Energy) के अधीन क्रेडा (छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी) / CREDA (Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency) द्वारा लागू किया जाएगा।
  2. इस योजना में 2016-17 में लगभग 11000 सौर पंप (Solar Irrigation Pumps) राज्य के किसानों को वितरित किया जाएगा।
  3. इस योजना के लिए तहत लाभार्थियों का चयन राज्य सरकार के कृषि विभाग (Department of Agriculture ) द्वारा किया जाएगा।
  4. वो किसान जो बोरवेल (Borewell) या पंप योजना (Pump Scheme ) का लाभ उठा रहे है, वो भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।

सौर सुजला योजना के तहत सोलर पम्पों की रियायती दरें –

सौर सुजल योजना के अंतर्गत मिलने वाले सोलर पम्प और उसकी कीमत कुछ इस प्रकार है –

सोलर पंप की क्षमताबाजार में कीमतइस योजना के अंतर्गत कीमत
5HP सोलर पंप  (Solar Pump)4.5 लाखरियायती कीमत लगभग 10,000- 20,000 रूपये
3HP सोलर पंप  (Solar Pump) 3.5 लाखरियायती कीमत 7,000- 18,000 रूपये

सौर सुजला योजना के तहत वितरित सोलर पम्पों के प्रकार –

सौर सुजल योजना के अंतर्गत मिलने वाले पम्प के प्रकार निम्नलिखित हैं –

सोलर पंप की क्षमता लाभ
5HP सोलर पंप  (Solar Pump)  बड़े किसानो को
3HP सोलर पंप  (Solar Pump)  छोटे किसानो को

सौर सुजल योजना के लिए आवश्यक योग्यता / शर्तें (पात्रता) Saur Sujala Yojana eligibility –

सौर सुजल योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको विभाग द्वारा निर्धारित योग्यता को पूरा करना होगा | जो की इस प्रकार है –

  1. इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ का निवासी होना आवश्यक है।
  2. इस योजना के लिए छोटे, मध्यम और बड़े सभी तरह के किसान योग्य हैं।

सौर सुजल योजना के लिए आवश्यक कागजात  Documents required for Saur Sujala Yojana –

सौर सुजल योजना में आवेदन करने और इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी | जिनके बिना आप इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकतें हैं –

  1. आधार कार्ड
  2. वोटर आईडी
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. बैंक खाते की फोटोकॉपी

सौर सुजल योजना के लिए कैसे आवेदन करें? How to apply for Saur Sujala Yojana?

सौर सुजल योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इस योजना के लिए अप्लाई करना होगा | सौर सुजल योजना में अप्लाई करना काफी आसान है | कोई भी नगरिक साधारण इन्टरनेट की जानकारी रखने वाला नागरिक आवेदन कर सकता है | आवेदन करने के लिए आपके पास दो आप्शन उपलब्ध हैं | आप चाहें तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं | साथ ही आप चाहें तो ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकतें हैं –

ऑनलाइन आवेदन की विधि-

ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया में आपको विभाग के पास सोलर पंप लगाने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकतें हैं | रिक्वेस्ट भेजने के बाद आपको विभाग द्वारा कांटेक्ट किया जायेगा | और यदि पात्र होगें तो आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा | रिक्वेस्ट करने की प्रक्रिया आपको नीचे बताई जा रही है | जिसका उपयोग करके आप अपने लिए रिक्वेस्ट भेज सकतें हैं |

  • यदि आप सौर सुजल योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगवाने के लिए रिक्वेस्ट करना चाहतें हैं | तो आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.creda.in/ पर जाना होगा | आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट जा सकतें हैं |
CG सौर सुजल योजना में अप्लाई कैसे करें ? Saur Sujala Yojana Details In Hindi
  • वेबसाइट पर पहुचने के पश्चात Drop Request For Solar Pump आप्शन के नीचे उपलब्ध फॉर्म को भरना होगा |
  • जिसमे आपको अपना नाम, ई-मेल, जिला, गांव का नाम, मोबाइल नंबर, और अपना संदेश लिखकर सबमिट करना होगा |
  • जैसे ही आप सारी जानकारी फॉर्म में भरकर फॉर्म सबमिट करेंगें | आपकी सोलर पुमप के लिए रिक्वेस्ट विभाग में पहुच जाएगी | जिसके बाद आपसे सरकारी कर्मचारी संपर्क करेंगे | और यदि आप पात्र होगें , तो आपको इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप प्रदान किया जायेगा |

ऑफलाइन आवेदन की विधि –

ऑनलाइन आवेदन करने के अतरिक्त आप चाहे तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकतें हैं | इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  1. आवेदन पत्र को ब्लॉक कार्यालय, तालुका और जिले के कृषि कार्यालय से ले सकते है। इसके अलावा आवेदन पत्र https://www.creda.in/credaapp/download_link/form.pdf पर क्लिक करके डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते है।
  2. आवेदन पत्र लेने के बाद आप आवेदन पत्र में नाम, पिता का नाम, विकासखंड, फोन नम्बर, ईमेल, आधार संख्या, वोटर कार्ड नम्बर जैसी सभी जानकारी सही सही भरें।
  3. भरे हुए आवेदन पत्र को ब्लॉक कार्यालय, तालुका और जिले के कृषि कार्यालय में भी जमा कर सकतें हैं |
  4. इसके बाद यदि आप इस योजना के लिए पात्र होगें | तो आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा |

Saur Sujala Yojana Contact Details –

सौर सुजल योजना की वेबसाइट  – https://www.creda.in/

download app

सौर सुजल योजना का पता – V.I.P. Road (Airport Road),

Near Energy Education Park,Raipur – 492015,

Chhattisgarh

Email: info@creda.in

Phone no: 8370009923, 8370009927

तो दोस्तों यह थी सौर सुजल योजना में आवेदन करने के बारे में आवश्यक जानकारी | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी सौर सुजल योजना में आवेदन करने की  जानकारी प्राप्त हो सके | और इसका लाभ प्राप्त कर सकें | साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपके सवाल के जवाब देंगे || धन्यवाद ||

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (2)

Leave a Comment