संजीवनी फार्मेसी की फ्रेंचाइजी कैसे ले? लागत, प्रॉफिट, नियम व शर्ते | Sanjivani pharmacy franchise in Hindi

Sanjivani pharmacy franchise in Hindi :- क्या आप मेडिकल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने के इच्छुक हैं तो इसमें सबसे बड़ा नाम है संजीवनी फार्मेसी का। यह आज से नही बल्कि 15 से 20 सालो से भारत में फार्मेसी के क्षेत्र में कम कर रही हैं और लोगों के बीच अपनी (Sanjivani pharmacy franchise kaise le) एक अलग पहचान स्थापित कर चुकी हैं। ऐसे में यदि आप भी इसी क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपको संजीवनी फ्रैंचाइज़ी लेने का विचार करना चाहिए।

संजीवनी का मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको पहले से कुछ चीज़ों का पालन करना होगा और उसके बाद ही आप संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। आज हम आपके साथ संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोलने (Sanjivani pharmacy franchise kaise le sakte hai) या फिर उसकी फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ताकि आप जल्द से (Sanjivani pharmacy franchise process in Hindi) जल्द इसकी फ्रैंचाइज़ी लेकर एक बढ़िया सा मेडिकल स्टोर खोल सके।

Contents show

संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले (Sanjivani pharmacy franchise in Hindi)

अब यदि आप संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपको संजीवनी फार्मेसी के बारे में सब कुछ जान लेना चाहिए ताकि आगे चलकर किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। इसके लिए आपको यह जानना होगा कि संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको किन किन चीज़ों का पालन करना होगा और उनके नियम क्या है।

संजीवनी फार्मेसी की फ्रेंचाइजी कैसे ले लागत प्रॉफिट नियम व शर्ते Sanjivani pharmacy franchise in Hindi

इसी के साथ संजीवनी फार्मेसी खोलने की प्रक्रिया क्या है और उसके लिए आपको किस तरह से आवेदन करना होगा। तो आज के इस लेख में आपको इसी के बारे में ही विस्तार से जानने को मिलेगा। तो आइए जाने संजीवनी फार्मेसी के बारे में विस्तार से।

संजीवनी फार्मेसी क्या है (Sanjivani pharmacy kya hai)

संजीवनी फार्मेसी दवाइयों के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा बिज़नेस हैं जिसकी शाखाएं देशभर में कई जगह खुली हैं। इसके द्वारा जगह जगह मेडिकल से जुड़ी चीज़ों का व्यापार किया जाता हैं। आपके शहर में यदि संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर नही हैं तो इसका मतलब अभी तक वहां इसकी फ्रैंचाइज़ी किसी को नही दी गयी हैं। ऐसे में यदि आप उसके लिए आवेदन करेंगे तो आपको बहुत ही आसानी से संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोलने की सुविधा मिल सकती हैं।

संजीवनी फार्मेसी के द्वारा ना केवल एलोपैथिक दवाइयों का निर्माण किया जाता हैं बल्कि यह कई अन्य तरह की दवाइयों का भी निर्माण करती हैं। इसके साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में काम आने वाले अन्य तरह की चीज़ों का निर्माण भी इसके द्वारा किया जाता हैं और उन्हें बेचा जाता हैं। ऐसे में इसके द्वारा किस किस तरह के उत्पादों का निर्माण कर उन्हें बेचा जाता हैं, आइए इसके बारे में भी जान ले।

संजीवनी फार्मेसी के प्रोडक्ट्स (Sanjivani pharmacy medicines)

अब जब आप संजीवनी फार्मेसी का काम करेंगे या उसका मेडिकल स्टोर खोलेंगे तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि आप अपने यहाँ किस किस तरह के प्रोडक्ट्स को रख सकते हैं। तो ऐसे में आइए जाने संजीवनी फार्मेसी के द्वारा किस किस तरह के प्रोडक्ट्स का निर्माण मुख्य रूप से किया जाता हैं:

  • एलोपैथिक दवाइयां
  • आयुर्वेदिक दवाइयां
  • होम्योपैथिक दवाइयां
  • सर्जिकल प्रोडक्ट्स
  • OTC प्रोडक्ट्स
  • दैनिक इस्तेमाल के मेडिकल प्रोडक्ट्स इत्यादि।

इस तरह संजीवनी फार्मेसी के द्वारा कई तरह के प्रोडक्ट्स का निर्माण कार्य किया जाता हैं जो मेडिकल के क्षेत्र से संबंधित होते हैं। आप उनके द्वारा निर्माण किये जा रहे सभी तरह के प्रोडक्ट्स को अपने मेडिकल स्टोर पर रख सकते हैं और उनकी बिक्री कर सकते हैं।

संजीवनी फार्मेसी का मार्किट स्कोप (Sanjivani pharmacy franchise market scope)

अब जब आप संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी लेने का सोच रहे हैं तो अवश्य ही आपके मन में यह शंका होगी कि आखिरकार इसका मार्किट स्कोप क्या हो सकता हैं या फिर यह कैसे काम करती हैं। तो आज हम आपको बता दे कि दवाइयों के क्षेत्र में संजीवनी का नाम बहुत ही पुराना नाम है और यह आज से नही बल्कि वर्ष 2006 से काम कर रहा हैं।

तो ऐसे में लोगों का संजीवनी फार्मेसी के ऊपर पूरा भरोसा हैं और लोग इसके नाम से ही दवाइयां ले लेते हैं। इसके साथ ही इसकी देश के विभिन्न डोक्टरों के साथ भी अच्छी जान पहचान हैं और उनके द्वारा भी संजीवनी फार्मेसी के मेडिकल स्टोर से दवाई लेने को कहा जाएगा। तो यदि आप संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोलेंगे तो उसका मार्किट स्कोप बहुत ही बढ़िया होने के कारण हर तरह से लाभ में ही रहेंगे।

संजीवनी फार्मेसी मेडिकल स्टोर के लिए जगह (Sanjivani pharmacy franchise location)

अब जब आप संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करेंगे तो उसके लिए आपके पास पर्याप्त जगह का होना भी आवश्यक हैं। इसके लिए आपको कम से कम 300 वर्ग फुट से ज्यादा जगह लेनी पड़ेगी तभी आप इसकी फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आपको कई अन्य तरह की व्यवस्था भी करनी पड़ेगी ताकि दवाइयां ख़राब ना हो।

कहने का अर्थ यह हुआ कि आप जब संजीवनी फार्मेसी से तरह तरह की दवाइयां और मेडिकल का अन्य सामान मंगवाएंगे तो उनमे से कुछ सामान को फ्रिज में रखने की आवश्यकता होती हैं। साथ ही दवाइयों को ठंडे तापमान में रखने के लिए एसी की भी आवश्यकता होती हैं। ऐसे में आप जहाँ भी संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोले उसके लिए यह सब चीज़े पहले ही ध्यान में रख लेंगे तो बेहतर रहेगा।

संजीवनी फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी कहां खोले (Sanjivani pharmacy franchise kahan khole)

अब जब आप संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोलेंगे तो वह आप कहां खोल रहे हैं, यह भी बहुत मायने रखता हैं। यदि आप उसे किसी बड़े अस्पताल या फिर ऐसी जगह जहाँ लोगों का आना जाना ज्यादा होता हो, वहां खोलेंगे तो लाभ में रहेंगे। आप चाहे तो शहर की मुख्य जगह या चौराहों पर भी संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।

यह एक तरह से आपकी बिक्री ज्यादा करवाने में ही सहायता करेगा। इसलिए जगह के क्षेत्रफल के साथ साथ वह आप खोल कहा रहे हैं, इसका भी ध्यान रख लेंगे तो ज्यादा फायदे में रहेंगे। तो जगह का चुनाव करते समय ज्यादा सावधानी बरते क्योंकि यही आपका मेडिकल स्टोर चला सकती हैं या डूबा सकती हैं।

संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए पात्रता (Sanjivani pharmacy franchise eligibility)

अब यदि आप मेडिकल के क्षेत्र में कोई भी काम करेंगे तो वह आप सीधे ही नही कर सकते हैं। मेडिकल का क्षेत्र संवेदनशील क्षेत्र होता हैं और इसके लिए उस क्षेत्र में डिग्री लेने की आवश्यकता होती हैं। बिना डिग्री लिए आप मेडिकल के क्षेत्र से संबंधित किसी भी तरह का काम नही कर सकते हैं अन्यथा आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही तक हो सकती हैं।

तो ऐसे में यदि आप संजीवनी फार्मेसी के मेडिकल स्टोर को लेने जा रहे हैं या उसकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उनके द्वारा आपसे जो चीज़ सबसे पहले मांगी जाएगी वह होगी आपकी फार्मेसी में डिग्री जिसे बी फार्मेसी भी कहते हैं। तो ऐसे में यदि आपके पास फार्मेसी में डिग्री नही हैं तो आप किसी भी स्थिति में संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी नही ले सकते हैं। इसलिए सबसे पहले अपनी मेडिकल के क्षेत्र में डिग्री ले और उसके बाद ही संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आवेदन दे।

संजीवनी फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Sanjivani pharmacy franchise documents)

तो आपने यह तो जान लिया कि संजीवनी फार्मेसी खोलने के लिए आपको बी फार्म की डिग्री लेनी पड़ेगी लेकिन इसके साथ साथ उनके द्वारा आपसे कई अन्य तरह के डॉक्यूमेंट भी मांगे जाएंगे। उन डॉक्यूमेंट को लेकर और उनका सत्यापन करने के पश्चात ही आपको संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी खोलने की अनुमति दी जाएगी। तो ऐसे में आपको अपने जिन जिन डॉक्यूमेंट को जमा करवाना होगा उनके नाम हैं:

  • बी फार्मेसी की डिग्री
  • बारहवीं की अंकतालिका
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • ऑनलाइन बैंकिंग
  • ट्रेडिंग लाइसेंस
  • GST नंबर
  • दुकान के डाक्यूमेंट्स
  • ड्रग लाइसेंस
  • आय प्रमाण पत्र इत्यादि।

इसके साथ ही संजीवनी फार्मेसी के द्वारा आपसे कुछ अन्य तरह के डॉक्यूमेंट भी मांगे जा सकते हैं जो आपको भरने होंगे। इनको अच्छे से वेरीफाई करने के बाद ही संजीवनी फार्मेसी आपको अपना मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति प्रदान करेगी।

संजीवनी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए निवेश (Sanjivani pharmacy franchise investment)

अब जब आप किसी की फ्रैंचाइज़ी खोलेंगे तो उसमे लगने वाले पैसे को भी ध्यान में रखेंगे। तो इसी क्रम में यदि आप संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि इसमें आपका कितना पैसा लग सकता हैं। तो आज हम आपको बता दे कि यदि आप संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोलने को इच्छुक हैं तो आपको अपने हाथ में कम से कम 15 से 20 लाख रुपए लेकर चलने होंगे।

इसमें संजीवनी फार्मेसी के द्वारा आपसे सिक्यूरिटी के रूप में 3 से 5 लाख रुपए लिए जाएंगे। साथ ही लॉयल्टी अलग देनी होगी। उसके साथ ही आपके मेडिकल स्टोर पर जो इंटीरियर डिजाईन का काम होगा और बाकि सब व्यवस्था देखनी होगी वह भी देखनी होगी।

इसी के साथ साथ आजकल दवाइयां बहुत महँगी आती हैं और यदि आप मेडिकल स्टोर खोल रहे हैं तो आपको सामान्य रूप से काम आने वाली और गंभीर बिमारियों की दवाइयां इत्यादि सब रखनी होगी। तो इसमें आपको कम से कम 15 से 20 लाख का खर्चा हो ही जाएगा।

संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया (Sanjivani pharmacy franchise application process in Hindi)

अब जब आप संजीवनी फार्मेसी के बारे में इतना सब जान चुके हैं तो आपको इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने की आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी जानना चाहिए। तो आइए जाने संजीवनी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप किस तरह से आवेदन कर सकते हैं:

  • इसके लिए सबसे पहले तो आपको संजीवनी फार्मेसी की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.Sanjivanichemist.com/ है।
  • अब आप जैसे ही ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने संजीवनी फार्मेसी की पूरी वेबसाइट खुल जाएगी जहाँ पर शायद आपको पहले ही इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए पॉप अप दिख जाएगा।
  • अब यदि यह पॉपअप नही दिखता हैं तो आप ऊपर दी गयु मेन्यू लिस्ट को देखे जिसमे आपको FRANCHISE ENQUIRY करके लिखा हुआ दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फ्रैंचाइज़ी से संबंधित सब जानकारी आ जाएगी। यहाँ आपको संजीवनी फार्मेसी के द्वारा यह भी बताया जाएगा कि आपको उनकी फ्रैंचाइज़ी क्यों लेनी चाहिए और उसको लेने से आपको क्या क्या फायदा होगा।
  • यहीं आपको दाई ओर Apply For Franchise Now! करके लिखा हुआ दिखाई देगा। इसमें आपसे कुछ मूलभूत जानकारी मांगी जाएगी। जैसे कि आपका नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी व संदेश।
  • आप इस जानकारी को ध्यान से भरे और संदेश में आप यह बताये कि आप यह फ्रैंचाइज़ी क्यों लेना चाहते हैं और कहां पर लेना चाहते हैं।
  • उक्त जानकारी को भर देने के बाद आपको Submit Now बटन पर क्लिक करना होगा और आपका आवेदन उन तक पहुंचा दिया जाएगा।
  • इसके बाद कुछ दिनों की प्रतीक्षा कीजिए। आपसे अपने आप ही संजीवनी फार्मेसी के अधिकारियों के द्वारा संपर्क किया जाएगा और आगे की प्रक्रिया से अवगत करवाया जाएगा।
  • आप उनके द्वारा बताई गयी सब प्रक्रिया का पालन करे और यदि बात बन गयी तो आपको संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी दे दी जाएगी। अब आप अपनी जगह पर आसानी से संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।

संजीवनी फार्मेसी की फार्मेसी लेने पर मिलने वाली सुविधाएँ (Sanjivani pharmacy franchise kyu le)

अब जब आप संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करेंगे और आपका आवेदन स्वीकार भी हो जाता हैं तो आपको संजीवनी फार्मेसी के द्वारा कई तरह की सुविधाएँ दी जाती हैं जिनका फायदा आपको मिलेगा। तो यह सुविधाएँ कुछ इस प्रकार हैं:

  • सबसे पहले तो संजीवनी फार्मेसी आपके क्षेत्र में या एरिया में किसी अन्य व्यक्ति को संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी कभी नही देगी। ताकि आप बेझिझक होकर और एकल संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर चला सके।
  • यदि आपको जगह मिलने में या खोलने में समस्या हो रही हैं तो संजीवनी फार्मेसी के अधिकारियों के द्वारा आपकी उसमे भी सहायता की जाएगी।
  • संजीवनी फार्मेसी आपको ड्रग लाइसेंस दिलवाने में भी सहायता करेगी और इसके लिए असिस्ट करेगी ताकि आपको यह लाइसेंस आसानी से मिल सके।
  • आपको अपने मेडिकल स्टोर पर काम करने के लिए कुछ लोगों की आवश्यकता होगी। तो इन्हें ढूंढने में और उन्हें ट्रेन करने में भी संजीवनी फार्मेसी आपकी सहायता करेगी।
  • आपको संजीवनी फार्मेसी का स्टोर खोलने के लिए शुरूआती तौर पर किस किस तरह के मेडिकल सामान की आवश्यकता पड़ सकती हैं, उसकी प्लानिंग करने में भी इनके द्वारा सहायता की जाएगी।
  • आपको हर तरह से मार्किट सपोर्ट भी दिया जाएगा और आपका प्रमोशन भी किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में पता चल सके।
  • आपको एक ही जगह से संजीवनी फार्मेसी का सब सामान मिलेगा और आपको इसके लिए अलग अलग जगह का रुख नही करना पड़ेगा। तो इससे आपके लिए काम करना बहुत ही आसान हो जाएगा।

तो एक तरह से संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोलने पर उनके द्वारा आपकी हर तरह से सहायता की जाएगी ताकि आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

संजीवनी फार्मेसी कांटेक्ट डिटेल्स (Sanjivani pharmacy franchise contact details)

अब जब आप संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपको उसके बारे में कई तरह की शंका हो सकती हैं या आप फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उनसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप उन्हें कांटेक्ट भी कर सकते हैं। इसके लिए संजीवनी फार्मेसी के द्वारा अपना मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी दोनों ही जारी किये हुए हैं।

आप चाहे तो उन्हें 7428924365 या 9821282673 मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते हैं और कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप उनसे ईमेल आईडी के द्वारा संपर्क करना चाहते हैं तो आप उन्हें admin@Sanjivanichemist.com पर मेल कर सकते हैं।

संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी लेने का फायदा (Sanjivani pharmacy franchise benefits in Hindi)

अब जब आप संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोलेंगे तो आपको इससे क्या फायदा मिल सकता हैं और आप कितनी कमाई कर सकते हैं, इसके बारे में भी जान ही ले। तो इससे आपको बहुत फायदा होने वाला हैं वह इसलिए क्योंकि यदि आप कोई नया मेडिकल स्टोर खोलते हैं तो लोगों के मन में विश्वास पैदा करना मुश्किल होता हैं। वही यदि आप पहले से स्थापित किसी ब्रांड कंपनी का मेडिकल स्टोर खोलते हैं लोग आसानी से आपके यहाँ दवाई लेकर जा सकते हैं।

साथ ही दवाइयों का बिज़नेस ऐसा बिज़नेस हैं जो कि सदाबहार हैं। आप यहाँ हर मौसम, महीने, समय इत्यादि में दवाइयां बेच सकते हैं और अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं। इसी के साथ इसका सबसे बड़ा लाभ यह हैं कि यहाँ पर आप केवल एक तरह की ही दवाइयां नहीं रखते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि ज्यादातर मेडिकल स्टोर या तो एलोपैथिक होते हैं या फिर आयुर्वेदिक।

download app

ऐसे में आपके यहाँ सभी तरह के डॉक्टर के द्वारा बताई गयी दवाइयां रखी हुई होंगी। तो ऐसे में आपके पास सभी तरह के ग्राहक आएंगे फिर चाहे वे आयुर्वेदिक डॉक्टर के पास गए हो या एलोपैथिक के पास या किसी अन्य डॉक्टर के पास। तो इस तरह से यदि आप संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोलते हैं तो आप हर तरह से फायदे ही फायदे में रहेंगे।

संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: संजीवनी फार्मेसी कितने में मिलेगी?

उत्तर: संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी 15 से 20 लाख में मिलेगी।

प्रश्न: संजीवनी फार्मेसी में किस किस तरह की दवाइयां मिलती हैं?

उत्तर: संजीवनी फार्मेसी में आयुर्वेदिक, एलोपैथिक, होम्योपैथिक इत्यादि सभी तरह की दवाइयां मिलती हैं।

प्रश्न: संजीवनी फार्मेसी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: संजीवनी फार्मेसी की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी।

प्रश्न: संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर कैसे खोले?

उत्तर: संजीवनी फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोलने के लिए उनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करे।

तो इस तरह से आज आपने जाना कि संजीवनी फार्मेसी कंपनी क्या है, इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया क्या है, उसके लिए आप किस तरह से आवेदन कर सकते हैं और इसको लेने के लिए आपको किस किस चीज़ की आवश्यकता पड़ेगी। इसी के साथ यदि आप संजीवनी फार्मेसी की फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो आपको क्या क्या फायदे हो सकते हैं इत्यादि।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment