सेल कंपनी शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2023, 2024, 2025, 2030 | SAIL Share Price Target

|| सेल कंपनी शेयर प्राइस टारगेट, SAIL Share Price Target, SAIL share price target 2023, सेल मैन्युफैक्चरिंग शेयर प्राइस टारगेट २०२५, यस बैंक शेयर प्राइस हिस्ट्री, Sail share price target 2023 in Hindi, Sail share price target 2030, SEL Manufacturing latest news, सेल शेयर प्राइस ||

अगर आप शेयर मार्किट में पैसा लगाने में हिचकिचाते है क्योंकि आपको हर समय यह डर लगा रहता है कि कही आपकी मेहनत के सारे पैसे कहीं डूब न जाये। इसलिए आप बहुत सोच समझकर ही शेयर बाजार में पैसा लगाते है या फिर बहुत कम रूपए में ही शेयर्स में लेनदेन करते है। हम आपके लिए एक ऐसा निवारण लेकर आये है जिससे आप अच्छा पैसा भी कमा पाएंगे और आपका शेयर बाजार में रिस्क भी कम हो जायेगा।

जी हाँ, ऐसी कुछ कम्पनियाँ है जिनमे अगर आप पैसा लगाएंगे तो आपके रिस्क की मात्रा बहुत कम हो जाएगी और प्रॉफिट उतना ही ज़ोरदार होगा। ऐसा आप 2 तरह की कंपनियों में निवेश कर के कर सकते है। पहली ऐसी कम्पनियाँ जो की लार्ज कैप कम्पनीज़ में आती है। ऐसी कंपनियों में ग्रोथ काफी अच्छी होती है और रिस्क भी बहुत कम होता है।

दूसरी वो कंपनियां जो कि भारत सरकार के अंतर्गत आती है। ऐसी कंपनियों में निवेश करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है क्योंकि इनमे रिस्क ना के बराबर होता है और प्रॉफिट भी काफी अच्छा होता है। आज हम आपसे एक सरकारी कंपनी के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है स्टील अथॉरिटी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (SAIL).

आज हम विस्तार से इस कंपनी के बारे में जानेंगे और साथ ही इस कंपनी की विशेषताओं, हिस्ट्री, भविष्य में ग्रोथ के बारे में भी जानकारी आपसे साँझा करेंगे। हम आपको इस कंपनी के 2023, 2023, 2024, 2025 और 2030 के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में भी बतांएगे। अंत में हम आपको इस कंपनी को लेकर हमारी राय आपको देंगे और इस कंपनी का शेयर सस्ते में खरीदने के लिए आपको कुछ टिप्स भी देंगे।

Contents show

सेल कंपनी क्या काम करती है (SAIL company information in Hindi)

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले हमे इस बात की जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि वह कंपनी किस क्षेत्र की कंपनी है और क्या काम करती है तभी हम निवेश करने का फैसला ले पाएंगे। स्टील अथॉरिटी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (SAIL) एक भारतीय कंपनी है जो सरकार के अंतर्गत आती है। यह कंपनी लोहे और इस्पात उत्पादन का कार्य करती है।

इस्पात जैसे कि घरेलु उत्पादन, बिजली, मोटर गाड़ी, रेल्वे, सुरक्षा उद्योग, निर्यात और बिक्री के लिये यह कंपनी इस्पात का निर्माण करती हैं। इस कंपनी का कार्यालय दिल्ली में स्थित हैं। आज के समय में इस कंपनी के पास 25 गोदाम, 42 कंसाइनमेंट एजेंट और 27 उपभोगता संपर्क कार्यालय भी इसके विक्री नेटवर्क में आते हैं। कंपनी के पास 2,000 से ज्यादा डिलर उपलब्ध हैं।

यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी और पुरानी स्टील की कंपनी है। हाल ही में इस कंपनी को प्राइवेट करने की बात भी की जा रही है जिसमे भारत सरकार अपने शेयर का कुछ हिस्सा कंपनी से निकाल लेगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि सरकार के पास और पैसा आ जाये।

सेल कंपनी शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2023, 2024, 2025, 2030 | SAIL Share Price Target

सेल कंपनी की शेयर प्राइस हिस्ट्री (SAIL Share Price History in Hindi)

यह कंपनी बहुत कमाल की कंपनी है। इसने अपने निवेशकों को बहुत अच्छे रिटर्न्स दिए है। आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 80 रूपए के आस पास घूम रहा है। हर शेयर में थोड़ी बहुत गिरावट होती रहती है और यह निवेशकों को वह शेयर सस्ते दाम में खरीदने का मौका देती है। 

पिछले एक साल में इस कंपनी का शेयर प्राइस ऊपर में 131.80 रूपए गया हुआ है और नीचे में 63.60 रूपए गया हुआ है। पिछले साल इस कंपनी ने अपने शेयर प्राइस में खूब तेज़ी दिखाई थी। तब इसका शेयर प्राइस 150 रूपए के पास चला गया था। यह आज तक का इस कंपनी सबसे ऊँचा प्राइस था।

सेल कंपनी की ग्रोथ के बारे में जानकारी (SAIL Share Price Growth)

अगर आप किसी सरकारी कंपनी में निवेश करते है तो प्रॉफिट भले ही थोड़ा कम हो सकता है परन्तु आपका रिस्क ना के बराबर ही होता है क्योंकि सरकार अपनी किसी भी कंपनी को डूबने नहीं देगी। सेल भारत की एक बहुत बड़ी स्टील की कंपनी है इसलिए इसकी ग्रोथ भी बहुत अच्छी है। इस कंपनी की मार्किट कैपिटलाइजेशन 33 हज़ार करोड़ रूपए है। 

पुछले 1 साल में इस कंपनी का शेयर प्राइस 33% से बढ़ा है और पिछले 5 साल में इस कंपनी का शेयर प्राइस 27.56% बढ़ा है। अगर हम इस कंपनी की आज तक की ग्रोथ की बात करे तो आज तक इस कंपनी का शेयर प्राइस 1,230% से बढ़ा है। अगर हम इसको उदाहरण के तौर पर आपको समझाये तो अगर आपने इस कंपनी में साल 2000 में 1,00,000 रूपए लगाए होते तो आज आपके वो 1,00,000 रूपए 12,30,000 रूपए बन जाते। मतलब आपको 11,30,000 रूपए का मुनाफा होता।

सेल कंपनी की करंट मार्किट सिचुएशन (SAIL Share Price Current Situation)

अभी इस कंपनी का शेयर लो चल रहा है। अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते है तो यह इस कंपनी में निवेश करने का बिलकुल सही समय है। यह शेयर खबरों से बहुत जल्दी भागता या गिरता है। जब भी कोई अच्छी खबर आती है तो इस शेयर में गज़ब की तेजी देखने को मिलती है।

अब तभ ही इस शेयर में पैसा लगाए जब इस शेयर के बारे में कोई अच्छी खबर आने वाली हो। इससे आपको बहुत लाभ होगा। इस कंपनी का शेयर प्राइस बहुत ज़्यादा भी नहीं है आप बहुत कम पैसा लगाकर भी इस कंपनी में निवेश कर सकते है और अच्छा खासा पैसा इससे कमा सकते है। यह कंपनी आपका पैसा डबल करने में आपकी भरपूर मदद करेंगी।

सेल कंपनी शेयर प्राइस टारगेट 2023 (SAIL Share Price Target 2023)

इस साल 2023 में कंपनी की खास परफॉरमेंस नहीं रही। अगर आप इसमें छोटी अवधि के लिए पैसा लगाते है तो आप जानते होंगे जी जनवरी और फरवरी के महीने में ही इसका प्राइस ऊपर था उसके बाद से इसके शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिली है। परन्तु अभी भी 2023 पूरा नहीं हुआ है अभी भी 5 महीने बचे है और हो सकता है कि उन 5 महीनों में यह शेयर बढ़िया परफॉरमेंस दिखा दे।

यह बात तो हम भली भांति जानते है कि किसी भी कंपनी का शेयर प्राइस उसकी डिमांड पर निर्भर करता है। अगर उसका शेयर प्राइस लगातार बढ़ता है तो इसका मतलब यह है कि उस शेयर की मार्किट में डिमांड भी ज़्यादा है और अगर उसका शेयर प्राइस कम बढ़ता है या फिर गिरता है तो इसका मतलब यह है कि माक्रेट में उस शेयर की डमांड पहले के मुकालबे कम हो गयी है।

यह सब चीज़े कंपनी के शेयर प्राइस पर पूरा प्रभाव डालती है और उसका शेयर प्राइस ऊपर नीचे होता रहता है और निवेशकों को निवेश करने का मौका मिलता रहता है। हमे लगता है कि 2023 में इस कंपनी का शेयर प्राइस 100 रूपए तक आराम से जा सकता है।

सेल कंपनी शेयर प्राइस टारगेट 2023 (SAIL Share Price Target 2023)

अब अगर हम अगले साल 2023 की बात करे तो हमे लगता है कि अगले साल यह कंपनी बहुत अच्छी परफॉरमेंस दे सकती है। हाल ही में कंपनी में बहुत बड़े और बहुत सारे प्रोजेक्ट्स पकड़े है जिनको अगर कम्पनी समय पर पूरा कर सकी तो कंपनी को बहुत लाभ होगा और इससे कंपनी के शेयर प्राइस में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।

यह कंपनी समय समय पर अपने ग्राहकों को डिविडेंट भी देती रहती है। जिसका मतलब है कि यह अपने बिज़नेस में कमाया सारा प्रॉफिट सिर्फ अपने तक सिमित नहीं रखती बल्कि अपने प्रॉफिट का कुछ हिस्सा अपने निवेशकों को भी देती है। पिछले साल 2021 में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 6.80 रूपए का डिविडेंट बांटा था। उस समय काफी लोगो ने इसके शेयर ख़रीदे थे।

हमे पूरी उम्मीद है कि आगे चलकर भी यह कंपनी अपने निवेशकों को इसी तरह खुश करती रहेगी जिससे लोगो के बीच इसकी चर्चा बनी रहेगी। हमारे हिसाब से 2023 के अंत तक इस कंपनी का शेयर प्राइस 140 रूपए तक छू सकता है।

सेल कंपनी शेयर प्राइस टारगेट 2024 (SAIL Share Price Target 2024)

सेल एक बहुत बड़ी और अच्छी कंपनियों में से एक है। अच्छी और बड़ी कंपनियों में निवेश करना का एक फायदा यह होता है कि आपको पता होगा कि आपका इस शेयर में लगाया हुआ पैसा कभी डूबेगा नहीं। हाँ शेयर प्राइस में थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिल सकती है परन्तु वह भी जल्दी कवर हो जाएगी, अगर आप थोड़ा सा सयंम रखेंगे। परन्तु अगर आप किसी पैनी स्टॉक में निवेश करते है तो इसका मतलब है कि आप बहुत बड़ा रिस्क ले रहे है और आपका पैसा कभी भी डूब सकता है।

इस समय भारत में स्टील की बहुत कम कम्पनियाँ है, स्टील की एक और अच्छी कंपनी है टाटा स्टील परन्तु सेल टाटा स्टील से भी ज़्यादा बड़ी कंपनी है। इस कंपनी को ज़्यादातर बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स मिलते है और क्योंकि यह सरकारी कंपनी तो इसको सरकार की तरफ से भी सबसे पहले प्राथमिकता मिलती है जिससे कंपनी को बहुत फायदा होता है।

अगर सेल कमपनी की डिमांड इसी तरह बढ़ती रही तो बहुत जल्दी इसका शेयर प्राइस डबल हो सकता है। 2024 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में उछाल देखी जा सकती है और हमे लगता है कि इसका शेयर प्राइस 240 रूपए तक जा सकता है।

सेल शेयर प्राइस टारगेट 2025 (SAIL Share Price Target 2025)

कोरोना के समय में इस कंपनी में गिरावट दर्ज़ की गयी थी परन्तु उसके बाद कंपनी ने बहुत जल्दी रिकवर भी कर लिया था। आज के समय में कंपनी के निवेशक इस कंपनी में निवेशित रहना चाहते है। इस कम्पनी की ग्रोथ पहले के मुकाबले बहुत ज़्यादा बढ़ी है और शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स का भी यही कहना है कि आने वाले समय में इसकी डिमांड और भी ज़्यादा बढ़ती हुई दिखाई देगी जिससे इस कंपनी को बहुत लाभ होगा।

अभी इस कम्पनी ने बहुत सारे प्रोजेक्ट्स अपने हाथ में ले रखे और यह उनको पूरा करने में लगी हुई है। अगर यह कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स को अच्छे से और समय पर पूरा कर पायी तो कंपनी और भी ज़्यादा प्रोजेक्ट्स ले पायेगी और इससे कंपनी का रेवेन्यु भी बढ़ेगा। इन सब से कंपनी के शेयर प्राइस भी बढ़िया ग्रोथ देखने को मिलेगी। 

अगर हम इस कंपनी के भविष्य पर नज़र डाले तो हमे लगता है कि यह कंपनी अभी तो अच्छा कर ही रही है परन्तु आगे जाकर यह और भी ज़्यादा अच्छा परफॉर्म करेगी। हमे लगता है कि इस कंपनी का शेयर प्राइस 2025 तक 400 रूपए तक जा सकता है। 

सेल शेयर प्राइस टारगेट 2030 (SAIL Share Price Target 2030)

कुछ सालो पहले तक चीन पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा स्टील का एक्सपोर्ट करता था परन्तु अब वही चीन स्टील का सबसे ज़्यादा इम्पोर्ट करता है। इससे भारत को स्टील एक्सपोर्ट में बहुत फायदा मिला है और भारत ने पहले के मुकाबले अपने स्टील एक्सपोर्ट को दोगुना कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टील की डिमांड में पहले के मुकाबले बहुत ज़्यादा वृद्धि देखने को मिली है।

स्टील की डिमांड बढ़ने से सेल कंपनी को बहुत फायदा मिला है जिससे कंपनी का बिज़नेस डबल हो गया है और रेवेन्यु में भी उछाल देखने को मिली है। सेल कंपनी का मैनेजमेंट बहुत अच्छा और स्ट्रांग है। इस कंपनी का मैनेजमेंट पूरी दुनिया में स्टील एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए बहुत सारे प्लान्स बना रहा है जिसका फायदा सिर्फ कंपनी को ही नहीं बल्कि पुरे भारत को होगा।

इससे हम स्टील के मामले में चीन से ऊपर भी जा सकते है जो कि हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात होगी। इसके लिए भारत सरकार भी इस कंपनी की बहुत सहायता कर रही है। हमे लगता है कि 2030 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस 950 रूपए तक आराम से जा सकता है।

सेल कंपनी में हमे निवेश करना चाहिए या फिर नहीं 

अब तक हमने आपको बताया कि सेल कंपनी क्या काम करती है, भविष्य में इसकी ग्रोथ कितनी हो सकती है और इसके शेयर प्राइस टारगेट 2030 तक कितना जा सकता है। अब हम आपको इस शेयर को लेकर हमारी राय आपको देंगे और आपको बताएंगे की आपको इस शेयर में अपना पैसा लगाना चाहिए या फिर नहीं और अगर लगाना चाहिए तो किस समय लगाना चाहिए।

जैसा की हम सब जानते है कि सेल एक सरकारी कंपनी है जो स्टील के क्षेत्र में काम करती है। यह कंपनी ज़्यादातर लोगो के पोर्टफोलियो में नहीं होती परन्तु जिनके पास भी यह शेयर है यह कंपनी उनको अच्छा खासा प्रॉफिट कमा कर दे चुकी है। साथ ही इस कम्पनी ने समय समय पर अपने निवेशकों में डिविडेंट भी दिया है। इस कंपनी ने 2015, 2019 और 2021 में 0.25, 0.50 और 6.80 रूपए का डिविडेंट अपने निवेशकों को दिया है।

इस कंपनी के काम में भविष्य में बहुत कमाई देखने को मिल रही है। सेल कंपनी के बिज़नेस को भारत सरकार के द्वारा पूरी सहायता मिलने की संभावना जताई जा रही है। यह कंपनी फ़ण्डामेंटली भी बहुत मजबूत है। जब शेयर बाजार में कोई बुरी खबर आती है तब इस शेयर में बाकि कंपनियों के शेयर के मुकाबले बहुत कम गिरावट देखने को मिलती है और यह कंपनी बहुत जल्दी ही उस गिरावट को रिकवर भी कर लेती है।

इस कंपनी में बाहर के लोगो ने भी अपनी इन्वेस्टमेंट कर रखी है जिससे यह पता चलता है कि कंपनी के ऊपर बाहर के लोगो द्वारा विश्वास जताया हुआ है। हमे लगता है कि यह कंपनी निवेश करने के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन लोगो को देती है और अगर आप लम्बी अवधि के लिए इसमें निवेश करते है तो आप निश्चिन्त रूप से ही बहुत पैसा कमा सकते है।

अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते है तो अब इस समय इसमें निवेश कर सकते है क्योंकि अभी इसका शेयर प्राइस ज़्यादा बढ़ा हुआ नहीं है और आगे इसके शेयर प्राइस में वृद्धि होने की पूरी संभावना है। अगर आप थोड़े समय के लिए ही इसमें निवेश करना चाहते है तो आप अभी इसके शेयर खरीद के रख ले और जब मार्किट में इस शेयर की कोई अच्छी खबर आये तब इसके शेयर बेच दे। 

अगर आप लम्बे समय के लिए इस कंपनी में निवेशित रहना चाहते है तो आप अभी कम शेयर प्राइस में इसके शेयर को खरीद सकते है और फिर इसके शेयर को 5 या 10 साल के लिए लेकर छोड़ दे। आपके पैसे बहुत जल्दी ही डबल हो जायेंगे।

सेल कंपनी का शेयर खरीदने के लिए कुछ टिप्स (SAIL Share Buying Tips)

अगर आप सेल कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है तो आप हमारी कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते है जो आपको यह शेयर सस्ते में खरीदने में आपकी मदद करेंगी। हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिनको अगर आप फॉलो करेंगे तो आपको बहुत फायदा होगा और आपका पैसा शेयर बाजार में कभी भी डूबेगा नहीं। सेल कंपनी का शेयर सस्ते में खरीदने के टिप्स के बारे में आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ सकते है।

#1. हमारी सबसे पहली टिप आपके लिए यह है कि आप किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बिज़नेस के बारे में अच्छे से पढ़ ले। आप उस कंपनी के बारे में अच्छे से स्टडी करे जैसे की आप उसके बिज़नेस मॉडल, कंपनी क्या काम करती है, उसका रेवेन्यु कितना है, क्या उसकी कोई USP है, कंपनी का भविष्य केसा नज़र आ रहा है आदि। अगर आप इन चीज़ो पर ध्यान देंगे तो आपको पता चलेगा कि क्या यह कंपनी निवेश करने के लिए एक सही चॉइस है या फिर नहीं। 

अगर आपका जवाब ना है तो आप इसमें निवेश बिलकुल भी ना करे और अगर आपको ऐसा लग रहा है कि कंपनी आगे जाकर बहुत अच्छा परफॉर्म कर सकती है तो आप इसमें निवेश कर सकते है। ऐसा आप हर कंपनी में निवेश करने से पहले ज़रूर करे।

#2. हमारी दूसरी सलाह आपके लिए यह है कि आप हमेशा शेयर को टुकड़ो में ख़रीदे जिसका मतलब है कि शेयर को थोड़ा थोड़ा करके ख़रीदे। आप हमेशा उसके शेयर प्राइस का गिरने का इंतज़ार करे और फिर ही उस शेयर में निवेश करे। इससे हम बाय ऑन डिप्स स्ट्रेटेजी भी कहते है। इसका मतलब है कि उदाहरण के तौर पर जब कोई शेयर 5% गिरे तब आप उसके 10 शेयर खरीद लीजिये, फिर जब और 5% गिरे तब और 10 शेयर खरीद लीजिये, फिर अगली गिरावट पे ये दोहराये। 

ऐसा करने से आपको कोई भी शेयर मेहेंगा नहीं पड़ेगा और यदि आपके शेयर खरीदने के बाद इसका प्राइस गिर भी जाता है तब आपको नुकसान लगने का चान्सेस भी कम हो जायेंगे। हमारी यह स्ट्रेटेजी अपने से आपको बहुत फायदा होगा और आप शेयर बाजार में अच्छा पैसा कमा सकेंगे।

#3. हमारी तीसरी टिप आपके लिए ये होगी कि आपको जब भी मार्किट तेज़ हो या मंदी आपको तेज़ी में कभी भी शेयर नहीं खरीदना चाहिए और मंदी आने पर कभी भी ख़रीदे हुए शेयर को बेचना नहीं चाहिए। सबसे पहले आप शेयर प्राइस में तेज़ी या मंदी आने का कारण ढूंढे फिर उसके हिसाब से अपना फैसला ले।

साथ ही आप किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले ये ज़रूर देख ले कि उस कंपनी ने क़र्ज़ कितना ले रखा है। आपको ऐसी कंपनी में निवेश नहीं करना चाहिए जिसमे क़र्ज़ बहुत ज़्यादा हो, जिसको चुकाने के लिए कंपनी को सालो साल लग जाये। आप ऐसी कंपनी में अपना पैसा लगाए जो की कर्जमुक्त हो या फिर जिसके ऊपर बहुत कम क़र्ज़ हो।

#4. हमारी चौथी और सबसे महतवपूर्ण टिप आपके लिए है कि आप अपने शेयर बाजार के पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड रखे। कहने का अर्थ यर्ह हुआ कि आप कभी भी एक क्षेत्र की कंपनी में सारा पैसा न लगाए बल्कि हमेशा अलग अलग क्षेत्र की कंपनी में निवेश करे। जैसे कि आप चिनी, बैंक, फार्मा, आईटी, ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी, पावर, टेलीकॉम आदि प्रकार की कंपनियों में निवेश कर सकते है।

 अगर आप ये स्ट्रेटेजी अपनाएंगे तो आप अपना नुकसान कम कर सकते है। म्यूच्यूअल फण्ड भी इसी तरह से काम करते है। इनमे एक्सपर्ट्स आपका पैसा अलग अलग क्षेत्र की कंपनियों में लगाते है जिससे आपका रिस्क कम होता है। 

download app

 #5. हमारी आखिरी टिप आपके लिए यह है कि आप कभी भी अपनी इनकम का सारा पैसा शेयर बाजार में ना लगाए ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि शेयर बाजार में कभी भी कुछ भी हो सकता है। यहाँ अगर आप एक दिन में लखपति बन सकते है तो दूसरे ही दिन सड़क पर भी आ सकते है। 

सेल शेयर प्राइज टारगेट – Related FAQs

प्रश्न: सेल का शेयर कितने का है?

उत्तर: सेल कंपनी का शेयर प्राइस आज 80 रूपए के आस पास घूम रहा है।

प्रश्न: सेल कंपनी का भविष्य क्या है?

उत्तर: सेल एक बहुत अच्छी और बड़ी कंपनी है। यह कंपनी आगे जाकर अद्भुत ग्रोथ दिखा सकती है। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे ऊपर दिए गए आर्टिकल को पूरा पढ़े। 

प्रश्न: सेल ने आज तक अपने निवेशकों को कितना रिटर्न दिया है?

उत्तर: सेल कंपनी का शेयर प्राइस आज तक 1,222% तक बढ़ा है। यह कंपनी निवेश करने के लिए एक बहुत बढ़िया कंपनी है।

प्रश्न: सेल कंपनी में निवेश क्यों करना चाहिए?

उत्तर: सेल एक सरकारी कंपनी है जो स्टील के क्षेत्र में काम करती है। अगर हम इस कंपनी में निवेश करते है तो हमे नुकसान लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते है।

इसलिए आप हमेशा अपनी इनकम का 25 से 30% पैसा ही शेयर बाजार में लगाए। इससे हम स्मार्ट इन्वेस्टिंग भी कहते है। अगर आपकी इनकम में वृद्धि होती है तब आप आपने शेयर मार्किट की इन्वेस्टमेंट में और पैसा भी डाल सकते है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment