RTGS Kya Hota Hai ? RTGS कैसे Work करता है ? RTGS और NEFT में क्या अंतर है ?

RTGS Kya Hota Hai – यदि आपने अपने Bank अकाउंट से Online लेन-देन किया होगा | तो आपने Neft और RTGS के बारे में जरूर जानते होंगे | Online Money Transfer में Neft और RTGS का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है | आजकल डिजिटलाइजेसन के अंतर्गत Bank भी बहुत सी सुविधाएं हमें घर बैठे उपलब्ध करा रही हैं | अब आपको पहले की तरह बैंको में लंबी लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ता है | पहले जहां छोटे-छोटे कामों के लिए भी Bank जाना पड़ता था | वही अब आप घर बैठे ही Money Transfer , पेमेंट जैसे कार्य Online ही कर सकते हैं |

RTGS Kya Hota Hai ? RTGS कैसे Work करता है ? RTGS और NEFT में क्या अंतर है ?

Online बैंकिंग में नेफ्ट और RTGS का काफी अहम भूमिका होती है | यदि आप और RTGS के बारे में अधिक नहीं जानते हैं | तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से RTGS के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं | RTGS Kya Hota Hai ? RTGS कैसे Work करता है ? RTGS और NEFT में क्या अंतर है ? Neft के बारे में जानकारी आपको इस NEFT क्या है और यह कैसे WORK करता है (FULL INFORMATION) पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |

RTGS Kya Hota Hai –

RTGS कैसे काम करता है ? और आप इसका उपयोग आप किस तरह से कर सकते हैं ? इसके बारे में जानने से पहले हमें यह जानना बेहद आवश्यक है | कि वास्तव में RTGS Kya Hota Hai | बात करें RTGS की Full Form की तो RTGS का Full Form रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट होता है | यह एक ऐसी सुविधा है | जिसके माध्यम से Online नेट बैंकिंग के द्वारा एक Bank अकाउंट से दूसरे Bank अकाउंट में बिना किसी वेटिंग पीरियड के Fund Transfer कर सकते हैं |

Online Fund Transfer में RTGS काफी फास्ट और सिक्योर में Method है | RTGS सिक्योर बैंकिंग चैनल के द्वारा Fund Transfer करता है | RTGS के माध्यम से आप कम से कम ₹2 लाख Transfer कर सकते हैं |  अधिकतम  Transfer करने की कोई  सीमा तय नहीं की गई है | आप जितना चाहे उतना Fund Transfer कर सकते हैं |

RTGS Kya Hota Hai ? RTGS और Neft में अंतर –

RTGS और Neft दोनों ही Online Fund Transfer करने की सुविधा प्रदान करते हैं | लेकिन दोनों में काफी अंतर है | आप इन दोनों में अंतर इस तरह से समझ सकते हैं |

  • Neft और RTGS में सबसे बड़ा अंतर यह है | कि Neft में आप एक रुपए से लेकर ज्यादा से ज्यादा कितने भी रुपए Transfer कर सकते हैं | वहीं दूसरी तरफ RTGS में आप कम से कम ₹200000 और अधिकतम आप जितना चाहे Transfer कर सकते हैं |
  • Neft द्वारा Transfer किया गया पैसे दूसरे अकाउंट में  कुछ घंटों बाद  पहुंच पाता है | अर्थात Neft द्वारा Transfer किए गए  Fund में कुछ समय लगता है | जबकि RTGS द्वारा Transfer किए गए पैसे तुरंत  पहुंचते हैं |
  • इसके अतिरिक्त  Neft  में पैसे Transfer करने की टाइमिंग सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक की होती है | वहीं दूसरी तरफ RTGS  द्वारा  पैसे Transfer करने की टाइमिंग सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक की होती है |

RTGS Kya Hota Hai ? RTGS Kaise Kare –

RTGS द्वारा पैसे Transfer करने के लिए आपको 2 तरीके प्रदान किए गए हैं | आप अपनी सुविधा अनुसार Online और Offline Method के जरिए पैसे Transfer कर सकते हैं |

Online Method द्वारा –

Online मित्रों द्वारा RTGS द्वारा Fund Transfer करना काफी सुविधापूर्वक है | इसके लिए आपको Internet बैंकिंग की आवश्यकता होती है | यदि Internet बैंकिंग का उपयोग करते हैं | तो आप RTGS के माध्यम से बड़ी आसानी से Fund Transfer कर सकते हैं | जिस व्यक्ति को आप Fund Transfer करना चाहते हैं | उसे आपको Payee अथवा Beneficiary कस्टमर के रूप में अपने अकाउंट में ऐड करना होता है |

Beneficiary कस्टमर के रूप में ऐड करने के लिए आपको कस्टमर के विषय में सारी जानकारी प्रदान करनी होती है | उसके बाद Bank Beneficiary की Bank डिटेल्स को चेक करता है | Bank को Beneficiary की डिटेल्स चेक करने में 12 से 24 घंटे का समय लगता है | जैसे ही Bank द्वारा चेकिंग प्रोसेस पूरी कर ली जाती है | वैसे ही Bank द्वारा Beneficiary कस्टमर को एक्टिवेट कर दिया जाता है | जिसके पश्चात आप कभी भी उसको Fund Transfer कर सकते हैं |

किसी भी व्यक्ति को अपने Bank अकाउंट में Beneficiary के रूप में ऐड करने के लिए आपको उस Beneficiary के बारे में निम्नलिखित जानकारी भरनी होती हैं |

  1. Bank और Bank ब्रांच का नाम
  2. अकाउंट होल्डर का नाम और अकाउंट नंबर
  3. उनके BANK का IFSC कोड

Offline Method द्वारा –

यदि आपको Online Fund Transfer करना नहीं आता है | या आपने Internet बैंकिंग के लिए आवेदन नहीं किया है | अथवा आप Online Fund Transfer करना नहीं चाहते हैं | तो आप Offline भी RTGS का उपयोग करके Fund Transfer कर सकते हैं | Offline Fund Transfer करने की प्रोसेस थोड़ी लंबी है |

  • इसके लिए आपको अपने Bank ब्रांच में विजिट करना होता है | और आपको एक स्लिप भरनी होती है | जैसे आप चेक डिपाजिट अथवा नेफ्ट करते समय भरते हैं |
  • जैसे ही आप इंस्ट्रक्शन स्लिप भर कर जमा करते हैं | बैंक इंस्ट्रक्शन स्लिप में भरी गई सारी इंफॉर्मेशन को चेक करके सेंट्रल प्रोसेसिंग सिस्टम में फीड कर देते हैं |
  • इस इंफॉर्मेशन को सेंट्रल प्रोसेस स्टम में फीड करने के पश्चात आरबीआई को सेंड कर दिया जाता है | जिसके पश्चात आरबीआई Transactions प्रोसेस करके आपके Transactions को कंप्लीट करता है | और आपके द्वारा भेजे गए पैसों को उस अकाउंट में जमा कर देते हैं |
  • इस पूरी प्रोसेस में एक Unique Transactions Number जनरेट किया जाता है | जिससे आरबीआई अमाउंट सेंड करने वाले Bank को भेज देता है |
  • जैसे ही अमाउंट सेंड करने वाले Bank को Unique Transactions Number प्राप्त होता है | वैसे ही वह Bank अमाउंट उस अकाउंट में जमा कर देता है | जिसे अमाउंट भेजा गया होता है |
  • Offline RTGS द्वारा Fund Transfer करने की इस प्रोसेस में करीब 30 मिनट से 1 घंटे तक का समय लगता है |

RTGS Kya Hota Hai ? RTGS के लाभ विशेषताएं –

आपको RTGS द्वारा Fund Transfer करने पर निम्नलिखित लाभ विशेषताएं हैं –

  • RTGS द्वारा Fund Transfer करना बहुत ही सिक्योर और सेफ है |
  • इसमें मुख्यता हाई वैल्यू के Transactions किए जाते हैं |
  • RTGS बहुत विश्वासनीय है | क्योंकि इसकी पूरी प्रॉसेस आरबीआई द्वारा कंप्लीट की जाती है |

RTGS द्वारा Fund Transfer करने के क्या चार्ज  है –

आपको RTGS द्वारा Fund Transfer करने के लिए कुछ चार्ज का भुगतान भी करना पड़ता है | Bank द्वारा वसूल किए जाने वाले यह चार्ज कुछ इस प्रकार हैं –

AmountRTGS Fee
Rs.2 lakh से Rs.5 lakh तकRs.30 per transaction
Above Rs.5 lakh तकRs.55 per transaction

RTGS द्वारा Fund Transfer करने की टाइमिंग –

Weekdays9.00 a.m. से 4.30 p.m तक
Saturdays9.00 a.m. से 2.00 p.m तक

RTGS किसके लिए अच्छा  है –

RTGS द्वारा मुख्यता बड़े Fund Transfer किए जाते हैं | RTGS द्वारा कम से कम ₹200000 का Fund Transfer किया जाता है | इस तरह से अगर देखा जाए तो RTGS केवल बड़े कारोबारियों के लिए लाभदायक है | यह ऐसे व्यक्तियों द्वारा उपयोग किया जाता है | जिन्हें अपने कारोबार से संबंधित दिन भर में कई बड़े Transactions करने पड़ते हैं |

यदि किसी कारणवश RTGS द्वारा भेजे गए व्यक्ति को पैसे प्राप्त नहीं होते हैं | तो क्या आप को पैसे वापस मिलते हैं –

यदि अगर किसी कारणवश RTGS द्वारा Transfer किए गए पैसे Beneficiary के अकाउंट में ऐड नहीं किए जाते हैं | तो आपको पैसे वापस मिल जाते हैं | यदि 24 घंटे के अंदर ऐसा नहीं होता है | तो आपको अपने Bank शाखा में संपर्क करना चाहिए |

क्या भारत में सभी बैंको में RTGS फैसिलिटी उपलब्ध है –

अभी भारत में सभी बैंको में RTGS सुविधा उपलब्ध नहीं है | यह सुविधा केवल कुछ मुख्य ब्रांच में ही उपलब्ध है
|

क्या RTGS संडे अथवा छुट्टी के दिन पैसे Transfer कर सकते हैं –

RTGS द्वारा आप संडे अथवा किसी Bank हॉलिडे के दिन Fund Transfer नहीं कर सकते हैं | इसका उपयोग आप केवल Bank वर्किंग टाइम में ही कर सकते हैं |

तो दोस्तों यह थी RTGS के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी | यदि आपको RTGS Kya Hota Hai ? RTGS कैसे Work करता है ? RTGS और NEFT में क्या अंतर है ?  जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें | और यदि आपका इस से रिलेटेड कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे || धन्यवाद ||

8 thoughts on “RTGS Kya Hota Hai ? RTGS कैसे Work करता है ? RTGS और NEFT में क्या अंतर है ?”

Leave a Comment