पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट क्या होता है? | ब्याज दर, कैलकुलेटर लोन

|| आरडी अकाउंट क्या होता है? | RD account meaning in Hindi | Post office RD rules in Hindi | पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम 2023 | Post office RD scheme in Hindi | Minimum RD amount in post office in Hindi | पोस्ट ऑफिस आरडी में पैसे जमा करने की तारीख | पोस्ट ऑफिस आरडी लोन कैसे लें? | Post office RD se loan kaise le | Post office RD account kya hai ||

Post office RD account in Hindi :-एक आम आदमी जो कि नौकरी करता है या छोटी मोटी दुकान चलाते हैं, उसके लिए एक दम से बहुत सारे पैसे इन्वेस्ट करने के लिए निकाल पाना तो मुमकिन नहीं हो पाता है। परंतु ऐसे व्यक्तियों के लिए हर महीने थोड़े थोड़े पैसे जुटा पाना तो हो ही जाता है। अगर आप भी कोई नौकरी करते हैं और हर महीने कुछ पैसे जमा करते हुए 5 साल बाद अपना कोई बिजनेस शुरू (Post office RD rules in Hindi) करना चाहते हैं, तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवाने का विकल्प बहुत अच्छा रहेगा।

पोस्ट ऑफिस के द्वारा आम नागरिकों को पोस्ट की सुविधा के अलावा भी बहुत सी सुविधाएं दी जाती है। परंतु जानकारी के अभाव में अक्सर लोग उनका फायदा नहीं उठा पाते। पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट भी उन्हीं तमाम सुविधाओं में से एक है। इसलिए अगर आप भी आरडी खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की आरडी के सभी नियम और शर्तों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। आपकी इसी काम में (Post office recurring deposit rules in Hindi) मदद करने के लिए इस लेख के माध्यम से हम पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी देंगे। आप इसे आखिर तक ध्यान से पढ़ें।

Contents show

आरडी अकाउंट क्या होता है? (RD account meaning in Hindi)

पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी लेने से पहले ये जान लेते हैं कि आखिर आरडी अकाउंट होता क्या है। दरअसल आजकल पैसे जमा करने के बहुत से तरीके होते हैं। गुल्लक में तो लोग कभी से पैसे जमा करते आए हैं। गुल्लक में पैसे जमा करने से पैसे इक्कठे तो हो जाते हैं, परंतु उन पर किसी तरह की ब्याज की कमाई नहीं हो पाती। इसी कार्य में किसी व्यक्ति का फायदा करने के लिए आरडी अकाउंट (RD account kya hota hai) सामने आता है, जिसमें पैसे जमा करने के साथ साथ ब्याज की कमाई भी होती है।

पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट क्या होता है ब्याज दर कैलकुलेटर लोन

किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में आप आरडी अकाउंट खुलवा सकते हो। आरडी का अर्थ होता है रिकरिंग डिपॉजिट। जिसको हिंदी में आवर्ती जमा कहते हैं। आवर्ती शब्द का अर्थ किसी कार्य के बार बार होना होता है। इसी तरीके से बार बार अपने अकाउंट में पैसे जमा करने का मतलब ही आवर्ती जमा होता है। आमतौर पर आरडी अकाउंट में हर महीने या अन्य निश्चित समय अंतराल पर पैसे जमा किए जाते हैं। इस अकाउंट से आप मैच्योरिटी के समय जो कि आमतौर पर 5 से 10 साल का होता है जमा किए पैसे और ब्याज दोनों निकाल सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट क्या है? (Post office RD meaning in Hindi)

आपने आरडी अकाउंट क्या होता है उसके बारे में तो जान ही लिया है। पोस्ट ऑफिस में डाक या चिट्ठी भेजने के अलावा आप अकाउंट भी खुलवा सकते हो। किसी भी बैंक के अकाउंट की तरह पोस्ट ऑफिस अकाउंट भी होता है। इसी तरह से पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट भी होता है। कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवा सकता है। आरडी अकाउंट खोल कर अपने किसी काम के लिए पैसे इक्कठे किए जा सकते हैं।

इस अकाउंट में आपको हर निश्चित समय पर एक निश्चित अमाउंट आपके खाते में जमा करवानी होती है। जमा की अमाउंट आपकी सुविधा के अनुसार होती है, जिसको आप अपनी सैलरी में से निकाल सकते हो। यह जमा कि हुई अमाउंट आपको ब्याज के साथ मैच्योरिटी पर वापसी मिल जाती है। इसके अलावा भी अलग अलग तरह की सुविधा इस अकाउंट (Post office RD account kya hai) पर आपको मिल जाती है।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम 2023 (Post office RD scheme in Hindi)

पोस्ट ऑफिस की 2023 में लागू होने वाली आरडी स्कीम एक बहुत अच्छा तोहफा है। इस स्कीम के तहत आप हर महीने कम से कम 100 रुपए और अधिक से अधिक बिना किसी सीमा के कितने भी पैसे जमा कर सकते हैं। जमा की राशि 10 रुपए के गुणांक में ही होनी चाहिए। इसके अलावा जमा की कोई भी राशि निवेशक अपनी मर्जी से चुन (Post office RD scheme benefits in Hindi) सकता है, जिसको उसे है महीने की एक निश्चित तारीख को अपने खाते में जमा करना होगा।

इसके बाद इस अमाउंट पर उसे पोस्ट ऑफिस से ब्याज भी मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की 2023 की स्कीम के तहत जो कि 1 जनवरी 2023 से लागू होगी, आरडी अकाउंट में जमा की गई राशि पर 5.8 फीसदी ब्याज की दर से ब्याज मिलेगा। आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी के बाद इससे पैसे निकाले जा सकते हैं जो कि 5 साल तक की रहेगी। इसके अलावा नई स्कीम के तहत डिपॉजिट के राशि के बदले में लोन भी लिया जा सकता है।

कौन कौन पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवा सकता है? (Who can open RD account in post office in Hindi)

वैसे तो कोई भी पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवा ही सकता है। फिर भी नई स्कीम के तहत बताया गया है कि पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट कौन कौन खुलवा सकते हैं। एक योग्य व्यक्ति (Post office RD khata ki jankari) पोस्ट ऑफिस में कितने भी आरडी अकाउंट खुलवा सकता है। निम्न व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच में जाकर अपना आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं:

  • कोई भी व्यस्क आदमी।
  • कोई व्यक्ति माइनर बच्चे के गार्जियन के तौर पर।
  • कोई व्यक्ति दिमागी कमजोर व्यक्ति के गार्जियन के तौर पर।
  • कोई अधिकतम 3 व्यक्ति ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।
  • एक माइनर भी अपने नाम पर अकाउंट खुलवा सकता है जिसकी उमर 10 साल से अधिक हो।

Minimum RD amount in post office in Hindi

पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट में आप कैश में भी पैसे जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस अकाउंट में चेक के जरिए भी जमा करवा सकते हैं। चेक के माध्यम से किए गए जमा की तारीख वो मानी जाती है जब चेक क्लियर हो जाता है।

पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट में आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी अमाउंट हर महीने जमा करवा सकते हैं। परंतु आपके द्वारा चुनी जाने वाली जमा की राशि 100 रुपए से कम नहीं होनी चाहिए। इसके बाद 10 रुपए के गुणांक में कोई भी राशि आरडी अकाउंट में जमा की जा सकती है।

पोस्ट ऑफिस आरडी इंटरेस्ट रेट (Post office RD interest rate 2023 in Hindi)

पोस्ट ऑफिस की 2023 की आरडी स्कीम के तहत आपको 5.8% की रेट से ब्याज की कमाई हो सकती है। हर 3 महीने में पोस्ट ऑफिस की आरडी के लिए ब्याज की दरें बदलती रहती है। अभी जनवरी 2023 से मार्च 2023 के लिए ब्याज की दर 5.8% रखी गई है।

आपके खाते में हर महीने के आखिर में जितने पैसे होंगे उस पर इस दर से आपको ब्याज मिलेगा। परंतु ब्याज हर 3 महीने में आपके अकाउंट में जमा होगा। इसके बाद हर तीन महीने बाद आपके ब्याज पर भी ब्याज मिलेगा। इसलिए इंटरेस्ट रेट 5.8% तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज की दर से होगा।

पोस्ट ऑफिस आरडी में पैसे जमा करने की तारीख (Last date to deposit in post office RD in Hindi)

पोस्ट ऑफिस की आरडी में जमा करने की तारीख आपकी पहली जमा की तारीख पर निर्भर करती है। इसलिए आप अपनी जमा की तारीख का चयन पहली बार जमा करते हुए ही कर सकते हो। आपको अपनी सुविधा के अनुसार कि किस तारीख को आपके पास जमा करने के लिए पैसे उपलब्ध होंगे, ये सब सोच कर ही जमा की तारीख का चयन करना चाहिए। इसके साथ ही आपको लास्ट डेट से पहले राशि जमा करवा देनी चाहिए।

अगर पहली बार जमा के समय आप आरडी अकाउंट में किसी महीने की 1 से 15 तारीख के बीच किसी दिन पैसे जमा करवाते हैं, तो मैच्योरिटी तक आपको हर महीने की 15 तारीख से पहले अपनी आरडी की राशि जमा करवानी होगी। इसके विपरित अगर पहली बार जमा करते हुए तारीख 16 से 31 तारीख के बीच में हो, तो आगे के सभी जमा के लिए जमा की अंतिम तारीख हर महीने की अंतिम तारीख ही रहेगी।

What happens if RD installment is not paid in post office

पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवाने के बाद हर महीने की निश्चित तारीख से पहले पैसे जमा करवाने जरूरी होते हैं। ऐसा नहीं करने पर उसे डिफॉल्ट कहा जाता है और उस पर चार्ज भी लगाया जाता है। पोस्ट ऑफिस में आरडी इंस्टालमेंट समय से भुगतान नहीं करने पर 1% की दर से चार्ज लगता है। इसके बाद अगली किश्त जमा करने से पहले उससे पहले की डिफॉल्ट वाली किश्त जमा करना भी जरूरी है। डिफॉल्ट महीने की किश्त के साथ ही डिफॉल्ट किश्त का 1% भी जमा करना जरूरी है।

इसके अलावा अगर 4 महीने तक आरडी अकाउंट में किश्त जमा नहीं होने से खाता डिफॉल्ट होता है, तो खाते को बंद कर दिया जाता है। इसके बाद भी निवेशक अगले 2 महीने में अपने खाते को पुनः चालू करवा सकता है। इसके लिए उसे एक एप्लीकेशन देनी होगी और साथ ही पहले वाली महीनों की किश्ते और चार्ज देने होंगे। अगर निवेशक अगले 2 महीने में अपना आरडी अकाउंट चालू नहीं करवाता है तो उस अकाउंट में कोई डिपॉजिट नहीं किया जा सकता और उसे हमेशा के लिए बंद कर दिया जाता है।

पोस्ट ऑफिस आरडी की मैच्योरिटी को बढ़ाना (Extension of RD in post office in Hindi)

यदि किसी निवेशक को पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट की किश्त जमा करने में किसी समय दिक्कत आती है, तो उसके लिए अपनी आरडी की मैच्योरिटी आगे बढ़ाने का विकल्प भी मौजूद है। इसके तहत मैच्योरिटी बढ़ाने के लिए केवल एक शर्त लागू होती है कि आपके आरडी अकाउंट में लगातार 4 महीने तक डिफॉल्ट नहीं होना चाहिए। 

अगर आपका अकाउंट 4 महीने से कम समय के लिए डिफॉल्ट हुआ है तो आप उसकी मैच्योरिटी बढ़ा सकते हैं। आप अपने आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी उतने समय के लिए ही बढ़ा सकते हैं, जितने समय के लिए आपका अकाउंट डिफॉल्ट में रहा है। आपको बढ़ी हुई मैच्योरिटी के समय पहले वाले डिफॉल्ट महीनो की किश्त भी जमा करनी होगी।

क्या पोस्ट ऑफिस आरडी में एडवांस जमा करवा सकते हैं? (Can we deposit advance RD in post office?)

अगर पोस्ट ऑफिस आरडी का कोई अकाउंट डिफॉल्ट के चलते बंद नहीं हुआ हो, तो उसके अलावा किसी भी आरडी अकाउंट में 5 साल तक की किश्तें समय से पहले भी जमा की जा सकती है। यह एडवांस में किश्त की भुगतान के लिए निवेशक आरडी अकाउंट खोलते समय भी कर सकता है। इसके अलावा किसी भी समय यह एडवांस भुगतान किया जा सकता है। इसमें केवल एक ही शर्त है कि कम से कम 6 किश्तों की एडवांस पेमेंट करना जरूरी है।

पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट में एडवांस भुगतान करने से पोस्ट ऑफिस की तरह से निवेशक को छूट मिलती है। 6 महीने की एडवांस भुगतान करने पर निवशेक को हर 100 रुपए पर 10 रूपए की छूट दी जाती है। इसके साथ ही अगर निवेशक 12 महीने की एडवांस भुगतान करते हैं तो उन्हें हर 100 रुपए पर 40 रुपए की छूट दी जाती है। इसमें जिस (Post office RD advance deposit rebate in Hindi) महीने में पेमेंट की जाती है उस महीने की भुगतान भी शामिल होती है।

पोस्ट ऑफिस आरडी लोन कैसे लें? (Post office RD se loan kaise le)

पोस्ट ऑफिस में आरडी खुलवाने के बहुत से फायदे हैं। इसमें से एक फायदा यह भी है कि अगर किसी समय आपको पैसे की जरूरत हो और आप अपनी आरडी को तुड़वाना नहीं चाहते हो, तो आपको आरडी अकाउंट के ऊपर लोन की सुविधा भी मिल जाती है। पोस्ट ऑफिस आरडी पर लोन लेने के लिए आपको अपने आरडी पासबुक के साथ अपनी पोस्ट ऑफिस ब्रांच पर एप्लीकेशन देनी होगी। लोन से जुड़ी नियम और शर्तें भी बढ़ी ही आसान है।

आरडी के ऊपर लोन लेने के लिए आपकी आरडी 1 साल से पुरानी होनी चाहिए। इसके साथ ही आपके द्वारा कम से कम 12 किश्तें भी जमा होनी चाहिए आरडी अकाउंट चालू होना चाहिए। सभी शर्तें पूरी होने पर आरडी राशि का 50% तक लोन लिया जा सकता है। यह लोन एक साथ या ईएमआई के तौर पर वापसी किया जा सकता है।

आरडी के ऊपर लिए गए लोन पर ब्याज की दर आरडी अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज से 2 प्रतिशत अधिक रहता है। लोन पर इंटरेस्ट तब से लगाया जाता है जब खाते से पैसे निकाले जाते हैं और तब तक लगाया जाता है जब तक उसका भुगतान नहीं हो जाता। इसके अलावा अगर आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी तक लोन का भुगतान नहीं किया जाता है, तो आरडी अकाउंट से मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि में से लोन की राशि और ब्याज को घटा कर बाकी राशि ही निवेशक को वापसी की जाती है।

क्या पोस्ट ऑफिस आरडी मैच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं? (Can we withdraw post office RD before maturity in Hindi)

किसी समय अचानक से जरूरत पड़ने पर पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट से पैसे निकालने के बारे में सोचा जा सकता है। परंतु आपको बता दें कि अगर आपके आरडी अकाउंट को खोले हुए 3 साल से ऊपर हो गया है तो आप आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी से पहले भी पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपनी आरडी अकाउंट की पासबुक को लेकर अपनी पोस्ट ऑफिस ब्रांच पर जाना होगा और वहां मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने के फॉर्म को भरना होगा। अगर आपने किसी (Post office RD closure before maturity in Hindi) महीने के लिए एडवांस में किश्त जमा की हुई है तो उससे पहले पैसे नहीं निकाल सकते।

इसके साथ ही एक बात का ध्यान रखें कि 3 साल से पहले पैसे निकालना मुमकिन नहीं है। इसके अलावा अगर आप 3 साल बाद भी पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको एक साथ सारे पैसे निकालने होंगे, आधी अधूरी राशि निकालना मुमकिन नहीं है। अगर मैच्योरिटी से पहले पैसे निकाले जाते हैं तो उस पर आरडी खाते पर मिलने वाला ब्याज नहीं मिलेगा। बल्कि आम पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते पर मिलने वाला ब्याज की रेट से ब्याज मिलेगा। अगर आप 5 साल की मैच्योरिटी से एक दिन भी पहले पैसे निकालते हैं तो ऐसा ही होगा।

पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी (Post office RD account maturity in Hindi)

पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी या प्रिपक्वता का समय 5 साल होता है। कोई भी व्यक्ति 5 साल तक की ही मैच्योरिटी की आरडी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकता है। इसके बाद अपनी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में एप्लीकेशन देने के बाद आरडी अकाउंट को अगले 5 साल के लिए और चालू रखा जा सकता है। इस दौरान आरडी अकाउंट पर ब्याज की दर वही लागू होगी जो खाते को शुरुआत में खुलते वक्त लागू थी। बाजार में ब्याज की दरें गिर जाने पर इस विकल्प का फायदा लिया जा सकता है।

download app

एक बार पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट को एक्सटेंड करने के बाद किसी भी समय बंद किया जा सकता है। इस दौरान 5 साल के अलावा हर पूरे वर्ष के लिए आरडी खाते का इंटरेस्ट रेट ही लागू होगा। पूरे वर्ष के अलावा के दिनों के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते का इंटरेस्ट रेट लागू होगा। इसके अलावा आरडी अकाउंट में मैच्योरिटी के बाद अगले 5 साल तक और जमा करवाने के बगैर भी खाता अगले 5 साल तक चालू रखा जा सकता है।

Post office recurring deposit account in Hindi – Related FAQs

प्रश्न: पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम 2023 क्या है?

उत्तर: इसके तहत आप किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में कम से कम 100 रुपए तक की आरडी खुलवा सकते हैं।

प्रश्न: पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है?

उत्तर: 1 जनवरी 2023 से पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट पर 5.8% का ब्याज लागू है।

प्रश्न: पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी कितने सालों की है?

उत्तर: पोस्ट ऑफिस में 5 साल तक की मैच्योरिटी का आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं।

प्रश्न: क्या पोस्ट ऑफिस में ज्वाइंट आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं?

उत्तर: जी हां, 3 व्यक्ति तक ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment