प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ऑनलाइन पंजीकरण, उद्देश्य, लाभ, पात्रता | PM Swamitva Yojana

PM Swamitra Yojana Apply, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ऑनलाइन पंजीकरण, Swamitva Yojana Application Form | स्वामित्व योजना स्वामित्व योजना

देश में आवासीय जमीनों को लेकर बहुत फर्जीवाड़े होते हैं। खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने वाले ज्यादातर ग्रामीण इसी तरह के फर्जीवाड़ों के शिकार होते हैं। कई ऐसे भी होते हैं, जिनके पास उनकी जमीन से जुड़े कागजात या अधिकार का कोई दस्तावेज नहीं होता। भूमि सुधार के अपने कदमों के तहत केंद्र सरकार अब प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना लेकर आई है। इससे देश भर के विभिन्न राज्यों में ग्रामीणों के सशक्तीकरण का दावा किया जा रहा है।

दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपको प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। मसलन प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है? इसका उद्देश्य क्या है? योजना कितने चरणों में लागू की जाएगी? पहले चरण में योजना का लाभ कितने गांवों को मिलेगा? आदि। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है? What is PM Swamitva Yojana?

दोस्तों, आपको बता दें कि स्वामित्व योजना केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से शुरू की गई है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रिकाॅर्ड आफ राइट्स यानी संपत्ति के अधिकार के दस्तावेज देने के लिए प्राॅपटी कार्ड का वितरण किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि ग्रामीणों को संपत्ति के स्वामित्व का आधिकारिक दस्तावेज मिले। 11 अक्टूबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का डिजिटल शुभारंभ किया है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस योजना को लागू किया ‌

इस दौरान करीब एक लाख, 32 हजार भू संपत्ति स्वामियों ने अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये प्राप्त लिंक पर क्लिक कर प्राॅपर्टी कार्ड को डाउनलोड भी किया। अन्य स्थानों पर ग्रामीणों को फिजिकली यह कार्ड वितरित किए गए। जिन राज्यों में योजना का शुभारंभ किया गया है, उनके विभिन्न जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्ड वितरण के कार्य को अंजाम दिया।

पीएम स्वामित्व योजना ऑनलाइन पंजीकरण, लाभ, पात्रता, PM Swamitva Yojana

पीएम स्वामित्व योजना की पूरी जानकारी – Complete information about PM Swamitva Yojana

योजना का नामपीएम स्वामित्व योजना
विभागपंचायती राज मंत्रालय
घोषणापीएम मोदी द्वारा 24 अप्रैल 2020
आरंभ तिथि24 अप्रैल 2020
उद्देश्यनागरिकों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देना
वेबसाइटhttps://egramswaraj.gov.in

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का उद्देश्य – The objective of the PM Swamitva Yojana

इस योजना का मकसद ग्रामीणों को सशक्त बनाना है। आपको बता दें कि खतौनी की तर्ज पर राजस्व गांवों की आबादी वाली जमीनों की घरौनी तैयार की गई है। इस घरौनी यानी ग्रामीण आवासीय अभिलेख में आवासीय संपत्ति का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। जैसे कि संपत्ति के स्वामी का जिला, तहसील, ब्लाॅक, थाना, ग्राम पंचायत का नाम दर्ज होगा। ग्राम कोड और गांव के नाम का भी उल्लेख होगा। इसमें सर्वे का साल अंकित किए जाने के साथ ही संपत्ति की आबादी गाटा संख्या और भूखंड संख्या भी दर्ज की जाएगी।

हर भूखंड का 13 अंकों की यूनिक आईडी संख्या का भी इसमें उल्लेख किया जाएगा। संपत्ति की श्रेणी या उपश्रेणी भी अंकित की जाएगी। आवासीय भूखंड का क्षेत्रफल, उसकी भुजाओं की संख्या और लंबाई भी घरौनी में दर्ज की जाएगी। साथ ही साथ चौहद्दी का भी उल्लेख रहेगा।

ग्रामीण सशक्त बनेंगे, बैंक लोन ले सकेंगे –

आवासीय संपत्ति पर अधिकार के दस्तावेज हासिल होने से ग्रामीण सशक्त बनेंगे और बैंक लोन समेत तमाम वित्तीय सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। अभी तक कागज पूरे न होने, अपने नाम पर न होने और अन्य किसी कारण से ग्रामीण बैंक लोन ले पाने या अन्य वित्तीय सुविधा प्राप्त करने में सक्षम नहीं हो पा रहे थे। लोन न मिल पाने की वजह से जिन लोगों के पास अपनी पूंजी नहीं थी, वह कोई काम काज शुरू नहीं कर पा रहे थे। न ही आत्म निर्भर बन पा रहे थे। प्रापर्टी कार्ड आने के बाद बैंक लोन की सुविधा से उनकी यह समस्या दूर हो जाएगी, ऐसा समझा जा रहा है।

आवासीय संपत्तियों से जुड़े फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक –

मित्रों, जैसा कि आप जानते हैं कि आवासीय संपत्तियों से जुड़े फर्जीवाड़े बड़ी संख्या में होते हैं। कई भू माफिया फर्जी कागजात बनाकर जमीनों की खरीद-फरोख्त कर लेते हैं। अमूमन ग्रामीणों को इस फर्जीवाड़े का पता सब कुछ बर्बाद हो जाने के बाद ही चलता है। ग्रामीण अपनी संपत्ति के कागजों को लेकर जागरूक नहीं होते। कई बार तहसील में लेखपाल की मिलीभगत से उनकी जमीन को कम या अधिक भी दर्शा दिया जाता है। ऐसे में प्राॅपर्टी कार्ड पास रहने से उसे अपनी संपत्ति, अपने अधिकार की जानकारी रहेगी।

24 अप्रैल को की गई थी इस योजना की घोषणा –

दोस्तों, आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना को शुरू करने की घोषणा 24 अप्रैल, 2020 को कर चुके थे। इस योजना को लागू 11 अक्टूबर किया गया है। इसके तहत देश के गांवों में लोगों को आवासीय जमीन का मालिकाना हक दिलाए जाने की बात कही गई है। इसके लिए नई तकनीकों मसलन ड्रोन आदि के जरिए जमीन की पैमाइश, मैपिंग आदि की तैयारी की गई। इसके बाद गांव के लोगों को संपत्ति के मालिकाना हक के कागज दिए जाने का फैसला किया गया।

अपराधों में 60 फीसदी मामले भूमि विवादों के –

दोस्तों, आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों में होने वाले अपराधों में 60 फीसदी से अधिक मामले भूमि विवादों से ही जुड़े होते हैं। बिहार में तो भूमि विवाद के मामलों को देखते हुए इनके निराकरण के लिए नए सिरे से सर्वे और सेटलमेंट का काम जारी है। खुद वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि जमीन की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, इसे देखते हुए जमीन से संबंधित विवादों का त्वरित निपटान आवश्यक है।

माना जा रहा है कि यहां नए सर्वे सेटलमेंट से जहां जमीन संबंधी विवादों का निपटान होगा, वहीं फसलों की उत्पादकता भी बढ़ेगी। इससे समाज में अमन चैन का माहौल उत्पन्न होगा। मुख्यमंत्री ने लोक सेवा का अधिकार कानून एवं लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के अंतर्गत दाखिल खारिज और राजस्व से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा और उनके निपटान में तेजी के भी निर्देश दिए हैं। वहां लोगों के बीच भूमि सुधार और उसकी नियमावली प्रचारित करने पर भी जोर दिया जा रहा है। बिहार में चुनाव भी आसन्न है, ऐसे में वहां मुख्यमंत्री अपनी उपलब्धियों को बढ़ा चढ़ाकर भी गिना रहे हैं।

चार वर्ष में चरणबद्ध तरीके से लागू होगी योजना –

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कोई एक-दो साल के लिए लाई गई योजना नहीं है। इस योजना को चार वर्ष में चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा। यानी इसे 2024 तक पूरा किए जाने की योजना है। इसके अंतर्गत कुल 6.62 लाख गांवों को कवर किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 2000-21 में में एक लाख से अधिक गांव वालों को इसके अंतर्गत लाए जाने की तैयारी है। मित्रों, आप यह भी जान लीजिए कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कामयाब होने के बाद इस योजना को देश भर में लागू किया जाएगा।

पहले चरण में छह राज्यों के 763 गांवों को मिलेगा लाभ –

पहले चरण में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत छह राज्यों के 763 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा और इन्हें प्राॅपर्टी कार्ड वितरित किया जाएगा। दोस्तों, आपको बता दें कि जिन गांवों में यह कार्ड पहले चरण में वितरित किए जाने हैं, इनमें उत्तर प्रदेश के 346 गांव शामिल हैं, जबकि हरियाणा के 221, महाराष्ट्र् के 100, मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के दो गांव शामिल किए गए हैं। महाराष्ट्र् को छोड़कर अन्य राज्यों के लाभार्थियों को एक दिन के भीतर फिजिकल कार्ड वितरित किया जाएगा। इसके लिए अधिकांश जिलों में तैयारी भी हो चुकी है।

इन कार्यकमों में जन प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे। महाराष्ट्र् में कार्ड वितरण में इसलिए देरी होगी दोस्तों, क्योंकि यहां पर सरकार संपत्ति कार्ड के लिए सामान्य शुल्क लागू करने जा रही है। दोस्तों, आपको बता दें कि यहां कार्ड वितरण में एक माह से भी अधिक का समय लग सकता है।

इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि जिन राज्यों में पहले चरण में इस प्रोजेक्ट को लागू किया जा रहा है इनमें ज्यादातर भाजपा शासित राज्य हैं। हालांकि महाराष्ट्र् में शिवसेना की अन्य दलों के समर्थन से बनाई गई सरकार है, लेकिन वहां जैसा कि हम अभी ऊपर बता चुके हैं, इस योजना को लागू होने में समय लगेगा।

योजना शुरू करते हुए पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना –

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना को लागू करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्षियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसानों के बैंक खाते में सीधा कैसा पहुंचने से जिन्हें परेशानी हो रही थी वह आज बेचैन है। छोटे किसानों, पशुपालकों, मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड मिलने से जिनकी काली कमाई बंद हो गई है उनको आज समस्या हो रही है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि गांव में रह रहे युवक अब अपनी संपत्तियों के आधार पर बैंक लोन ले सकेंगे और आत्म निर्भर बन सकेंगे। उन्होंने भूमि स्वामित्व के स्पष्ट अधिकार को भारत जैसे विकासशील देश के लिए आवश्यक बताया और साफ किया कि आने वाले तीन चार साल में हर परिवार को यह प्रापर्टी कार्ड मुहैया कराने की कोशिश की जाएगी।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से जुड़े प्रश्न उत्तर

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या हैं?

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलाया जाएगा।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का क्या उद्देश्य हैं?

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को उनकी जमीन संपत्ति का मालिकाना हक दिलाना है। ग्रामीण क्षेत्र में काफी ऐसे नागरिक हैं जिनकी संपत्ति उन्हें नही मिल पाती हैं।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कार्ड कैसे मिलेगा?

PM Swamitva Yojana का टॉप करने के लिए आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपने नाम को सर्च करके इस कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

PM Swamitva Yojana में किन राज्यो को शामिल किया गया हैं?

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में उत्तर प्रदे, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक जैसे 6 राज्यों को शामिल किया गया है।

PM Swamitva Yojana को कब शुरू किया गया था?

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 11 अक्टूबर 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरू किया गया था।

download app

प्रधानमंत्री श्रमिक योजना की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

PM Swamitva Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट www. egramswaraj.in हैं। जहां आपको इस योजना से संबंधित कई प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है

प्रॉपर्टी कार्ड क्या है?

पीएम स्वामित्व योजना के अंतर्गत सभी संपत्ति धारकों को सरकार की तरफ से एक कार्ड जारी किया जाएगा जिसे प्रॉपर्टी कार्ड नाम दिया गया हैं।

अंतिम शब्द –

केंद्र सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि, प्रधानमंत्री कृषि कल्याण समेत कई योजनाएं लेकर आई है, इसी तर्ज पर यह नई प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना सरकार ग्रामीणों के लिए लेकर आई है। भूमि सुधार से जुड़े कदमों के तहत लाई गई इस योजना को विशेषज्ञ महत्वपूर्ण मानकर चल रहे हैं। उनका मानना है कि इस योजना के तहत भूमि की पैमाइश में नई तकनीक आजमाई जा रही है, जिससे किसी भी तरह के जमीनों से जुड़े फर्जीवाड़ों पर रोक लगने की संभावना है।

इसके साथ यह माना जा रहा है कि योजना के तहत जमीन के अधिकार के कागजात उसके वास्तविक अधिकारी को मिलने के बाद से भूमि से जुड़े अपराधों और विवादों में कमी आने की संभावना है। इसके साथ ही ग्रामीण भी निश्चित रूप से सशक्त होंगे, क्योंकि वह वक्त जरूरत अपनी जमीन पर लोन आदि ले सकेंगे और अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे।

दोस्तों, आपको बता दें कि कई ग्रामीणों को तो कागजों के अभाव में अपने भू अधिकार से भी हाथ धो बैठते थे। उनके कम पढ़े लिखे होने का फायदा भी भू माफिया जमकर उठाते थे। कोर्ट कचहरी के बरसों चक्कर काटने के बाद भी ग्रामीणों को उनका हक नहीं मिलता था। कई जगह यह भी होता था कि जो भी इस नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाता, उसे किसी न किसी तरह प्रताड़ित किया जाता। असत्य आरोप लगाकर उनके लिए जिंदगी दूभर कर दी जाती। ऐसे में सरकार की स्वामित्व योजना ग्रामीणों को उनका हक दिलाने में कामयाब होगी, यह मानकर चला जा सकता है।

इस पोस्ट में हमने आपको प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की जानकारी दी। यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी ऐसी उम्मीद है। यदि आप किसी विशेष विषय पर कोई जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बाॅक्स में कमेंट करके अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं। आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें बताइए और अपने सुझाव भी साझा कीजिए। हमें इंतजार रहेगा। ।।शुक्रिया।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comment (1)

Leave a Comment