[बेस्ट तरीका] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें | मोदी का फोन नंबर, शिकायत पत्र ऑनलाइन

धानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें, mujhe modi ji se baat karni hai, PHONE NUMBER, EMAIL ID Modi, pm modi contact number whatsapp, narendra modi contact number, मोदी का फोन नंबर, शिकायत पत्र ऑनलाइन

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं। कि देश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। और देश के प्रधानमंत्री इस पर लगाम लगाने के लिए अपनी भरपूर कोशिश कर रहे हैं। और इसके साथ ही देश के नागरिकों से भी इस भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने में सहयोग का प्रदान करने की अपील कर रहे। इसलिए यदि आपको भी किसी प्रकार की शिकायत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से करनी है, तो आप आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे, कि आप किस तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से शिकायत करके एक भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

किसी देश का प्रधानमंत्री कोई आम नागरिक नहीं होता है। प्रधानमंत्री को लाखों लोग मिलना चाहते हैं। आजकल के इंटरनेट पर भी लाखों लोग उन्हें फ़ॉलो करते हैं। देश के करोड़ों लोग प्रधानमंत्री जी से मिलना चाहते हैं। हर व्यक्ति का प्रधानमंत्री जी से मिलने के लिए अलग-अलग वजह होती है। किसी को प्रधानमंत्री जी से कोई शिकायत करनी है,तो कोई प्रधानमंत्री जी से किसी प्रकार की फरियाद करना चाहता है। या फिर बहुत से लोग प्रधानमंत्री से केवल मिलना ही चाहते हैं।

ज्यादातर देश के प्रधानमंत्री से आम जनता नहीं मिल पाती है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात के बिल्कुल विपरीत हैं। देश का कोई भी आम नागरिक PM Narendra Modi Contact या  मिल सकता है। खुद प्रधानमंत्री जी भी आम लोगों से मिलते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने विभाग के लोगों को भी निर्देश दे रखा है। कि किसी भी आम नागरिक को उनसे मिलने से न रोका जाए।

Contents show

PM Narendra Modi Contact Details Hindi

आर्टिकल का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें
माध्यमई-मेल, ट्वीटर, ऑफिसियल वेबसाइट, फेसबुक, यूट्यूब, मन की बात,
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
उद्देश्यआम आदमी को होने वाली समस्याओं का निवारण करना
आधिकारिक वेबसाइट www.narendramodi.in
[बेस्ट तरीका] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें | मोदी का फोन नंबर, शिकायत पत्र ऑनलाइन

PM Narendra Modi Contact कैसे करें?

यदि आप किसी कारण से PM Narendra Modi Contact से संपर्क करना चाहते हैं। या आप किसी प्रकार की शिकायत करना चाहते हैं। तो आपको यहां हम प्रधानमंत्री जी से संपर्क करने की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें / PM Modi Ko Letter Bhejne Ka Address-

यदि आप PM Narendra Modi Contact करके किसी प्रकार की शिकायत करना चाहते हैं। तो आपको प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर भी शिकायत कर सकते हैं। आपको साधारण रुप से बस एक पत्र लिखना होगा। और इस पत्र को प्रधानमंत्री जी के कार्यालय के एड्रेस पर भेज देना होगा। जिससे आपका पत्र प्रधानमंत्री जी तक पहुंच जाएगा।

प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखते समय आप को जिस प्रकार की शिकायत या समस्या हो उसका पूरा विवरण लिखना चाहिए। साथ ही पत्र के अंत में अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखना चाहिए। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की जरूरत पड़ने पर विभाग द्वारा आपको संपर्क किया जा सके। आप अपना शिकायत पत्र लिखकर नीचे बताए गए एड्रेस पर प्रधानमंत्री जी को भेज सकते हैं।

प्रधानमंत्री जी के कार्यालय का पता –

प्रधानमंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल,

नई दिल्ली – 110011 इंडिया।

इंटरनेट के माध्यम से PM Narendra Modi Contact कैसे करें / पीएमओ शिकायत पोर्टल –

आप चाहें तो  इंटरनेट के माध्यम से भी PM Narendra Modi Contact कर सकते हैं। इंटरनेट के माध्यम से PM Narendra Modi Contact करने के लिए आप प्रधानमंत्री जी की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmindia.gov.in पर जाकर प्रधानमंत्री जी तक अपने मन की बात पहुंचा सकते हैं। वेबसाइट पर आपको अपने मन की बात का एक ऑप्शन आपको दिया गया है। जिसके द्वारा आप प्रधानमंत्री जी को अपनी शिकायत लिख कर सबमिट कर सकते है।

[बेस्ट तरीका] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें। मोदी का फोन नंबर ऑफिस (PMO) हेल्पलाइन नंबर, Email, Address
  • शिकायत दर्ज कराने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के लिए फार्म में पूछी गई सभी जानकारी भरना होगा।
  • अकाउंट बनाने के पश्चात आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा। और उसके बाद आप जो भी समस्या या शिकायत प्रधानमंत्री जी से करना चाहते हैं, उसको लिखना होगा। और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करके। सबमिट कर देना होगा। इस तरह आपकी शिकायत सीधे प्रधानमंत्री जी तक पहुंच जाएगी।
[बेस्ट तरीका] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें। मोदी का फोन नंबर ऑफिस (PMO) हेल्पलाइन नंबर, Email, Address
  • विभाग में शिकायत पहुंचने के पश्चात वह आपकी शिकायत का निवारण ऊपर दिखाई गई इमेज की तरह किया जाता है। आपके द्वारा की गई शिकायत का निराकरण 3 से 45 दिनों के भीतर कर दिया जाता है। इसकी जानकारी आपको मैसेज, ईमेल एवं अन्य संपर्क माध्यम से प्रदान कर दी जाती है।

अपनी शिकायत की स्थिति कैसे देखें?

यदि आपने पीजी पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है तो आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने द्वारा की गई शिकायत की स्थिति को चेक कर सकते हैं –

  • अपने द्वारा की गई शिकायत पर की गई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली पोर्टल पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप ऑफिशल वेबसाइट पर चैट करेंगे। आपको स्थिति देखें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
[बेस्ट तरीका] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें। मोदी का फोन नंबर ऑफिस (PMO) हेल्पलाइन नंबर, Email, Address
  • जैसे आप शिकायत देखें और संपर्क के लिए करेंगे। आपके सामने एक फार्म ओपन होगा। यहां पर आपको अपना पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर एवं दिखाए जा रहे कैप्चा कोड को भरकर नीचे दिए गए जमा करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

पीएम मोदी शिकायत नंबर। कॉल या फैक्स मशीन से शिकायत कैसे करें?

यदि आप चाहें तो आप डायरेक्ट प्रधानमंत्री जी को कॉल करके भी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्रधानमंत्री जी के कार्यालय के फोन नंबर पर कॉल करना होगा। और फिर अपनी शिकायत वहां दर्ज कराना होगा। इसके साथ ही आप फैक्स के जरिए भी प्रधानमंत्री जी से शिकायत कर सकते हैं।

  • प्रधानमंत्री कार्यालय का फोन नंबर – 011 – 23012312
  • प्रधानमंत्री कार्यालय का फैक्स नंबर – 011–2301 9545, 23016857
पीएमओ कार्यालय फैक्स पता
(PMO Office Fax Address)
+91-11-23016857
पीएमओ कार्यालय संपर्क नंबर
(PMO Office Contact Number)
+91-11-23012312
नरेंद्र मोदी का फैक्स नंबर
(Narendra Modi’s Fax Number)
+91-11-23015603
नरेंद्र मोदी का संपर्क नंबर
(Narendra Modi’s Contact Number)
+91-11-23012312
नरेंद्र मोदी का फ़ोन नंबर
(Narendra Modi’s Phone Number)
+91-11-23018668
नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत नंबर(Narendra Modi’s Personal Number)+91-11-23018939
पीएमओ कार्यालय की शिकायत संख्या
(PMO Office Complaint Number)
+91-11-23012312
पीएमओ हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर
(PMO Helpline Toll-Free Number)
1800-11-0031
नरेंद्र मोदी की शिकायत संख्या
(Narendra Modi’s Complaint Number)
+91-11-23018939
माननीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत
(Interact with Honorable PM Narendra Modi)
प्रधानमंत्री को लिखें

ऐप के माध्यम से कैसे PM Narendra Modi Contact करें –

आप चाहें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिकायत करने के लिए आप Narendra Modi App मोबाइल ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जी ने देश के नागरिकों से अपने मन की बात करने के लिए Narendra Modi App मोबाइल एप्प लॉन्च किया है।

इस मोबाइल ऐप के माध्यम से आप अपनी किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत और सुझाव प्रधानमंत्री जी को दे सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।

PM Narendra Modi Contact सोशल मीडिया पर कैसे करें –

आप चाहे तो आजकल के सोशल मीडिया पर भी PM Narendra Modi Contact कर सकते हैं। आजकल सोशल मीडिया किसी से संपर्क करने का बेस्ट प्लेटफार्म बन चुका है। इसलिए आप प्रधानमंत्री जी से फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया के जरिए भी PM Narendra Modi Contact करके अपनी शिकायत कर सकते हैं।

इसके लिए आपको नीचे बताए गए ऐड्रेस के माध्यम से PM Narendra Modi Contact कर सकते हैं।

फेसबुकhttps://facebook.com/narendramodi
यूट्यबhttps://www.youtube.com/user/narendramodi
इंस्टाग्रामhttps://instagram.com/narendramodi
ट्विटरhttps://twitter.com/narendramodi
सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम से संपर्क

पीएम मोदी से ई-मेल के माध्यम से संपर्क

connect@mygov.nic.in
narendramodi1234@gmail.com
indiaportal@gov.in

शिकायत निवारण प्रक्रिया –

  • जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं। कि देश के प्रधानमंत्री के पास रोजाना हजारों शिकायत पत्र आते रहते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के पास लोक शिकायतें विभिन्न मंत्रालय और विभागों से आती रहती हैं। ऐसे सभी शिकायतो को कार्यालय के पब्लिक विंग द्वारा मंत्रालय और विभागों या राज्य सरकारों को प्रेषित कर दिया जाता है।
  • शिकायत पंजीकरण संख्या निर्विवाद रुप से उस आवेदन पर भी अंकित कर दिया जाता है। जिसे संबंधित विभाग या मंत्रालय या राज्य सरकार को स्थानांतरित किया जाता है। इसके साथ ही एक प्रति याचिकाकर्ता को पृष्ठांकित किया जाता है। और पब्लिक विंग याचिकाओं के पंजीकरण प्रसंस्करण के समय पंजीकरण संख्या ईमेल और sms के माध्यम से आवेदकों को भेज दी जाती है।  आवेदनकर्ता कभी भी अपनी शिकायत की स्थिति को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://pgportal.gov.in/Status/Index पर जाकर अपनी पंजीकरण संख्या डाल कर देख सकते हैं।

PM Complaint Status of Public Grievances –

  • इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जी को लिखे पत्रों के विषय में यदि आपको किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना हो। तो आप 01123 38 6447 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही ऐसे मामले जिनमें उपयुक्त प्राधिकारी के पास शिकायतों को भेजा जाता है। उसके निस्तारण का भी अधिकार उसी अधिकारी के पास होता है। इसलिए आवेदक को अपनी शिकायत के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपनी शिकायत से संबंधित विभाग या मंत्रालय से भी संपर्क कर सकते हैं।
  • मौजूदा समय में प्रधानमंत्री कार्यालय में आवेदन किए गए सभी शिकायत पत्रों के निवारण का काम पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत कर दिया गया है। इसलिए किसी भी प्रकार की फाइल नोटिंग जारी नहीं की जाती है।

प्रधानमंत्री मोदी जी का व्हाट्सप्प नंबर क्या है?

प्रधानमंत्री हो चाहे मुख्यमंत्री या फिर कोई अन्य उच्च पद पर कार्यरत व्यक्तियों की पर्सनल इंफॉर्मेशन पब्लिक नहीं की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व्हाट्सएप चलाते होंगे तो भी उनका पर्सनल नंबर आम नागरिकों को कभी नहीं मिल पाएगा।

पीएम मोदी की ई-मेल ID क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पर्सनल ईमेल आईडी तो नहीं लेकिन PMO की ई-मेल आईडी connect@mygov.nic.in है। वहीं, पीएम मोदी की व्यक्तिगत ई-मेल आईडी narendramodi1234@gmail.com है।

पीएम मोदी कांटेक्ट नंबर क्या है?

किसी भी प्रकार की शिकायत करने के लिए आप 011-23012312 (PMO), 011-23015603, 11-23018939, 011-23018668 and +91-1800-110-031 पीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।

क्या मन की बात के माध्यम से अपनी शिकायत प्रधानमंत्री जी तक पहुंचा सकते हैं?

मन की बात के माध्यम से आप अपनी शिकायत प्रधानमंत्री मोदी जी के पास पहुंचा सकते हैं।

लोक शिकायत विभाग के संपर्क विवरण क्या हैं?

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत, 5 वीं मंजिल विभाग, सरदार पटेल भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली – 110001

मैं अपनी शिकायत कैसे ट्रैक करूं?

स्थिति देखें पर क्लिक करके और अद्वितीय पंजीकरण संख्या दर्ज करके यह pgport पर देखा जा सकता है

शिकायतों का क्या होता है? केन्द्रीय विभागों में शिकायतें कैसे निपटायी जाती हैं?

हर केंद्रीय विभाग ने एक संयुक्त सचिव या निदेशक / उप सचिव को अपने ‘शिकायत निदेशक’ के रूप में नियुक्त किया है।वह विशेष मंत्रालय / विभाग को आवंटित कार्य क्षेत्रों पर शिकायतों के निवारण के लिए नोडल अधिकारी है

निवारण के बाद, क्या शिकायत को फिर से खोला जा सकता है, जिसको विवरण आदि के बिना बंद कर दिया गया है?

नहीं। ऐसी परिस्थितियों में, नागरिक को बंद शिकायत के संदर्भ में एक नया शिकायत दर्ज करना होगा, और विवरण के लिए कॉल करना होगा। कभी-कभी, विवरण डाक द्वारा भेजे जाते हैं और अंतिम रिपोर्ट में उल्लेख किया जाता है। एक ताजा शिकायत दर्ज करने से पहले डाक वितरण की प्रतीक्षा की जा सकती है

मंत्रालयों / विभागों में लोक शिकायत के नोडल अधिकारियों के संपर्क विवरण क्या हैं?

सूची विभाग की वेबसाइट www.darpg.nic.in और www.pgportal.gov.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा, यह उनकी वेबसाइटों पर होस्ट किए गए मंत्रालयों / विभागों के नागरिक चार्टर में भी उपलब्ध है।

शिकायतों पर व्यक्तिगत सुनवाई देने की प्रणाली क्या है?

सप्ताह के हर बुधवार को शिकायतें प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक शिकायतों के निदेशक द्वारा शिकायतों की सुनवाई की जाती है

download app

शिकायतों के प्रकार क्या हैं जो विभाग द्वारा निपटाए नहीं गए हैं?

किसी भी अदालत द्वारा दिए गए फैसले के बारे में विचाराधीन मामले या कोई भी मामला, व्यक्तिगत और पारिवारिक विवादों, आरटीआई मामले, जो भी देश के क्षेत्रीय अखंडता या अन्य देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों पर प्रभाव डालते हैं

शिकायत के निवारण के लिए समय सीमा क्या है?

शिकायत के निवारण के लिए पैंतालीस (45) दिन। देरी के मामले में विलंब के कारणों के साथ एक अंतरिम उत्तर दिए जाने की आवश्यकता है।समय सीमा क्या है?

निर्धारित समय के भीतर मेरी शिकायत के निवारण के मामले में मेरे द्वारा क्या कार्रवाई की जा सकती है?

आप इस मामले को मंत्रालय / विभाग के सार्वजनिक शिकायतों के निदेशक के साथ उठा सकते हैं, जिनके विवरण pgportal पर उपलब्ध हैं।

नागरिक अपनी शिकायत के निवारण से संतुष्ट नहीं होने पर क्या कर सकता है?

नोडल शिकायत अधिकारियों द्वारा शिकायत के निस्तारण पर नागरिक द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य प्रतिक्रिया के माध्यम से पहचानी गई संतुष्ट-संतुष्ट शिकायतों के निवारण के लिए अपील का प्रावधान किया गया है।

तो दोस्तों यह थी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क करने और अपनी समस्या शिकायत दर्ज करने के बारे में थोड़ी सी जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें। साथ ही आप यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

narendra modi ka whatsapp number, narendra modi ka number chahiye, MODI WHATSAPP NUMBER, PHONE NUMBER, pm modi ko letter bhejne ka address, modi ji ka number chahiye, नरेंद्र मोदी फोन नंबर WhatsApp नंबर, मोदी फोन नंबर WhatsApp नंबर।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment