[5 लाख इंश्योरेंस] पतंजलि समृद्धि सिम कार्ड कैसे मिलेगा ? Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card In Hindi

योग गुरु बाबा रामदेव को आज भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में पहचाना जाता हैं | पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के निर्माता बाबा रामदेव स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण के लिए जाने जाते हैं | पतंजलि आयुर्वेद द्वारा निर्मित स्वदेशी प्रोडक्ट की ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी डिमांड हैं | आज पतंजलि आयुर्वेद काफी प्रसिद्ध कंपनी बन चुकी है | और इसका टर्नओवर हजारों करोड़ प्रति वर्ष से ऊपर हो चुका हैं | बाबा रामदेव लगभग सभी क्षेत्रों में अपने कारोबार को बढ़ाया है | और इसी क्रम में 27 मई को बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद कंपनी ने भारतीय दूरसंचार कंपनी BSNL से मिलकर Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card लॉन्च किया हैं | इस सिम कार्ड का नाम स्वदेशी समृद्धि रखा गया हैं |

[5 लाख इंश्योरेंस] पतंजलि समृद्धि सिम कार्ड कैसे मिलेगा ? Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card In Hindi

Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card Kya Hai –

Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card कार्ड के लॉन्च करते ही पतंजलि आयुर्वेद कंपनी अब टेलीकॉम सेक्टर में भी प्रवेश कर चुकी हैं | हाल में ही बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी ने खाद्य , आयुर्वेद चिकित्सा , सौंदर्य प्रसाधन , होम केयर व्यक्तिगत केयर जैसे उत्पादों की विस्तृत श्रंखला लॉन्च की है |

पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड का फिलहाल उपयोग केवल पतंजलि के कर्मचारी और पदाधिकारी ही कर सकते हैं | लेकिन पूरी तरह से Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card को लॉन्च करने के पश्चात आम लोगों को भी यह सिम उपलब्ध कराई जाएगी | और इसके इस्तेमाल करने पर पतंजलि प्रोडक्ट पर 10% की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी |

Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card की विशेषताएं –

पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी ने बीएसनल कंपनी के साथ मिलकर टेलीकॉम सेक्टर में प्रवेश किया है | और इसके साथ ही Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card लॉन्च किया है | जिसकी विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं –

  • पतंजलि द्वारा लांच की गई इस सिम के लिए अभी तक केवल एक ही प्लान उपलब्ध कराया जा रहा हैं | इस प्लान की कीमत 144 रूपय हैं | जिसमें आपको अनलिमिटेड  पूरे देश में कॉलिंग की सुविधा मिलेगी साथ ही 100 मैसेज और 2 GB इंटरनेट डाटा भी मिलेगा |
  • इस सिम का उपयोग करने पर पतंजलि आयुर्वेद का कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी आम लोगों को प्रदान किया जाएगा |
  • इसके साथ ही इस सिम का उपयोग करने पर कंपनी द्वारा इंश्योरेंस कवर फ्री प्रदान किया जाएगा | मेडिकल इंश्योरेंस कवर ढाई लाख रुपए का होगा | और लाइफ इंश्योरेंस ₹500000 का होगा |
  • लेकिन कंपनी द्वारा साफ-साफ कहा गया हैं | कि इंश्योरेंस का लाभ केवल रोड एक्सीडेंट होने पर ही मिलेगा |
  • इसके साथ ही कंपनी द्वारा यह भी बताया गया हैं | कि इस सिम से होने वाली कमाई का उपयोग देश हित में किया जाएगा |
  • इसके साथ ही इस सिम के लॉन्च होने से देश में स्वदेशी नेटवर्क और मजबूत होगा |
  • इस सिम का फिलहाल केवल पतंजलि कर्मचारी ही उपयोग कर सकते हैं | और वह अपने ID कार्ड दिखाकर बीएसनल काउंटरों पर खरीद सकते हैं |
  • जल्द ही इस सिम को आम लोगों के उपयोग करने के लिए भी लॉन्च किया जाएगा |
  • BSNL कंपनी का मानना हैं | कि आज पतंजलि योजना BSNL की सबसे अच्छी टैरिफ योजना है |

दोस्तों यह थी बाबा रामदेव द्वारा टेलीकॉम क्षेत्र में लांच की गई स्वदेशी समृद्धि SIM कार्ड के बारे में जानकारी | अभी तो केवल Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card  पतंजलि कर्मचारी और पदाधिकारियों के लिए ही उपलब्ध हैं | जल्द ही  बाबा रामदेव द्वारा इस सिम कार्ड को आम लोगों के लिए भी लाया जाएगा |  जिसके बाद आप ही उसका उपयोग कर सकेंगे | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें || धन्यवाद ||

2 thoughts on “[5 लाख इंश्योरेंस] पतंजलि समृद्धि सिम कार्ड कैसे मिलेगा ? Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card In Hindi”

Leave a Comment