[5 लाख इंश्योरेंस] पतंजलि समृद्धि सिम कार्ड कैसे मिलेगा ? Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card In Hindi

योग गुरु बाबा रामदेव को आज भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में पहचाना जाता हैं | पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के निर्माता बाबा रामदेव स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण के लिए जाने जाते हैं | पतंजलि आयुर्वेद द्वारा निर्मित स्वदेशी प्रोडक्ट की ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी डिमांड हैं | आज पतंजलि आयुर्वेद काफी प्रसिद्ध कंपनी बन चुकी है | और इसका टर्नओवर हजारों करोड़ प्रति वर्ष से ऊपर हो चुका हैं | बाबा रामदेव लगभग सभी क्षेत्रों में अपने कारोबार को बढ़ाया है | और इसी क्रम में 27 मई को बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद कंपनी ने भारतीय दूरसंचार कंपनी BSNL से मिलकर Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card लॉन्च किया हैं | इस सिम कार्ड का नाम स्वदेशी समृद्धि रखा गया हैं |

[5 लाख इंश्योरेंस] पतंजलि समृद्धि सिम कार्ड कैसे मिलेगा ? Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card In Hindi

Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card Kya Hai –

Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card कार्ड के लॉन्च करते ही पतंजलि आयुर्वेद कंपनी अब टेलीकॉम सेक्टर में भी प्रवेश कर चुकी हैं | हाल में ही बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी ने खाद्य , आयुर्वेद चिकित्सा , सौंदर्य प्रसाधन , होम केयर व्यक्तिगत केयर जैसे उत्पादों की विस्तृत श्रंखला लॉन्च की है |

पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड का फिलहाल उपयोग केवल पतंजलि के कर्मचारी और पदाधिकारी ही कर सकते हैं | लेकिन पूरी तरह से Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card को लॉन्च करने के पश्चात आम लोगों को भी यह सिम उपलब्ध कराई जाएगी | और इसके इस्तेमाल करने पर पतंजलि प्रोडक्ट पर 10% की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी |

Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card की विशेषताएं –

पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी ने बीएसनल कंपनी के साथ मिलकर टेलीकॉम सेक्टर में प्रवेश किया है | और इसके साथ ही Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card लॉन्च किया है | जिसकी विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं –

  • पतंजलि द्वारा लांच की गई इस सिम के लिए अभी तक केवल एक ही प्लान उपलब्ध कराया जा रहा हैं | इस प्लान की कीमत 144 रूपय हैं | जिसमें आपको अनलिमिटेड  पूरे देश में कॉलिंग की सुविधा मिलेगी साथ ही 100 मैसेज और 2 GB इंटरनेट डाटा भी मिलेगा |
  • इस सिम का उपयोग करने पर पतंजलि आयुर्वेद का कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी आम लोगों को प्रदान किया जाएगा |
  • इसके साथ ही इस सिम का उपयोग करने पर कंपनी द्वारा इंश्योरेंस कवर फ्री प्रदान किया जाएगा | मेडिकल इंश्योरेंस कवर ढाई लाख रुपए का होगा | और लाइफ इंश्योरेंस ₹500000 का होगा |
  • लेकिन कंपनी द्वारा साफ-साफ कहा गया हैं | कि इंश्योरेंस का लाभ केवल रोड एक्सीडेंट होने पर ही मिलेगा |
  • इसके साथ ही कंपनी द्वारा यह भी बताया गया हैं | कि इस सिम से होने वाली कमाई का उपयोग देश हित में किया जाएगा |
  • इसके साथ ही इस सिम के लॉन्च होने से देश में स्वदेशी नेटवर्क और मजबूत होगा |
  • इस सिम का फिलहाल केवल पतंजलि कर्मचारी ही उपयोग कर सकते हैं | और वह अपने ID कार्ड दिखाकर बीएसनल काउंटरों पर खरीद सकते हैं |
  • जल्द ही इस सिम को आम लोगों के उपयोग करने के लिए भी लॉन्च किया जाएगा |
  • BSNL कंपनी का मानना हैं | कि आज पतंजलि योजना BSNL की सबसे अच्छी टैरिफ योजना है |

दोस्तों यह थी बाबा रामदेव द्वारा टेलीकॉम क्षेत्र में लांच की गई स्वदेशी समृद्धि SIM कार्ड के बारे में जानकारी | अभी तो केवल Patanjali Swadeshi Samridhi Sim Card  पतंजलि कर्मचारी और पदाधिकारियों के लिए ही उपलब्ध हैं | जल्द ही  बाबा रामदेव द्वारा इस सिम कार्ड को आम लोगों के लिए भी लाया जाएगा |  जिसके बाद आप ही उसका उपयोग कर सकेंगे | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें || धन्यवाद ||

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂