पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है? How To Apply Patanjali Credit Card

|| पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है? इसकी क्या खासियत है? What is patanjali credit card? What are it’s main features, रामदेव और PNB लाए 10 लाख तक की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड, Patanjali Credit Card Details, how to apply Patanjali credit card ||

आज की तारीख करीब करीब सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा मुहैया कराई हुई है। इस कार्ड के जरिए ग्राहक आनलाइन भुगतान कर सकते हैं, मार्केट में जाकर शापिंग कर सकते हैं। बिल भर सकते हैं। पैसे के भुगतान से संबंधित कई प्रकार की सुविधाओं एवं कैशबैक जैसे आफर्स आदि का लाभ उठा सकते हैं।

अब आयुर्वेद को देश भर में बढ़ावा देने वाले योग गुरू एवं पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक स्वामी रामदेव भी योग, आयुर्वेदिक दवाओं एवं शिक्षा के क्षेत्र के बाद क्रेडिट कार्ड मार्केट में उतर आए हैं। उन्होंने पतंजलि क्रेडिट कार्ड लांच किया है। आज इस पोस्ट में हम आपको इस कार्ड के बारे में सारी जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is credit card?)

इससे पूर्व कि हम पतंजलि क्रेडिट कार्ड (patanjali credit card) के विषय में विस्तार से बताएं, आइए पहले जान लेते है कि क्रेडिट कार्ड (credit card) क्या होता है? इसके क्या-क्या लाभ होते है?

क्रेडिट कार्ड बैंकों (banks) की ओर से जारी किया जाने वाला एक ऐसा financial instrument कहलाता है, जिसकी एक पहले से तय क्रेडिट लिमिट (credit limit) होती है। इससे कैशलेस ट्रांजेक्शन (cashless transaction) में मदद मिलती है।

पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है? How To Apply Patanjali Credit Card

इसके क्या लाभ हैं? What is it’s advantages?

पतंजलि क्रेडिट कार्ड (patanjali credit card) के लाभ इस प्रकार से हैं-

  • क्रेडिट कार्ड में लिमिट के आधार पर खर्च किया जा सकता है।अपनी जरूरत के हिसाब से इस लिमिट को सेट किया जा सकता है।
  • इमरजेंसी (emergency) के वक्त बैक आसानी से प्री-अप्रूव्ड लोन (pre approved loan) दे देता है।
  • यदि पैसा हाथ नहीं है एवं कोई चीज खरीदनी है तो क्रेडिट कार्ड से वह चीज खरीदी जा सकती है।
  • ईएमआई (EMI) के जरिए भुगतान (payment) की सुविधा। इससे जेब पर अधिक जोर नहीं पड़ता है।
  • आनलाइन अथवा आफलाइन (online/offline) शापिंग (shopping) करने पर कैश बैक का लाभ। त्योहारी सीजन (festival season) के दौरान इस प्रकार के आफर्स (offers) की भरमार रहती है।
  • क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल एवं इससे भुगतान करने पर आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) बेहतर होता है, जो भविष्य (future) में आपके लिए आसान लोन (easy loan) के दरवाजे खोलता है।

पतंजलि आयुर्वेद ने क्रेडिट कार्ड कब लांच किया है? (when did patanjali ayurved launch credit card?)

दोस्तों, आपको बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद (patanjali ayurved) ने पंजाब नेशनल बैंक (punjab national bank) यानी पीएनबी (PNB) एवं नेशनल पेेमेंट्स कारपोरेशन आफ इंडिया (national payment corporation of India) यानी एनपीसीआई (NPCI) के साथ मिलकर एक फरवरी, 2022 को क्रेडिट कार्ड लांच किया है।

यह को ब्रांडेड कांटेक्टलेस कार्ड (co branded contactless card) है। इसके जरिए पतंजलि अपने स्टोर से शापिंग करने वाले ग्राहकों को कैशबैक (cashback) की बड़ी सुविधा दे रहा है। इसके साथ वह इंश्योरेंस कवर (insurance cover) एवं अन्य सुविधाएं क्रेडिट कार्ड (credit card) धारकों को मुहैया कराने जा रहा है।

कार्ड कितने वैरिएंट में लांच किया गया है? (In how much variants Card launched? )

आपको बता दें कि पतंजलि क्रेडिट कार्ड (patanjali credit Card) दो वैरिएंट (variant) में लांच (launch) किया गया है। एक है-पीएनबी रूपे प्लेटिनम कार्ड (PNB rupay platinum card) एवं दूसरा पीएनबी रूपे सेलेक्ट कार्ड (PNB rupay select card)।

आपको बता दें कि यह दोनों ही कार्ड रूपे बेस्ड (rupay based) हैं। इन्हें पीएनबी-पतंजलि क्रेडिट कार्ड (PNB-patanjali credit card) का नाम दिया गया है। इन कार्ड्स के साथ ग्राहकों के लिए आकर्षक आफर (attractive offer) भी उपलब्ध कराए गए हैं।

प्लेटिनम कार्ड (platinum card) की लिमिट जहां 25 हजार रूपये से लेकर पांच लाख रूपये तक रखी गई है, वहीं सेलेक्ट कार्ड (select card) की लिमिट 50 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक तय की गई है।

पतंजलि क्रेडिट कार्ड के फीचर क्या क्या हैं? (What are main features of patanjali credit card?)

अब आपको बताते हैं कि पतंजलि क्रेडिट कार्ड (patanjali credit card) के जरिए आपको क्या क्या सुविधाएं मिल सकती हैं। इस कार्ड के प्रमुख फीचर्स (main features) क्या क्या हैं-

  • दोनों कार्ड पर बीमा लाभ (insurance benefit)। कार्ड होल्डर (card holder) की आकस्मिक मृत्यु (death) पर दो लाख रूपये का इंश्योरेंस कवर (insurance cover)।
  • कार्ड होल्डर (card holder) की स्थाई विकलांगता (permanent disability) की स्थिति में 10 लाख का इंश्योरेंस कवर।
  • पतंजलि के स्टोर से ढाई हजार रूपये से अधिक की शापिंग (shopping) पर दो प्रतिशत कैश बैक की सुविधा।
  • पतंजलि क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट होते हुए 300 रिवार्ड प्वाइंट (reward point)।
  • घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (domestic and international airport) पर लाउंज एक्सेस (lounge access)।
  • एड आन (add on) कार्ड फैसिलिटी।
  • कैश एडवांस (cash advance) सुविधा।
  • ईएमआई पेमेंट (EMI payment), आटो डेबिट (auto debit) सुविधा।

किस कार्ड के लिए कितनी फीस चुकानी होगी? (For which card how much fee should be paid?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि प्लेटिनम कार्ड (platinum card) के लिए कोई भी ज्वाइनिंग फीस (joining fee) नहीं रखी गई है, वहीं सालाना शुल्क (annual fee) 500 रूपये निर्धारित किया गया है।

अब बात सेलेक्ट कार्ड (select card) की करें तो उसके लिए ज्वाइनिंग फीस 500 रूपये रखी गई है, वहीं इसके लिए सालाना फीस 750 रूपये निर्धारित की गई है।

सालाना फीस देने से छूट लेने की भी सुविधा (facility to avail full concession in annual fee)

यह पतंजलि क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए एक खास तरह का आफर है। इस कार्ड के धारकों को यह भी सुविधा दी गई है कि यदि वे साल की सभी तिमाही (quarter) में कम से कम एक बार अपना कार्ड इस्तेमाल कर लेते हैं तो उन्हें सालाना फीस देने से छूट मिल जाएगी। बहुत सारे बैंक ऐसी कोई सुविधा अपने क्रेडिट कार्ड पर मुहैया नहीं कराते।

पतंजलि क्रेडिट कार्ड PNB GENIE मोबाइल एप से भी मैनेज होंगे (patanjali credit card will also be managed from PNB GENIE mobile app)

आपको बता दें दोस्तों कि पतंजलि क्रेडिट कार्ड (patanjali credit card) के दोनों वैरिएंट्स (variants) को पीएनबी मोबाइल एप (mobile app) से भी मैनेज (manage) किया जा सकेगा। ये एप एंड्रायड यूजर (android user) गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप को यूजर्स (users) ने 3.9 की रेटिंग (rating) दी है। यह एप केवल 6.9 mb का है, जो आपके मोबाइल (mobile) में आसानी से डाउनलोड (download) हो जाएगा। अभी तक एक लाख से भी अधिक यूजर्स इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं।

कांटेक्टलेस क्रेडिट कार्ड की क्या खूबी होती है? (what is the speciality of contactless credit card?)

पतंजलि क्रेडिट कार्ड को ब्रांडेड कांटेक्टलेस क्रेडिट कार्ड है। आपको बता दें कि इस कार्ड में एक इम्बेडेड चिप (embadded chip) होती है, जो पीओएस (pos) यानी प्वाइंट आफ सेल टर्मिनल (point of sale turminal) के भीतर कार्ड को डालने पर ट्रांजेक्शन transaction को संभव बनाती है।

टायर-2 एवं टायर-3 शहरों के उपभोक्ताओं पर फोकस (focus is on tier-2 and tier-3 cities consumers)

पतंजलि क्रेडिट कार्ड की लांचिंग के अवसर पर स्वयं स्वामी रामदेव ने कहा कि इस कार्ड को लांच करने का उद्देश्य पतंजलि के उत्पादों (products) की खरीद को और सहज एवं सुरक्षित बनाना है। इसके साथ ही उत्पादों की खरीद में डिजिटल भुगतान (digital payment) को बढ़ावा देना है, क्योंकि यह आनलाइन (online) का जमाना है एवं खरीदारों के लिए क्रेडिट कार्ड से घर बैठे आनलाइन एवं स्टोर पर खरीदारी बेहद आसान होगी।

वहीं, पतंजलि के एमडी (MD) आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) का कहना है कि इस क्रेडिट कार्ड के जरिए टायर-2 एवं टायर-3 के उपभोक्ताओं पर फोकस है, ताकि वे कैश बैक आदि आफर्स के जरिए पतंजलि के अधिक से अधिक प्रोडक्ट्स की आनलाइन उपलब्धता का लाभ उठाएं।

पतंजलि आयुर्वेद के बारे में जानिए (know about patanjali ayurved)

अब आपको पतंजलि क्रेडिट कार्ड लांच करने वाली पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (patanjali ayurved limited) के बारे में बताते हैं। आपको बता दें कि यह इंडस्ट्रियल यूनिट (industrial unit) उत्तराखंड (uttarakhand) प्रदेश के हरिद्वार (hardwar) जिले में स्थित है।

एक मार्च, 2012 को ओपन मार्केट (open market) में आई पतंजलि आयुर्वेद पतंजलि नेचुरल हेल्थ केयर (patanjali hair care), नेचुरल फूड प्राडक्ट्स (natural food products), आयुर्वेदिक दवाओं (ayurvedic medicines), हर्बल होम केयर (herbal home care) आदि के बिजनेस में है। यानी खाद्य सामग्री (food products) से लेकर सौंदर्य उत्पादों beauty products तक।

घी, च्यवनप्राश, केश कांति तेल, आयुर्वेदिक औषधियां आदि इसके प्रमुख उत्पाद (main products) हैं। यह कंपनी 45 प्रकार के कास्मेटिक उत्पाद (cosmetic products) बनाती है, जिसमें केवल 13 बाडी क्लींजिंग उत्पाद (body cleansing product) हैं-जैसे शैंपू, सोप, स्किन क्रीम आदि। इसके साथ ही 30 अलग अलग तरह के उत्पाद यह इकाई बनाती है, जैसे-आटा, घी, सरसों का तेल, मसाले, जूस, शहद आदि।

इसकी स्थापना 2006 में स्वामी रामदेव ने की है। आचार्य बालकृष्ण इसके एमडी है। हाल ही में पतंजलि ने रूचि सोया कंपनी को टेक ओवर किया था। 2019-20 में इसका लाभ 425 करोड़ रूपये था, वहीं 2018-19 में इसका मुनाफा 349 करोड़ रूपये रहा था। एफएमसीजी कंपनियों (FMCG companies) के क्षेत्र में पतंजलि आयुर्वेद की ग्रोथ किसी को भी आश्चर्य में डाल सकती है। शुरूआत में इसकी ग्रोथ (growth) बहुत बेहतर रही है।

स्वामी रामदेव ने योग को लोकप्रिय बनाया, आलोचना भी झेली

पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक (founder of patanjali ayurved) स्वामी रामदेव (swami ramdev) को इस बात का श्रेय दिया जा सकता है कि उन्हाेंने वर्तमान समय में योग को लोकप्रिय बनाया। उन्होंने कई असाध्य रोगों को भी योग से ठीक किए जाने का दावा किया।

इस बीच सियासत (politics) में उनके बयानों पर उनकी आलोचना भी खूब होती रही। खास तौर पर एलोपैथी (allopathy) पर दिए उनके बयान ने उत्तराखंड (uttarakhand) से दिल्ली तक एलोपैथी एसोसिएशन एवं इस विधि के डाक्टरों की आलोचना का उन्हें पात्र बनाया। कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने कई ऐसे बयान दिए, जो लोगों को रास नहीं आए।

दिल्ली के रामलीला मैदान से उनके सलवार पहनकर भागने का दृश्य लोगों को आज भी नहीं भूलता। लोग उनकी आंख की बीमारी को लेकर भी उनका उपहास करने से नहीं चूकते।

लेकिन इस बात से वह भी इन्कार नहीं कर सकते कि स्वामी रामदेव ने स्वदेशी उत्पादों (swadeshi products) को घर घर पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की है। क्रेडिट कार्ड के लिए एनपीसीआई (NPCI) से उनके हाथ मिलाने का कारण भी यही जाना जाता है कि एनपीसीआई स्वदेशी निगम है।

क्रेडिट कार्ड से पतंजलि के उपभोक्ताओं को बहुत सुविधा होगी

पतंजलि के उत्पाद खरीदने वालों की बड़ी चेन है। ऐसे में पतंजलि के पीएनबी के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लांच करने से इन उपभोक्ताओं को बहुत सुविधा होगी। वे पतंजलि द्वारा दिए जा रहे आफर्स का लाभ आसानी से उठा सकेंगे। इससे पतंजलि को भी अपनी क्लाइंटेल के ग्रोथ का अच्छा अवसर प्राप्त होगा।

इसके अलावा आपको बता दें दोस्तों कि पतंजलि की रिसर्च यूनिट (research unit), आयुर्वेद मेडिसिन प्रोडक्शन यूनिट (ayurved medicine production unit) के साथ ही रिटेल स्टोर (retail store) आदि के कारोबार में हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार (employment) मिला है। क्षेत्र में सुविधाओं के विकास में पतंजलि के योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता है।

पतंजलि का क्रेडिट कार्ड लांच करने के पीछे क्या उद्देश्य है?

पतंजलि का क्रेडिट कार्ड लांच करने के पीछे उद्देश्य पतंजलि के उत्पादों की खरीद को और अधिक सहज एवं सुरक्षित बनाना है।

पतंजलि किसके साथ मिलकर ये क्रेडिट कार्ड लांच किया है?

पतंजलि ने पीएनबी एवं एनपीसीआई के साथ मिलकर ये क्रेडिट कार्ड लांच किया है।

पतंजलि क्रेडिट कार्ड कितने वैरिएंट में उपलब्ध है?

पतंजलि क्रेडिट कार्ड दो वैरिएंट प्लेटिनम एवं सेलेक्ट में उपलब्ध है।

क्या ये दोनों रूपे बेस्ड क्रेडिट कार्ड हैं?

जी हां, दोनों क्रेडिट कार्ड रूपे बेस्ड हैं।

प्लेटिनम एवं सेलेक्ट कार्ड की ज्वाइनिंग फीस क्या है?

प्लेटिनम की ज्वाइनिंग फीस कुछ नहीं, जबकि सालाना फीस 500 रूपये है। वहीं, सेलेक्ट कार्ड की ज्वाइनिंग फीस 500 रूपये एवं सालाना फीस 750 रूपये निर्धारित की गई है।

क्या क्रेडिट कार्ड होल्डर सालाना फीस माफ करा सकता है?

जी हां, यदि कोई क्रेडिट कार्ड होल्डर किसी साल की सभी तिमाही में एक-एक बार कार्ड इस्तेमाल कर लेता है तो उसकी सालाना फीस माफ कर दी जाएगी।

क्रेडिट कार्ड पर कैश बैक की सुविधा कितने की खरीद पर है?

पतंजलि स्टोर से कैश बैक की सुविधा ढाई हजार रूपये से अधिक की खरीद पर है। एक ट्रांजेक्शन पर कैश बैक अधिकतम दो प्रतिशत यानी कि 50 रूपये ही होगा।

क्या क्रेडिट कार्ड किसी एप से भी मैनेज किए जा सकते हैं?

जी हां, PNB GENIE एप पर इन क्रेडिट कार्ड को मैनेज किया जा सकता है।

download app

केडिट कार्ड पर कैश बैक के अलावा अन्य खास सुविधा क्या है?

क्रेडिट कार्ड पर कैश बैक के अलावा एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर की खास सुविधा दी गई है।

क्रेडिट कार्ड पर कार्ड धारकों को कितने का इंश्योरेंस मिलेगा?

कार्ड धारक की आकस्मिक मृत्यु पर दो लाख रूपये का बीमा कवर दिया गया है, जबकि स्थाई विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रूपये का बीमा कवर दिया गया है।

पतंजलि क्रेडिट कार्ड के दोनों वैरिएंट की लिमिट कितनी है?

प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की लिमिट 25 हजार रूपये से लेकर पांच लाख रूपये तक तय की गई है, जबकि सेलेक्ट कार्ड की लिमिट 50 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक निर्धारित की गई है।

दोस्तों, हमने आपको पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है? How To Apply Patanjali Credit Card संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। हमें पूरी उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आप इस कार्ड का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसे इश्यू करा सकते हैं।

इसी प्रकार की अन्य जानकारीपरक पोस्ट हमसे पाने के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में कमेंट करके अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं का स्वागत है। ।।धन्यवाद।।

—————————————

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment