पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? | निवेश, मुनाफा, मशीन व नियम | Paper cup plate manufacturing business kaise shuru kare

|| Paper cup plate manufacturing business kaise shuru kare, पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे?, Paper cup plate raw material, पेपर कप प्लेट बनाने के लिए मशीन, पेपर कप प्लेट बनाने के बिज़नेस में कितनी कमाई होगी?, पेपर कप बनाने वाली मशीन कितने की आती है? ||

Paper cup plate manufacturing business plan in Hindi, आज के समय में जो बिज़नेस बहुत तेजी के साथ चल रहा है और जिसके बारे में हम ध्यान नहीं देते हैं वह है पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस। यह एक ऐसा बिज़नेस है जो समय के साथ साथ बढ़ते ही जा (Paper cup plate manufacturing business in Hindi) रहा है। इस तरह के बिज़नेस को भारत सरकार के द्वारा भी पूरा समर्थन मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक समय पहले तक बाजार में प्लास्टिक की बनाई ही कप प्लेट मिला करते थे जो पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारण साबित होते थे। तो ऐसे में प्लास्टिक का सामान कम करने के उद्देश्य से पेपर कप प्लेट बिज़नेस को बढ़ावा दिया गया।

अब चाहे आप किसी शादी में जाए या किसी अन्य फंक्शन में, यदि वहां डिस्पोजल कप प्लेट का इस्तेमाल किया जा रहा है तो वह पेपर की बनी होती है। इससे पर्यावरण को कोई नुकसान भी नही होता है और यह आसानी से बनाई भी जा (Paper cup plate making business in Hindi) सकती है। ऐसे में पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। यही कारण हैं कि हर कोई इस तरह के बिज़नेस में हाथ आजमाना चाहता है।

तो यदि आप भी पेपर कप प्लेट बनाने के बिज़नेस में काम करने का सोच रहे हैं तो आज हम उसी के बारे में ही बात करने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़कर आप यह जान पाएंगे कि आखिरकार किस तरीके से आप पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस शुरू कर (Paper plate and cup making business in Hindi) सकते हैं। साथ ही पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस शुरू करने के बाद आपको क्या कुछ करना होगा जिससे कि यह बिज़नेस तेज गति के साथ आगे बढ़े। आइए जाने किस तरह से आपको पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहिए।

Contents show

पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? (Paper cup plate manufacturing business kaise shuru kare)

पेपर कप प्लेट का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है फिर चाहे शादी ब्याह का मौका हो या कोई उत्सव या किसी बर्थडे सालगिरह की पार्टी। अब यदि कोई फंक्शन हो रहा है तो वहां पेपर कप प्लेट का इस्तेमाल प्रमुखता के साथ किया जाता है। अब यह चीज़ भी ऐसी होती है कि एक बार इस्तेमाल करने के बाद ख़राब हो जाती है। तो इनकी मांग भी हमेशा ही बनी रहती है। तो ऐसे में यदि आप इस तरह के बिज़नेस में जाना चाह रहे हैं तो यह बहुत ही सही निर्णय कहा जाएगा।

पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें निवेश, मुनाफा, मशीन व नियम Paper cup plate manufacturing business kaise shuru kare

हालाँकि इसके लिए आपको सब तैयारियां करने की जरुरत होगी। बिना तैयारी के शुरू किया गया कोई भी बिज़नेस आपके लिए नुकसान देने वाला ही रहेगा। ऐसे में आपको पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस शुरू करने से पहले क्या क्या करना चाहिए, उसके लिए किस किस तरह की तैयारियां करनी चाहिए और उसमे भी किन किन चीजों को ध्यान में रखकर चलना चाहिए, यह जानना आपके लिए बहुत जरुरी हो जाता है।

पेपर कप प्लेट बिज़नेस की बाजार क्षमता (Paper cup plate business market capacity in India in Hindi)

पेपर कप प्लेट का बाजार में बहुत बड़ा स्थान है क्योंकि यह हर जगह इस्तेमाल में होने वाली चीज़ है। यह दिखने में सस्ती तो लगती है लेकिन इसकी बिक्री उतनी ही अधिक है। लोग एक बारी मे इसकी भारी मात्रा खरीदते है। इसी के साथ साथ यह जरुरी नही कि यह केवल किसी फंक्शन इत्यादि के मौके पर ही खरीदी जाए बल्कि आप जो रेहड़ी, चाट की दुकाने इत्यादि देखते हैं, वहां भी इनका प्रमुखता के साथ इस्तेमाल किया जाता है।

तो आप खुद ही यह अंदाजा लगा लीजिए कि रोजाना कितने ही लोग इन रेहड़ियों पर जाकर तरह तरह का खाना खाते हैं। साथ ही एक ही शहर में ऐसी कितनी ही रेहड़ियां और पटरियां होती है जहाँ फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस किया जाता है। तो इनकी संख्या हजारो में होती हैं और यहाँ प्रतिदिन खाना खाने आने वाले लोगों की संख्या लाखों में होती हैं।

ऐसे में प्रतिदिन लाखों करोड़ो लोग इन रेहड़ी पटरियों पर खाना खाने आते हैं तो उन्हें सर्व करने के लिए इन्ही पेपर कप प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही जो पार्टियाँ, फंक्शन इत्यादि होते हैं वो तो अलग ही है। ऐसे में पेपर कप प्लेट की खपत बहुत अधिक बढ़ जाती हैं जो आपको बिज़नेस करने का एक सुनहरा अवसर देती हैं।

पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस करने से पहले मार्किट रिसर्च भी करे (Paper cup plate manufacturing business market research in Hindi)

अब जब आप पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस शुरू करेंगे तो उससे पहले मार्किट रिसर्च की जानी बहुत ही जरुरी होती है क्योंकि इससे ही आपको अपने शहर की स्थिति के बारे में पता चलेगा। अब आपके शहर में इसमें से किस तरह के प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और वह किसमे इस्तेमाल होता है, यह भी आपको देखना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि मान लीजिए कि आपने कोल्ड ड्रिंक पीने वाले कप ज्यादा बना लिए लेकिन आपके शहर में ज्यादातर चाय पीने वाले कप की मांग है तो यह तो एक गलत मार्किट रिसर्च ही कही जाएगी ना।

तो ऐसे में आपको पहले अच्छी तरह से मार्किट रिसर्च कर लेनी चाहिए और अपने शहर की स्थिति का आंकलन कर लेना चाहिए। आपको यह देखना होगा कि आपके शहर में पेपर कप प्लेट में से किस तरह के प्रोडक्ट की मांग ज्यादा रहती है और उसमे से भी वे किस तरह का डिजाईन ज्यादा मांगते हैं।

एक सही बिज़नेस स्ट्रेटेजी का बनाना (Paper cup plate making business strategy)

पेपर कप प्लेट बनाना तो आपके लिए आसान हो सकता हैं लेकिन इसके लिए एक उचित बिज़नेस स्ट्रेटेजी अपनाई जाए तो यह आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में बहुत मदद करेगी। इसमे आपको कई चीज़ों को ध्यान में रखकर चलना (Paper cup plate manufacturing business plan in Hindi) होगा। एक तो उपर वाली चीज़ ही हो गयी जो मार्किट रिसर्च थी क्योंकि सही मार्किट रिसर्च ही आपकी बिज़नेस स्ट्रेटेजी को बनाने में मदद करेगी।

इसके अलावा आप कहां और कैसे इस काम को शुरू करेंगे, उसे कितनी देर में करेंगे, उसके लिए बाकि सब खर्चा और माल कहां से आएगा, उसके लिए आप किस किस से संपर्क करेंगे, उनसे डील किस तरह से होगी, पेपर कप प्लेट बनने के बाद आप कहां उसे बेचने का काम करेंगे, इत्यादि सब बातों पर मंथन पहले ही कर ले। एक सही बिज़नेस स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ने से आपके बिज़नेस को बहुत फायदा देखने को मिलेगा।

पेपर कप प्लेट बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल (Paper cup plate raw material in Hindi)

अब आपको यह भी देखना होगा कि आप इसके लिए आवश्यक कच्चे माल की व्यवस्था कहां से करने वाले हैं। सामान्य तौर पर यह माल आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से मिल जाएगा। इसलिए आपको जो भी ठीक लगता है आप वहां से यह सामान मंगवा सकते हैं। आम तौर पर आपको पेपर रील, बॉटम रील, हार्ड रील इत्यादि की जरुरत होगी।

तो आप अपने यहाँ के बाजार में इस तरह के सामान के बारे में पता करे। साथ ही ऑनलाइन भी इसको चेक कर ले। आपको जहाँ से भी इसका सही दाम मिल रहा हो, आप वहां से यह डील कर ले। उसके बाद आप वहां से बल्क में यह सामान उठा ले।

पेपर कप प्लेट बनाने के लिए कच्चे माल की कीमत (Paper cup plate raw material cost in Hindi)

यह सब सामान की कीमत भी कुछ ज्यादा नही होती हैं। यदि आप पेपर रील की बात करे तो इसका रोल आपको 90 से 100 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा। तो वही बॉटम रील की बात करे तो वह आपको 70 से 90 रुपए के बीच में मिल जाएगा। हालाँकि यह अपनी गुणवत्ता और साइज़ के हिसाब से अलग अलग दाम में मिल सकता हैं। वही यदि आप इसे बल्क में मंगवाते हैं तो यह आपको और भी कम दाम में मिल सकता है।

पेपर कप प्लेट बनाने के लिए मशीन (Paper cup plate making machine in Hindi)

इसके लिए आपको मुख्य रूप से जो मशीन खरीदनी होगी वह होगी पेपर फ्रेमिंग मशीन। अब यह मशीन भी कई तरह की आती है। किसी मशीन की सहायता से केवल कप बनाए जा सकते हैं तो किसी मशीन को केवल प्लेट बनाने के काम में इस्तेमाल में लाया जाता है। किंतु आपको तो ऐसी मशीन लेनी होगी जो दोनों ही काम करे तो चिंता मत करे, इस तरह की मशीन भी बाजार में या ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

इनके अलावा आपको पेपर प्रिंटिंग मशीन की भी जरुरत होगी। हालाँकि यह मशीन आपको कही भी आसानी से मिल जाएगी। आप चाहे तो पहले से ही प्रिंट किये हुए पेपर की रील ले सकते हैं।

पेपर कप प्लेट बनाने की मशीन कितने में आएगी? (Paper cup plate manufacturing machine price in Hindi)

अब यदि बात करे पेपर कप प्लेट बनाने वाली मशीन की कीमत की तो इसका दाम थोड़ा ज्यादा हो सकता है। वह इसलिए क्योंकि इसमें सभी तरह का सामान बनाया जाएगा और आप अपने बिज़नेस को इसके जरिये बहुत आगे तक भी लेकर जा सकते हैं। तो इस तरह की मशीन की कीमत सामान्य तौर पर 4 से 5 लाख रुपए की होती हैं। हालाँकि आपको कई अन्य तरह की मशीन भी बाजार में व ऑनलाइन मार्किट में मिल जाएगी। इन मशीन की कीमत 3 लाख से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक की होगी। सामान्य तौर पर पेपर कप प्लेट बनाने की मशीन 4-5 लाख रुपए के बीच में होती है।

पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस शुरू करने में लगने वाला खर्चा (Paper cup plate manufacturing business cost in Hindi)

उपर आपने यह जान लिया कि इसमें आपको मशीन कितने की पड़ेगी और उसके लिए कच्चा माल भी किस रेट तक में उपलब्ध है। तो आपको लगने वाले कुल खर्चे का भी थोड़ा बहुत अंदाजा हो गया होगा। इसके अलावा भी आपका कुछ खर्चा लगेगा। जैसे कि आपको अपने यहाँ काम करने के लिए लोगों को रखना होगा जो आपके बिज़नेस को बढ़ाने में मदद करेंगे।

इसी के साथ आपको इन तैयार पेपर कप प्लेट को पैक भी करना होगा तो उनका खर्चा अलग से होगा। तो कुल मिलाकर पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस शुरू करने में आपका 7 से 8 लाख रुपए तक का खर्चा हो जाएगा। यदि आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो यह खर्चा 10 से 15 लाख रुपए के बीच भी पहुँच सकता है।

पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस करने के लिए जगह (Paper cup plate manufacturing business location in Hindi)

पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस करने के लिए आपको एक सही जगह का चुनाव भी करना होगा। यह जगह आप अपने शहर में कही भी ले सकते हैं क्योंकि पेपर कप प्लेट बनाने के बिज़नेस में कोई प्रदूषण नहीं होता है और ना ही इससे आम जनता को कोई परेशानी होती है। किंतु इसके लिए जगह का आकार बड़ा होना चाहिए। वह इसलिए क्योंकि आपको पेपर कप प्लेट को बल्क में बनाना होगा। वह इसलिए क्योंकि इनकी खपत ज्यादा होती है तो इससे बनाने के लिए भी ऑर्डर आते ही रहेंगे।

तो यदि आप यह कम मात्रा में बनायेंगे तो लोग किसी और को यह ऑर्डर दे देंगे। इसलिए बल्क में सामान बनाना है तो उन्हें स्टोर करके भी रखना होगा ताकि आप समय रहते उन्हें उनकी जगह पर डिलीवर कर सके। तो इसके लिए आपको कम से कम 800 वर्ग फुट से ज्यादा जगह की जरुरत होगी।

कर्मचारी की नियुक्ति करना

पेपर कप प्लेट बल्क में बनाने हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 3 लोगों को तो काम पर रखना ही होगा जो आपके साथ पेपर कप प्लेट बनाने का काम किया करेंगे। कहने का मतलब यह हुआ कि अब आप अकेले ही तो सब काम कर नही सकते हैं, उसके लिए आपको अपने साथ और लोगों को भी रखना होगा। उन्हें आपको उनके काम के अनुसार वेतन देना होगा।

तो अब आप कितने लोगों को अपने साथ काम पर रखने जा रहे हैं यह पूर्ण रूप से इस बातपर निर्भर करेगा कि आप किस तेजी के साथ पेपर कप प्लेट बनाने के बिज़नेस को आगे ले जाना चाहते हैं। तो यदि आप चाहते हैं कि आपका पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस बहुत तेजी के साथ आगे बढ़े तो आपको अपने साथ लोगों को भी वैसे ही जोड़ना होगा।

पेपर कप प्लेट पर प्रिंटिंग करना ना भूले (Paper cup plate printing machine in Hindi)

अब वह जमाना गया जब सामान्य रूप से बिना किसी छपाई के ही पेपर कप प्लेट बिकते थे। आज के समय में हर व्यापारी अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाता है। तो आप भी क्यों पीछे रहे। यदि आप चाहते हैं कि आपके द्वारा शुरू किया गया यह पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस अच्छे से चले तो आप उस पर प्रिंट करना ना भूले। इसके लिए आप अच्छे अच्छे स्लोगन, सुविचार, चित्र इत्यादि को उस पर अंकित कर सकते हैं।

इससे सामने वाले पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा और वह इसी तरह के पेपर कप प्लेट को वापस खरीदने को कहेगा। इसी के साथ साथ आप समाज की भलाई का काम भी करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। यह स्ट्रेटेजी आपके पेपर कप प्लेट बनाने के बिज़नेस को बहुत आगे तक लेकर जाएगी।

पेपर कप प्लेट बनाने के बिज़नेस में कितनी कमाई होगी? (Paper cup plate manufacturing business profit margin in india in Hindi)

इसको हम एक उदाहरण से समझाते हैं ताकि आपको अच्छे से आईडिया हो सके। मान लीजिए आप अपनी फैक्ट्री में एक महीने में एक लाख से भी अधिक पेपर कप प्लेट का निर्माण कर रहे हैं। अब आपने उनकी कीमत एक रुपए रखी। अब हर किसी की कीमत अलग अलग होती है लेकिन एक बार मान लीजिए कि आपने उन पेपर कप प्लेट की एवरेज कीमत एक रुपए रखी। तो इस हिसाब से आपने उस महीने एक लाख रुपए की कमाई की।

तो अब उन पेपर कप प्लेट को बनाने में आपका जो खर्चा आया होगा वह ज्यादा से ज्यादा 60 हज़ार रुपए का ही होगा। इसमें सभी तरह का खर्चा शामिल है। तो इस तरह से पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस करके आप एक महीने का एक लाख पेपर कप प्लेट पर 30 से 40 हज़ार रुपए का शुद्ध लाभ कमा लेंगे। अब पेपर कप प्लेट बनाने के बिज़नेस में होने वाली कमाई पूर्ण रूप से इसी बात पर निर्भर करेगी कि आपके पास कितने ऑर्डर आते हैं और आप उन्हें किस तरह से बेचते हैं।

download app

पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस कैसे करे – Related FAQs

प्रश्न: पेपर कप बनाने वाली मशीन कितने की आती है?

उत्तर: पेपर कप बनाने वाली मशीन 5 लाख रुपए तक की आती है।

प्रश्न: पेपर कप बिजनेस कैसे शुरू करें?

उत्तर: पेपर कप बिजनेस शुरू करने से संबंधित जानकारी पाने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पढ़ना चाहिए जिसमे पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी विस्तार से दी हुई है।

प्रश्न: पेपर कप के लिए कच्चा माल क्या है?

उत्तर: पेपर कप के लिए कच्चा माल पेपर रील, बॉटम रील, हार्ड रील इत्यादि होती है।

प्रश्न: क्या पेपर कप में मोम होता है?

उत्तर: किसी पेपर कप में मोम होता है तो किसी में नही।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जान लिया कि यदि आप पेपर कप प्लेट बनाने का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो उसमे आपका बहुत ही लाभ होगा और यह लाभ हर दिन के साथ बढ़ता ही जाएगा। तो क्या अब आप पेपर कप प्लेट बनाने के बिज़नेस में जाने को तैयार हैं? यदि हां तो नीचे कमेंट करके हमें अवश्य बताये। साथ ही यह लेख पढ़कर आपको अच्छा लगा तो उसके बारे में भी बताइयेगा।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment