ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस करने 7 तरीके | लागत, मुनाफा व नियम | Online Selling Business Kaise Kare?

|| Online selling business kaise kare, ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस हिंदी, ऑनलाइन रीसेलिंग बिजनेस कैसे शुरू करें, प्रोडक्ट्स बिजनेस को रीसेलिंग करें, भारत में रीसेलिंग बिजनेस कैसे शुरू करें हिंदी, बिजनेस हिंदी को रीसेलिंग करें ||

जब से ऑनलाइन का जमाना आया हैं तब से उसमे व्यापार करने की संभावनाएं बहुत अधिक बढ़ गयी हैं। इसी में एक नाम (Online selling business kaise kare) हैं ऑनलाइन रीसेलिंग के बिज़नेस का। आज से पहले शायद ही आपने यह नाम किसी के मुहं से सुना होगा या सुना भी होगा तो आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी (Online reselling business in Hindi) नही होगी। किंतु आज हम आपको बता दे कि आज के समय में इस व्यवसाय के माध्यम से लोग लाखों पैसे कमा रहे हैं।

तो ऐसे में यदि आप भी ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में आपको इसके बारे में ही जानकारी (How to do online reselling business in India in Hindi) मिलेगी। इस लेख को पढ़कर आप यह जान पाएंगे कि आखिरकार किस तरीके से आप भी ऑनलाइन रीसेलिंग के व्यापार से महीने से लाखों रुपए कमा सकते हैं और वो भी बस एक छोटी सी शुरुआत करके। आइए जाने ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस के बारे में विस्तार से।

Contents show

ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस क्या है (Online reselling business kya hai)

तो यदि आप ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस के बारे में जाना चाह रहे हैं तो आइए सबसे पहले आपको उसी के बारे में ही बता देते हैं। ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस तीन शब्दों के मेल से बना हुआ हैं। यह तीन शब्द हैं ऑनलाइन, रीसेलिंग व बिज़नेस। आइए तीनों का अर्थ जाने।

  • ऑनलाइन- ऑनलाइन का अर्थ हुआ किसी भी काम को ऑनलाइन तरीके से किया जाना।
  • रीसेलिंग- रीसेलिंग का अर्थ हुआ, किसी और की बनाई चीज़ को कुछ ज्यादा भाव में बेचना।
  • बिज़नेस- बिज़नेस का अर्थ हुआ आप जिस भी चीज़ का व्यापार करते हो वह आपके लिए खुद का हो।

तो इस तरह से ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस का अर्थ होता हैं, जब आप किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा बनाए गए किसी उत्पाद को उसके भाव से कुछ ज्यादा भाव में किसी अन्य व्यक्ति को ऑनलाइन बेचकर बिज़नेस करते हैं तो उसे ऑनलाइन रीसेलिंग का बिज़नेस कहा जाता हैं।

इसे हम आपको एक उदाहरण देकर समझाते हैं ताकि आप विस्तार से इसका अर्थ समझ सके। आपके आसपास या शहर में कितनी दुकाने होंगी। आप कहेंगे बहुत सारी। कोई दुकान कपड़ो की होगी तो कोई जूतों की तो कोई किराने की तो कोई किसी अन्य चीज़ की। तो आपको क्या लगता हैं कि जो व्यक्ति वह सामान बेच रहा हैं वह उस सामान को बना भी रहा हैं? नही ना!

दरअसल वह दुकानदार उस सामान को उस व्यक्ति से मंगवाता हैं या खरीदता हैं जो उस सामान को बनाता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उस सामान को बनाने वाले का काम ही यही हैं और वह अपना सामान बनाकर उसे दुकानदार को आगे बेचने के लिए बेच देता हैं। तो अब वह दुकानदार पैसे कैसे कमाता होगा? यह भी शायद आप जानते होंगे।

ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस करने 7 तरीके | लागत, मुनाफा व नियम | Online Selling Business Kaise Kare?
ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस करने 7 तरीके | लागत, मुनाफा व नियम | Online Selling Business Kaise Kare?

इसके लिए आपका उत्तर होगा कि वह दुकानदार जिसनें उस व्यक्ति से वह सामान ख़रीदा है जिसनें उसे बनाया हैं, वह उस भाव से कुछ ज्यादा भाव में उस सामान को आपको या अन्य किसी व्यक्ति को बेचकर उसके जरिये पैसे कमाता हैं। उदाहरण के रूप में आप किसी कपड़े की दुकान पर जाइए। तो अब आप जो कपड़ा 500 रुपए में खरीदते हैं तो वही कपड़ा उस दुकानदार ने बनाने वाले से 400 से 450 रुपए का ख़रीदा हुआ हो सकता हैं। ऐसे में वह दुकानदार उस कपड़े को आपको बेचकर 50 से 100 रुपए की कमाई कर रहा हैं।

तो यही काम ऑनलाइन रीसेलिंग के बिज़नेस में होता हैं जहाँ आप उसी दुकानदार वाला काम किसी दुकान पर ना करके उसे ऑनलाइन माध्यम से करते हैं। इसमें भी आप किसी अन्य की चीज़ को ऑनलाइन ज्यादा दाम में बेचकर उसके जरिये पैसे कमाते हैं।

ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस कैसे करे (Online selling business kaise kare)

अब आप यह जान चुके हैं कि ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस होता क्या हैं तो आपके मन में इसे सुनकर खुद भी इसे शुरू करने के विचार आ रहे होंगे लेकिन जानते नही होंगे कि कैसे। तो यदि आप भी ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बिल्कुल शुरू से शुरुआत करने की आवश्यकता होगी। इसलिए आप किस तरह से शुरुआत कर सकते हैं, आइए उसके बारे में जान लेते हैं।

#1. क्या सामान बेचे

सबसे पहले तो आपको यह निर्धारित करने की आवश्यकता हैं कि आप ऑनलाइन किस तरह का सामान बेचने जा रहे हैं। अब जब आप ऑनलाइन या दुकान जाकर सामान खरीदते होंगे तो आपको कई तरह के सामान मिलते होंगे। ऐसे में ऑनलाइन भी हर तरह का सामान बिकने लगा हैं फिर चाहे वह साबुन बेचना हो या फ्रिज। तो आप भी ऑनलाइन किसी भी तरह का सामान बेच सकते हैं।

तो आपको यह यह विचार करना होगा कि आप किस सामान को सबसे आसानी से और सही से बेच सकते हैं। इसमें आप अपनी रुचि के अनुसार ही काम करेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप जिस भी सामना के बारे में ज्यादा अच्छे से जानते हैं, केवल उसे ही बेचने का काम करें। यह भी जरुरी नही कि आप केवल एक तरह का ही सामान बेचे, आप एक से अधिक सामान को भी बेच सकते हैं।

#2. सामान के बारे में जानकारी

अब आप जो भी सामान बेचने का फिक्स कर चुके हैं, उसके बारे में सब जानकारी को जुटाए। यहाँ आपको उस सामान के बारे में हर एक जानकारी जुटानी होगी। कहने का मतलब यह हुआ कि यदि आप किसी को सामान बेचने जा रहे हैं तो ऐसे में यदि आपको ही उस सामान के बारे में सही से जानकारी नही हैं तो फिर आप उसे दूसरों को कैसे ही बेच पाएंगे।

इसलिए आप जो भी सामान को बेचने का मन बना रहे हैं फिर चाहे वह एक तरह का हो या कई तरह का, आप उसके बारे में शुरू से लेकर अंत तक सब जानकारी पहले ही जुटा ले। यह चीज़ आपका रीसेलिंग का बिज़नेस आगे ले जाने में बहुत मदद करेगी।

#3. उत्पादक से संपर्क

अब आप जिस भी उत्पादक से उस सामान को खरीदेंगे अर्थात जिससे भी वह सामान मंगवाएंगे उनसे बेहतर संबंध स्थापित करे। आप खुद तो किसी सामान को बनायेंगे नही बल्कि आप किसी और के सामान को बिकवाने में उसकी सहायता करेंगे। फिर चाहे वह आपका रिश्तेदार हो या दोस्त या कोई अनजान व्यक्ति, आप उससे अच्छे संबंध स्थापित करे।

साथ ही उनसे उनके सामान के स्टॉक के बारे में भी सब जानकारी एकत्रित कर ले। एक तरह से आप जिससे सामान ले रहे हैं उनसे निरंतर संपर्क में बने रहेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। यह आपके बिज़नेस को आगे ले जाने में बहुत मददगार साबित होगा और उससे आप दोनों का ही लाभ होगा।

#4. ऑनलाइन प्लेटफार्म का चुनाव

अब आप ऑनलाइन रीसेलिंग का बिज़नेस करेंगे तो आपको यह भी देखना होगा कि आप किस प्लेटफार्म पर वह बिज़नेस करने जा रहे हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप जहाँ भी इस बिज़नेस को करेंगे वहां की पूरी जानकारी भी आपके पास होनी चाहिए। ऑनलाइन रीसेलिंग आप किसी भी सोशल मीडिया ऐप या वेबसाइट पर कर सकते हैं।

इसी के साथ आजकल तो इस बिज़नेस के लिए मुख्य रूप से वेबसाइट या ऐप भी आने लगी हैं जहाँ पर तरह तरह के रीसेलर अपना सामान बेचकर पैसे कमाते हैं और एश करते हैं। तो आप भी ऐसे ही ऑनलाइन रीसेलिंग प्लेटफार्म का पता लगाए और उस पर अपना बिज़नेस करना शुरू कर दे।

#5. सामान की ऑनलाइन जानकारी डालना

अब जब आप ऑनलाइन किसी सामान को बेचेंगे तो वह केवल आपके कहने मात्र से ही थोड़ी ना बिक जाएगा। उसके लिए तो आपको उस सामान की सब जानकारी भी ऑनलाइन डालनी होगी और वह भी उसकी फोटोज के साथ। तो ऐसे में आप जो भी सामान बेच रहे हैं, उसकी पूरी जानकारी जैसे कि उसकी कंपनी का नाम, उसके निर्माता का नाम, उसके बनने के स्थान, उसके बनने में इस्तेमाल होने वाली चीज़े, उसका इस्तेमाल, उसके गुण व विशेषता इत्यादि सब डालने होंगे।

इसी के साथ आपको अन्य जानकारी जैसे कि उसका मूल्य, शिपिंग चार्ज, डिलीवरी डेट व अन्य संबंधित जानकारी भी ऑनलाइन डालनी होगी। एक तरह से ग्राहक अपने द्वारा ख़रीदे गए ऑनलाइन सामान की सब जानकारी देखकर ही उसे ऑर्डर करता हैं। इसलिए आप इन सब जानकारी को ऑनलाइन डालना ना भूले।

#6. उत्पाद का मूल्य

अब जब आप ऑनलाइन रीसेलिंग का बिज़नेस करेंगे तो आपको अपने द्वारा बेचे गए सामान का मूल्य भी स्वयं ही निर्धारित करना होगा। आप किसी से उसके सामान को जिस मूल्य में खरीद रहे हैं तो आपको उस सामान की पैकिंग, शिपिंग इत्यादि में भी खर्चा होगा। आवश्यकता पड़ी तो आपको उस सामान को पहले ही मंगवा कर अपने गोदाम या किसी अन्य जगह पर भी रखना पड़ सकता हैं।

तो ऐसे में आपको होने वे सब खर्चों की जानकारी पहले ही रखनी होगी और उसके बाद उस उत्पाद का एक मूल्य निर्धारित करना होगा ताकि आपकी भी कमाई हो सके। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपने उस सामान को उसके उत्पादक से 400 रुपए में खरीदी और पैकिंग व अन्य खर्चों में आपके 50 रुपए और लगते हैं। तो ऐसे में आप उस उत्पाद का मूल्य 500 रख सकते हैं जिससे आपका भी 50 रुपए का लाभ हो सके।

#7. सामान की पैकिंग व डिलीवरी

अब जब आप ऑनलाइन रीसेलिंग का बिज़नेस करेंगे तो लोग आपसे सामान खरीदना शुरू कर देंगे। वे कही के भी व्यक्ति हो सकते हैं, फिर चाहे वे आपके जिले से हो या राज्य से या अन्य किसी राज्य से। तो ऐसे में आपको तय समय में उस व्यक्ति तक सामान को सही स्थिति में पहुँचाना होगा। तो इसके लिए आपको कई कारको जैसे कि पैकिंग, शिपिंग, डिलीवरी इत्यादि का ध्यान रखना होगा।

आप चाहे तो यह संपूर्ण जिम्मेदारी उसके उत्पादक को या किसी डिलीवरी कंपनी को दे सकते हैं या फिर खुद संभाल सकते हैं। किंतु जो भी करे यह सब पहले से ही निर्धारित करके रखे कि सामान को ऑर्डर किये जाने के बाद उसको उस तक पहुँचाने की प्रक्रिया क्या होगी ताकि बाद में चलकर किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस से पैसे कैसे कमाए (Online reselling business se paise kaise kamaye)

आपने जान लिया हैं कि आप ऑनलाइन रीसेलिंग का बिज़नेस कैसे कर सकते हैं तो अब बात करते हैं कि आप इसकी सहायता से पैसे कैसे कमा सकते हैं या फिर उसकी प्रक्रिया क्या हैं। तो इसमें आप यह अवश्य जान ले कि इसमें आपका लाभ पूर्ण रूप से आप पर ही निर्भर करेगा क्योंकि यह आपके काम पर ही दिखेगा।

एक तरह से यदि आप शुरुआत करने जा रहे हैं तो लोगों का आपसे सामान खरीदने पर कम विश्वास होगा। तो उस स्थिति में आपको अपने द्वारा बेचे गए सामान के दाम करके रखने होंगे ताकि लोग आपकी और आकर्षित हो और आपसे सामान ख़रीदे। तो जैसे ही लोग आपसे सामान खरीदने लगेंगे तो आपकी आय दिन रात बढ़ती चली जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बिज़नेस में उस व्यक्ति को महत्ता देते हैं जो कई समय से इस व्यापार में हैं या जिसे लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा हैं।

इसी के साथ आप हर तरह के सोशल मीडिया और वेबसाइट का इस्तेमाल अपने रीसेलिंग के बिज़नेस को बढ़ाने के लिए करे। उदाहरण के रूप में आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल तो करते ही होंगे और उसमे आपके कई तरह के संपर्क भी होंगे। आप जब भी कोई स्टोरी या स्टेटस डालते होंगे तो उसे आपके संपर्कों के द्वारा देखा भी जाता होगा।

तो ऐसे में क्यों ना आप आगे से अपने द्वारा बेचे गए उत्पाद की फोटो और उसका मूल्य अपनी व्हाट्सऐप स्टोरी में डाला करे। ऐसे में आपकी स्टोरी को यदि 100 लोग भी देखेंगे तो उनमे से कम से कम 20 लोग उसके बारे में पूछेंगे और 3 से 4 लोग उस उत्पाद को खरीद भी लेंगे। तो ऐसे में आप अन्य सोशल मीडिया ऐप जैसे कि फेसबुक, यूट्यूब, टिकटोक इत्यादि का इस्तेमाल भी अपने ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस को बढ़ाने में कर सकते हैं।

ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस करने के फायदे (Online reselling business karne ke fayde)

अब जब आप ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस करने के बारे में इतना सब जान चुके हैं तो आपको यह भी जानना चाहिए कि आखिर क्यों आपको इसका बिज़नेस करना चाहिए या फिर ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस करके आपको क्या फायदा हो सकता हैं। तो यदि आप ऑनलाइन रीसेलिंग का बिज़नेस कर रहे हैं तो उससे आपको निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं।

download app
  • सबसे पहला फायदा तो आपको यही होगा कि आपको यह बिज़नेस करने के लिए अपने अभी के काम या नौकरी को छोड़ना नही पड़ेगा। एक तरह से आप इस बिज़नेस को पार्ट टाइम के रूप में शुरू कर सकते हैं। फिर जब आपको इससे अच्छी खासी कमाई होने लगे तब आप अपने पहले वाले काम या नौकरी को छोड़ सकते हैं। हैं ना कमाल की चीज़।
  • दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि ऑनलाइन रीसेलिंग का बिज़नेस आप किसी भी समय कर सकते हैं। इसके लिए कोई टाइम लिमिट नही हैं और ना ही आपको कुछ अलग से करना पड़ेगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप अपना ऑनलाइन रीसेलिंग का बिज़नेस सुबह, शाम, दोपहर इत्यादि किसी भी दिन कर सकते हैं।
  • अब यदि आप ऑनलाइन रीसेलिंग का बिज़नेस कर रहे हैं तो उसमे आपका तीसरा सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको यह बिज़नेस कहीं से भी और कैसे भी करने की आजादी होगी। कहने का मतलब यह हुआ कि यह बिज़नेस पूर्ण रूप से ऑनलाइन बिज़नेस हैं तो आप कहीं से भी अपने लैपटॉप के माध्यम से या मोबाइल के द्वारा इस बिज़नेस को कर सकते हैं।
  • अब जब आप ऑनलाइन रीसेलिंग का बिज़नेस करेंगे तो आप किसी के द्वारा बनाए उत्पाद को बेचेंगे। तो यदि आपकी आगे चलकर उस व्यक्ति या सामान के साथ सेटिंग सही नही बैठती हैं तो आपके ऊपर यह बाध्यता नही हैं कि आप केवल उसी का ही सामान बेचे। आप अपने अनुसार किसी भी व्यक्ति के द्वारा बनाया जा रहा किसी भी तरह का सामान बेच सकते हैं।
  • इसमें आपको अपना कमीशन तय करने का अधिकार भी खुद ही होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यहाँ पर कोई फिक्स प्राइज नही हैं। आप जिससे भी वह सामान खरीदेंगे वह आपको किसी फिक्स दाम में उसे बेचने को नही कहेगा। फिर चाहे आप 300 का सामान 500 में बेचे या 350 में। यह पूर्ण रूप से आप पर ही निर्भर करेगा कि आप उस सामान को कैसे बेचना चाहते हैं।
  • इसमें निवेश करना भी आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। आपको ऑनलाइन रीसेलिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए यह जरुरी नही हैं कि आप एक निश्चित पैसे ही खर्च करे या बहुत सारा पैसा लगाए। आप शुरुआत में कम पैसे लगा सकते हैं और फिर जब आपका बिज़नेस चल पड़े तब आप इसमें ज्यादा निवेश कर सकते हैं।
  • आप सामान की डिलीवरी या पैकिंग इत्यादि का काम किसी थर्ड पार्टी को दे सकते हैं और खुद इस काम के झंझट से मुक्त हो सकते हैं। फिर आपको बस ऑनलाइन डील करनी होगी और सामान को बिकवाने में मदद करनी होगी।

तो यह थे रीसेलिंग के बिज़नेस में कमाई करने के फायदे। यकीन मानिये जब आप ऑनलाइन रीसेलिंग का बिज़नेस शुरू करेंगे तो आपको आगे चलकर बहुत फायदा होगा। हालाँकि इस काम में आपको शुरुआत में कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ आकता हैं लेकिन यह ज्यादा बड़ी नही होंगी। एक तरह से आपको आगे चलकर फायदा ही फायदा होगा और फिर आप कभी पीछे मुड़कर नही देखेंगे।

ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस कैसे करे – Related FAQs

प्रश्न: सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कपड़ो का है।

प्रश्न: अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कैसे करें?

उत्तर: अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए उसका विभिन्न सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रचार करें।

प्रश्न: घर बैठे कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?

उत्तर: घर बैठे आप ऑनलाइन रीसेलिंग का बिजनेस कर सकते हैं।

प्रश्न: सबसे सरल बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: सबसे सरल बिजनेस दूसरों का सामान बेचकर पैसा कमाना है।

तो आज आपने जान लिया कि आखिर किस तरीके से आप भी ऑनलाइन रीसेलिंग का व्यापार शुरू कर सकते हैं, उसको शुरू करने के क्या क्या तरीके हैं और उसको शुरू करते समय किन किन बातों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। साथ ही आपने यह भी जाना कि आप ऑनलाइन रीसेलिंग के बिज़नेस से कैसे कमाई कर सकते हैं और उसके जरिये फायदे में रह सकते हैं।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment