Online Duplicate Pan Card – वैसे तो आपके सभी दस्तावेज आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। फिर चाहे वह आधार कार्ड हो, वोटर ID कार्ड हो, राशन कार्ड हो, पासपोर्ट हो अथवा Pan Card हो। लेकिन Pan Card आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। यदि आपका Pan Card कहीं खो जाता है, अथवा चोरी हो जाता है। तो आपके आधे से अधिक काम रुक जाएंगे। क्योंकि Pan Card आपके वित्तीय लेन-देन के से संबंधित लगभग सभी कार्यों में काम आता है।
How To Reprint Lost PAN Card In Hindi –
अनुक्रम
- 1 Pan Card क्या होता है –
- 1.1 Pan Card नंबर कैसे प्राप्त करें –
- 1.2 कब कर सकते हैं? Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन –
- 1.3 Online Duplicate Pan Card बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- 1.4 Online Duplicate Pan Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –
- 1.5 Duplicate/Reprint PAN CARD Online –
- 1.6 Apply for Duplicate PAN Card from Home –
- 1.7 आपका नया Online Duplicate Pan Card कब तक आ जाएगा –
अपने बिजनेस और पर्सनल वित्तीय कार्यों के अतिरिक्त आप Pan Card का उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते हैं। Pan Card भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। जो कि एक विशिष्ट पहचान पत्र होता है। जिसे आयकर रिटर्न भरने सैलरी प्राप्त करने और आपके व्यापार से संबंधित सभी लेन-देन में उपयोग होता है।
Pan Card की Duplicate/Reprint प्राप्त करने के लिए अप्लाई करना होता है। Pan Card को आधार कार्ड की तरह ही एक से अधिक बार नहीं बनवा सकते हैं। और आधार कार्ड की तरह आप Pan Card का Duplicate/Reprint ऐसे नहीं निकाल सकते। आप को आयकर विभाग में ही एप्लीकेशन देना होगा। तभी आपको डुब्लीकेट Pan Card प्रिंट करके भेजा जाएगा।
ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन Online Duplicate Pan Card प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन देने में सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है। कि आपको Pan Card नंबर की आवश्यकता होती है। क्योंकि आपका Pan Card खो गया है। तो आपके पास Pan Card नंबर होना बहुत मुश्किल है। हो सकता है, आपके पास Pan Card की फोटो कॉपी रखी हो। तो यह अच्छी बात है। लेकिन यदि आपके पास Pan Card की फोटो कॉपी भी नहीं है। तब आपके लिए यहां पर प्रॉब्लम हो जाती है।
लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम यहां पर आपको बताने वाले हैं। कि आपका Pan Card खो जाने पर अपने Pan Card नंबर को कैसे प्राप्त कर सकते हैं। और कैसे आप ऑनलाइन घर बैठे ही Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा। यहां पर हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। जिसका उपयोग करके आप अपना खोया हुआ Pan Card कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
Pan Card क्या होता है –
पैन कार्ड का तो आप सभी लोग उपयोग करते हैं। लेकिन Pan Card के बारे में जानकारी होना भी आवश्यक है। बात करें Pan Card के बारे में तो Pan Card का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है। Pan Card का उपयोग वित्तीय लेन-देन में किया जाता है। Pan Card को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। और आज हर एक नागरिक के लिए यह आवश्यक हो चुका है। Pan Card का उपयोग विशिष्ट पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है।
आजकल Pan Card इनकम टैक्स रिटर्न भरने में अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही यदि आप किसी बैंक नया अकाउंट ओपन करना चाहते हैं। तो भी आपको अनिवार्य रूप से Pan Card की आवश्यकता होती है। इसलिए Pan Card आज हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। जिसकी आवश्यकता आज हर एक भारतीय नागरिक को है।
Pan Card नंबर कैसे प्राप्त करें –
यदि आपका Pan Card खो गया है। अथवा चोरी हो गए हैं। तो आप अपने Pan Card नंबर को नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके पता कर सकते हैं।
- Pan Card नंबर को पता करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको Quick Links के सेक्शन में Know Your PAn।TAN।AO ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे आप Know Your PAn।TAN।AOऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज पर आपको अपने कुछ जरूरी जानकारी भरना होगा।
- यहां पर आपको अपना सरनेम, मिडिल नेम, फर्स्ट नेम, स्टेटस, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर भरना होगा। जिसके पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे आप उस समय बटन पर क्लिक करेंगे। आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा।
- वन टाइम पासवर्ड यहां पर दिए गए बॉक्स में इंटर करना होगा। और फिर वैलिडिट Option पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप डेट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके Pan Card से संबंधित जानकारी ओपन होकर आ जाएगी।
- यहां पर आपको आपका Pan Card नंबर, आपका फर्स्ट नाम, आपका मिडिल नाम, आपका सरनेम आप इंडियन सिटीजन है, या नहीं आदि की पूरी जानकारी प्राप्त होगी।
कब कर सकते हैं? Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन –
ऐसा नहीं है कि आप जब चाहे तब और Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन कर दें। Online Duplicate Pan Card बनवाने के लिए आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं। Online Duplicate Pan Card खो जाने पर, चोरी हो जाने अथवा Pan Card के खराब हो जाने या फिर Pan Card के टूट जाने की स्थिति में कर सकते हैं।
- अपने PAN Card Status को ऑनलाइन,ऑफलाइन कैसे ट्रैक करें
- Aadhar Number से Pan Number लिंकिंग स्टेटस कैसे चेक करे?
- ऑनलाइन – ऑफलाइन Aadhar Card – Pan Card से कैसे लिंक करे?
- थर्ड पार्टी बीमा क्या होता है? Third Party Vehicle Insurance in Hindi कितना जरूरी है आपके लिए
- [5 लाख का लोन] MoneyTap App क्या है? MoneyTap App Se Loan Kaise Le?
Online Duplicate Pan Card बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनको आप अपने पास पहले से एकत्र करके रख लें
- एड्रेस प्रूफ
- ID प्रूफ
- जन्मतिथि का प्रूफ
- डिजिटल फोटो और
- डिजिटल सिग्नेचर
Online Duplicate Pan Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –
ऊपर बताए गए तरीके से आप अपना Pan Card नंबर और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Pan Card नंबर प्राप्त होने के पश्चात आप Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए क्या रहेगा। आप इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसके पश्चात आप Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Online Duplicate Pan Card प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात यदि आपका इस वेबसाइट पर पहले से ही अकाउंट है। तो रजिस्टर वाले आप्शन पर क्लिक करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। और यदि आपका अकाउंट नहीं है। तो Apply Online select पर क्लिक करके यहां पर पहुंचे गई सभी जानकारी को भरना होगा। और अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा।
- यहां पर ध्यान रखें Application Type में changes or correction in existing PAN data/Reprint of PAN data (no changes in existing pan data) को सेलेक्ट करना है। और कैटेगरी में यदि आपका व्यक्तिगत Pan Card है। तो व्यक्तिगत के लिए Individual और बाकी आपका जिस टाइप का हो, कंपनी एसोसिएटेड आदि को सेलेक्ट करें।
Duplicate/Reprint PAN CARD Online –
- Applicant Information में लास्ट नाम, फर्स्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल ID, मोबाइल नंबर भरें। और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दिए गए बॉक्स में भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपको token number नंबर प्रदान किया जाएगा। आपको token number नंबर को कहीं पर लिखकर रख लेना है। क्योंकि टोकन नंबर आपको आगे लॉगिन करने के लिए काम आएगा।
- इसके पश्चात आप नीचे दिए गए Continue With PAN Application Form पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- यहां पर आप Submit Digitally through e-KYC & e-Sign (paperless) का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। यदि आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं। तो आपको कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना पड़ेगा। आप का सारा काम आधार कार्ड के द्वारा ही हो जाएगा।
- इसके साथ ही आप चाहे तो दूसरा ऑप्शन भी एक सेलेक्ट कर सकते हैं। जिसमें आपको सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपका परमानेंट अकाउंट नंबर यानी Pan Card पहले से भरा हुआ दिखाई देगा। साथ ही आपका आधार कार्ड नंबर भी पहले से ही भरा हुआ मिलेगा।
- इसके साथ ही आप की सभी जानकारी पहले से ही भरी हुई दिखाई देंगी। पेरेंट्स नेम सेक्शन में आपको अपने पिता जी का सरनेम भरना होगा। यदि पहले से भर कर नहीं आता है। आपको अपने सभी जानकारी को चेक करना है। उसके पश्चात नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके पास सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर एड्रेस फॉर कम्युनिकेशन के बारे में पूछा जाएगा। यहां पर आपको कुछ भी चेंज नहीं करना है। और आपको कंट्री कोड में इंडिया को सेलेक्ट करना है। और आपको अपना मोबाइल नंबर चेक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
Apply for Duplicate PAN Card from Home –
- अब आपको अगले सेक्शन में प्रूफ ऑफ Pan Card की ऑप्शन में “copy of PAN card” ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। और Declaration details में अपना नाम, प्लेस आदि एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात अब आपको इनकम टैक्स विभाग द्वारा ली जाने वाली फीस को जमा करना होगा। यहां पर दिखाई गई सभी जानकारी को चेक करना है। यदि सब जानकारी सही है। तो आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
- जैसे आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको इनकम टैक्स विभाग द्वारा निर्धारित की गई फीस को पे करना होगा।
- आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, आईएमपीएस आदि किसी माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते हैं। फीस का भुगतान करने के पश्चात आपके सामने सक्सेसफुल पेमेंट की स्लिप दिखाई देगी और नीचे कंटिन्यू आप्शन दिखाई देगा। आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे। आपको अपना आधार कार्ड Authenticate करना होगा। इसलिए आप और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे। आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। आपको वह वन टाइम पासवर्ड यहां दिए गए बॉक्स में भरना होगा। और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- जब आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपका एप्लीकेशन Online Duplicate Pan Card के लिए पूर्ण हो जाएगा। अब यहां पर आपको एक Acknowledgement slip भी प्रदान की जाएगी। इस स्लिप को आप को प्रिंट करके अथवा अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर सेव करके रख लेना है।
- इसके माध्यम से आप अपने Pan Card को ट्रैक कर सकते हैं।
आपका नया Online Duplicate Pan Card कब तक आ जाएगा –
आपने Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन तो कर दिया है। लेकिन अभी भी आपकी समस्याएं खत्म होने के लिए आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा। कि आपका नया Pan Card कहां और कब तक प्राप्त होगा। सामान्य तौर पर आपका नया Pan Card 30 से 40 दिनों में आपके होम एड्रेस पर भेज दिया जाता है। इसलिए आपको 30 40 दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। और आप अपने Pan Card नंबर की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।
Comment: thanks you
धन्यवाद सर,
हमारे साथ बने रहे ।
dear sir “proof of pan card copy” select karne k baad pan card ki copy kaha se layange.
pls reply me
पैन कार्ड की कॉपी उपलोड करने की कोई जरूरत नही है।
Hi,sir my name is jatin .
mere friend ka pan card lost ho gaya hai or uske pass koi pohotocopy or softcopy nai hai or uska number bhi lost ho gaya hai jo register tha pan card se to iss condition mai kya karna chhiye ,please help me .
thanks ,
jatin batra
9990952527
नाम जन्म तिथि के द्वारा भी पैन कार्ड पता कर सकतें हैं |
NOW YOUR PAN/TAN AO
KA OPSION INCOMETEX VIBHAG NE HATADIYA
TO KAISE PRAPT KARE PAN CAR NUMBER
डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन किया है।। पैन कार्ड कितने दिनों में आएगा और nsdl से सॉफ्ट कॉपी कितने दिन बाद डाउनलोड कर सकते है
वैसे १० से १५ दिन तक का समय लगता है |
ऑनलाइन डाउनलोड हो सकता है क्या अभी।।
ydi aapka pancard jari ho gaya hoga to aap niche di ja rhi link pr clik karke download kar skten hain. https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/MPanLogin.html
Ham Bina recipe aur Bina PAN card number ke kaise PAN card prapt Karen per
mughe pan number chahiye
Aap bataye gaye tarike se search kr skti hai
thank you
Welcome reena G
मुझे पन कार्ड ऑनलाइन करने वाली वेबसाइट चाहिए
pancard ki website ye hai – https://tin.tin.nsdl.com/pan2/
Dear sir, mera pan card khotu gaya hai aur mere pas uski photo copy bhi nahi ha hai aur mere pas us pan card ka number bhi nahi hai, mei khoye hue pan card ka number kaise prapt kar shakta hun ? E filling form me know your pan card me tan ke liye hai pan card ke liye nahi, please aap link dijiye ki konsi link se khoye hue pan card ka number prapt hoga
official site se lik hata diya gaya hai. pahle dono link uplbdh the.
Dear sir mera pan Card kho gya uska photocopy bhi nahi hai mujhe pan number ki jarurat please help me 7285818947
aap bataye gaye tarike se pancard search kar skte hai. adhar card ke liye kisi najdiki adhar kendra jaye.
942088734849
My name shyambihari
Father name ranjeet Singh
Don 06/08/1994
Mera pan card kho Gaya hai hame pan card number chahiye
Sarkar ne website se know your pan ka option pata nahi kyo hata diya hai. Know your tan aur ao ka option abhi bhi hai.
bahut he badiya post likhi hai apne duplicate pan card banawane ki, agar ap duplicate pan card download karna chahte hai hamare blog ko visit jarur kare.
Dear.sar mera pan card khou kaya. sar mhuje pan card number chaheye .sar aap konsaa link bhejte hi .mhuje pan card number prapt hoga. Please help me sar..GANPAT LAL M.8074901869
pta nahi kyo government ne official site se know your pan details ka option hata liya hai. abhi keval tan ka option bacha hai. aur is option ke alava mujhe aur kisi tarike me pata nahi hai.
Mera pan card kho Gaya hai uska photo hai kaishe duplicate pan card milega
Aapke pass pan card number hai to aap online duplicate pan card ke liye apply kar dijiye. Kuch din bad aapke ghar aa jayega.