खोए हुए पैन कार्ड का नंबर कैसे प्राप्त करें? Online Duplicate Pan Card Kaise Banaye?

Online Duplicate Pan Card In Hindi –  वैसे तो आपके सभी दस्तावेज आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। फिर चाहे वह आधार कार्ड हो, वोटर ID कार्ड हो, राशन कार्ड हो, पासपोर्ट हो अथवा Pan Card हो। लेकिन Pan Card आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। यदि आपका Pan Card कहीं खो जाता है, अथवा चोरी हो जाता है। तो आपके आधे से अधिक काम रुक जाएंगे। क्योंकि Pan Card आपके वित्तीय लेन-देन के से संबंधित लगभग सभी कार्यों में काम आता है।

अपने बिजनेस और पर्सनल वित्तीय कार्यों के अतिरिक्त आप Pan Card का उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते हैं। Pan Card भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। जो कि एक विशिष्ट पहचान पत्र होता है। जिसे आयकर रिटर्न भरने सैलरी प्राप्त करने और आपके व्यापार से संबंधित सभी लेन-देन में उपयोग होता है।

How To Reprint Lost PAN Card In Hindi –

खोए हुए पैन कार्ड को कैसे प्राप्त करें? Online Duplicate Pan Card के लिए अप्लाई कैसे करें?

Pan Card की Duplicate/Reprint प्राप्त करने के लिए अप्लाई करना होता है। Pan Card को आधार कार्ड की तरह ही एक से अधिक बार नहीं बनवा सकते हैं। और आधार कार्ड की तरह आप Pan Card का Duplicate/Reprint ऐसे नहीं निकाल सकते। आप को आयकर विभाग में ही एप्लीकेशन देना होगा। तभी आपको डुब्लीकेट Pan Card प्रिंट करके भेजा जाएगा।

ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन Online Duplicate Pan Card प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन देने में सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है। कि आपको Pan Card नंबर की आवश्यकता होती है। क्योंकि आपका Pan Card खो गया है। तो आपके पास Pan Card नंबर होना बहुत मुश्किल है। हो सकता है, आपके पास Pan Card की फोटो कॉपी रखी हो। तो यह अच्छी बात है। लेकिन यदि आपके पास Pan Card की फोटो कॉपी भी नहीं है। तब आपके लिए यहां पर प्रॉब्लम हो जाती है।

लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम यहां पर आपको बताने वाले हैं। कि आपका Pan Card खो जाने पर अपने Pan Card नंबर को कैसे प्राप्त कर सकते हैं। और कैसे आप ऑनलाइन घर बैठे ही Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा। यहां पर हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। जिसका उपयोग करके आप अपना खोया हुआ Pan Card कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

पैन कार्ड क्या होता है? What is a Pan Card?

पैन कार्ड का तो आप सभी लोग उपयोग करते हैं। लेकिन Pan Card के बारे में जानकारी होना भी आवश्यक है। बात करें Pan Card के बारे में तो Pan Card का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है। Pan Card का उपयोग वित्तीय लेन-देन में किया जाता है। Pan Card को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। और आज हर एक नागरिक के लिए यह आवश्यक हो चुका है। Pan Card का उपयोग विशिष्ट पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है।

आजकल Pan Card इनकम टैक्स रिटर्न भरने में अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही यदि आप किसी बैंक नया अकाउंट ओपन करना चाहते हैं। तो भी आपको अनिवार्य रूप से Pan Card की आवश्यकता होती है। इसलिए Pan Card आज हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। जिसकी आवश्यकता आज हर एक भारतीय नागरिक को है।

download app

पैन कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करें? How to get Pan Card Number?

यदि आपका Pan Card खो गया है। अथवा चोरी हो गए हैं। तो आप अपने Pan Card नंबर को नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके पता कर सकते हैं।

दोस्तों नीचे बताये गए तरीके से अब वेबसाइट के माध्यम से आप अपना पैन कार्ड नम्बर पता नही कर सकतें हैं। अब आप टोल फ्री नम्बर 1800 180 1961 या 1961 पर कॉल करके आप अपने पैन कार्ड नम्बर की जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं। यह सुविधा सुबह 08:00 hrs  से रात 22:00 hrs तक Monday to Saturday उपलब्ध है।

खोए हुए पैन कार्ड को कैसे प्राप्त करें? Online Duplicate Pan Card के लिए अप्लाई कैसे करें?
  • जैसे आप Know Your PAn।TAN।AOऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको अपने कुछ जरूरी जानकारी भरना होगा।
खोए हुए पैन कार्ड को कैसे प्राप्त करें? Online Duplicate Pan Card के लिए अप्लाई कैसे करें?
  • यहां पर आपको अपना सरनेम, मिडिल नेम, फर्स्ट नेम, स्टेटस, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर भरना होगा। जिसके पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे आप उस समय बटन पर क्लिक करेंगे। आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा।
खोए हुए पैन कार्ड को कैसे प्राप्त करें? Online Duplicate Pan Card के लिए अप्लाई कैसे करें?
  • वन टाइम पासवर्ड यहां पर दिए गए बॉक्स में इंटर करना होगा। और फिर वैलिडिट Option पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप डेट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके Pan Card से संबंधित जानकारी ओपन होकर आ जाएगी।
खोए हुए पैन कार्ड को कैसे प्राप्त करें? Online Duplicate Pan Card के लिए अप्लाई कैसे करें?
  • यहां पर आपको आपका Pan Card नंबर, आपका फर्स्ट नाम, आपका मिडिल नाम, आपका सरनेम आप इंडियन सिटीजन है, या नहीं आदि की पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

हम ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए कब आवेदन कर सकते हैं? When can we apply for Online Duplicate Pan Card?

ऐसा नहीं है कि आप जब चाहे तब और Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन कर दें। Online Duplicate Pan Card बनवाने के लिए आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं। Online Duplicate Pan Card खो जाने पर, चोरी हो जाने अथवा Pan Card के खराब हो जाने या फिर Pan Card के टूट जाने की स्थिति में कर सकते हैं।

ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required to apply for Online Duplicate Pan Card

Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनको आप अपने पास पहले से एकत्र करके रख लें

  • एड्रेस प्रूफ
  • ID प्रूफ
  • जन्मतिथि का प्रूफ
  • डिजिटल फोटो और
  • डिजिटल सिग्नेचर

ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply online for Online Duplicate Pan Card?

ऊपर बताए गए तरीके से आप अपना Pan Card नंबर और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Pan Card नंबर प्राप्त होने के पश्चात आप Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए क्या रहेगा। आप इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसके पश्चात आप Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।

खोए हुए पैन कार्ड को कैसे प्राप्त करें? Online Duplicate Pan Card के लिए अप्लाई कैसे करें?
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात यदि आपका इस वेबसाइट पर पहले से ही अकाउंट है। तो रजिस्टर वाले आप्शन पर क्लिक करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। और यदि आपका अकाउंट नहीं है। तो Apply Online select पर क्लिक करके यहां पर पहुंचे गई सभी जानकारी को भरना होगा। और अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा।
  • यहां पर ध्यान रखें Application Type में changes or correction in existing PAN data/Reprint of PAN data (no changes in existing pan data) को सेलेक्ट करना है। और कैटेगरी में यदि आपका व्यक्तिगत Pan Card है। तो व्यक्तिगत के लिए Individual और बाकी आपका जिस टाइप का हो, कंपनी एसोसिएटेड आदि को सेलेक्ट करें।

Duplicate/Reprint PAN CARD Online –

  • Applicant Information में लास्ट नाम, फर्स्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल ID, मोबाइल नंबर भरें। और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दिए गए बॉक्स में भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सबमिट  बटन पर क्लिक करेंगे। आपको token number नंबर प्रदान किया जाएगा। आपको token number नंबर को कहीं पर लिखकर रख लेना है। क्योंकि टोकन नंबर आपको आगे लॉगिन करने के लिए काम आएगा।
  • इसके पश्चात आप नीचे दिए गए Continue With PAN Application Form पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहां पर आप Submit Digitally through e-KYC & e-Sign (paperless) का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। यदि आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं। तो आपको कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना पड़ेगा। आप का सारा काम आधार कार्ड के द्वारा ही हो जाएगा।
  • इसके साथ ही आप चाहे तो दूसरा ऑप्शन भी एक सेलेक्ट कर सकते हैं। जिसमें आपको सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपका परमानेंट अकाउंट नंबर यानी Pan Card पहले से भरा हुआ दिखाई देगा। साथ ही आपका आधार कार्ड नंबर भी पहले से ही भरा हुआ मिलेगा।
  • इसके साथ ही आप की सभी जानकारी पहले से ही भरी हुई दिखाई देंगी। पेरेंट्स नेम सेक्शन में आपको अपने पिता जी का सरनेम भरना होगा। यदि पहले से भर कर नहीं आता है। आपको अपने सभी जानकारी को चेक करना है। उसके पश्चात नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके पास सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर एड्रेस फॉर कम्युनिकेशन के बारे में पूछा जाएगा। यहां पर आपको कुछ भी चेंज नहीं करना है। और आपको कंट्री कोड में इंडिया को सेलेक्ट करना है। और आपको अपना मोबाइल नंबर चेक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।

Apply for Duplicate PAN Card from Home –

  • अब आपको अगले सेक्शन में प्रूफ ऑफ Pan Card की ऑप्शन में “copy of PAN card” ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। और Declaration details में अपना नाम, प्लेस आदि एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात अब आपको इनकम टैक्स विभाग द्वारा ली जाने वाली फीस को जमा करना होगा। यहां पर दिखाई गई सभी जानकारी को चेक करना है। यदि सब जानकारी सही है। तो आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको  इनकम टैक्स विभाग द्वारा निर्धारित की गई फीस को पे करना होगा।
  • आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, आईएमपीएस आदि किसी माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते हैं। फीस का भुगतान करने के पश्चात आपके सामने सक्सेसफुल पेमेंट की स्लिप दिखाई देगी  और नीचे कंटिन्यू आप्शन दिखाई देगा। आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे। आपको अपना आधार कार्ड Authenticate करना होगा। इसलिए आप और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे। आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। आपको वह वन टाइम पासवर्ड यहां दिए गए बॉक्स में भरना होगा। और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जब आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपका एप्लीकेशन Online Duplicate Pan Card के लिए पूर्ण हो जाएगा। अब यहां पर आपको एक  Acknowledgement slip भी प्रदान की जाएगी। इस स्लिप को  आप को प्रिंट करके अथवा अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर सेव करके रख लेना है।
  • इसके माध्यम से आप अपने Pan Card को ट्रैक कर सकते हैं।

आपका नया ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड कब आएगा? When will your new online Duplicate Pan Card come?

आपने Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन तो कर दिया है। लेकिन अभी भी आपकी समस्याएं खत्म होने के लिए आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा। कि आपका नया Pan Card कहां और कब तक प्राप्त होगा। सामान्य तौर पर आपका नया Pan Card 30 से 40 दिनों में आपके होम एड्रेस पर भेज दिया जाता है। इसलिए आपको 30 40 दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप खोए हुए पैन कार्ड का नंबर कैसे प्राप्त करें? Online Duplicate Pan Card Kaise Banaye? के लिए आवेदन कर सकते हैं। और आप अपने Pan Card नंबर की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (151)

  1. मैं आपको बताना चाहता हु की आपने पैन कार्ड नंबर पाने के लिए जो लेख लिखा है बो बिलुकल गलत है कृपया सही जानकारी डाला करे साईट पे जैसा की आपने बताया है कि — वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको Quick Links के सेक्शन में Know Your PAn।TAN ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    मैं आपको बता रहा हु की वेबसाइट पर ऐसा कोई Know Your PAn का विकल्प नही आ रहा है कृपया यह पोस्ट इसलिए आप यह पोस्ट अपनी साईट से हटा दें जिससे किसी का भी समय खराब न हो

    प्रतिक्रिया
    • कुलदीप जी, यह पोस्ट 2018 में लिखी गई थी जिस टाइम उपर बताया गया आप्शन Know Your Pan, Quick Links के सेक्शन में उपलब्ध था. पता नही क्यों इनकम टैक्स विभाग ने यह आप्शन हटा दिया है. आप दिए गए स्क्रीनशॉट में भी देख सकतें हैं की यह आप्शन उपलब्ध था. साथ ही आप यह विडियो देखें https://www.youtube.com/watch?v=F9V9DeZgblA
      हमारी कोशिश यहीं रहती है की लोगों को हमारी वेबसाइट से कुछ हेल्प मिले. किसी का टाइम बरबाद करने का हमारा कोई मकसद नही है. फिर भी हमारी वजह से आपका टाइम वेस्ट हुआ उसके लिए हम आपसे क्षमा मांगते है. धन्यवाद

      प्रतिक्रिया
  2. Dear sir, mera pan card khotu gaya hai aur mere pas uski photo copy bhi nahi ha hai aur mere pas us pan card ka number bhi nahi hai, mei khoye hue pan card ka number kaise prapt kar shakta hun ? E filling form me know your pan card me tan ke liye hai pan card ke liye nahi, please aap link dijiye ki konsi link se khoye hue pan card ka number prapt hoga

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment