ओला कैब का बिज़नेस कैसे करें? | लागत मुनाफा, नियम व शर्ते (OLA Cab Business Plan in Hindi)

OLA Cab Business Plan in Hindi:- आप जब कभी भी किसी बड़े शहर में जाते होंगे तो वहां एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए क्या कुछ इस्तेमाल करते हैं? पहले लोग इसके लिए सामान्य तौर पर मेट्रो, बस, ऑटो इत्यादि का इस्तेमाल करते थे लेकिन आज के समय में लोग कैब भी बहुत (Ola ke sath business kaise kare) संख्या में लेने लगे हैं। यदि आप दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाएंगे तो देखेंगे कि वहां की सडकों पर हजारों की संख्या में कैब दौड़ रही होती हैं।

अब जब कैब का काम इतनी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैं तो उसे करने वाले या चलाने वाले लोग भी तो उसके साथ जुड़कर काम कर रहे होंगे। पहले के समय में ऐसे काम को छोटा आँका जाता था लेकिन आज के समय में ओला का बिज़नेस करने वाले या यह काम करने वाले लोगों के द्वारा इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा रहा (Ola business plan in Hindi) हैं। वे किसी अन्य सामान्य नौकरी करने वाले की तुलना में बहुत पैसा बना रहे हैं और वो भी स्वयं की शर्तों पर।

तो ऐसे में यदि आप भी विश्व प्रसिद्ध ओला कैब कंपनी से जुड़कर अपना भविष्य इस क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो यह काम बहुत ही आसानी से कर (Ola ka business kaise kare) सकते हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि चाहे आपके पास खुद की कार हो या नही लेकिन फिर भी आप यह काम बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

Contents show

ओला कैब क्या होती है (Ola cab kya hai)

सबसे पहले बात की जाए ओला कैब की और इसके बिज़नेस मॉडल की। तो आपने यह तो देखा होगा कि लोग अपनी कार खरीदते हैं ताकि वे एक जगह से दूसरी जगह जा सके। किंतु तब क्या हो जब कोई व्यक्ति अपने शहर के अलावा किसी दूसरे शहर में रहता हो और उसके पास कार ही ना हो। या फिर वह शहर उसी का ही लेकिन फिर भी उसके पास कार ना हो। ऐसी स्थिति में यदि उसे एक जगह से दूसरी जगह जाना होगा तो उसे कैब बुक करवानी होगी।

तो ओला कैब यही होती हैं जिसमें एक व्यक्ति ऑनलाइन कैब को बुक करवा कर उसके जरिये एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करता हैं। यह ज्यादातर उन शहरों में देखने को मिलती हैं जो या तो बड़े होते हैं या जहाँ पर इसकी मांग ज्यादा रहती हैं। एक तरह से जो कार लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाने का काम करती हैं और वह ओला में रजिस्टर्ड हैं तो उसे ओला कैब कहा जाता हैं।

ओला कैब का बिज़नेस कैसे करें लागत मुनाफा नियम व शर्ते OLA Cab Business Plan in Hindi

ओला कैब का बिज़नेस मॉडल (Ola cab business model in Hindi)

अब जब आप यह समझ गए हैं कि ओला कैब क्या होती हैं तो अब आपको यह भी जानना चाहिए कि ओला कैब का बिज़नेस मॉडल क्या हैं ताकि आप इसे बारीकी से समझ सके। तो ओला एक भारतीय कंपनी हैं जो कैब का बिज़नेस करती हैं। देशभर में लाखों गाड़ियाँ, बाइक, ऑटो इत्यादि ओला कैब के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं और वे सफलतापूर्वक अपना बिज़नेस चला रहे हैं।

इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी खुद की कार को या किसी अन्य की कार को किराये पर लेकर उसे ओला कंपनी में रजिस्टर्ड करवाता हैं और फिर उनके बताये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए काम करता हैं। यह सब सुविधाएँ उसे ऑनलाइन ही मिलती हैं और वह इसके लिए ऑनलाइन ही सब काम करता हैं। जब कोई व्यक्ति ओला ऐप से एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कैब बुक करता हैं तो वह कैब ड्राईवर उस बुकिंग को एक्सेप्ट कर लेता हैं।

इसके बाद वह उस यात्री को उसके गंतव्य तक पहुंचा कर उससे पैसे लेता हैं। यह पैसे कैश या ऑनलाइन किसी भी रूप में हो सकते हैं। फिर ओला कंपनी उसमे से अपना कमीशन काटकर बाकि का पैसा उस व्यक्ति को दे देती हैं जिसकी वह कैब हैं। तो इस तरह से ओला कंपनी का बिज़नेस मॉडल काम करता हैं और दोनों ही लाभ में रहते हैं।

ओला कैब का बिज़नेस कैसे करें (OLA Cab Business Plan in Hindi)

अब यदि आप ओला कैब में बिज़नेस करने को इच्छुक हैं तो आपको इसके बिज़नेस मॉडल के साथ साथ इसके बारे में अन्य जानकारी भी प्राप्त कर लेनी चाहिए। भारत का कोई भी व्यक्ति ओला कैब में काम कर सकता हैं और इसके जरिये पैसे कमाना शुरू कर सकता हैं लेकिन उसे कुछ दिशा निर्देशों व नियमों का पालन करना होता हैं। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि इतनी बड़ी कंपनी के साथ काम करने से पहले वह कंपनी आपका पूरी तरह से सत्यापन करती हैं और उसके बाद ही आपको ओला कैब का काम देती हैं।

ओला कैब में काम करने या बिज़नेस करने के लिए कंपनी तीन तरह के विकल्प देती हैं। यह विकल्प व्यक्ति के काम करने के आधार पर अलग अलग होते हैं। हालाँकि इसमें आपको काम तो वही करना होता हैं अर्थात ओला कैब के माध्यम से यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह तक छोड़ना लेकिन इसमें काम करने के तरीके और पंजीकरण के तरीके भिन्न होते हैं। आज हम आपको इन तीनों विकल्पों के बारे में विस्तार से बताएँगे ताकि आपके मन में किसी बात को लेकर कोई शंका शेष ना रह जाए।

#1. अपनी खुद की कार के साथ ओला बिज़नेस करना

अब यदि आपके पास खुद की कार हैं और आप उसे ओला कैब के अंतर्गत रजिस्टर करवा कर बिज़नेस करना चाहते हैं तो यह ओला कैब के साथ काम करने का सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता हैं। इसमें आपको कुछ ज्यादा तामझाम करने की भी जरुरत नही होती हैं और आपका कमीशन भी ज्यादा बनता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप किसी और की कार लेकर या फिर ओला कैब से ही कार किराये पर लेकर काम करेंगे तो आपका कमीशन कम बनेगा जबकि अपनी खुद की कार से ओला कैब में रजिस्टर करवाने पर आपका कमीशन ज्यादा बनेगा।

तो यदि आपके पास एक कार हैं और वह सही स्थिति में हैं तो आपके पास ओला कैब के साथ काम करने का सुनहरा अवसर हैं। इसके लिए आपको ओला कैब की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा। आइए उसकी प्रक्रिया के बारे में जान लेते हैं।

खुद की कार को ओला कैब में रजिस्टर करना

इसके लिए सबसे पहले आप ओला कैब की वेबसाइट पर जाए जिसका लिंक https://partners.olacabs.com/ है। यहाँ जाकर आपके सामने ओला कैब के साथ पार्टनरशिप करने के बारे में सब जानकारी आ जाएगी। इसमें आप स्क्रॉल डाउन करके सबसे नीचे जाए और वहां आपको पहले विकल्प के रूप में लिखा हुआ दिखाई देगा “एक कार के साथ साथी के रूप में ओला में शामिल हों”, बस आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा। इस पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको देना होगा। इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, अपना पूरा नाम और आप किस शहर में रहते हैं या ओला कैब के लिए आवेदन देना चाहते हैं, यह जानकारी भरनी होगी और सबमिट करनी होगी। इसके बाद ओला कैब वाले आपसे खुद संपर्क करेंगे और आपकी और आपकी कार की पहचान के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की मांग करेंगे।

जब आप उन्हें यह सब जानकारी दे देंगे और अपने सभी डॉक्यूमेंट भी दे देंगे तो वे आपका परिक्षण लेंगे और देखेंगे कि क्या आप उनके द्वारा निर्धारित किये गए मापदंडों को पूरा करते हैं या नही। साथ ही आपकी ड्राइविंग का टेस्ट भी लिया जाएगा और यह देखा जाएगा कि आपको कार कितने अच्छे से चलानी आती हैं। जब सब कुछ सही रहा तो आपको ओला कैब के साथ बिज़नेस करने की अनुमति मिल जाएगी।

खुद की कार को ओला कैब में रजिस्टर करवाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

अब यदि आप ओला कैब में खुद की कार को रजिस्टर करवा रहे हैं तो उसके लिए आपको अपने और अपनी कार और सभी डाक्यूमेंट्स जमा करवाने होंगे। इसके साथ ही यदि आप यह कार चलाने के लिए किसी ड्राईवर को रख रहे हैं तो उसके भी सभी कागजात आपको जमा करवाने होंगे। इसके बाद ही आपको ओला कैब का लाइसेंस मिल पाएगा। ऐसे में आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स सबमिट करवाने होंगे।

मालिक का डाक्यूमेंट्स:

  • पैन कार्ड
  • चेक या पासबुक रद्द किया गया
  • आधार कार्ड
  • पते का प्रमाण

कार के डाक्यूमेंट्स:

  • वाहन आर सी
  • वाहन परमिट
  • वाहन बीमा

चालक के डाक्यूमेंट्स:

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • पता का प्रमाण

ओला के साथ अपनी खुद की कार चलाने के फायदे

अब यदि आप ओला के साथ अपनी कार को रजिस्टर करवा रहे हैं तो इसमें आपको कई फायदे देखने को मिलेंगे जिन्हें ओला कैब की ओर से भी बताया गया हैं। ऐसे में आपको ओला कैब के साथ अपनी कार रजिस्टर करवाने पर निम्नलिखित फायदे देखने को मिल सकते हैं:

  • आपके पास खुद अपने काम के घंटे या समय चुनने की आजादी होगी। आप चाहे दिन में दो घंटे काम करे या 20 घंटे, यह आप पर ही निर्भर करेगा कि आप कितनी देर तक काम करना चाहते हैं।
  • यदि आप ओला कैब में रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं तो इसके लिए आपके पास भारत देश के 100 से अधिक शहरों में काम करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता हैं अर्थात आपके पास स्वतंत्रता होती हैं कि आप किसी भी शहर में ओला कैब के तहत काम कर सकते हैं।
  • आपको आपके काम के लिए हर दिन भुगतान किया जाएगा। ऐसा कोई भी दिन नही होगा जब आपको भुगतान ना मिले।
  • आप जिस भी रास्ते की बुकिंग चाहते हैं आपको उसी रास्ते की ही बुकिंग मिलेगी। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि आप अपनी कैब के लिए रास्ता खुद ही चुन सकते हैं।
  • यदि आपको ओला कैब के साथ काम करते हुए किसी तरह की समस्या होती हैं तो आपके लिए 24 घंटे सातों दिन ओला कैब की ओर से सर्विस उपलब्ध होगी और आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
  • इसका एक अन्य फायदा यह देखने को मिलता हैं कि इसमें आपको लाखों पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा क्योंकि यह देशभर में प्रसिद्ध ऐप हैं जिसका लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैं।

#2. किराये पर कार लेकर ओला कैब के साथ बिज़नेस करना

अब यदि आपके पास खुद की कार नही हैं और आप फिर भी ओला कैब के साथ बिज़नेस करने को लेकर इच्छुक हैं तो इसकी सुविधा भी ओला कैब की ओर से दी गयी हैं। ओला कैब अपने साथ काम करने के लिए इच्छुक ड्राईवर को अपनी ओर से कैन लीज पर देती हैं और उन्हें काम करने का अवसर प्रदान करती हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपके पास चाहे कार ना भी हो तो भी आप ओला कैब से एक कार लीज पर लेकर उनके लिए काम कर सकते हैं। बदले में कंपनी के द्वारा आपको आपके काम के लिए भुगतान किया जाएगा।

लीज पर कार लेकर ओला के साथ काम करने का तरीका

इसके लिए भी आपको सबसे पहले ओला कैब की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक ऊपर ही दिया गया हैं। इसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाना होगा जहाँ पर आपको दूसरा विकल्प दिखेगा, जिस पर लिखा होगा “ड्राइविंग पता? हमारे पास एक कार हैं!” बस इसी विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको यह एक नए पेज पर ले जाएगा।

यहाँ पर आपसे आपका नाम, फोन नंबर और शहर का नाम चुनने को कहा जाएगा। दी गयी जानकारी को भरकर आप सबमिट कर दे। उसके बाद ओला के अधिकारी बाकि सभी प्रक्रिया का पालन करते हुए और आपकी पहचान का सत्यापन करके आपको ओला कैब दे देंगे और आपको काम करने का लाइसेंस भी मिल जाएगा।

ओला कार लीज पर लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अब यदि आप ओला कैब के साथ बिज़नेस करना चाहते हैं और उनसे कार लीज पर लेकर काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट जमा करवाने होंगे ताकि आपकी पहचान का सत्यापन किया जा सके। यह डाक्यूमेंट्स होंगे:

  • प्रोफेशनल ड्राइविंग लाइसेंस जिसके पीला बैज लगा हो
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वर्तमान पता प्रमाण पत्र
  • स्थायी पता प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोज

ओला के साथ ड्राइविंग करने के फायदे

अब यदि आप ओला कैब के साथ कार लीज पर लेकर काम शुरू करने जा रहे हैं तो इसमें भी आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिलेंगे जो आपको जानने चाहिए। आइए जाने ओला के साथ कार लीज पर लेकर काम करने के कुछ मुख्य फायदों के बारे में:

  • आपको बिना किसी रिस्क के ओला कैब मिल जाएगी जो आपके लिए बहुत ही सुविधा जनक होगी।
  • यदि आपके साथ ओला कैब में कोई दुर्घटना हो जाती हैं या किसी कारणवश कार का एक्सीडेंट हो जाता हैं तो ओला कैब की ओर से आपका 2 लाख का बीमा करवाया जाता हैं।
  • आपको अपनी पसंद की कार चुनने की स्वतंत्रता भी मिलेगी अर्थात आपको कार देने से पहले आपकी पसंद भी पूछी जाएगी।
  • अब यदि आपकी खुद की कार होती हैं तो उसके रखरखाव का सब खर्चा आपको खुद को ही देखना होता हैं जबकि ओला कैब से कार को लीज पर लेने पर आपको उसके रखरखाव पर कोई भी खर्चा नही करना होता हैं। यह सब काम ओला कंपनी के देखा ही देखा जाता हैं।
  • आप यदि ओला कैब में काम कर रहे हैं तो आप हर महीने दो छुट्टियाँ ले सकते हैं और इन छुट्टियों के लिए आपको पे भी किया जाएगा अर्थात उस दिन के लिए आपका वेतन नही काटा जाएगा।
  • इसी के साथ आपके लोए ओला सर्विस की हेल्पलाइन हर दिन और हर समय अवेलेबल रहेगी। आप जब चाहे उनसे कुछ भी पूछ सकते हैं या सहायता मांग सकते हैं।

#3. ओला कैब के साथ फ्लीट के रूप में काम करना

अब यदि ओला कैब के साथ प्रॉपर रूप से बिज़नेस करना चाहते हैं और कई कारों को उसके अंतर्गत रजिस्टर करवा कर पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास ओला फ्लीट का विकल्प उपलब्ध हैं जो कि ओला के साथ काम करने के तीन विकल्प में से अंतिम विकल्प होता हैं। इसमें आपको खुद कार को नही चलाना होता हैं बल्कि आप अपने नाम पर कई कारों को ओला के तहत रजिस्टर करवाते हैं और उन्हें चलाने के लिए ड्राईवर को रखते हैं। उन ड्राईवर के साथ ही कार को चलाया जाता हैं जिसका कमीशन आप उन्हें देंगे और खुद भी पैसा कमाएंगे।

तो यदि आप ओला के साथ फ्लीट के रूप में काम करने को इच्छुक हैं तो यह आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहने वाला हैं। इसके अंतर्गत ना तो आपको कुछ ज्यादा काम करना होगा और बैठे बिठाये आपके पैसे बन जाया करेंगे।

ओला कैब के साथ फ्लीट के रूप में रजिस्टर करने का तरीका

अब यदि आप ओला कैब के साथ फ्लीट के रूप में खुद को रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको ऊपर दिए गए लिंक पर जाना होगा और वहां स्क्रॉल डाउन करके सबसे अंतिम विकल्प पर जाना होगा जिस पर लिखा होगा “एक से अधिक कार के लिए ऑपरेटर बने”। आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको यह एक नए पेज पर ले जाएगा।

वहां पहुँच कर आपको वही जानकारी देनी होगी जो आपने ऊपर दी थी अर्थात अपना नाम, फोन नंबर और शहर का नाम। इसके बाद सब प्रक्रिया वैसी ही होगी और ओला के द्वारा सब कुछ सत्यापित करने के बाद आपकी सभी कारो को ओला के तहत पंजीकृत कर लिया जाएगा।

फ्लीट के लिए आवश्यक दस्तावेज

अब जब आप ओला में फ्लीट के रूप में अपना आपको पंजीकृत करवाएंगे तो आपको पहले वाले विकल्प के सामान ही अपने दस्तावेज सहित अपनी कार और ड्राईवर के दस्तावेज उन्हें सबमिट करवाने होंगे। हालाँकि पहले वाले विकल्प में आपने केवल एक ही कार और ड्राईवर के पेपर सबमिट करवाए थे जबकि इस विकल्प में आप जितनी भी कार और ड्राईवर को पंजीकृत करवाना चाहते हैं उन सभी के डाक्यूमेंट्स आपको जमा करवाने होंगे।

ओला फ्लीट में मिलने वाले फायदे

अब यदि आप ओला फ्लीट के तहत काम करने जा रहे हैं तो इसमें आपको कुछ अद्भुत फायदे देखने को मिलेंगे। यह फायदे होंगे:

download app
  • आपके द्वारा जो भी पैसे अर्जित किये जाएंगे उसकी सब रिपोर्ट ओला के द्वारा आपको प्रतिदिन भेजी जाएगी। इसमें आपको हर एक चीज़ की बारीकी से जानकारी मिल जाएगी ताकि कोई शंका ना रहने पाए।
  • आपके द्वारा चलाया जा फ्लीट का बिज़नेस किस तरह से चल रहा हैं, यह भी आप देख सकते हैं और उसको बदल सकते हैं।
  • आपके नीचे जितने भी ड्राईवर काम कर रहे हैं आप उनकी लाइव ट्रैकिंग और मॉनिटर कर सकते हैं।
  • आप अपने आप से अपने ड्राईवर का लॉग इन और ट्रिप का विवरण मॉनिटर कर सकते हैं।
  • जब भी आपकी फ्लीट के अंतर्गत कोई व्यक्ति बुकिंग करता हैं या लॉगआउट या लॉग इन करता हैं तो आपको उसकी जानकारी भी तुरंत मिलेगी।
  • इन सभी के अलावा ओला कैब की ओर से आपकी हर समय सहायता की जाएगी और वे आपको हर एक महत्वपूर्ण जानकारी से अपडेट रखेंगे।

ओला कैब बिज़नेस कैसे करें – Related FAQs

प्रश्न: ओला उबर में कितनी कमाई है?

उत्तर: ओला उबर में महीने की 30 से 40 हज़ार रुपए की कमाई है।

प्रश्न: ओला में कितने लोग बैठ सकते है?

उत्तर: यह पूर्ण रूप से आपके द्वारा बुक करवाई गयी ओला कैब पर निर्भर करता हैं जिसका विवरण कैब बुक करवाते समय आ जाता हैं।

प्रश्न: ओला कंपनी क्या काम करती है?

उत्तर: ओला कंपनी कैब चलाने का काम करती है।

प्रश्न: क्या ओला 2024 में एसी की अनुमति है?

उत्तर: ओला की सभी कैब में एसी की सुविधा दी जाती है।

तो इस तरह से आप ओला कैब के साथ काम करना शुरू कर सकते हैं और उसके अंतर्गत कैब चलाकर बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment