नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? लागत, प्रॉफिट, नियम शर्ते व आवेदन प्रक्रिया

|| Netmeds Pharmacy Franchise Hindi, नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? लागत, प्रॉफिट, नियम शर्ते व आवेदन प्रक्रिया, netmeds franchise apply online, netmeds business model hindi, netmeds seller registration hindi, medicine dealership business hindi, netmeds careers hindi ||

जैसा कि आप जानते हैं कि धीरे धीरे सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा हैं फिर चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग हो या किसी से बातचीत करना या फिर किसी चीज़ का बिल भरना। हर चीज़ ऑनलाइन उपलब्ध होते जा रही हैं। पहले ऑनलाइन बड़ी बड़ी आइटम की खरीदारी होती थी, फिर इसमें सामान्य आइटम भी आई, फिर राशन और सब्जियां भी आ गयी और आज इसमें दवाइयां भी आने लगी हैं।

जिन दवाइयों को आप मेडिकल स्टोर पर जाकर खरीदते थे, वही आजकल ऑनलाइन भी बिकने लगी हैं। इसी में एक (Netmeds Pharmacy franchise kaise le) प्रसिद्ध नाम हैं नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी का। यह कंपनी फार्मेसी सेक्टर में बहुत प्रसिद्ध हैं और आज यह एक बहुत बड़ा नाम बन चुका हैं। नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी ना केवल ऑनलाइन अपना व्यापार करती हैं बल्कि इसके द्वारा शहर शहर में अपने बैनर तले मेडिकल स्टोर खोलने का काम भी दिया जाता हैं। इसके लिए कंपनी के द्वारा खुद की फ्रैंचाइज़ी दी जाती हैं।

तो आज हम आपसे इसी विषय पर बात करेंगे और आपको (Netmeds Pharmacy ki franchise kaise le) बताएँगे कि किस तरह से आप नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि इस लेख के माध्यम से आपको नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिलेगी ताकि आप आसानी से इसका मेडिकल स्टोर खोलकर अपना काम शुरू कर सके।

Contents show

नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? (Netmeds Pharmacy Franchise in Hindi)

किसी भी मेडिकल फील्ड से संबंधित काम करना इतना आसान काम नही होता हैं क्योंकि यह सीधे लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ क्षेत्र होता हैं। इसमें थोड़ी सी भी चूक सामने वाले व्यक्ति के जीवन को संकट में डाल सकती हैं। इसलिए यदि आप नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने का सोच रहे हैं तो आपको कई पहलुओं को ध्यान में रखकर चलना होगा ताकि आगे चलकर किसी तरह की समस्या ना हो।

ऐसे में नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी ने भी अपनी फ्रैंचाइज़ी देने से पहले कुछ दिशा निर्देश बनाए हुए हैं जिसका पालन करना हर उस व्यक्ति का दायित्व होगा जो इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करने जा रहा हैं। इन्हीं के साथ आपको अन्य चीज़ों के बारे में भी जानना होगा जिसके कारण आपको नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी। आज हम एक एक करके आपके साथ इन्हीं सब चीज़ों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? लागत, प्रॉफिट, नियम शर्ते व आवेदन प्रक्रिया

नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के नियम (Netmeds Pharmacy franchise rules in Hindi)

अब यदि आप नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपको उनके द्वारा बनाए गए कुछ नियमों का कठोरता के साथ पालन करना होगा। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि यदि आप वास्तव में नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपको पहले से ही इन सभी नियमों को अपने दिमाग में बिठा लेना चाहिए। तो नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी के द्वारा अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए इन नियमों का पालन करने को कहा जाता हैं।

  • यदि आप नेटमेड्स फार्मेसी के तहत मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपके पास फार्मेसी या इससे संबंधित क्षेत्र में डिग्री होना आवश्यक हैं। बिना डिग्री के आपको किसी भी स्थिति में मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति नही दी जा सकती हैं।
  • आपके पास ड्रग लाइसेंस भी होना चाहिए। याह लाइसेंस आपको अपनी डिग्री पूरी करने के बाद ही मिल पाएगा। इसके लिए आप राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
  • आपके पास मेडिकल स्टोर खोलने के लिए पर्याप्त जमीन होनी चाहिए। यहाँ पर दवाइयों और उनके साथ अन्य मेडिकल आइटम रखने की भी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए।
  • मेडिकल स्टोर खोलने में आपका खर्चा भी पूरा होगा क्योंकि आपको सभी तरह की दवाइयां मंगवा कर रखनी होगी। तो ऐसे में पैसों की व्यवस्था भी पहले से ही करके रखे।
  • लाइसेंस के साथ साथ आपके अन्य डाक्यूमेंट्स भी इसमें लगेंगे, इसलिए इनकी व्यवस्था भी पहले से ही करके रख लेंगे तो आपके लिए ही बेहतर रहेगा।

नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जगह का चयन (Netmeds Pharmacy franchise location)

आप अपने शहर में कहीं भी मेडिकल स्टोर नही खोल सकते हैं। यह एक सफल बिज़नेस की पहचान नही होती हैं क्योंकि मेडिकल स्टोर की लोकेशन उसकी कमाई का प्रमुख स्रोत होती हैं। अब यदि आपका मेडिकल स्टोर किसी ऐसी जगह होगा जहाँ अस्पताल ज्यादा संख्या में हैं तो आपकी कमाई तीन गुणी गति से होगी और वही यदि आपका मेडिकल स्टोर किसी ऐसी जगह पर हैं जहाँ आसपास कोई भी अस्पताल नही हैं तो आपका मेडिकल स्टोर दिनभर खाली खाली सा ही रहेगा।

इसलिए आपके पास अपने शहर में पहले से ही कोई जगह हो या नही, आप इस बात का प्रमुखता के साथ ध्यान रखे कि आपके द्वारा खोले जाना वाला मेडिकल स्टोर किसी अस्पताल के पास हो या ऐसी जगह जहाँ अस्पताल ज्यादा संख्या में इधर उधर हो या फिर वहां लोगों की आमतौर पर भीड़ लगी रहती हो।

नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Netmeds Pharmacy franchise eligibility)

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि यदि आपको नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी के नाम पर अपने शहर में मेडिकल स्टोर खोलना हैं तो उससे पहले आपको फार्मेसी में कोई ना कोई डिग्री या फिर इससे संबंधित कोई अन्य डिग्री करनी ही होगी। यदि आपके पास फार्मेसी की डिग्री नही हैं तो आप नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी का तो क्या किसी अन्य कंपनी का या अपना निजी मेडिकल स्टोर भी नही खोल सकते हैं।

यह मेडिकल फील्ड होती ही ऐसी हैं और इसमें काम करने के लिए हर तरह के व्यक्ति का उस क्षेत्र में डिग्री लिया हुआ होना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति मेडिकल के किसी भी क्षेत्र में बिना डिग्री व लाइसेंस के कम करता हुआ पाया जाता हैं तो उसे आजीवन कारावास का दंड भी मिल सकता हैं। तो यदि आप नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेकर काम शुरू करना चाहते हैं तो पहले फार्मेसी की डिग्री अवश्य कर ले।

नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी है क्या? (Netmeds Pharmacy franchise kya hai)

आखिरकार यह नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी है क्या चीज़ जिसके लिए आप आवेदन करने जा रहे हैं और यदि यह ऑनलाइन हैं तो फिर इसका मेडिकल स्टोर कैसे खुल सकता हैं। ऐसे ही कई प्रश्न आपके दिमाग में घूम रहे होंगे तो आज हम आपको वो भी स्पष्ट कर देंगे। तो जैसे हम डॉक्टर की पर्ची लेकर मेडिकल स्टोर पर जाते हैं और वहां जाकर दवाई खरीदते हैं। तो आपने देखा होगा कि उसमे से ज्यादातर मेडिकल स्टोर निजी होते हैं जिन्हें एक ही व्यक्ति के द्वारा एक ही शाखा में चलाया जाता हैं।

वही कुछ समय पहले इसमें नेटमेड्स फार्मेसी मेडिकल स्टोर का नाम बहुत प्रसिद्ध हो चला हैं। नेटमेड्स फार्मेसी मेडिकल स्टोर की दुनिया में एक ब्रांड हैं जिसकी शाखाएं देशभर में खुल रही हैं। जिस प्रकार, होटल, रिसॉर्ट्स, अस्पताल इत्यादि की शाखाएं होती हैं ठीक उसी प्रकार नेटमेड्स फार्मेसी मेडिकल स्टोर की शाखाएं खोलती हैं। इसी के साथ इसकी ऑनलाइन वेबसाइट भी हैं जहाँ से दवाइयां ऑनलाइन ऑर्डर की जा सकती हैं। तो ऐसे में नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेकर आप अपने शहर में इसके बैनर तले मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।

नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जमीन (Netmeds Pharmacy franchise land)

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जगह का आकार भी इतना होना चाहिए कि वहां सब तरह की दवाइयों और अन्य मेडिकल सामान रखने की पर्याप्त जगह हो। इसके लिए आपको तरह तरह का सामान वहां रखना होगा जिनसे दवाइयों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके जैसे कि फ्रिज, एसी इत्यादि। कुछ दवाइयों को ठन्डे तापमान में रखना होता हैं क्योंकि वे गर्मी में ख़राब हो जाती हैं।

तो इसके लिए नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी के द्वारा जगह के आकार के लिए नियम बनाए गए हैं। उनके अनुसार यदि कोई व्यक्ति नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर रहा हैं तो उसके पास अपनी 300 वर्ग फुट की जगह तो होनी ही चाहिए। अब यदि यह जगह उसके नाम पर नही हैं तो वह उसे लीज पर ले सकता हैं या अन्य किसी व्यक्ति से उसे किराये पर भी ले सकता हैं।

नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए निवेश (Netmeds Pharmacy franchise investment)

किसी भी मेडिकल स्टोर का लाइसेंस लेते समय या उसे खोलते समय उसमे लगने वाला खर्चा भी बहुत ज्यादा होता हैं। वह इसलिए क्योंकि आपको सभी तरह की दवाइयां अपने मेडिकल स्टोर पर मंगवा कर रखनी होगी। आज के समय में दवाइयां महँगी महँगी भी बहुत आती हैं। अब किसी दवाई का पत्ता 10 रुपए का भी होगा तो किसी का 20 हज़ार का भी। किंतु आपको इनकी मांग के अनुसार हर तरह की दवाई मंगवा कर रखनी होगी।

इसी के साथ आपको नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी को भी सिक्यूरिटी के रूप में कुछ रुपयों का भुगतान करना होगा। तो यदि आप नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो इसमें आपको 20 से 25 लाख रुपयों का निवेश करना पड़ेगा। इसमें आपकी सब तरह की चीज़े आ जाएंगे और मेडिकल स्टोर का सेटअप भी हो जाएगा।

नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (Netmeds Pharmacy franchise documents)

यह नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए सबसे आवश्यक पड़ाव होगा। वह इसलिए क्योंकि यदि इसमें किसी भी तरह की कमी पायी जाती हैं तो आपको किसी भी स्थिति में नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी नही मिल पायेगी। इसलिए आप इस बात का पहले से ही ध्यान रखें कि यदि आपके किसी भी डॉक्यूमेंट में कुछ गड़बड़ी हैं या कोई अन्य समस्या हैं तो आप पहले से ही उसे सही करवा ले अन्यथा बाद में चलकर समस्या हो सकती हैं।

नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी के द्वारा आपको अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स को अनिवार्य रूप से जमा करवाने को कहा जाएगा। आपके द्वारा सबमिट किये गए डाक्यूमेंट्स को जांचने के बाद ही आगे की प्रक्रिया पर बढ़ा जाएगा। तो नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको जिन जिन डाक्यूमेंट्स को सबमिट करवाने को काहा जा सकता हैं, वे हैं:

  • फार्मेसी की डिग्री की मार्क शीट
  • फार्मेसी डिग्री का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • कोई बिज़नेस या नौकरी करते हैं तो उसके सर्टिफिकेट
  • बैंक खाता व ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • मेडिकल स्टोर वाली जगह के डाक्यूमेंट्स
  • लीज या किराये पर हैं तो उसके डाक्यूमेंट्स इत्यादि।

नेटमेड्स फार्मेसी मेडिकल स्टोर का लाइसेंस लेना (Netmeds Pharmacy franchise licence)

अब आप नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी में अपने डाक्यूमेंट्स तो जमा करवा देंगे लेकिन केवल इन्हीं से ही काम नही बनेगा। यदि आप चाहते हैं कि आपको बिना किसी झंझट के नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी मिल जाए तो आपको उसके लिए मेडिकल लाइसेंस या यूँ कहे कि ड्रग लाइसेंस बनवाना होगा। मेडिकल स्टोर को खोलने से पहले आपको राज्य सरकार के द्वारा उसका ड्रग लाइसेंस बनवाना अनिवार्य होता हैं और बिना इसके कोई काम नही हो सकता हैं।

तो आप नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन करने से पहले राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ड्रग लाइसेंस केने के लिए आवेदन कर देंगे तो बेहतर रहेगा। उनके द्वारा भी आपसे मेडिकल क्षेत्र में फार्मेसी की डिग्री मांगी जाएगी। उसके बाद ही आपको ड्रग लाइसेंस दिया जाएगा। अब इसी ड्रग लाइसेंस को आपको नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी में जमा करवाना होगा ताकि वे उसके आधार पर आपको नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी दे दे।

नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया (Netmeds Pharmacy franchise kaise le)

तो अब जब आप नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं और इसके बैनर तले मेडिकल स्टोर खोलने को इच्छुक हैं तो आप ऊपर दी गयी सब प्रक्रिया को पूर्ण कर ले। उसके बाद आप नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहाँ हम आपको एक बात पहले ही स्पष्ट कर दे कि पूर्व में नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी के द्वारा अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए ऑनलाइन फॉर्म दिया गया था जिसे भर कर लोग उसकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करते थे। किंतु वर्तमान में उनके द्वारा ऐसे किसी भी फॉर्म को नही दिया गया हैं।

तो यदि आप नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन देना ही चाहते हैं तो आप उनके फोन नंबर के जरिये उनसे बातचीत कर सकते हैं या फिर ईमेल आईडी पर मेल कर सकते हैं। इस बात का प्रमुखता के साथ ध्यान रखें कि आप अपने सभी तरह के डाक्यूमेंट्स, लाइसेंस, पैसों इत्यादि तैयार रखे ताकि समय पड़ने पर आप उन्हें दिखा सके। ऐसे में नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी का फोन नंबर और ईमेल आईडी इस प्रकार हैं:

फोन नंबर: 7200712525

ईमेल आईडी: franchise@netmeds.com 

नेटमेड्स फार्मेसी मेडिकल स्टोर का सेटअप करना (Netmeds Pharmacy medical store setup)

नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आपको उनका मेडिकल स्टोर सेटअप भी करना होगा। तो इसके लिए आपको ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नही हैं। यह सब काम नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी के द्वारा ही किया जाएगा। हालाँकि इसमें आपको उनकी सहायता करनी होगी और उनके बताये गए नियमों के अनुसार ही चलना होगा। यहाँ पर वे आपके शहर की स्थिति के अनुसार काम में आने वाली सभी दवाइयां अपने आप ही आपको भेज देंगे। इसके बाद यदि किसी दवाई का स्टॉक ख़त्म हो रहा होता हैं तो आप उन्हें पहले से ही सूचित कर सकते हैं।

नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी के द्वारा ही आपके मेडिकल स्टोर को पूरी तरह से तैयार करके आपको दिया जाएगा। इसी के साथ आपको उसे चलाने के लिए आवश्यक ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि आप अपना काम आसानी से कर सके। तो इस तरह से आप अपना मेडिकल स्टोर नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी की सहायता से सेटअप करवा पाएंगे।

नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (Netmeds Pharmacy franchise benefits in Hindi)

नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेने पर आपको किस तरह के फायदे हो सकते हैं, यह जानना भी आपका अधिकार हैं। आखिरकार आप इस बिज़नेस के लिए शिक्षा से लेकर वित्तीय तौर से इतनी मेहनत कर रहे हैं तो उसका परिणाम क्या होगा, यह भी जान लेना आपके लिए आवश्यक हो जाता हैं। तो यहाँ हम आपको बता दे कि आज के समय में नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी का नाम फार्मेसी के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम बन चुका हैं और लोगों का इन पर पूर्ण विश्वास भी होता हैं।

download app

तो यदि आप अपने शहर में इसका मेडिकल स्टोर खोलेंगे तो लोगों के द्वारा अपने आप ही यहाँ आकर खरीदारी की जाएगी। ऐसा लोगों का नेटमेड्स फार्मेसी पर विश्वास के कारण संभव हो पाएगा। इसी के साथ नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी के मेडिकल स्टोर पर ना अकेवल दवाइयों से जुड़ा सामान बेचा जाता हैं बल्कि इस पर स्वास्थ्य, ब्यूटी, फैशन इत्यादि से जुड़े कई अन्य प्रोडक्ट्स का बिज़नेस भी किया जाता हैं। तो आप इन्हें बेचकर भी बहुत लाभ कमा सकते हैं।

नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी का मुख्यालय कहां है?

उत्तर: नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में है।

प्रश्न: नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी के संस्थापक कौन है?

उत्तर: नेटमेड्स फार्मेसी के संस्थापक प्रदीप दाधा है।

प्रश्न: क्या नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी के मेडिकल स्टोर भी होते हैं?

उत्तर: हां, नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी के मेडिकल स्टोर भी होते हैं।

प्रश्न: नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेना सही रहेगा?

उत्तर: वर्तमान समय में फार्मेसी सेक्टर में नेटमेड्स फार्मेसी कंपनी एक बहुत बड़ा नाम हैं। ऐसे में इसकी फ्रैंचाइज़ी लेना बहुत ही फायदेमंद सौदा होगा।

तो इस तरह से आज आपने जान लिया कि यदि आप नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो आपको उसके लिए कितना पढ़ना होगा, किस किस तरह के लाइसेंस लेने होंगे और किन डाक्यूमेंट्स को जमा करवाना होगा। इसी के साथ नेटमेड्स फार्मेसी का मेडिकल स्टोर खोलने के बाद आपको किस किस तरह के फायदे देखने को मिल सकते हैं।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment