मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें? | लागत, फायदे व कमाई | Mobile accessories ka business kaise kare

|| मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें? | Mobile accessories ka business kaise kare | Mobile accessories wholesale business scope in Hindi | (Mobile accessories ka business kaise kare |

Mobile accessories wholesale business in Hindi :– आजकल आप सभी लोगों के पास एक चीज़ जो निर्धारित रूप से देखते हैं वह क्या है? बहुत लोगों ने इसका उत्तर दे दिया होगा लेकिन कुछ लोग इसे समझ नही पाए होंगे। तो इसका उत्तर है मोबाइल। पहले के समय में जो चीज़ दुर्लभ हुआ करती थी वह आज के समय में एक जरुरत बन गयी (Mobile accessories wholesale business scope in Hindi) है। अब चाहे अमीर हो या गरीब, हर किसी के पास अपना एक मोबाइल होता ही है। एक तरह से कहा जाए तो देशभर में इतने लोग नही होंगे, जितने लोगों के पास मोबाइल फोन होंगे।

अब इतने मोबाइल होते हैं तो अवश्य ही उसकी एक्सेसरीज की भी जरुरत पड़ती ही होगी। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि जितनी बड़ी मार्केट मोबाइल कंपनियों की है, उससे भी बड़ी मार्केट इन मोबाइल एक्सेसरीज के होलसेल बिज़नेस की होती (Mobile accessories wholesale business in India in Hindi) है। यही कारण है कि जगह जगह मोबाइल एक्सेसरीज के होलसेल बिज़नेस की दुकान खुल चुकी है और लाखों लोग इसका बिज़नेस कर रहे हैं। तो अब जब इतने लोग इसका बिज़नेस करके पैसा कमा रहे हैं तो फिर आप क्यों पीछे रहे?

आज के इस लेख में हम मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस करने के ऊपर ही बात करने वाले (Mobile accessories wholesale business meaning in Hindi) हैं। इसलिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए जिससे कि आपको पता चल सके कि यदि आपको मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए आपको क्या कुछ तैयारियां करनी होगी।

Contents show

मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें? (Mobile accessories ka business kaise kare)

अब यदि आप मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपके सामने इसकी पूरी जानकारी रखने वाले हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको यह बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए आपको किन किन चीज़ों की जरुरत होगी और क्या क्या करना होगा, इत्यादि सभी बातों के बारे में इस लेख के माध्यम से जानकारी मिलेगी।

मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें

साथ ही किस तरह से आप अपना मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस नई ऊँचाइयों पर लेकर जा सकते हैं और उसके लिए क्या क्या टिप्स होंगी, यह भी आपको इसी लेख के माध्यम से जानने को मिलेगी। तो आइए जाने किस तरह से आप अपना मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू कर पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल एक्सेसरीज क्या होती है? (Mobile accessories kya hota hai)

सबसे पहले बात करते हैं कि आखिरकार यह मोबाइल एक्सेसरीज होती क्या है और इनका क्या काम होता है। तो आप और हम जो मोबाइल इस्तेमाल में लाते हैं, तो क्या हम उसके लिए केवल मोबाइल का ही इस्तेमाल करते हैं? आपका उत्तर होगा नहीं क्योंकि मोबाइल को चलाने के लिए कई चीज़ों की जरुरत पड़ती है और उसी के साथ उसको सुरक्षित रखने व सुख सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए भी कई तरह की चीज़ों को इस्तेमाल में लाया जाता है।

उदाहरण के लिए जब आप अपना मोबाइल खरीद कर लाते हैं तो उसमे सबसे पहले स्क्रीन गार्ड, पीछे का कवर इत्यादि पता नहीं क्या क्या लगवाते हैं, ताकि आपका मोबाइल सुरक्षित रह सके। इसमें कई अन्य तरह की आइटम भी आती (Mobile accessories meaning in hindi) है। अब इसी में मोबाइल का चार्जर, बैटरी, डाटा केबल, ईअर फोन, हेड फोन पता नहीं क्या क्या आता है। तो जो चीज़े मोबाइल के साथ इस्तेमाल में आती है, उन्हें ही हम मोबाइल एक्सेसरीज के नाम से जानते हैं।

मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस क्या होता है? (Mobile accessories business in Hindi)

अब जब आपने यह जान लिया है कि मोबाइल एक्सेसरीज क्या होती है तो अब बारी है मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस क्या होता है, इसके बारे में जानने की। तो जो भी व्यक्ति अपने शहर या एरिया में मोबाइल एक्सेसरीज को बेचने का काम कर रहा होता है, उसे ही मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस करने वाला कहा जाता है। अब आप अपने शहर का ही उदाहरण ले (Mobile accessories ka business kya hota hai) लीजिए। आपको जब भी अपने मोबाइल पर स्क्रीन गार्ड लगवाने या उसके लिए हेड फोन खरीदने की जरुरत पड़ती है तो आप मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान पर जाते होंगे।

वहां आपको मोबाइल एक्सेसरीज में कई तरह की आइटम देखने को मिलती होंगी। अब आप अपनी पसंद के अनुसार कोई एक मोबाइल एक्सेसरीज को चुन लेते हैं और उसे खरीद लेते हैं। तो ऐसे में उस व्यक्ति के द्वारा जो बिज़नेस किया जा रहा है उसे ही मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस करने वाला कहा जाता है।

मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस क्या होता है? (Mobile accessories wholesale business in Hindi)

अभी तक आपने यह जाना कि मोबाइल एक्सेसरीज क्या होती है और उसके बाद मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस करना क्या होता है। तो अब हम बात करेंगे मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस क्या होता है, इसके बारे में। वह इसलिए क्योंकि हमारे लेख का मुख्य उद्देश्य ही यही (Mobile accessories ka wholesale business kya hota hai) है। तो जो भी व्यक्ति होलसेल में मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस कर रहा होता है अर्थात जो थोक में मोबाइल एक्सेसरीज का सामान लेकर आता है और उसे अपने आसपास की दुकानों में जो लोग मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस कर रहे होते हैं, उन्हें बेचने का काम करता है, उसे ही मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस करने वाला कहा जाता है।

इसे हम सरल शब्दों में आपको समझा देते हैं। मान लीजिए आपके शहर में मोबाइल एक्सेसरीज की 50 दुकाने हैं। अब वह सभी दुकानदार बड़े शहर में या फिर जहाँ भी मोबाइल एक्सेसरीज का सामान बल्क में मिलता है, वहां बार बार तो जाएंगे नहीं। तो इसके लिए आपके शहर में ही 2 से 3 मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस करने वाले व्यक्ति होंगे। वे बड़े शहर जैसे कि दिल्ली, चेन्नई जाकर थोक में मोबाइल एक्सेसरीज लेकर आते हैं। अब वह उन सामान को आपके शहर में मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस कर रहे विभिन्न दुकानदारों को उनके ऑर्डर पर बेच देते हैं। तो इसी बिज़नेस को ही मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस करना कहा जाता है।

मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने से पहले बाजार की स्थिति जांचे (Mobile accessories wholesale business market research in Hindi)

अब जब आप मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको अपने शहर की स्थिति जांच लेनी चाहिए। इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि क्या आपको मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करना चाहिए और यदि शुरू करना चाहिए तो उसे किस तरह से शुरू करना चाहिए। सही तरीके से की गई मार्केट रिसर्च आपके ही आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होगी।

इसके लिए आपको यह देखना होगा कि आपके शहर में पहले से कितने लोग मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस कर रहे हैं और उनके क्या लिंक्स है। साथ ही आपके शहर में कितनी दुकाने ऐसी है जो मोबाइल एक्सेसरीज का काम करती है। उन दुकानों में से किस दुकान पर ज्यादा काम है और किस पर कम और वे अपनी दुकान पर किस तरह की मोबाइल एक्सेसरीज को ज्यादा रखते हैं इत्यादि। इससे आपको सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस करने की प्लानिंग करना (Mobile accessories wholesale business plan in Hindi)

अब जब आपने मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने से संबंधित आवश्यक मार्केट रिसर्च व बाजार की स्थिति का आंकलन कर लिया है तो अब बारी आती है उसके लिए एक कार्य योजना को बनाए जाने की। इसमें आपको हरेक चीज़ लिखनी होगी जो मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने के लिए जरुरी होगी। उदाहरण के तौर पर मार्केट रिसर्च करने पर आपको यह अच्छे से पता चल गया होगा कि आपके यहाँ की मोबाइल एक्सेसरीज की दुकानों पर किस तरह के प्रोडक्ट्स को ज्यादा रखा जाता है और किस तरह के प्रोडक्ट्स को कम।

ऐसे में आपको भी बिज़नेस प्लानिंग के तहत उन प्रोडक्ट्स की लिस्ट बनानी होगी। साथ ही आपके शहर में किस कंपनी के प्रोडक्ट्स ज्यादा है और लोगों की क्या पसंद है, इत्यादि को ध्यान में रखते हुए ही आपको आगे बढ़ना चाहिए। एक सही प्लानिंग आपके मोबाइल एक्सेसरीज के होलसेल बिज़नेस को आगे तक लेकर जा सकती है।

मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस करने के लिए गोदाम व दुकान खोलना (Mobile accessories wholesale business land required in Hindi)

ऊपर आपने यह जाना कि यदि आप मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो इसका सीधा सा मतलब हुआ कि आपको अपने शहर की सभी मोबाइल एक्सेसरीज की दुकानों पर माल पहुंचाना होगा या उनके जरिये अपने कॉन्टेक्ट्स बनाने होंगे। तो इसके लिए आपको बड़े शहरों में जाकर मोबाइल एक्सेसरीज का सामान थोक में खरीदना होगा और उसे अपने यहाँ रखना होगा। तो आप जो ये सामान लेकर आएंगे, उसके लिए एक गोदाम की व्यवस्था तो करनी ही होगी ना।

साथ ही आप जहाँ बैठ कर यह सब काम करेंगे तो उसके लिए एक ऑफिस या दुकान की व्यवस्था भी आपको ही करनी होगी। तो यह दुकान तो आपके गोदाम के अंदर ही एक कमरे के रूप में हो सकती है। गोदाम के साइज़ की बात की जाए तो यह पूर्ण रूप से आपके द्वारा शुरू किए जा रहे मोबाइल एक्सेसरीज के होलसेल बिज़नेस पर निर्भर करने वाली है। सामान्य तौर पर इसका आकार 500 वर्ग फुट से ज्यादा का होता है।

मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने में होने वाला खर्चा (Mobile accessories wholesale business cost in Hindi)

हर व्यापारी को किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए जिस चीज़ के बारे में प्रमुखता के साथ जानना होता है वह होता उस व्यापार में लगने वाला पैसा। तो अवश्य ही आपको इसके बारे में जानना होगा ताकि आप अपने बजट को उसी अनुसार एडजस्ट कर (Mobile accessories wholesale business price in Hindi) सकें। हालाँकि मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने के लिए लगने वाले खर्चे का कोई आंकलन नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह हर व्यक्ति के लिए भिन्न भिन्न होता है।

इसके साथ ही यह इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस शहर में मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं। सामान्य तौर पर मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने के लिए लगने वाला खर्चा 5 लाख से लेकर 20 लाख तक का हो सकता है। तो अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं।

मोबाइल एक्सेसरीज थोक में लेना

अपने शहर की विभिन्न दुकानों पर जहाँ मोबाइल एक्सेसरीज को बेचने का काम हो रहा है तथा बड़े शहर या फैक्ट्री जहाँ पर यह मोबाइल एक्सेसरीज थोक में बिक रही है या बन रही है, उन दोनों के बीच आप ही कड़ी का काम करेंगे। इसके बारे में ऊपर का लेख पढ़ कर आपको पता चल हो गया होगा। तो ऐसे में आपको अपने शहर के आसपास जो भी बड़ा शहर है जहाँ मोबाइल एक्सेसरीज थोक में मिलती है, वहां से इसे लाना होगा।

अब यदि आप उत्तर भारत में हैं तो यह दिल्ली होगी और कहीं और है तो वहां की मेट्रो सिटी होगी। तो आपको हर महीने या अपने प्लान के अनुसार उस शहर का चक्कर लगाना होगा। यह तो पूर्ण रूप से आपके द्वारा शुरू किये जा रहे बिज़नेस और उसकी जरुरत पर निर्भर करेगा। तो आपको उन बड़े शहरों से थोक में वह सामान खरीद कर अपने शहर लाना होगा और फिर उन्हें उनके ऑर्डर के अनुसार अलग अलग दुकानों पर डिलीवर करना होगा।

मोबाइल एक्सेसरीज होलसेल बिज़नेस की मार्केटिंग करना (Mobile accessories wholesale business marketing in Hindi)

अब आप यह मत सोचिये कि आपने मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू क्या किया और आपके यहाँ के सभी दुकानदार जो मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस कर रहे हैं, वे आपसे ही सामान खरीदने लग जाएंगे। अब आपके द्वारा मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने से पहले भी आपके शहर में कोई यह बिज़नेस कर ही रहा होगा, तो ऐसे में आपको उसके ग्राहक अपनी ओर खींचने होंगे और इसके लिए मार्केटिंग स्ट्रेटेजी ही काम आएगी।

अपने शहर में मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने के बाद उसका काम बढ़ाने के लिए आपको अपने संपर्क पक्के करने होंगे। इसके लिए आपको अपने यहाँ के दुकानदारों को अच्छे दाम में और बढ़िया गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध करवाने होंगे। यदि आपके यहाँ मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस कर रहे दुकानदारों को आपकी ओर से अच्छे उत्पाद मिलेंगे तो अवश्य ही वे इसे आपसे ही खरीदेंगे। तो आपको मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को सही रखने की जरुरत है।

मोबाइल एक्सेसरीज होलसेल बिज़नेस में कमाई (Mobile accessories wholesale business profit margin in Hindi)

अब यदि आप मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने के बाद उसमे होने वाली कमाई को लेकर चिंतित है या इसके बारे में जाना चाहते हैं तो इसके बारे में सोचना ही बंद कर दें। वह इसलिए क्योंकि आज के समय में मोबाइल एक्सेसरीज लग्जरी ना हो कर लोगों की जरुरत का सामान बन गया है। हर दिन देशभर में हजारों लाखों मोबाइल को बेचा जाता (Mobile accessories wholesale business profit in Hindi) है। अब इतने मोबाइल बिक रहे हैं तो अवश्य ही उसके लिए एक्सेसरीज भी चाहिए ही होगी।

ऐसे में लोग मोबाइल एक्सेसरीज को लेने के लिए मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान पर जाएंगे। अब जो मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस कर रहे हैं उनके द्वारा सामान के ख़त्म हो जाने पर वे मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस कर रहे व्यक्ति से संपर्क करेंगे। इसलिए मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने के बाद होने वाली कमाई पूर्ण रूप से आपके काम और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर निर्भर करने वाली है। आपको बस अपने ग्राहक पक्के करने होंगे और उसके बाद काम अपने आप ही बन जाया करेगा।

मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने के फायदे (Mobile accessories wholesale business benefits in Hindi)

अंत में आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करते हैं तो उससे आपको क्या कुछ फायदे देखने को मिल सकते (Mobile accessories wholesale business ke fayde) हैं। तो यहाँ हम आपको बता दें कि यदि हम भारत क्या दुनिया में सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस की बात करें तो वह मोबाइल व मोबाइल एक्सेसरीज का ही होगा। वह इसलिए क्योंकि आज के समय में मोबाइल एक बहुत ही जरुरी चीज़ बन गया है जिसके बिना गुजारा संभव नहीं है।

इतना ही नहीं अब तो लोग एक दो वर्ष के अंदर ही अपना मोबाइल तक बदल लेते हैं। तो अब यदि उनके द्वारा मोबाइल को बदला जा रहा है तो अवश्य ही उसके लिए उन्हें मोबाइल एक्सेसरीज की भी जरुरत पड़ेगी। ऐसे में मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने पर फायदा ही फायदा देखने को मिलेगा जो समय के साथ और बढ़ता ही चला जाएगा।

download app

मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें – Related FAQs

प्रश्न: मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें?

उत्तर: मोबाइल में आपको मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करना चाहिए जो बहुत ही लाभदायक होता है।

प्रश्न: मोबाइल शॉप में कितना प्रॉफिट है?

उत्तर: मोबाइल शॉप में महीने का 50 हजार से एक लाख रुपए तक का प्रॉफिट होता है।

प्रश्न: चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: चलने वाला बिजनेस मोबाइल एक्सेसरीज व किराने की दुकान का है।

प्रश्न: भारत में मोबाइल फोन पर कितना मार्जिन है?

उत्तर: भारत में मोबाइल फोन पर 3 से 8 प्रतिशत का मार्जिन है।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने के बारे में शुरू से लेकर अंत तक पूरी जानकारी ले ली है। तो क्या अब आप अपना मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिज़नेस शुरू करने को पूरी तरह से तैयार हैं या अभी भी कोई शंका मन में रह गयी है!! यदि ऐसा है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं और हम जल्द से जल्द उसका उत्तर देंगे।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (2)

Leave a Comment