एमएफआई क्या है? | एमएफआई फुल फॉर्म, लाभ, लक्ष्य व लोन राशि | MFI in Hindi

|| MFI क्या है? | MFI in Hindi | MFI की फुल फॉर्म | MFI full form in Hindi | MFI में कितना तक लोन मिलता है? | Microfinance loan details in Hindi | माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन के लाभ | microfinance benefits in Hindi | माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन के लाभ | microfinance benefits in Hindi | एमएफआई क्या है? | MFI ka matlab kya hai ||

MFI in Hindi :- भारत देश में सभी तरह के लोग रहते हैं और उन्हें समय समय पर किसी ना किसी चीज़ के लिए पैसों की जरुरत पड़ ही जाती है। अब यह जरुरी नहीं कि उस समय उनके पास इसके लिए पैसा हो। ऐसी स्थिति में (MFI kya hai) उन्हें कही ना कही से लोन लेने की जरूरत पड़ती है। अब लोन लेने के लिए उन्हें कई बैंक या अन्य संस्थाओं के चक्कर लगाने पड़ते हैं और फिर भी उन्हें आसान शर्तों पर और जल्दी से लोन मिल जाए, यह जरुरी नहीं होता है।

आज के समय में सुनना तो आसान लगता है कि हर कोई लोन देने को तैयार है लेकिन वह बस कहने की बात होती है। आपको यदि लोन चाहिए तो आपको सामने वाले की सभी शर्तों का अनुसरण करना होता है और तब भी आपको जल्दी से लोन मिल (MFI full form in Hindi) जाए, यह जरुरी नहीं होता है। ऐसे में यदि आपको छोटा लोन चाहिए और उसको आप जल्दी लेना चाहते हैं तो उसके लिए ही MFI का कांसेप्ट लाया गया है।

अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि अब ये MFI क्या होता है और इसका क्या फायदा है। इसकी सहायता से कैसे ही आप लोन प्राप्त कर सकते हैं। तो आज हम आपके साथ इस लेख के माध्यम से MFI क्या है और इससे लोन कैसे लिया जाए, इसके बारे में ही (MFI ka matlab kya hai) बात करने वाले हैं। आइए जने MFI के बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी।

MFI की फुल फॉर्म (MFI full form in Hindi)

MFI क्या है, यह जानने से पहले आपको MFI की फुल फॉर्म के बारे में जान लेना चाहिए। तो MFI की फुल फॉर्म होती है माइक्रोफाइनेंस इंस्टिट्यूशन (माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन) जिसे हिंदी में सूक्ष्म वित्तीय संस्थान कह दिया जाता है। वैसे तो इसका अंग्रेजी नाम ही सब जगह इस्तेमाल में लाया जाता ही और उसमे भी इसका पूरा नाम लेने की बजाए इसे केवल माइक्रो फाइनेंस या माइक्रो फाइनेंस संस्था के नाम से कह दिया जाता है। आम तौर पर इसकी शोर्ट फॉर्म अर्थात MFI का ही इस्तेमाल करने का प्रचलन है।

एमएफआई क्या है एमएफआई फुल फॉर्म, लाभ, लक्ष्य व लोन राशि MFI in Hindi

MFI क्या है? (MFI in Hindi)

अब बात करते हैं कि आखिरकार यह MFI या फिर माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन होता क्या है। तो यहाँ हम आपको यह पहले ही स्पष्ट कर दें की यह कोई एक स्पेसिफिक संस्था या संस्थान नहीं होती है जबकि यह कई संस्थाएं, कंपनी, सरकार या बैंक कोई भी हो सकता है। तो MFI का संबंध किसी संस्था विशेष से ना होकर एक कांसेप्ट से होता है। तो अब हम (MFI meaning in Hindi) आपको इस लेख में MFI के कांसेप्ट के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं।

तो माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन के द्वारा किसी व्यक्ति को कम ब्याज दर पर छोटा लोन प्राप्त करवाने में सहायता की जाती है। अब इसे आप एक उदाहरण से समझिये। आपको अपना व्यापार शुरू करने या कोई नया वाहन लेने या अपनी पुत्री का विवाह (Micro finance institutions in Hindi) करवाने के लिए पैसों की आवश्यकता है जो कि एक छोटी अमाउंट है। कहने का अर्थ यह हुआ कि उस कार्य के लिए आपने कहीं और से पैसों की व्यवस्था कर ली है या फिर यह आपके पास था लेकिन आपके पास कुछ पैसों की कमी पड़ रही है जैसे कि कुछ हज़ार या एक लाख से कम।

तो आप इतने कम पैसों के लिए किसी बैंक में जाकर लोन लेने के लिए भी आवेदन नहीं करना चाहेंगे क्योंकि उसके लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा और इसमें बहुत समय व्यर्थ हो जाएगा। तो इसी समस्या को भांपते हुए ही MFI का कांसेप्ट लाया गया जिसके तहत आपको भारत देश में कई ऐसी कंपनियां, उद्योग, फाइनेंस संस्थाएं तथा बैंक मिल जाएंगे जिनसे आपको आसान व कम ब्याज दर पर और वो भी जल्द से जल्द लोन मिल जाएगा।

तो कुल मिलाकर माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन के तहत आप उस संस्था में लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं और वह संस्था आपको जल्द से जल्द उस (Micro finance in Hindi) लोन को उपलब्ध करवा देगी। यह पूरी तरह कानूनी कार्य होता है और इसके लिए आवश्यक कागजी कार्यवाही भी की जाती है लेकिन इसकी प्रक्रिया उतनी लंबी नही होती है जितना आप सामान्य लोन लेते समय करते हैं। तो MFI के जरिये आपको जल्दी और आसान ब्याज दर पर लोन उपलब्ध हो जाएगा।

MFI में कितना तक लोन मिलता है? (Microfinance loan details in Hindi)

अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन से आपको कितना तक लोन मिल सकता है या फिर आप कितना तक पैसा MFI के द्वारा उठा सकते हैं। तो वैसे तो इसके तहत अलग अलग संस्थाओं के अनुसार अलग अलग नियम बनाए गए हैं। जैसे कि कोई माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन इसके तहत केवल 10 हज़ार तक का लोन ही प्रदान करती (Microfinance se loan kaise le) है तो कोई 50 हज़ार तक का भी लोन दे देती है तो कोई एक लाख तक का।

फिर भी यदि हम माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन के जरिये मिलने वाले लोन की अधिकतम राशि की बात करे तो वह एक लाख तक की मानी जाती है। बाकि यह सामने वाली संस्था या व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह इसके तहत कितना तक लोन देता है। किंतु यदि यह राशि एक लाख से ऊपर जाती है तो फिर वह सामान्य लोन की श्रेणी में आ जाता है और आपको उसके लिए उसी प्रक्रिया के तहत गुजरना होता है जो सामान्य लोन लेते समय की जाती है।

माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन के लक्ष्य (Microfinance goals in Hindi)

आपको यह जानना चाहिए कि आखिरकार माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन की स्थापना या उनके द्वारा इस तरह के लोन देने के पीछे की क्या मंशा थी या फिर इसे क्यों ही शुरू किया गया। तो इसका मुख्य उद्देश्य या लक्ष्य तो देश के आम नागरिकों और निर्धन परिवारों की सहायता करना था और उसी के तहत ही उन्हें जल्द से जल्द लोन देने की शुरुआत की गयी। फिर भी हम माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन के कुछ मुख्य लक्ष्यों और उद्देश्यों को आपके समक्ष रखने वाले हैं:

  • इसके तहत समाज का ऐसा वर्ग जिन्हें आवश्यक पैसों को जल्द से जल्द प्रबंधित करने की जरुरत है या जिन्हें यह जल्दी से जल्दी चाहिए तो उन्हें यह सुविधा देने के लिए MFI की व्यवस्था की गयी।
  • इसके तहत बहुत लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कही और से लोन नहीं मिलता है या उनके पास इतने आवश्यक दस्तावेज या अन्य चीज़े नहीं होती है तो उन्हें भी माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन से लोन मिल जाता है।
  • माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन से लोन लेने के लिए व्यक्ति को अपने जमीन या दुकान के कागजात भी गिरवी नही रखने होते हैं और ना ही उन्हें अपनी किसी और चीज़ को गिरवी रखने की आवश्यकता होती है। वह इसलिए क्योंकि MFI के तहत उठाई जाने वाली राशि छोटी होती है।
  • देश की अर्थव्यवस्था को नयी ऊँचाइयों तक ले जाने और आम जन का उसमे सहयोग बढ़ाने के लिए भी इस तरह की व्यवस्था को चालू किया गया।
  • बहुत लोग किसी बड़े व्यापारी या उद्यमी से लोन लेकर कर्ज जाल में फंस जाते हैं और यदि वे इसमें फंस जाते हैं तो फिर मुश्किल से ही बाहर निकल पाते हैं। इसको देखते हुए भी MFI को शुरू किया गया।

माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन के लाभ (microfinance benefits in Hindi)

आपने माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन के लक्ष्यों के बारे में तो जान लिया है लेकिन इसके तहत किस किस तरह के लाभ देखने को मिलते हैं और उसका उस लोन लेने वाली (MFI benefits in Hindi) व्यक्ति तथा लोन देने वाली संस्था को किस तरह से फायदा होता है, यह भी जानना चाहिए। तो यदि आप माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन से लोन लेने जा रहे हैं या लोन देने जा रहे हैं तो आपको यह कुछ फायदे देखने को मिल सकते हैं।

  • इसका सबसे पहला फायदा तो यही होता है कि इसके तहत आपको जल्दी लोन मिल जाता है और वो भी आसान शर्तों पर। अन्य जगहों से लोन लेने पर आपको एक लंबी प्रक्रिया का पालन करना होता है लेकिन यदि आपको माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन से लोन उठाना है तो आपको यह आसानी से और जल्दी ही मिल जाएगा।
  • माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन से लोन लेने पर दूसरा फायदा यह होता है कि इसके तहत आपको अपनी किसी भी वस्तु, चीज़ या जमीन को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके तहत आपको बहुत ही आसान शर्तों पर ही लोन की सुविधा मिल जाएगी जिसका लाभ आप उठा सकते हैं।
  • इसके तहत लोन मिलने से देश में रोजगार का भी सृजन देखने को मिलता है। वह इसलिए क्योंकि बहुत लोगों का काम अटका होता है या उन्हें किसी नए काम को शुरू करना होता है या इससे ही संबंधित कुछ काम करवाना होता है तो उन्हें पैसों की जरुरत होती है ताकि वह काम बन जाए। तो माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन से लोन मिल जाने पर वह व्यापार लोगों को सक्षम बनाने तथा अन्य लोगों को रोजगार देने का काम करता है।
  • इससे समाज के निर्धन लोगों या जिनकी बड़ी पहुँच नहीं है या उन्हें जल्दी से कही लोन नहीं मिल पाता है या उन्हें कई तरह की दुविधाओं का सामना करना पड़ता है तो वे माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन के तहत आसानी से और सामान्य शर्तों पर लोन को उठा पाने में सक्षम होते हैं।
  • माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन के तहत लिए गए लोन की किश्त को चुकाने की शर्ते और उन पर लगने वाला ब्याज भी कम होता है और इसे आप अपने अनुसार चुका सकते हैं। हालाँकि यह संस्थाओं के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकती है और आपको उसी का ही पालन करना होगा।

तो इस तरह से MFI के जरिये लोन उठाने पर व्यक्ति विशेष को बहुत लाभ देखने को मिलते है। एक तो उसे जल्दी लोन मिल जाता है और साथ ही कम ब्याज दर में। तो यह उसके लिए पूर्ण रूप से फायदे का ही सौदा रहता है।

माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन कौन कौन से होते हैं? (Microfinance institutions in Hindi)

अब आपने यह तो जान लिया कि MFI का कांसेप्ट क्या है और उसके तहत लोन कैसे लिया जा सकता है लेकिन इसको जानने के बाद जो अगला प्रश्न आपके दिमाग में उठ रहा होगा वह यह है कि आप MFI के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए जाए तो जाए कहां। कहने का अर्थ यह हुआ कि ऐसी कौन सी संस्थाएं है जो छोटा ऋण देने की सुविधा देती है या MFI के तहत लोन देती है।

तो भारत देश में ऐसी कई तरह की संस्थाएं व बैंक है जो MFI के तहत लोन देने की सुविधा प्रदान करती है। आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में भारत में काम कर रहा लगभग हर सरकारी व निजी बैंक MFI लोन की सुविधा दे रहा है और हर बड़ी कंपनी भी। इतना ही नहीं व्यापारियों के द्वारा भी फाइनेंस पर रुपए चढ़ाये जाते हैं और उसे भी माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन का व्यापार कहा जा सकता है।

आपको अपने शहर में ऐसे कई व्यापारी मिल जाएंगे जो निम्न आय वर्ग वाले लोगों को छोटी रकम उधार पर देते हैं और फिर उनसे प्रतिदिन या महीने के आधार पर किश्त की वसूली करते हैं। बस इसे ही माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन का नाम दिया जा सकता है जो किसी व्यक्ति विशेष, कंपनी, संस्था, बैंक, सरकार इत्यादि किसी के द्वारा भी चलाया जा सकता है। इसमें देने वाली किश्त भी प्रतिदिन, प्रति सप्ताह, प्रति माह या प्रति वर्ष के अनुसार निर्धारित होती है।

download app

MFI क्या है – Related FAQs

प्रश्न: बैंक और माइक्रो फाइनेंस में क्या अंतर है?

उत्तर: बैंक और माइक्रो फाइनेंस में कोई अंतर नहीं है क्योंकि बैंक भी माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन का काम करते हैं।

प्रश्न: MFI से आप क्या समझते हैं?

उत्तर: MFI का अर्थ होता है कम ब्याज दर में छोटा लोन किसी व्यक्ति विशेष को प्रदान करना और उसकी आर्थिक रूप से सहायता करना।

प्रश्न: माइक्रोफाइनेंस की परिभाषा क्या है?

उत्तर: माइक्रोफाइनेंस की परिभाषा के तहत किसी व्यक्ति को छोटा लोन या अधिकतम एक लाख तक का लोन दिया जाता है और वो भी आसान प्रक्रिया के तहत।

प्रश्न: माइक्रो फाइनेंस का जनक कौन है?

उत्तर: भारत देश में माइक्रो फाइनेंस का जनक विजय महाजन को माना जाता है।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने MFI के बारे में सब कुछ जान लिया है। तो यदि आप भी माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन के तहत लोन लेने के इच्छुक है तो आप किसी भी सरकारी या निजी बैंक से संपर्क कर सकते हैं या अपने शहर में स्थित ऐसी किसी भी संस्था से संपर्क कर सकते हैं। एक बात का प्रमुखता के साथ ध्यान रखे कि यदि आप माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन से लोन लेने जा रहे हैं तो लोन की शर्तों व सभी नियमों को ध्यान से पढ़ ले और उसके बाद ही लोन ले।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment