[MGNREGA] नरेगा शिकायत ऑनलाइन कैसे करें? Online NREGA Ke Kaam Ki Shikayat Kaise Kare?

नरेगा शिकायत ऑनलाइन इन हिंदी – महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) देश में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं में एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राज्य की सरकारों की सहायता से कार्य किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार गरीब BPL परिवार के लोगों को उन्हें अपने निज निवास स्थान के 5 किलोमीटर दायरे में रोजगार उपलब्ध कार्य उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत BPL परिवार के लोगों को मंत्रालय द्वारा 1 वर्ष में 100 दिन कार्य की गारंटी दी जाती है। इस योजना के क्रियान्वयन से देश के विकास के साथ ही देश के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाता है।

[शिकायत करें] महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महत्वपूर्ण योजना का दुरुपयोग भी किया जाता है। यदि आपके क्षेत्र में भी या आपके साथ भी  महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत किसी प्रकार का शोषण किया जा रहा है। तो आप इसके खिलाफ अपनी नरेगा शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं। कि आप घर बैठे अपने मोबाइल का ही उपयोग करके किस तरह से अपनी नरेगा शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। मनरेगा में भ्रष्टाचार,मनरेगा में बड़ा घोटाला,मनरेगा में काम न मिलने पर टोल फ्री नम्बर पर शिकायत,नाले व तालाब खोदाई में लाखों रुपये का घोटाला,नरेगा शिकायत ऑनलाइन करके देश के विकास में भागीदार बन सकते हैं।

Contents show

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) –

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं  में एक महत्वपूर्ण योजना है। जैसा की आप सभी लोगों को जानकारी है कि इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार गरीब BPL कार्ड धारक नागरिकों को 100 दिन का कार्य दिया जाता है। इस योजना का संचालन देश के विकास और बेरोजगार नागरिक को को रोजगार मुहैया करने के लिए किया जाता है।

लेकिन आज महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) में की जा रही अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से सरकार के साथ साथ आम बेरोजगार नागरिक भी परेशान हो रहे हैं। सरकार की इस योजना का कुछ लोग गलत तरीके से फायदा उठा रहे हैं। देश में फैले भ्रष्टाचार पर सरकार तभी अंकुश लगा  सकती है। जब आम नागरिक भी इसके लिए सहयोग प्रदान करें। आज सरकार ने लगभग सभी कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं। ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

मनरेगा  में की जा रही अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की शिकायत भी आज आप घर बैठे ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। शिकायत करने के लिए आपको किसी अधिकारी अथवा ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बल्कि आप घर बैठे ही आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) में किस किस स्थिति पर नरेगा शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं –

मनरेगा के अंतर्गत की जा रही अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी नरेगा शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराने से पहले आपको यह जानना बेहद आवश्यक है। कि आप किन परिस्थितियों में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यहां आपको नीचे पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है –

download app

जॉब कार्ड जारी करने में नरेगा शिकायत ऑनलाइन –

  • यदि ग्राम पंचायत आपके जॉब कार्ड आवेदन को स्वीकार नहीं कर रहा है। अथवा पंजीकरण नहीं कर रहा है। तो आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • यदि जॉब कार्ड मजदूरों को प्रदान नहीं किया जा रहा है। तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।

भुगतान के मामले में शिकायत –

  • यदि मजदूरों को समय पर भुगतान प्रदान नहीं किया जा रहा है। तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।
  • यदि आप को आंशिक रूप से योगदान प्रदान किया जा रहा है। तो भी आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • किसी भी प्रकार के भुगतान ना मिलने पर भी आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • यदि उपयुक्त तरीकों का इस्तेमाल नही किया जा रहा है। तो भी आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

मापन के मामले में शिकायत –

  • यदि समय पर मापन नहीं किया जा रहा है। तो आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • यदि अनुपयुक्त तरीके से माप किया जाता है। वह तो भी आप शिकायत कर सकते हैं।
  • मापन कार्य के लिए इंजीनियर न हो अथवा माप उपकरण मौजूद ना हो तो भी आपको अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

काम की मांग की मामले में शिकायत –

  • यदि आपके काम की मांग को पंजीकरण नहीं किया जा रहा है। तो आप शिकायत कर सकते हैं।
  • यदि तारीख पड़ी रसीद आपको नहीं प्रदान की जा रही तो भी आप शिकायत कर सकते हैं।

काम के आवंटन के मामले में नरेगा शिकायत ऑनलाइन –

  • यदि आपको काम उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। तो आप शिकायत कर सकते हैं।
  • 5 किलोमीटर के दायरे में यदि आपको काम नहीं दिया जा रहा है। तो भी आप शिकायत कर सकते हैं।
  • 5 किलोमीटर से अधिक दूरी पर कार्य दिए जाने पर यदि आप को TA/DA प्रदान नहीं किया जा रहा है। तो आप शिकायत कर सकते हैं।
  • समय पर आपको काम आवंटित नहीं किया जाता हो तो भी आप शिकायत कर सकते हैं।

कार्य प्रबंधन के मामले में शिकायत –

  • यदि कार्य सृजत नहीं किया जाता हो तो आप शिकायत कर सकते हैं।
  • यदि कुशल / अर्धकुशल को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। तो आप शिकायत कर सकते हैं।

बेरोजगारी भत्ते के मामले में शिकायत –

  • यदि आपको बेरोजगारी भत्ता का भुगतान नहीं किया जाता है। तो आपको शिकायत कर सकते हैं।
  • यदि आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है। तो आप स्वीकार कर कर सकते हैं।

अनुदान के मामले में नरेगा शिकायत ऑनलाइन –

  • यदि आपको अनुदान नहीं प्रदान किया जा रहा है। तो आप शिकायत कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही यदि आप को अनुदान का हस्तांतरण नहीं किया जा रहा तो आप शिकायत कर सकते हैं।
  • यदि आपको आंसिक रूप से अनुदान प्रदान किया जा रहा है। तो भी आप शिकायत कर सकते हैं।
  • वेतन के हस्तांतरण में बैंक द्वारा यदि किसी भी प्रकार का शुल्क लिया जा रहा है। तो भी आप शिकायत कर सकते हैं।

सामग्री के मामले में नरेगा शिकायत ऑनलाइन –

  • यदि सामग्री उपलब्ध नहीं है। तो आप शिकायत कर सकते हैं।
  • साथ ही यदि मूल्यों में बढ़ोतरी कर दी गई है। तो आप शिकायत कर सकते हैं।
  • यदि खराब गुणवत्ता वाली सामग्री उपयोग की जा रही है। तो भी आपको शिकायत कर सकते हैं।

नरेगा शिकायत ऑनलाइन कौन कर सकता है –

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के अंतर्गत निम्नलिखित अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

  • कामगार
  • नागरिक
  • NGO
  • मीडिया
  • गणमान्य व्यक्ति

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के अंतर्गत नरेगा शिकायत ऑनलाइन कैसे दर्ज कराएँ –

यदि आप महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में बरती जा रही लापरवाही, अनियमितता और भ्रष्टाचार के खिलाफ हो नरेगा शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराना चाहते हैं। तो आप यहां बताए जा रहे हैं। आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको मनरेगा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://nrega.nic.in/Netnrega/redersal/redersal.aspx?eb=&state_code=35 पर जाना होगा।
  • आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपके सामने राज्यों की एक लिस्ट ओपन हो गई जहां आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है।
  • अपने राज्य पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जहां पर आपको नीचे दिखाई गई इमेज की तरह एक फॉर्म ओपन होगा।

[शिकायत करें] महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

  • इस फॉर्म में आपको शिकायतकर्ता का वर्ग, शिकायतकर्ता का स्रोत, राज्य, जनपद, विकास खंड, पंचायत, शिकायतकर्ता का नाम, पिता / पति का नाम, शिकायतकर्ता का पता, ईमेल ID, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
  • फार्म के दूसरे भाग में आपको शिकायत का विवरण और स्थान की जानकारी देनी होगी। यहां पर आपको शिकायत किसके खिलाफ, राज्य और जनपद का चयन करना होगा।

[शिकायत करें] महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

  • इसके साथ ही आप को नीचे कई कैटेगरी प्रदान की गई होंगी जिन पर आप टिक मार्क करके अपनी शिकायत में शामिल कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही आप नीचे अपनी शिकायत का पूरा विवरण दे सकते हैं।
  • फार्म के तीसरे और आखिरी भाग में आपको शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत शिकायत को साबित करने के लिए सबूत का विवरण देना होगा। इसमें आपको गवाहों के नाम का विवरण और दस्तावेजों का विवरण दे सकते हैं।

[शिकायत करें] महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

  • पूरा फार्म कंप्लीट करने के पश्चात आप अपनी शिकायत को सबमिट कर सकते हैं।
  • शिकायत समिट करने के पश्चात आपको एक शिकायत नंबर भी प्रदान कर दिया जाएगा। जिसके माध्यम से आप कभी भी अपनी शिकायत की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

तो दोस्तों यह थी महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) में बरती जा रही अनियमितता और भ्रष्टाचार के खिलाफ नरेगा शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराने के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। ताकि उन्हें भी या जानकारी प्राप्त हो सके। इसके साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (84)

  1. Sar mera naam hira Kumar hai main Bihar se bol raha hun Bihar ke kaimur district bhagwanpur prakhand prakhand panchayat mokram gram singhi ke nivasi hun mere Panchayat ke panchayat secretary Vinay Kumar PRS jo ki JCB se gram singhi mein pokhare ki khudai ki aur labour ki ek din Ka bhi ek din bhi kam karne ka mauka nahin mila jo ki narega ki tahat 100 din ki rojgar milana chahie lekin jo jo kam labour se Hona chahie vah kam JCB se ho raha hai uska hamare pass video bhi hai lekin complaint karne per PRS bol rahe hain usse kuchh Nahin hoga jo karna hai vah Kar lijiye iska complaint ham kis number per Karen

    प्रतिक्रिया
  2. dipanshu kumar
    14 march 15:49

    Sir ji
    State – bihar
    Dist. – jehanabad
    Block – jehanabad
    Gram panchayat – kalpa

    Manrega ke tahat ek vi kam shahe she nahi ho rha hai jo kam ho raha hai ushe par jaanch karaya jay manrega ke paymnt jo vi ho raha hai jo warkar bahar kam karne chale gaye hai uske a/c me passha aa raha hai jo kam ho raha hai kam nahi pass luta ja rha hai Manrega jo vi kam ho raha hai jaanch karaya jay our ahmre jo vi adikari hai unhe veg kar kam ko chak karaya jay iss me mukeya pardhan ke meli vagat hai

    प्रतिक्रिया
  3. सर मैने एक महीने पहले से नया जॉब कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है मगर अब तक नहीं बनाया गया इसके लिए मैं कहा शिकायत दर्ज कराउ बताएंगे मैं रायपुर छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार जिला से हु नया जॉब कार्ड नही बना रहे हैं तो मनरेगा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है प्लीज आप कुछ सहायता करे

    प्रतिक्रिया
  4. सर क्या ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) के खिलाफ कोई सिकायत कर सकतें है
    सरकारी आवास पर 30000 पर आवास के दर से लेकर देते हैं जो पहले नहीं देते हैं उनके फार्म जमा तो कर लिया जाता है परन्तु वो फार्म बाद में निकाल दिया जाता है और फिर उन्हें ही फायदा मिलता जिनको वो चाहतें हैं
    उत्तर प्रदेश,रायबरेली, ऊंचाहार, विकास क्षेत्र में हर ग्राम पंचायत का यही हाल है
    मनरेगा मे भी यही हाल है
    जो सिकायत क्षेत्र में आता है उसके लिए कोई आप्शन ही नहीं है

    प्रतिक्रिया
  5. सर ग्रामपंचायत अधिकारी और मेट इन लोगो की मन्न मर्जी चल रही ह पर्टेक मिस्त्र्ल्ल में फर्जी हाजरी चल रही ग्राम पंचायत अधिकारी को बोलते ह तो सुनवाई नहीं करते और नाम नहीं लिखते और बोलते ह नहीं लिखेंगे जो करना ह वो कार्लो हमारी मनमानी ऐसे ही चलेगी और एक परिवार चार चार लोग का म करते ह और हमारा एक भी नाम नहीं लिखते ह (राजस्थान जिला सीकर तहसील सीकर ब्लॉक पिपराली 332721।

    प्रतिक्रिया
  6. सेवा में,
    Sri मानजी मैं ग्राम पंचायत गुमटा विकास खण्ड मदनपुर थाना मदनपुर तहसील सदर जिला (शाहo)उत्तर प्रदेश
    मेरे यहां का प्रधान मनमानी कर रहा है मेरे ताऊ जी की अर्धहाजिरी के पैसे भेजे हैं प्रधान और लोगों के खाते में हाजिरी भेजता है और उन्हें आधे पैसे देता है सर आप जाच करवाने की करपा करे
    आप से विनम्र निवेदन करना है ।

    प्रतिक्रिया
  7. राजस्थान के सिरोही जिले झाड़ोली में बाकी मिस्तोल के सामने एक मीस्टोल में भुगतान 50 रुपए कम दिया का रहा है एक ही काम में इतना भुगतान में फर्क क्यों कृपया इसका निवारण करे

    प्रतिक्रिया
    • U p matura garam jait me mit kr rhi h man mane sir mera job card 997 or phone number 9873250866 name rajkumar or meri cam krva
      Lati h bad me bolti h ke aapka me mess tol me a appKa name nhi a aya or me jata hu mujh baps kr dati h met pattrkar Ko bna rakha ha oska boy or barti rastorant me kam kr rha or oskI wife superi factri me job Krti h chanrperkas oska pisa laga tar aapka rha or hamni garam prdan see bola h esaka koi samadan nhi nikala

      प्रतिक्रिया
  8. हमने मनरेगा मे काम किया इसका पैसा दूसरों के खाते मे डाल कर निकाल रहे हैं और निकालने वाले को 200rs दे रहे हैं हर बार की ये शिकायत करना है
    स्टेट – उत्तर प्रदेश
    District – कानपुर नगर
    ब्लॉक – भीतर गाव
    ग्राम – baraigarh
    Pincode-209401
    कृपया इसे ध्यान दिया जाए

    प्रतिक्रिया
  9. चार महीनों से मजदूरी नहीं मिला है सर सरपंच को बोलने से नहीं मिलेगा और बोलता है सर मेरा और मेरे मा पापा हम तीनों का 15000 रुका है सर कोई कुछ करता नहीं है बोलने से उल्टा हमको मांगते है पैसे 5000 दोगे तो मिलेगा बोलते है।

    प्रतिक्रिया
  10. सेवा मे, सरजी गाव मिलकषराय जिला करौली मे मनरेगा मिसटरोल मे बहुत ही घपला होने के कारण लोगों को पैसे नहीं मिल रहे हैं ओर परिवारबाद हो रहा है इसलिए कारबाही की जाय,। धन्यवाद

    प्रतिक्रिया
  11. श्रीमान जी
    मैं ग्राम सभा हथिनी खास पोस्ट भोपतपुर ब्लॉक छपिया जिला गोंडा उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ
    सर हमारे ग्राम सभा में कुछ बड़े-बड़े लोगो का जॉब कार्ड बना है कई वर्षो से मनरेगा में काम नहीं किये है
    इसके पश्चात हाजिरी लग रही है भुगतान मिल रहा है सरकारी पैसो का दुरूपयोग हो रहा है
    कुछ भ्रष्ट लोगो की वजह से ऐसा हो रहा भ्रष्टचार्य कैसे बंद होगा

    प्रतिक्रिया
  12. ग्राम पंचायत अधिकारी की मनमर्जी चल रही है ग्राम पंचायत beramau में ब्लॉक मलासा जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश मस्टररोल में सिग्नेचर नही कारण श्रमिकों का भुगतान रुक गया है
    इससे bendamau ग्रामपंचायत के श्रमिको में रोष

    प्रतिक्रिया
  13. Ak khas baat hai Jo is trah hai hamare gaon me Jo kaam nahi karte unke naam se fals hajri bhara jata hai is baat ka pukhta saboot hai hamare pass to kya sahi hai ye shi ho raha hai Jo kam larte hai unka poor a paisa nahi aata or Jo kaam nahi larte unka poora paisa a jata hai to galat hota hai kya sikayat karna uchit hai

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment