मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana 2020) का संचालन किया जा रहा है। इस योजना को संचालित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ऐसे मेधावी होनहार छात्रों का भविष्य उज्ज्वल बनाना है। जो अपने दम पर अपना और देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। आज भी बहुत से ऐसे मेधावी छात्र हैं। जो पैसों के अभाव के कारण अपनी पढ़ाई आगे जारी नहीं रख पाते हैं। और स्कूल तक की पढ़ाई करके घरेलू कामकाज में लग जाते हैं। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत ऐसे मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana In Hindi
12वीं कक्षा में 70% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों का पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा। जिसका लाभ कोई भी मेधावी छात्र प्राप्त कर सकता है। और अपना और देश का नाम रोशन कर सकता है। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत शासकीय मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, निजी क्षेत्र के चिन्हित सभी मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana 2020 का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं ? और इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको क्या करना होगा ? और आवेदन करने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन सभी सवालों का जवाब प्राप्त करने के लिए आपको भी आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा। इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।
मध्य प्रदेश मेधावी छात्र योजना 2020। Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana 2020 –
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की मेधावी छात्रों के लिए Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana 2020 चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत सभी मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। और उनके आगे की पढ़ाई का खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी छात्रों की पढ़ाई के लिए कितना और कैसे खर्च वहन किया जाएगा। यह आप इस प्रकार समझ सकते हैं –
- इंजरिंग में जेईई मेंस परीक्षा में रैंक 150000 के अंतर्गत होने पर प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग / महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरी फीस एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर अधिकतम 150000 रुपए अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क में से जो भी कम हो प्रदान करेगी।
- मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए NEET – नीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केंद्र अथवा राज्य शासन के मेडिकल अथवा डेंटल महाविद्यालय के एमबीबीएस बीडीएस पाठ्यक्रम अथवा मध्य प्रदेश में स्थित किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- विधि की पढ़ाई करने के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट अथवा स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्रों को भी Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana 2020 का लाभ मिलेगा।
- भारत के समस्त विश्वविद्यालयों संस्थानों में संचालित किए जाने वाले ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं डिग्री कोर्स जिसमें मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी शामिल है – के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- राज्य सरकार के समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विश्वविद्यालयों / महाविद्यालयों में संचालित समस्त पाठ्यक्रम एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश मेधावी छात्र योजना 2020 (MMVY) कांटेक्ट डिटेल्स –
यदि आपको इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप सपोर्ट नंबर 0755 266 063 पर कॉल करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- [लिस्ट] MP Kisan Karj Mafi List 2020। पात्रता एंव अन्य जानकारी। Kisan Karz Mochan MP 2020
- मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना 2020 में आवेदन कैसे करें ? MP SARAL BIJALEE BILL YOJANA 2020 फॉर्म
- [आवेदन करें] मध्य प्रदेश Free Cycle Yojana 2020 ऑनलाइन आवेदन
- [रजिस्ट्रेशन] MP Mukhyamantri Krishak Jivan Kalyan Yojana 2020 ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
- मध्य प्रदेश कल्याणी विवाह सहायता योजना में आवेदन कैसे करें ? आवेदन फॉर्म
Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana 2020 के लाभ –
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के लाभ क्या है। और इस योजना के अंतर्गत पात्र छात्रों को क्या लाभ प्राप्त होगा। यह आप इस तरह से आ सकते हैं –
- किसी भी सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने पर सरकार द्वारा फीस का भुगतान किया जाएगा।
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 12वीं के बाद छात्रों को फीस में लाभ प्रदान किया जाएगा।
- इसके साथ ही मेधावी छात्रों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पद के अनुसार नगर पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार धनराशि कुछ इस प्रकार है।
- पहला नगद पुरस्कार ₹100000
- दूसरा नगर पुरस्कार ₹75000
- तीसरा नगर पुरस्कार ₹50000
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना 2020 के लिए पात्रता मानदंड –
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रता मापदंड भी निर्धारित की गई है। जिन को पूरा करने वाले मेधावी छात्रों को ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। यह पात्रता मापदंड कुछ इस प्रकार है –
- इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में 70% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ही लाभ प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के स्थाई विद्यार्थियों को ही प्रदान किया जाएगा।
- बाहरी विद्यार्थी इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ ऐसे छात्रों को ही प्रदान किया जाएगा। जिनके माता-पिता की वार्षिक आय ₹600000 से कम होगी।
- इसके साथ ही जो स्टूडेंट रेगुलर पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें मूल निवास प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य नहीं है। लेकिन प्राइवेट स्टूडेंट्स को मुख्य रूप से मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा।
Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana 2020 के लिए आवश्यक दस्तावेज –
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। जिनको आप पहले से ही अपने पास एकत्र करके रख लेना है। ताकि आवेदन करने में आपको किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार है –
- आय प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक फोटो कॉपी
- हाई स्कूल मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –
यदि आपको Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana 2020 में आवेदन करने के लिए पात्र हैं। और आप इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –
- मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात यदि आप का रजिस्ट्रेशन पहले से इस वेबसाइट पर है। तो आप अपने अकाउंट में लॉगइन आईडी का पासवर्ड भरकर लॉगइन कर सकते हैं।
- और यदि आपका अकाउंट ऑफिशल साइट पर पहले से नहीं है। तो आपको आवेदन करने से पहले अपना अकाउंट ऑफिशल वेबसाइट अकाउंट बनाना होगा।
Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana In Hindi
- नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एप्लीकेशन के ड्रॉप डाउन मेनू ने से रजिस्टर ऑन पोर्टल न्यू स्टूडेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक पेज ओपन होगा। इस पेज पर पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी को आपको सही सही भरकर सम्मिट करना होगा।
- सभी जानकारी भरकर सबमिट करने पर आपका रजिस्ट्रेशन ऑफिशल वेबसाइट पर हो जाएगा। और आपको एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा।
- इस लॉगइन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। और उसके पश्चात आप इस योजना के लिए आवेदन फार्म भर सकते हैं।
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना से जुड़े कुछ मुख्य सवाल –
नहीं, मध्य प्रदेश राज्य के अतिरिक्त अन्य किसी राज्य के विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं। यह योजना सिर्फ मध्य प्रदेश के मूलनिवासी विद्यार्थियों के लिए ही शुरू की गई है।
इस योजना का लाभ आप एक पाठ्यक्रम में सिर्फ एक बार ही प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए आप इस योजना का लाभ पहले ले चुके हैं। तो अब आप इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 12 वीं कक्षा में कम से कम 70% अंक होने आवश्यक है। तभी आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
सीबीएसई अथवा आईसीएसई के छात्रों को कम से कम 85% अंक लाना होगा। तभी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
यह योजना प्रदेश के सभी मेधावी छात्रों के लिए लागू की गई है, इस योजना का लाभ किसी भी वर्ग का मेधावी छात्र प्राप्त कर सकता है।
इस योजना की शुरुआत 2020-18 से की गई है। इसलिए 2020-18 से पूर्व अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते।
अन्य महत्वपूर्ण सवालों का जवाब प्राप्त करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना (Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana 2020) के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। साथ ही यदि आपको किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।
अनुक्रम
- 1 मध्य प्रदेश मेधावी छात्र योजना 2020। Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana 2020 –
- 1.1 Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana 2020 के लाभ –
- 1.2 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना 2020 के लिए पात्रता मानदंड –
- 1.3 Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana 2020 के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- 1.4 मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –
- 1.5 Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana In Hindi
Sir,
12th mein 90 percent (CBSE) prapt hua h toh kya mmvy apply kr skte h, if yes than what is date to apply.
Ydi aap upr bataye gaye sabhi patrata mapdand ko pura karte hai to aap bataye gaye tarike se is MMVY yojana ke liye apply kar sakate hai.
Mene 12 2019 me de thi fir 1 saal ka drop le liya tha neet k liye…..aur ab 2020 mere neet me 501 aa rhe hai…..toh kya me apply kar sakta hu kya is scheme k liye private mbbs college me……..plz reply
Aap apply kar sakte hai.
Sir 75.6℅par is yojana ka labh milega please reply.
Form jarur bhar de milega to thik nhi mila to thik
Sir 70percent par is yojana ka labh milega (mpbse)
Ha mil skta hai. Lekin Ye sab vibhag ko milne vali application pr depend karta hai. Ydi high rank valon ki application jyada hogi to sabse pahle unhe labh milega.
Form bhar du.
Sir, 2020-21 me 12 me 78℅ prapta hai to graduate cource 3 se 4 sal ka hai to purna graduation tak pratyaksh sal ki pravesh, tution etc. shulka govt dengi
Sir mene 2018 me 12 pass ki h with 70.6% or mujhe 2020 me bams karnah from private college to kya me mmvy me apply Kar sakti hu sir please reply
Apply kar dijiye.
Sir if i drop a year after 12th for preparing some competqtive exam and i got 80% in twelth class so in this situation can i get benifit of this medhavi scheme
सर 2018 में बेटी ने 84.6%से 12 वीं MP बोर्ड से पास कर अभी इग्नू से BA सेकंड में है । अब वह CLAT की तैयारी कर NLU से BALLB करना चाहती है । अभी तक इस योजना का लाभ लेने कोई registration नहीं कराया है । क्या अब योजना का लाभ मिलेगा ? और पंजीयन किस बैच में कब कराना होगा ?
Sir kya is bar maidhavi chatra yojna ka labh mil payeg private medical college se mbbs ke liye
Mp board me 77 parsent hai kya laptop nahi milega 2019 ka answer dijiye
Ydi yojana shuru hogi to milega
जो 2017 मे 12th पास किए है। अब इस योजना का लाभ ले सकते है क्या?
Sir bsc agriculture k students medhavi chatra yojna ka labh le sakte h kya
HA bhag le skte hain.
Sir plzz reply mera admission nahi ho pa raha hai m n 2017-18 s 1 st year mai MMVY mai apply kara tha usko rejesterd nahi kiya online ab mera admission nahi ho pa raha hai sir plz reply me fees hame karna hoga pay
fees aapko hi pay karna hoga. aap help line number 07552660063 pr call karke iske bare me adhik jankari prapt kar skte hai.
Sir. M 2017 -18 s 1 st year mai MMVY mai apply kara tha per m n usko register nahii kiya mere pass user ID nahii h ab mera 2 nd year mai admission nahii ho pa raha h to mujhe ab is yujna ka labh nahii mil sakta hai kya yah second ID bhi nahii ban sakti meri sir plzz reply mera admission nahi ho pa raha h fees hume pay karna hoga ab kya
Taking bcom or bba in a private collage but did not take admission till now can i apply for scholarships before taking admission
Mne is year neet 2019 m exam di h mp se hu session 2018-2019 ke registration ki last date 15 June 2019 thi n 2019-2020 ke registration ki date 1 July se start h m kis session m hu plz tell me
आप 2018-19 सेशन में हैं
SIR MARA CALLS 12 MA 77.6 A TO MUJIE 25000RS MALEGA
Is there any scholarship for Matric pass (10th pass HSc.) to study in 11th & 12th class?
If yes, please give the information how to apply?
Kya 75% banane par 25000rs milenge???sir kyuki sarkar change ho chuki hai mp ki…
Scholarship (fees) for 2018-2019 second year Medical and dental medhavi student (private college) has been cancelled why