Madhya Pradesh Bhulekh Khasara Khatauni Online Kaise Check Kare – एमपी भूलेख भू नक्शा ऑनलाइन

Madhya Pradesh Bhulekh Khasara Khatauni Online Check Procedure in Hindi : दोस्‍तों, मध्‍यप्रदेश भारत का एक विशाल राज्‍य है। इस राज्‍य के निवासियों की सुविधा के लिये मध्‍यप्रदेश शासन ने सभी जरूरी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है।

इन्‍हीं में से एक सेवा Madhya Pradesh Bhulekh Khasara Khatauni से जुड़ी हुई है। चूंकि यह सेवा एमपी में ऑनलाइन मोड में अपनी सेवायें प्रदान कर रही है। इसलिये लोगों को अब घर बैठे ही अपनी भूमि से संबंधित MP Land Records मोबाइल अथवा Laptop पर देखने को मिल जाते हैं।

Madhya Pradesh Bhulekh Khasara Khatauni Details in Hindi

एमपी में Madhya Pradesh Bhulekh के तहत राज्‍य के निवासियों को खसरा खतौनी नकल, भू नक्‍शा, जमाबंदी नकल समेत अनेक सेवाओं का Free लाभ उठाने का अवसर मिलता है।

MP Online Land Records पर आप ऊपर बाताई गयी सेवाओं के तहत भूलेख, खसरा खतौनी नकल आदि को देखने के साथ Download करके Print Out भी निकाल सकते हैं।

Madhya Pradesh Bhulekh Khasara Khatauni को ऑनलाइन करने की जरूरत क्‍यों पड़ी?

MP Bhulekh Khasara Khatauni Online Service in Hindi : जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि हममें से अधिकतर लोगों के पास कृषि अथवा आवासीय भूमि तो होती ही है। भूमि हीनों की संख्‍या बहुत कम होती है।

ऐसे में मध्‍यप्रदेश के ऐसे सभी नागरिक जिनके पास खुद की भूमि है, उन्‍हें अपनी जमीन से संबंधित भूलेख खसरा खतौनी की नकल आदि को समय समय पर Check करना पड़ता है।

कुछ समय पहले मध्‍यप्रदेश में यह सेवा पूरी तरह ऑफलाइन मोड में काम करती थी। जिसकी वजह से लोगों को राजस्‍व विभाग में मौजूद पटवारखाने के चक्‍कर काटने पड़ते थे।

जमीन की नकल पाने के लिये उन्‍हें लंबीं लंबीं कतारों में लगना पड़ता था तथा पटवारी आदि को कुछ अतिरिक्‍त पैसे तक देने पड़ जाते थे। इतना सब करने के बाद भी उन्‍हें समय से MP Bhulekh Khasara Khatauni की नकल प्राप्‍त नहीं हो पाती थी।

इसी बात को मददेनजर रखते हुये मध्‍यप्रदेश सरकार ने राजस्‍व विभाग की इस सेवा को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। जिसकी वजह से एक ओर लोग घर बैठे ही भू नक्‍शा – भूलेख आदि को घर बैठे ही देख पा रहे हैं। साथ ही मध्‍यप्रदेश के राजस्‍व विभाग को भी जमीन से संबंधित Land Records को संभाल कर व सुरक्षित रखने में बहुत आसानी हो गयी है।

Also Read :

Madhya Pradesh Bhulekh Khasara Khatauni ऑनलाइन सेवा के लाभ

  • ऑनलाइन Madhya Pradesh Bhulekh Khasara Khatauni देखने अथवा नकल प्राप्‍त करने के लिये लोगों को राज्‍य के पटवारखाने के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ते हैं।
  • लोगों को अब राजस्‍व विभाग के कर्मचारियों को घूस के रूप में अतिरिक्‍त पैसे नहीं देनें पड़ते हैं।
  • ऑनलाइन Madhya Pradesh Bhulekh अब मोबाइल अथवा लैपटॉप पर घर बैठे ही देखे व उनके प्रिंट आउट भी हासिल किये जा सकते हैं, जिससे समय की बहुत बचत होती है।
  • मध्‍यप्रदेश भूलेख एक बहुत ही जरूरी दस्‍तावेज होता है, इसे समय समय पर चेक करते रहने से भूमि की निगरानी होती रहती है। जिससे दबंग व भू माफिया आपकी जमीन पर अवैध कब्‍जा करने से कतराते हैं।
  • यदि कोई व्‍यक्ति आपकी जमीन पर कब्‍जा कर लेता है, तो आप सिविल न्‍यायालय अथवा अन्‍य न्‍यायिक संस्‍थाओं में Madhya Pradesh Bhulekh Khasara Khatauni की प्रमाणित प्रति प्रस्‍तुत कर आप अपना दावा प्रस्‍तुत कर सकते हैं।
  • एमपी भूलेख की नकल पर असली मालिक का नाम अंकित होता है, जिसकी वजह से उस भूमि का मालिकाना हक उस व्‍यक्ति के पास ही होता है।
  • यदि आपको अपनी भूमि का पारिवारिक बंटवारा करना है, तब ऐसी स्थिति में MP Bhulekh के दस्‍तावेज बहुत काम आते हैं।
  • बैंकों से Loan लेते समय भी एमपी भूलेख की सत्‍यापित प्रति को प्रस्‍तुत किया जा सकता है।

Madhya Pradesh Bhulekh Khasara Khatauni Online Kaise Check Kare

How to Check Online Madhya Pradesh Bhulekh in Hindi : दोस्‍तों यदि आप मध्‍यप्रदेश में अपनी जमीन से संबंधित भूलेख को देखना अथवा उसका प्रिंट आउट निकालना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको आयुक्‍त भू अभिलेख एवं बंदोबस्‍त, मध्‍यप्रदेश के आधिकारिक वेब पोर्टल mpbhulekh.gov.in पर जाना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप आयुक्‍त भू अभिलेख एवं बंदोबस्‍त, मध्‍यप्रदेश के आधिकारिक वेब पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।

  • मध्‍यप्रदेश भूलेख के इस पोर्टल पर आपको अनेक सुविधाओं के विकल्‍प नजर आएंगें। यदि आप सभी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले अपना रजिस्‍ट्रेशन करें।
  • रजिस्‍ट्रेशन करने के लिये आप सबसे पहले Public User के बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आप आप Registration Form पर पहुंच जाएंगें।
  • अब आपको पूरा फार्म भरना है और उसे सबमिट कर देना है।
  • इतना करते ही आप इस पोर्टल के पंजीकृत यूजर बन जाएंगें अब आप यहां लॉगिन कर सकते हैं।
  • अब आप इस पोर्टल के Top पर Free Services का एक Option दिखाई पड़ेगा, आपको पर क्लिक करना है।
Madhya Pradesh Bhulekh Khasara Khatauni Online Check Procedure
  • अब आपको यहां अनेक विकल्‍प दिखाई पड़ेंगें, आप यहां खसरा / बी-1 / नक्‍शा प्रतिलिपि पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करते ही आप Next Page पर पहुंच जाएंगें।
Bhulekh Step two
  • यहां आपको सबसे पहले अपने जिले का चयन करना है।
  • फिर तहसील का चयन करें।
  • रा. नि. मा. का चयन करें।
  • अपने गांव का चयन करें।
  • भू स्‍वामी के नाम अथवा खसरा संख्‍या का चयन करें (हम यहां खसरा संख्‍या को Select कर रहे हैं)
  • अंत में कैप्‍चा संख्‍या को बॉक्‍स में भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इतना करते ही हम उस खसरा संख्‍या के आधार पर उस भूमि के मालिक की पहली सूचना पाते हैं। अब आपको खसरा / बी-1 / नक्‍शा में से जो भी सूचना चाहिये उस पर क्लिक करें।
  • हम यहां खसरा पर क्लिक कर रहे हैं।
  •  
Bhulekh Details
  • इतना करते ही आपके सामने जमीन के भूलेख खसरा खतौनी की नकल की Duplicate Copy दिखाई पड़ने लगती है।
  • इस कॉपी में आपकी जमीन के प्रकार तथा उससे संबंधित पूरी जानकारी प्रदर्शित होने लगती है। यदि आप इसका प्रिंट आउट निकालना चाहते हैं तो आप प्रिट आउट सेक्‍शन पर क्लिक करें और प्रिंटर के माध्‍यम से अपना प्रिंट आउट निकाल लें।

मध्‍यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी Helpline Number & Email ID

यदि आपको मध्‍यप्रदेश खसरा देखने अथवा उसका प्रिंट आउट निकालने से संबंधित कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे दिये गये टोल फ्री हेल्‍पलाइन नंबर पर भी कॉल करके समाधान पा सकते हैं।

  • Helpline Number for MP Bhulekh – 1800 233 6763 (10 AM to 6 PM)
  • Email ID – support.gis[एट]begl.org.in

एमपी भूलेख भू नक्‍शा कैसे देखें

यदि आप अपनी भूमि से संबंधित भू नक्‍शा देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिये भू अभिलेख बंदोबस्‍त, आयुक्‍त मध्‍यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

MP Bhulekh भू नक्‍शा देखने के भू अभिलेख बंदोबस्‍त, आयुक्‍त मध्‍यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर दिखाई पर रहे भू नक्‍शा के विकल्‍प पर क्लिक करें।

download app
  • यहां आपको सबसे पहले उस जिले का चयन करना है, जहां आपकी जमीन मौजूद है।
  • फिर तहसील का चयन करें।
  • इसके बाद रा. नि. मा. चयन करें।
  • पटवारी हल्‍का चयन करें।
  • गांव का चयन करें।
Your Map
  • इतना करते ही एक नया पेज Open होता है।
  • अब आपको अपनी खसरा संख्‍या डालनी है।
  • खसरा संख्‍या डालते ही उस गांव में मौजूद भूमि का पूरा नक्‍शा दिखाई पड़ने लगता है।
  • इस नक्‍शे में आपको अपनी भूमि स्‍पस्‍ट रूप से दिखाई पड़ती है तथा भूमि के क्षेत्रफल, भूमि धारक का नाम आदि संबंधी सूचना भी प्राप्‍त होती है।

मध्‍यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी से सम्बन्धित सवाल जवाब

मध्‍यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी क्या है?

मध्‍यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी जमीन से जुड़ा एक बहुत ही जरुरी क़ानूनी दस्तावेज है. जिससे यह प्रमाणित किया जाता है की वास्तव में जमीन का मालिक कौन है.

मध्‍यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी को ऑनलाइन करने की जरूरत क्‍यों पड़ी?

पहले के समय में नागरिको के लिए अपनी जमीन से सम्बन्धित भूलेख खसरा खतौनी प्राप्त करने के लिए राज्य के पटवारखाने के चक्‍कर काटने पड़ते थे। जिस कारण नागरिको को काफी दिकत्तो का सामना करना पड़ता था इस समस्या को दूर करने के लिए मध्‍यप्रदेश सरकार ने भूलेख खसरा खतौनी देखने की प्रोसिस को ऑनलाइन किया।

क्या मोबाइल फ़ोन के द्वारा मध्‍यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी को ऑनलाइन चेक कर सकते है?

जी हाँ आप चाहे तो अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा मध्‍यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी को ऑनलाइन चेक कर सकते है बस इसके लिए आपको मध्यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

मध्‍यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी सम्बन्धित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

अगर आपके लिए मध्‍यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी से संबंधित कोई शिकायत या जानकारी प्राप्त करनी है तो आप टोलफ्री नंबर 1800 233 6763 पर कॉल कर सकते है इस नंबर पर आप सुबह 10 AM से शाम 6 PM के बीच कॉल कर सकते है.

मध्‍यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे चेक करे?

यदि आप मध्‍यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक करके उसका प्रिंटआउट निकलना चाहते है तो आप अपने किसी नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जा कर मध्‍यप्रदेश भूलेख खसरा खतौनी निकलवा सकते है.

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Madhya Pradesh Bhulekh Khasara Khatauni Online Kaise Check Kare यदि आप MP Land Records, Madhya Pradesh Khasra Khatauni से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment