लेदर बैग बनाने का बिज़नेस कैसे करे? | निवेश, मुनाफा, मशीने व विधि | Leather bag banane ka business kaise kare

|| लेदर बैग बनाने का बिज़नेस कैसे करे?, Leather bag banane ka business kaise kare, Leather bag manufacturing, लैदर बैग बनाने वाली मशीन, लैदर बैग कैसे बनाए?, बैग बनाने के लिए क्या क्या सामान चाहिए? ||

Leather Bags Manufacturers business in Hindi, हमें अपना सामान डालने के लिए या कही ले जाने के लिए बैग की जरुरत होती है। अब इसमें कई तरह के बैग आते है और हर किसी की पसंद भी अलग अलग (Leather bag business cost in Hindi) होती है। अब यदि आप किसी बैग की दुकान पर जाएंगे तो वहां आपको कई तरह के वैराइटी के बैग मिल जाएंगे जिन्हें आप खरीद सकते हैं। अब यदि इसमें से जिस बैग को स्टैण्डर्ड का बैग माना जाता है वह होता है लैदर बैग। तो ऐसे में लैदर बैग बहुत ज्यादा बिकते हैं।

यही कारण है कि देश में कई लोग लैदर के बैग को बनाने का बिज़नेस कर रहे हैं और इसमें बहुत अच्छा खासा कमा भी रहे हैं। आप भी इसी तरह के बिज़नेस में जा सकते हैं और बहुत कमा सकते हैं। इसे चमड़े का बैग भी कहा जा (Leather bag manufacturers in Hindi) सकता है क्योंकि लैदर एक अंग्रेजी शब्द है। आज के समय में लैदर बैग का ही ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे में आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ लैदर बैग बनाने के बिज़नेस के बारे में चर्चा करने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़कर आपको भी पता चल जाएगा कि आखिरकार किस तरह से आप भी अपना लैदर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आइए जाने लैदर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी।

Contents show

लैदर बैग बनाने का बिज़नेस कैसे करे? (Leather bag banane ka business kaise kare)

तो इसकी शुरुआत करना और उसे आगे बढ़ाना दोनों ही अलग अलग काम होते है। इसके लिए आपको हर एक पहलू को ध्यान में रखते हुए ही आगे बढ़ना होता है और उसी हिसाब से अपनी तैयारी करनी होती है। कहने का मतलब यह हुआ कि यदि आप चमड़े का बैग बनाने का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो आपको एक योजना के तहत आगे बढ़ना होगा।

लेदर बैग बनाने का बिज़नेस कैसे करे निवेश, मुनाफा, मशीने व विधि Leather bag banane ka business kaise kare

इसके लिए जो जो चीज़े चाहिए होगी, उन्हें भी खरीद कर रखना होगा। हालाँकि इसे आपको पहले ही ज्यादा मात्रा में खरीदने की बजाय पहले यह देखना होगा कि आप कितने बैग तक बना और बेच सकते हैं। उसके बाद उनकी बिक्री के अनुसार ही आप बाकि माल ख़रीदे। तो आइये जाने लैदर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू करने के बारे में।

लैदर बैग बनाने के बिज़नेस की लागत (Leather bag manufacturers business cost)

यदि आपको लैदर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए आपको पैसों की भी तो व्यवस्था करनी होगी। किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसमे लगने वाले पैसों का पहले से ही आंकलन कर लिया जाए तो यह आपके बिज़नेस को तेज गति से आगे ले जा सकता है और आपको भी आगे चलकर कोई दिक्कत नही होती है।

ऐसे में यदि आपको लैदर बैग बनाने के बिज़नेस की शुरुआत करनी हैं तो इसमें आपका कई क्षेत्रों में खर्चा लगेगा। जैसे कि आपको इसके लिए आवश्यक मशीन और कच्चा माल लेना होगा, लोगों को काम पर रखना होगा, जगह की व्यवस्था करनी होगी इत्यादि। तो इन सभी में कुल मिलाकर 3 से 5 लाख रुपए का खर्चा तो हो ही जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि लैदर महंगा आता है और वह आपको अच्छी गुणवत्ता वाला भी खरीदना होगा।

लैदर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन (Leather bag manufacturers business loan)

अब यदि आपके पास इतना पैसा नही है और आपको कही से लोन लेने की जरुरत है तो उसकी व्यवस्था भी सरकार के द्वारा की हुई है। भारत सरकार के द्वारा ऐसे उद्योगों को बहुत बढ़ावा दिया जा रहा है जो भारत के लोगों को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू किये जा रहे हैं। तो यदि आप भी लैदर बैग बनाने के बिज़नेस के लिए लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

हालाँकि उसके लिए आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स और बिज़नेस स्ट्रेटेजी को उन्हें दिखाना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको लोन यूँ ही नही दे दिया जाएगा बल्कि उसके लिए आपके सभी तरह के डाक्यूमेंट्स का सत्यापन किया जाएगा और आपके बिज़नेस करने की स्ट्रेटेजी को भी देखा जाएगा। तो यदि उन्हें लगता हैं कि आपका बिज़नेस चल सकता हैं तो आपको लोन दे दिया जाएगा।

सभी आवश्यक दस्तावेजों की व्यवस्था करना (Leather bag business documents in Hindi)

तो उपर आपने जाना कि यदि आपको लैदर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन की जरुरत है तो उसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत होगी और बैंक वाले आपसे आपके सभी तरह के दस्तावेजों की मांग करेंगे। ऐसे में यदि आप पहले से ही अपने सभी दस्तावेज तैयार रखेंगे तो आगे चलकर कोई दिक्कत नही होगी।

साथ ही चाहे आपको लोन लेने की जरुरत ना भी पड़े लेकिन फिर भी आपको लैदर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए उसे रजिस्टर करवाना होगा। तो रजिस्टर करवाते समय भी आपसे यह सभी डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे। ऐसे में आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन के कागजात, बैंक खाता, ऑनलाइन बैंकिंग, आवास प्रमाण पत्र इत्यादि को तैयार रखना होगा।

लैदर बैग बनाने के बिज़नेस की स्ट्रेटेजी बनाना (Leather bag manufacturers business strategy in Hindi)

बैंक में लोन लेना हो या ना हो लेकिन आपको लैदर बैग बनाने के बिज़नेस की स्ट्रेटेजी पहले ही बना लेनी चाहिए। बैंक के द्वारा भी इसकी मांग इसलिए की जाती है क्योंकि जो व्यक्ति बिना बिज़नेस स्ट्रेटेजी के कोई बिज़नेस शुरू करता है तो उसका बिज़नेस चलने की संभावना बहुत ही कम होती है। ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपका लैदर बैग बनाने का बिज़नेस चले ही चले तो उसके लिए आपको एक बेहतर बिज़नेस स्ट्रेटेजी पर काम करने की जरुरत है।

तो इसके लिए आपको यह सब देखना होगा कि आप लैदर बैग बनाने के बिज़नेस को करने के लिए कब और क्या कुछ करने वाले हैं। किस समय तक आप क्या करेंगे और उसके बाद क्या करेंगे। कहने का मतलब यह हुआ कि इसमें आपके द्वारा शुरू किये जा रहे बिज़नेस की समय सीमा और उसका पूरा ब्यौरा होगा। इसी के तहत ही आपको आगे बढ़ना होगा।

लैदर बैग की कंपनी का नाम रखना (Leather bag company name)

लैदर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू करने से पहले यदि उसका एक अच्छा सा नाम रख लिया जाए तो यह आपके बिज़नेस की शुरुआत माना जाएगा। कहने का मतलब यह हुआ कि किसी भी बिज़नेस की पहचान उसके नाम से ही होती है। साथ ही आप जो भी लैदर बैग का निर्माण कार्य करेंगे, उस पर अपनी कंपनी का नाम भी तो अंकित करेंगे। तो इसके लिए आप एक अच्छा सा नाम सोच ले और उसके नाम से ही लैदर बैग का निर्माण कार्य शुरू करे।

कंपनी के नाम का रजिस्ट्रेशन करवाना (Leather bag company registration in Hindi)

कंपनी का नाम सोचने के साथ साथ यदि आप उसके नाम का रजिस्ट्रेशन भी करवा लेंगे तो यह आपके लिए और आपके बिजनेस दोनों के लिए ही सही रहेगा। इसके लिए आपको किसी नोटरी के पास जाना होगा और उससे सब प्रक्रिया समझनी होगी। वह आपका कुछ रुपयों में ही यह काम कर देगा। सामान्य तौर पर किसी कंपनी के नाम का रजिस्ट्रेशन करवाने में 5 से 10 हज़ार रुपए का खर्चा आता है।

जरुरी लाइसेंस का लेना (Leather bag company licence in Hindi)

कंपनी के नाम का रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ साथ उसका लाइसेंस लेना भी जरुरी होता है। वह इसलिए क्योंकि इसी लाइसेंस के बलबूते ही तो आप काम कर पाएंगे। तो यह लाइसेंस आपको अपने राज्य की सरकार या भारत सरकार देगी। इसके लिए आप वहां पता करे और उसके अनुसार ही उसके लिए आवेदन करे। एक बार आपको लैदर बैग बनाने का बिज़नेस करने का लाइसेंस मिल गया तो आप चिंतामुक्त होकर यह काम शुरू कर सकते हैं।

आवश्यक सामान की खरीदी करना (Leather bag raw material in Hindi)

अब लैदर बैग बनाने के लिए जो जो समाना चाहिए होगा, उसकी एक सूची बना ले और उसे जल्द से जल्द खरीद डाले। इसमें मुख्य रूप से जो चीज़ आएगी वह होगी लैदर की अलग अलग क्वालिटी और रंग। इसमें रंग भी मुख्य रूप से दो तरह का आता है, एक होता है काला और दूसरा भूरा। हालाँकि आज के समय के अनुसार अलग अलग रंग भी आने लगे हैं आप भी इन्हें अलग अलग रंग दे सकते हैं किंतु लैदर बैग तो काले या भूरे ही अच्छे लगते हैं।

इन्ही के साथ साथ आपको जो अन्य सामान चाहिए होगा वह होगा इनको बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल, जैसे कि स्टिचिंग का समान, कैंची, रबड़, मार्कर इत्यादि। इसी के साथ साथ आप किस किस तरह के लैदर बैग बनाने जा रहे हैं, उसी हिसाब से भी आपको यह करना होगा कि आपको किस किस सामान की जरुरत पड़ेगी।

लैदर बैग बनाने वाली मशीन (Leather bag banane wali Machine)

इसमें कोई ज्यादा सारी मशीन नहीं खरीदनी होती है। आपको बस एक बड़ी मशीन खरीदनी होगी जहाँ पर लैदर बैग की सिलाई का काम किया जाता हो। अब इन मशीन की संख्या कितनी होगी यह आप पर निर्भर करेगा। इसी के साथ आपको एक छोटी सिलाई की मशीन भी खरीदनी होगी जहाँ पर आप छोटे लैदर बैग बना सके या उनको अपडेट कर सके या उन्हें सही कर सके।

इनके अलावा आपको जो मशीन की जरुरत पड़ सकती हैं वह पूर्ण रूप से आपके काम पर निर्भर करेगी। उदाहरण के रूप में यदि आप अपनी फैक्ट्री पर ही लैदर को रंग देना चाहते हैं तो आपको एक रंग वाली मशीन, लैदर की ढुलाई वाली मशीन इत्यादि खरीदनी होगी। इस तरह आपके काम के अनुसार मशीन की संख्या भी बढ़ती ही चली जाएगी।

लैदर बैग बनाने के लिए कर्मचारी

जिन लोगों के साथ मिलकर आपको काम करना होगा और लैदर बैग का निर्माण कार्य करना होगा, उनका चुनाव बहुत ही सोच समझ कर करे क्योंकि उनकी एक भी गलती या लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती हैं। साथ ही लैदर बैग में छोटी सी भी कमी बने बनाए लैदर बैग को बर्बाद कर देती है और फिर इसे कोई नही खरीदता है। ऐसे में आपको बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इसलिए आप कर्मचारियों का चुनाव करते समय सावधानी बरतेंगे तो बेहतर रहेगा। इसमें आप यह देखे कि उन्हें लैदर के सामान की कितनी समझ है और वे कितनी तेजी के साथ काम करने में माहिर है। उसी के अनुसार ही आप अपने बिज़नेस को आगे लेकर जाए।

लैदर बैग कैसे बनाए? (Leather bag kaise banaye)

इसके लिए कोई अलग विधि नही होती है और ना ही कोई फिक्स विधि होती है। यह एक सिलाई वाला बिज़नेस होता है उसके लिए आपको कुशलता वाले लोग रखने होंगे जिन्हें सिलाई का काम अच्छे से आता हो। अब लैदर बैग का डिजाईन कैसा होगा और वह किस काम के लिए होगा, उसी पर ही यह निर्भर करेगा कि उसकी विधि कैसी होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि कोई लैदर बैग स्कूल के लिए होगा तो कोई ऑफिस के लिए तो कोई यात्रा करने के लिए तो कोई किसी और काम के लिए।

ऐसे में सभी को बनाने की विधि भी तो अलग अलग ही होगी और इनकी सिलाई भी अलग होगी। इसके लिए आपको अपने यहाँ काम करने वाले लोगों को अलग अलग ऑर्डर देने होंगे और उन्हें बताना होगा कि आपको किस तरह का लैदर बैग चाहिए या फिर किस तरह के लैदर बैग की मांग बाजार में हैं। उसी के अनुसार ही आपको इनका माल तैयार करना होगा और बाजार में बेचना होगा।

लैदर बैग को मार्किट में पहुँचाना (Leather bag marketing in Hindi)

अब जब आपका लैदर बैग बन कर तैयार हो जाएगा तो आपको उसे अपने शहर की विभिन्न बैग की दुकानों तक पहुँचाना भी तो होगा। तो इसके लिए आप अपने शहर में स्थित हर तरह की बैग की दुकान की एक सूची तैयार कर ले और देखे कि उनके यहाँ किस तरह का बिज़नेस है। साथ ही जो बैग की दुकान नही भी है और फिर भी उनके द्वारा अपने यहाँ के सामान के साथ साथ बैग को बेचने का काम किया जाता है, उनकी भी एक सूची बना ले।

अब आपको उनके साथ एक एक करके संपर्क करना होगा और उन्हें अपने बिज़नेस के बारे में बताना होगा। साथ ही उन्हें आपको अपने द्वारा तैयार किये गए लैदर बैग को सैंपल के तौर पर दिखाना होगा। वे इसे देखेंगे और इसकी गुणवत्ता का आंकलन करेंगे। यदि उन्हें यह पसंद आता है और उन्हें इस पर अच्छा मार्जिन मिलता है तो अवश्य ही वे इसे अपनी दुकान पर रखेंगे और उसे बेचने का काम करेंगे। तो इस तरह आपको लैदर बैग बनाने के बिज़नेस को आगे बढ़ाना होगा।

लैदर बैग बनाने का बिज़नेस कैसे सफल होगा? (Leather bag business planning in Hindi)

अब यदि आप चाहते हैं कि आपके द्वारा शुरू किया गया लैदर बैग बनाने का बिज़नेस सफल हो और हमेशा आगे बढ़ता रहे तो आपको मुख्य रूप से दो चीज़ों का ध्यान रखना होगा। जिसमे पहला होगा बाजार की मांग को ध्यान में रखना और दूसरा हमेशा अच्छी गुणवत्ता का माल उपलब्ध करवाना। अब पहली चीज़ के अनुसार आपको यह देखना होगा कि आज एक समय में बाजार में किस तरह के लैदर बैग की मांग ज्यादा है और लोगों को उनमे किस तरह की वैराइटी ज्यादा पसंद आती है।

अब यदि आप बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए ही अपना प्रोडक्शन करेंगे तो उनके बिकने की संभावना ज्यादा होगी। तो आप ट्रेंड को हमेशा ध्यान में रखे और यदि ट्रेंड बदल रहा है तो उसके अनुसार खुद में भी परिवर्तन लेकर आये। अब दूसरी बात के अनुसार आपको अपने ग्राहकों के साथ कभी भी धोखा नही करना है क्योंकि ग्राहक आपके लिए भगवान के समान ही होगा।

यदि आप अपने ग्राहक को घटिया गुणवत्ता माल देंगे तो वह आपसे कभी माल नही खरीदेगा और दूसरों को भी यही कहेगा। इससे आपके बिज़नेस की छवि ख़राब होगी और बिज़नेस ठप हो जाएगा। वही यदि आप अच्छी गुणवत्ता का माल बेचेंगे तो ग्राहक आपसे बहुत खुश तो होगा ही होगा बल्कि औरों के सामने इसकी बड़ाई भी करेगा। यह आपके लैदर बैग के बिज़नेस को आगे ले जाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा।

लैदर बैग के बिज़नेस में कमाई (Leather bag business benefits in Hindi)

लैदर बैग बनाने के बिज़नेस में बहुत ज्यादा कमाई देखने को मिलती है क्योंकि इसमें आप प्रति बैग ही बहुत लाभ कमा लेते हैं। अब यदि किसी लैदर बैग को बनाने में आपका खर्चा 500 रुपए आया तो आप उसे बाजार में 600 से 700 रुपए में बेच सकते हैं। इस तरह से आप एक लैदर बैग पर 100 से 200 रुपए तक का लाभ कमा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप उसमे कोई स्पेशल डिजाईन जोड़ देते हैं या ट्रेंड के अनुसार कोई बदलाव कर देते हैं तो उसका दाम और भी बढ़ जाता है।

इनके अलावा बाजार में लैदर बैग की मांग हमेशा बनी रहती है। ऐसे में यदि आपकी कंपनी का माल अच्छा हुआ और लोगों को यह पसंद भी आया तो दुकानदार आपके लैदर बैग ख़त्म होते ही फिर से उनके लिए ऑर्डर कर देगा। ऐसे में आपकी कमाई दिनों दिन बढ़ती ही चली जाएगी। तो इस तरह से आप लैदर बैग बनाने के बिज़नेस में बहुत ज्यादा लाभ कमा पाएंगे।

download app

लैदर बैग बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे – Related FAQs

प्रश्न: बैग बेचने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

उत्तर: बैग बेचने का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको ऐसी कंपनियों से संपर्क करना होगा जो बैग बनाने का काम करती हैं और फिर उनसे डील करनी होगी।

प्रश्न: बैग बनाने के लिए क्या क्या सामान चाहिए?

उत्तर: बैग बनाने के लिए कई तरह का सामान चाहिए होता है जैसे कि चमड़ा, कपड़ा, मशीन, बटन इत्यादि।

प्रश्न: लेदर के पर्स को कैसे साफ करें?

उत्तर: लेदर के पर्स को साफ करने के लिए sanitizer का इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्रश्न: चमड़े के बैग कैसे साफ करें?

उत्तर: चमड़े के बैग साफ करने के लिए लिक्विड सोप या sanitizer का इस्तेमाल करना सही रहता है।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि यदि आपको लैदर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू करना हुआ तो उसके लिए आपको किस तरह की प्रक्रिया का पालन करते हुए आगे बढ़ना होगा और अपने द्वारा शुरू किये गए लैदर बैग बनाने के बिज़नेस को सफल बनाना होगा।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment