पति के लिए कानून | पत्नी के खिलाफ शिकायत के नियम 2023

पति के लिए कानून, पत्नी के खिलाफ शिकायत के नियम 2023, पति उत्पीड़न की शिकायत

पति की प्रताड़ना के खिलाफ शिकायत करने के लिए पत्नी को पर्याप्त अधिकार दिए गए हैं। घरेलू हिंसा अधिनियम (domestic violence act) को ही ले लीजिए। इसके अलावा 498A के तहत भी महिलाओं को खासे अधिकार दिए गए हैं, लेकिन अब कई मामलों में सामने आया है कि उनकी ओर से इसका गलत इस्तेमाल हो रहा है।

अब महिलाएं पुरूषों को प्रताड़ित करने में होड़ में हैं। ऐसे कई पुरूष हैं, जिनकी पत्नियां उनसे झाडू-पोंछा लगवाना, कपड़े धुलवाना, खाना बनाना जैसा काम कराती हैं, जिसकी वजह से उनकी नौकरी तक छूट चुकी है, इसके बावजूद ऐसा करने से मना करने पर वह झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी देती है। पुरूषों को लेकर इस मामले में कानून का हाथ थोड़ा तंग है।

लेकिन आपको जानकारी दे दें कि इसके बावजूद पत्नी यदि मानसिक अथवा शारीरिक रूप से प्रताड़ित करे अथवा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे तो पति भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकता है। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी विषय पर विस्तार से जानकारी देंगे-

Contents show

पत्नी से परेशान पति यह कदम उठा सकता है –

1. यदि पत्नी किसी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है अथवा अन्य किसी प्रकार की गलत धमकी देती है तो यह अपराध की श्रेणी में आता है। पति को बगैर देर किए उसके खिलाफ प्राथमिकी यानी एफआईआर (FIR) दर्ज करानी चाहिए।

यह तो आप जानते ही हैं कि कानून में हर नागरिक को अपने बचाव में समान अधिकार दिए गए हैं। पति को भी पत्नी के खिलाफ एफआईआर का पूरा हक है।

2. यदि पत्नी 498A यानी दहेज प्रताड़ना के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती है अथवा आत्महत्या की बात कहकर धमकाती-डराती है तो भी बगैर देर किए उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन (police station) में शिकायत दर्ज करा दें।

क्योंकि यदि पहले आपकी पत्नी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई तो उस वक्त पुलिस, प्रशासन के सामने आपके पास बचाव का साधन रहेगा। वरना आपको परेशानी झेलनी पड़ेगी।

3. यदि पत्नी के साथ संबंध ठीक नहीं, अक्सर चेतावनी, धमकी की नौबत आ रही हो तो धारा 9 का मुकदमा दर्ज कराएं। पत्नी द्वारा किए जा रहे गलत कार्य, व्यवहार की लिखित शिकायत फैमिली कोर्ट (family court) में कर सकते हैं। फैमिली कोर्ट ऐसे मामलों में काउंसिलिंग करता है। मामले का निदान हो जाता है।

यदि निदान नहीं होता तो पत्नी की ओर से झूठे मुकदमे की स्थिति में आपका पक्ष मजबूत रहता है कि आप सुधार की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में कोर्ट का पहला दृष्टव्य, जो अमूमन महिला के पक्ष में रहता है, वह आपके पक्ष में रहता है। साथ ही पत्नी की मानसिकता भी कोर्ट में एक्सपोज (expose) हो जाती है।

4. हिंदू विवाह व भरण-पोषण अधिनियम की धारा 13 के तहत तलाक

यदि पत्नी काउंसिलिंग के बाद भी न माने, अपनी मनमानी पर अड़ी रहे एवं कोर्ट की बात पर भी समझने को तैयार न हो तो संबंधित व्यक्ति के पास उससे पृथक यानी अलग होने का अवसर होता है।

पति के लिए कानून | पत्नी के खिलाफ शिकायत के नियम 2023

पीड़ित व्यक्ति हिंदू विवाह व भरण-पोषण अधिनियम की धारा 13 के तहत शिकायत दर्ज तलाक के लिए दरख्वास्त कर सकता है। वह काउंसिलिंग समेत उसे समझाने के अन्य सुबूतों को अपने पक्ष में इस्तेमाल कर सकता है।

धमकाने के मामले में लगने वाली धारा एवं सजा

अब हम आपको बताएंगे कि आईपीसी (IPC)- 1860 के अनुसार धमकाने के मामले में कौन सी धारा लगती है एवं क्या सजा तजवीज होती है- ‌

  • 1. भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी- 1860 की धारा 506 के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति किसी को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है तो यह अपराध की श्रेणी में आएगा। इसकी सजा दो साल है।
  • 2. यदि कोई व्यक्ति अपराध की धमकी देता है तो इसे आपराधिक संत्रास पुकारा जाएगा। इसकी सजा सात साल अथवा जुर्माना है।
  • 3. यदि कोई व्यक्ति खुदकुशी करने की कोशिश अथवा ऐसा करने के लिए कोई कार्य करेगा तो धारा 309 के प्रावधान के तहत उसे एक साल की जेल होगी। आपको यह जानकारी भी दे दें दोस्तों कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद इस धारा में बदलाव कर इसे अपराध की श्रेणी में हटा दिया गया है। लेकिन अब व्यापक छानबीन की व्यवस्था की गई है। जांच के दौरान आप यह बता सकते हैं कि खुदकुशी की धमकी आपको मानसिक उत्पीड़न के लिए दी गई है।

चेन्नई हाईकोर्ट कह चुका-पति के पास पत्नी जैसा मजबूत कानून नहीं

यह सच है दोस्तों। चेन्नई हाईकोर्ट (chennai highcourt) यानी मद्रास हाईकोर्ट कह चुका है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पति के पास अपनी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने के लिए घरेलू हिंसा अधिनियम जैसा कोई प्रावधान नहीं।

यह टिप्पणी चेन्नई हाईकोर्ट के जस्टिस एस वैद्यनाथन (justice s Vaidyanathan) की पीठ ने पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान निदेशक के आदेश के खिलाफ एक पशु चिकित्सक पी शशिकुमार की ओर से दायर रिट याचिका पर सुनवाई के दौरान की।

शशिकुमार का दावा था कि तलाक से कुछ ही दिन पूर्व उनकी पूर्व पत्नी की ओर से दायर एक शिकायत के आधार पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। कोर्ट ने माना कि शिकायत करने का समय दर्शाता है कि पत्नी ने तलाक के आदेश का अनुमान लगाते हुए याचिकाकर्ता के लिए अनावश्यक परेशानी पैदा की।

शशिकुमार की पत्नी ने सलेम (salem) में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। साथ ही तलाक (divorce) का मामला भी शुरू कर दिया। इसके पश्चात शशिकुमार ने सलेम में एक शिकायत जज के सामने दर्ज कराई थी, जिसमें उसने पत्नी पर क्रूरता का आरोप लगाया था।

कोर्ट में प्रताड़ना साबित कर पुरूष तलाक ले सकता है

यदि पत्नी शारीरिक अथवा मानसिक तौर पर परेशान करे तो पति उससे इस आधार पर तलाक की मांग कर सकता है। परंतु इस संबंध में पति को कोर्ट में प्रताड़ना को साबित करना होगा। आपको यह भी बता दें साथियों कि पति को ऐसे मामलों में पहले पुलिस में शिकायत करनी चाहिए। कोर्ट में यह कदम काम आता है।

पति एवं पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ झूठी शिकायत भी क्रूरता एवं प्रताड़ना

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट साफ कर चुकी है कि यदि पति एवं उसके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ पत्नी झूठी शिकायत दर्ज कराती है तो यह भी प्रताड़ना एवं क्रूरता है। पति इस आधार पर तलाक का हकदार है। हाईकोर्ट की जस्टिस रितु बाहरी एवं जस्टिस अर्चना पुरी की खंडपीठ ने रोहतक (rohtak) के एक व्यक्ति के मामले में कोर्ट ने यह बात कही।

उन्होंने रोहतक फेमिली कोर्ट (rohtak family court) के आदेश को बरकरार रखते हुए पत्नी की तलाक के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया। मामले में सामने आया था कि अपीलकर्ता की पत्नी क्रूर एवं लड़ाकू प्रवृत्ति की है। वह शादी के तीन महीने से कम समय में ससुराल का घर छोड़ने, अपने पति एवं उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ फर्जी शिकायत करती रही है।

महिलाओं ने 80-90 साल के पारिवारिक सदस्यों को भी फंसाया

कई मामलों में तो यह भी देखने को मिला है कि 80-90 साल के पारिवारिक सदस्य, जो अपने सहारे उठने-बैठने में भी सक्षम नहीं, महिलाएं उन्हें भी 498A के तहत फंसाने में पीछे नहीं हटतीं। कई मामलों में इसी तरह की प्रवृत्ति को देखते हुए इस धारा के तहत आरोपी एवं उसके पारिवारिक सदस्यों की गिरफ्तारी पर रोक का प्रावधान किया गया है।

आलम यह है कि बहुत सी महिलाएं घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रावधानों का भी दुरुपयोग करने से नहीं कतरा रहीं। इसी को देखते हुए इन दिनों पुरुष अधिकारों की बात भी जोर शोर से उठने लगी है। आपको इस संबंध में एक आईआईटीयन की बाबत जानकारी दें, जिसने ऐसे ही पुरूषों की सहायता के लिए एक वेबसाइट बनाई है।

इस वेबसाइट के जरिये उन्होंने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इसके साथ ही कुछ पुरूषों ने अपनी प्रताड़ना की कहानी भी बयां की है, ताकि लोग उससे प्रेरित होकर अपने पुरूष अधिकारों की लड़ाई के लिए आवाज उठा सकें। उसके लिए खड़े हो सकें।

पत्नी से परेशान पति थाने में रहने की फरियाद लेकर आया

बात पत्नी से परेशान पतियों की चल रही है तो आपको बता दें कि तीन साल पहले आगरा के थाना हरीपर्वत में एक युवक पत्नी से परेशान होकर उसे छह महीने थाने में ही रखें जाने की फरियाद लेकर पहुंचा। उसका कहना था कि पत्नी घर में तनाव रखती है। वह एक बार खुदकुशी की कोशिश भी कर चुकी है।

उसका दुख था कि पत्नी उसे जेल भिजवाए, इससे बेहतर है कि वह खुद छह महीने के लिए जेल चला जाए। उसने इस मांग को लेकर थाने में कस कदर हंगामा किया कि पुलिस ने उसका शांति भंग में चालान कर दिया।

आपको बता दें दोस्तों कि मामले की जड़ एसी (AC) था। दरअसल, युवक एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। उसका बड़ा भाई दो ही महीने पहले एसी खरीदकर लाया था। तब से उसकी पत्नी भी एसी लगवाने और ऐसा न होने पर आत्महत्या की धमकी दे रही थी।

70 साल के पति ने की पत्नी से बचाने की शिकायत

मित्रों, एक मामला ऐसा भी सामने आया, जिसमें 70 साल के बुजुर्ग ने पत्नी से बचाने की शिकायत की। ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत दनकौर कोतवाली में तीन साल पहले एक ऐसा मामला पहुंचा, जिसमें 70 साल का बुजुर्ग रोते हुए आया और दरोगा से लिपट गया। वह खुद को अपनी पत्नी से बचाए जाने की गुहार लगा रहा था।

उसका आरोप था कि किसी दिन पत्नी उसकी जान ले लेगी। उसने इस संबंध में शिकायत भी दी। पुलिस ने बुजुर्ग को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। दरअसल, इलाके भट्टा गांव में रहने वाले इस बुजुर्ग ने रबूपुरा की एक 40 वर्षीय महिला से निकाह किया था। बुजुर्ग का आरोप था कि निकाह के बाद से ही पत्नी उसे परेशान कर रही थी।

आरोप है कि वह उससे घर के सभी काम कराती थी एवं विरोध करने पर मार-पिटाई करती थी। इस बीच एक बार उसने उस पर केरोसिन का तेल छिड़क कर आग लगाने की भी कोशिश, लेकिन उसकी आंख खुल गई। उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

क्या पति के खिलाफ झूठी शिकायत क्रूरता की श्रेणी में आती है?

जी हां, पति के खिलाफ झूठी शिकायत क्रूरता एवं प्रताड़ना की श्रेणी में आती है।

पत्नी यदि शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करे तो क्या करें?

पत्नी यदि शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करे तो उसके खिलाफ नजदीकी पुलिस स्टेशन में एफआईआर अवश्य कराएं।

पत्नियां किस तरह के झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती है?

पत्नियां अक्सर पतियों को घरेलू हिंसा अधिनियम एवं 498A यानी दहेज प्रताड़ना के झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती हैं।

क्या खुदकुशी की कोशिश अपराध की श्रेणी में आती है?

जी नहीं, अब खुदकुशी की कोशिश को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है।

पति किस आधार पर तलाक ले सकता है?

अब पति पत्नी की झूठी शिकायत के आधार पर भी तलाक का हकदार हो सकता है।

दोस्तों, हमने आपको पति के लिए कानून | पत्नी के खिलाफ शिकायत के नियम 2023 की जानकारी दी। यदि आप ऐसे ही किसी रोचक विषय पर और अधिक पोस्ट चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बाॅक्स में कमेंट करके अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं। जनजागरूकता की दृष्टि से इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर इसे अधिक से अधिक लोगाें तक पहुंचाएं। ।।धन्यवाद।।

14 thoughts on “पति के लिए कानून | पत्नी के खिलाफ शिकायत के नियम 2023”

  1. MERI shadi 16/02/2023 ko hua but shadi ke Kuch din bad meri patni Mere pariwar ko pareshan Karne lagi or mere maa ke sath Gali galoj or marpith ki me Kolkata me job karta hu me apne Ghar me Nahi tha Kolkata me kaam Kar Raha tha us doran mujhe MERI patni mujhe mansik partana dene lagi to mene me gussa me bol Diya tha fansi laga Kar mar Jata hu na me rahunga or na Kuch Hoga or meri patni ratt ko Ghar se 2 baje Nikal gayi or Pura mohlla me tamasha Karne lagi jab me Kolkata se Aya to Uske pita MERI patni ko lekar Nikal gaye dusra din meri patni ne Thana me dahej Ka jhutha mukdma darj karwaya to me ye Sab se or dar Gaya hu to me Chahta hu ki mujhe ye musibat se nikale

    प्रतिक्रिया
    • Jyada tension Lene ki jaroorat Nahin. Pehle pura parivar ko sambhalo ..unhe normal karo..ek dusre ko isse ubhranein mein help karo…ghar mein ikhathe hokar ek ek faisla samaj or discussion se lo..baki status jyada pta nahin hai…kisi bhi vajah se without law usko ghar lanein ki jaldi mat karna. About case ache lawyer se discuss karo aur ushee defend karo…attack ke liye mata pita aur padosion ko leke jagah dundo..kuch din chutti leke dang se uska background…family ka background..uski mental health also..tumhe himmat se aghe badna hai…or please jara sa bhi uske sath compatibility nahin dikh rhi toh leave her….baat Bachon tak mat pahunchana…nahin toh kuch nahin kar page

      प्रतिक्रिया
  2. Meri wife muje mere maa papa sy alag rahnee ko kheti hi. Mere pita ji lambe sumay se bimar chal rhe hi cancer patients ha meri maa bhi bimar rahti ha mere sasural vale mujhe paresan karte hi kahete hi in sab se door raho or or meri battie ko bhi door rakho agar tumne aisa nhi kiya to hum tum sab ko jail mai dallva dinge meri patni mujhe sucide ki dhamki deti hai kripiya karke mujhe koi solution batao ke mai kya karo. Apne budhe ma baap ko unke hall per chod nhi skta ya koi or rashta bato..

    प्रतिक्रिया
    • कोशिश करें की परिवारिक मामले को घर पर ही कुछ बड़े लोगो की मदद से सुलझाने की कोशिश करें। अन्यथा आप पुलिस या कोर्ट की मदद ले सकते है.

      प्रतिक्रिया
  3. मैं राजस्थान बीकानेर का मेरी उम्र 55 साल मेरी पत्नी मुझे बहुत परेशान करती हमेशा झगड़ा करने बहाना बनाती रहती है ताकि मैं कुछ पत्नी को बोलू जिससे वो झगड़े को बड़ा रूप दे यानी मेरे ऊपर मारपीट का केस कर सके लेकिन मैं रोज रोज के झगड़े से परेशान हो कर अपना घर छोड़ किराये का रूम ले कर रह रहा हूं पत्नी के साथ पत्नी के मायके पक्ष वाले भी 3 लोग हैं और मेरा बेटा भी मेरी पत्नी के साथ है वो माँ बेटा 2 थे मुझे मेरी जान का ख़तरा था इसलिए मैं अपना घर छोड़ा हु पत्नी के मायके वालों में 1 मेरा ससुर 2मेरा बड़ा साला 3 ससुर का बड़ा भाई मुझे मेरी जान को खतरा है ये मेरे साथ 8साल से चल रहा है रोज रोज के झगड़े से परेशान हो गांव से बाहर काम करने चला गया पत्नी और बेटे बेटी के लिए हर महीने खर्चा भेजता था जब भी घर आता वो झगड़ा करती लेकिन अभी मेरी तबियत ठीक नहीं रहती इसलिए बाहर जा नहीं सकता घर पे पत्नी रहने नहीं देती पत्नी के 2भाई एडवोकेट हैं उनकी धमकी देती है जेल करवा दूँगी घर तो छोड़ दिया अपनी जान बचाने के लिए लेकिन इधर उधर भागता फिर रहा हु मेरे पास ना इतना खाना खाने के पैसों ना ही में ज्यादा काम कर पाता हूँ कोई मेरी मदद करे

    प्रतिक्रिया
  4. मेरी उमर 52 साल है मे एक एक्समैन हूँ। मेरा लड़का और पुत्र वधु एक अच्छी पोस्ट पर कम्पनी मै गुडगवा मे नौकरी करते है मेरा लड़का नशे का आदि है उसकी पत्नि भी उसका साथ देती है और मेरी पत्नि 18 महीने से बेटे बहु व अपने परिवार के साथ रहती है पत्नि के भाई भी उसके ही साथ खड़े है।मेरी पत्नि घर का कीमती समान लेकर भागी है जिसमें से कुछ समान मेरी पत्नि ने अपने भाई के यहाँ दे दिया है। कुछ प्रॉपर्टी मैने अपनी पत्नि के नाम कर रखी है जिसे मेरी पत्नि अपने परिवार के साथ मिल कर ये सब हड़पना चाहते है इसके लिए कोर्ट मे केस भी चल रहा है। बेटे बहु को बेदखली का केस मैने कोर्ट मे डाल रखा है। मेरी पत्नि उसका भाई मुझे मरने की धमकी देते है। और पत्नि व बेटा पुत्र वधु सब मिलकर मेरे साथ मारपीट कर चुके है। पत्नि भी जान से मरवाने की धमकी देते है। मै अभी काफी मानसिक तनाव का शिकार बना हुआ हूँ।क्योंकि मेरी पत्नि बेटे को गलत मे पुरा साथ दे रही है।इसके लिए क्या करना उचित है इस विषय मे मैने एक ऑन लाईन रिपोट जनसुनवाई पर 28/05/2021 मुख्य मंत्री,DIG, और SP को भी की थी। मगर स्थानीय पुलिस ने कोई कारवाही नही की थी आपसी छोटा मोटा मामला बता कर रिपोट लगा दी। अभी क्या किया जाय। । और अभी घर मे अकेला ही रहता हूँ मुझे बीमारी मे भी कोई नही संभालता।और मेरे साथ कभी भी घर या घर से बाहर कुछ भी हो सकता हैं। मेरी पत्नि भाईयों धमकी भी देती है।इसका भाई ASI यूपी पुलिस और इसका जीजा भी ASI यूपी पुलिस मे है।

    प्रतिक्रिया
    • परिवारिक मामला है आप घर पर ही बड़ो की मदद से सुलझाने की कोशिश करे? बाकि अगर मामला ज्यादा गंभीर है तो आपको तुरंत इस संबंध एफआईआर (FIR) दर्ज करानी चाहिए।

      प्रतिक्रिया
  5. Mere wife mujhe chod KR chali gai hai wapas aana nahi Cahti Mera beta 7saal ka un k sath hai wo bhi baat nahi kerti or na hi hai bete se baat kerwati hai…. Koi solve nahi aa raha mere pass pariwar paramarsh k number bhi nahi hai kya keru…kuch samaj nahi aa raha ….. Plzzzz help me Mai unhe Lana Chata hu Mai bahut pyar karta hu apni wife or baache se….Mai Dahod limdi ka rahne wala hu….

    प्रतिक्रिया
  6. sir my residence in ghaziabad uttar pradesh married at 2003 starting we dont know she is mentaly illness father in law kept in the dark of this reality may be every thing will be all right after birth of childrens but i am wrong she is more cruel Fighting over anything in the house became a matter of shouting. we got two kids boy and girl childrens future i been compromising Telling lies, demanding money again and again
    goes out anywhere without informing anyone everyone is upset last year 2021 my father passed now i have resposibilty of mother also she don’t like me to take care of them or sitting near her room i am working in delhi in private job.The situation has come to such a point that she Neither cooks breakfast nor gives lunch nor dinner, nothing at all and sleeps comfortably till 12 o’clockIf I say anything, she shouts that the mohalla would have raised her head and tried to defame her by making false accusations so that we would be silent. Children are scared of these fights
    I don’t understand what to do how can i manage my job

    प्रतिक्रिया
  7. मेरी पत्नी और ससुर मेरी 5साल की बेटी को न मिलने दे रहे न बात करने दे रहे 13साल का लडका अपनी मां को छोड़ कर 2महीने से मेरे पास आ गया जब भी में कोई परिवार को बनाने के लिए परामर्श केंद्र या थाने में आवेदन लगाता हु वो लोग मुझे बच्ची से मिलना बंद करा देते ढाई साल से मेरी पत्नी अपने मायके में जा कर रुकी है। अभी तक कोई केस नही की है। मेने हर तरह से बुलाने की कोसिस किया पर मेरा ससुर ज्यादा आर्डर चलाता रहता है मेरी मासूम बेटी को अपना हथियार बना कर रखा है। मेरी बेटी भी मुझसे बहुत प्यार करती है अगर कभी मिलती थीं तो मेरे पास से जाति नही मेरे पास इसकी न जानें वाली बहुत सारी विडियो भी बना कर रखी है।।क्या करू

    प्रतिक्रिया
  8. Meri pattni muje mere ma baap bhai bahan se alag rakhne ko kheti hi. Mere pita ji lambe sumay se bimar chal rhe hi mera bhai bhi bimar rheta hi or meri bahan ke pati ki excident mai moot ho gie mai ek kisan ho meri pattni or mere sasural vale mujhe paresan karte hi kahete hi in sab se door raho or or meri battie ko bhi door rakho agar tumne aisa nhi kiya to hum tum sab ko jail mai dallva dinge meri patni mujhe sucide ki dhamki deti hai kripiya karke mujhe koi solution batao ke mai kya karo. Apne budhe ma baap ko unke hall per chod do ya koi or rashta hi

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment