Labour Card Online Registration Madhyapradesh in Hindi : दोस्तों, आज हम हम मध्यप्रदेश के मजदूर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बात करने जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को राज्य के श्रम विभाग के द्धारा Labour Card बना कर दिया जाता है। इस श्रमिक कार्ड को ऑनलाइन बनवा लेने के बाद प्रदेश के सभी मजदूरों को मध्यप्रदेश शासन के द्धारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगता है।
यही कारण है कि मध्यप्रदेश में असंगठित क्षेत्र का हर मजदूर Labour Card बनवाना चाहता है। जिन्हें इस बात की पर्याप्त जानकारी है कि एमपी मजदूर कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण कैसे किया जाता है, वह अपना कार्ड आसानी से बनवा लेते हैं।
लेकिन जिन लोगों को श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पर्याप्त जानकारी नहीं है, उनकी सुविधा के लिये हम इस Labour Card Online Registration Madhypradesh के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
Labour Card Madhyapradesh क्या है? मजदूर कार्ड किसे कहते हैं?
What is MP Labour Card in Hindi : मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड एक ऐसा पहचान पत्र है, जिसे राज्य के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को प्रदान किया जाता है। इस कार्ड के जरिये मजदूरों को लिये चलाई जा रही विशेष योजनाओं का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होने लगता है।
मध्यप्रदेश में हाल में मजदूर कल्याण योजना की शुरूआत की गयी है। इस योजना का लाभ राज्य के श्रमिक कार्ड धारी मजदूर बहुत ही आसानी से उठा सकते हैं।
श्रमिक कार्ड रखने वाले किसी व्यक्ति की पहचान बतौर मजदूर करना आसान होता है। राज्य सरकार की सेवाओं का लाभ लेने के लिये मजदूरों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। उस समय ऑनलाइन फार्म भरते समय हमें Labour Card Number डाल कर खुद को सत्यापित करने की आवश्यक्ता पड़ती है। इसलिये आज की इस पोस्ट में हम आपको MP Labour Card Online पंजीकरण करने की जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं। कृप्या पोस्ट के अगले हिस्से को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Also Read :
- ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनायें?
- दिल्ली में अस्थायी राशन कार्ड के लिये अप्लाई कैसे करें?
- झारखंड आय प्रमाणपत्र कैसे बनवायें?
- क्रेडिट कार्ड क्या है? क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन कैसे करें?
- एमपी विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवायें?
Labour Card Online Registration के लिये कौन पात्र माना जाता है?
- इलेक्ट्रिशियन
- टाइल्स लगाने वाले मिस्त्री
- भवन निर्मांण में संलंग्न कारीगर व मजदूर
- सड़क निर्मांण में लगे कारीगर व मजदूर
- सेंट्रिंग व लोहा बांधने वाले मजदूर
- राजमिस्त्री व उनके सहायक
- रोलर चलाने वाले मजदूर
- बढ़ई, लोहार व पेंटर
- कंक्रीट का मिश्रण तैयार करने वाले मजदूर
- ईंट गारा ढोने वाले मजदूर
- लोहे के गेट व ग्रिल निर्मांण में संलंग्न मिस्त्री व मजदूर
- सड़क, पुल आदि बनाने वाले मजदूर तथा मिस्त्री
- मनरेगा में काम करने वाले मजदूर (बागवानी व वानिकी के काम में संलग्न मजदूरों को छोड़ कर सभी पात्र हैं)
मध्यप्रदेश श्रमिक कार्ड बनवाने के लिये जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की छाया प्रति
- मनरेगा श्रमिक हैं तो जॉब कार्ड
- राशन कार्ड
- ठेकेदार के अंतर्गत काम करने पर 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- स्वयं की ईमेल आईडी
एमपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण के लिये जरूरी नियम
- 1 – एमपी श्रमिक कार्ड के लिये ऑनलाइन पंजीकरण वही व्यक्ति कर सकेंगें, तो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं।
- 2 – इस योजना के लिये महिला तथा पुरूष श्रमिक दोनों ही अनिवार्य रूप से पात्र माने जाते हैं।
Labour Card MP की कुछ विशेषतायें
- मध्यप्रदेश में 1.76 करोड़ मजदूरों को लेबर कार्ड दिये जाने की योजना है। अब राज्य में जो भी मजदूर कार्ड बना कर दिया जाएगा। उन सभी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो होगी।
- वर्ष 2020 में श्रमिक कार्ड 10 जुलाई से 10 अगस्त के बीच वितरित कराये जाने की संभावना है।
- मजदूर कार्ड केवल उन्हीं श्रमिकों को प्रदान किया जाएगा। जिन्होंनें मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना के तहत पंजीकरण किया हो।
- इस Labour Card के लिये कुली, पल्लेदार, रेहड़ी लगाने वाले सब्जी विक्रेता आदि भी पात्र होंगें। इस कार्ड के लिये आपसे मात्र 6 रूपये का शुल्क वसूल किया जाएगा और यह अगले 5 साल तक मान्य रहेगा।
एमपी श्रमिक कार्ड योजना के लिये जरूरी योग्यता मापदंड क्या हैं?
- मध्यप्रदेश के सभी मजदूर जो राज्य के मूल निवासी हैं, वह अपना पंजीकरण इस योजना के तहत करा पायेंगें।
- Labour Card के लिये Apply करने वाले सभी मजदूरों की आयु 18-60 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।
- यदि कृषि कार्यों से जुड़े मजदूर इस योजना के तहत Labour Card Online Registration करना चाहते हैं, तो उनके पास 1 हेक्टेयर से कम स्वयं की कृषि जमीन होना जरूरी है।
Labour Card Online Registration कैसे करें?
How to Get Online Labour Card in Madhyapradesh : यदि आप मजदूर हैं और मध्यप्रदेश में Labour Card Online Registration कराना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको सबसे पहले एमपी के श्रम विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट labour.mp.gov.in पर जाना होगा।
- एमपी मजदूर कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक करें
- आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें। वैसे ही आप मध्यप्रदेश के श्रम सेवा पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।
- यहां आपको श्रमिक कार्ड पंजीकरण से संबंधित एक लिंक दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक करके अपना पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं।
पंजीकृत श्रमिक कार्ड मध्यप्रदेश की Online Details कैसे देखें?
यदि आप मध्यप्रदेश में श्रम सेवा पोर्टल पर रजिस्टर्ड मजदूर की डीटेल ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो इसकी प्रक्रिया आपको नीचे विस्तार से बताई जा रही है।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही आप Check Labour Card Page पर पहुंच जाएंगें।
- सबसे पहले आपको दायीं ओर दिखाई पड़ रहे बॉक्स में श्रमिक कार्ड का नंबर अथवा श्रमिक का नाम डालना है।
- अंत में View Details पर क्लिक करना है।
- इतना करते ही संबंधित पंजीकृत मजदूर की पूरी डीटेल खुल कर सामने आ जाती है।
श्रम सेवा पोर्टल व श्रम विभाग का हेल्पलाइन नंबर तथा पता
Labour Card Madhypradesh Address :
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्मांण कर्मकार कल्याण मंडल,
R-23, जोन-01, एमपी नगर, भोपाल, मध्यप्रदेश
फोन नंबर / हेल्पलाइन नंबर – 0755 – 2552663
श्रमिक कार्ड बनवा लेने के बाद मजदूरों को कौन कौन से लाभ प्राप्त होते हैं?
श्रमिक कार्ड बनवा लेने के बाद श्रमिक कल्याण के लिये लागू सभी योजनाओं जैसे अंत्योदय उपचार योजना, पुत्री विवाह हेतू अनुदान, अंत्येष्टि सहायता, जननी सुरक्षा, दुर्घटना सहायता जैसी अति लाभकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। इसलिये यदि आपने अभी तक Labour Card Online Registration Madhypradesh नहीं कराया है, तो आप तुरंत श्रमिक कार्ड पंजीकरण करा लें। यह पंजीकरण CSC सेंटर्स पर भी किये जाते हैं।
तो दोस्तों आज की यह पोस्ट तक Labour Card Online Registration Kaise Kare आपको कैसी लगी यदि आप श्रमिक कार्ड योजना 2020 से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
अनुक्रम
- 1 Labour Card Madhyapradesh क्या है? मजदूर कार्ड किसे कहते हैं?
- 1.1 Labour Card Online Registration के लिये कौन पात्र माना जाता है?
- 1.2 मध्यप्रदेश श्रमिक कार्ड बनवाने के लिये जरूरी दस्तावेज
- 1.3 एमपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण के लिये जरूरी नियम
- 1.4 Labour Card MP की कुछ विशेषतायें
- 1.5 एमपी श्रमिक कार्ड योजना के लिये जरूरी योग्यता मापदंड क्या हैं?
- 1.6 Labour Card Online Registration कैसे करें?
- 1.7 पंजीकृत श्रमिक कार्ड मध्यप्रदेश की Online Details कैसे देखें?
- 1.8 श्रम सेवा पोर्टल व श्रम विभाग का हेल्पलाइन नंबर तथा पता
- 1.9 श्रमिक कार्ड बनवा लेने के बाद मजदूरों को कौन कौन से लाभ प्राप्त होते हैं?
Sir hame panjiyan card banbana hai aap help🙏 kare
sir mera naam ashok kumar sen h vi.. banouli di..panna (MP)
mera job kard nhi h na meri jamin h or mera job kard nhi bna h
or mere gram ke sirpanch or sachiv bol rhe nhi ban payega
shri man ji se mera anurodh h ki mujhe ati avasyak jab kard ki jarurat h
shir man ji meri sunai ki jay jay hind jay bharat
Khyaleeram chaurasiya garm sakaraya
सर मुझे श्रमिक कार्ड बनवाना है सर ना मेरे पास जमीन है और बेरोजगार हूं उसके बाद भी हमारे यहां के सरपंच और सचिव श्रमिक कार्ड बनाने का मना करते हैं
क्या मीडिया कर्मी भी श्रमिक की श्रेणी में आते हैं।
Miapnalabarkad.banbana.cahta.hoo
9166287522