Kisan Credit Card Kaise Banwaye? KCC लोन कैसे ले? ब्याज दर | आवेदन फॉर्म

|| Kisan Credit Card Kaise Banwaye | KCC लोन कैसे ले? ब्याज दर | Kisan Credit Card Scheme In Hindi | Interest Rate under Kisan Credit Card Yojana | किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं? | किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें? | How to apply for Kisan Credit Card Yojana ||

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं। भारत की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। और किसान भारत की अर्थव्यवस्था का सबसे अहम हिस्सा है। भारत के किसान भारत की शान है। इसलिए कहा भी गया है। जय जवान जय किसान। लेकिन जो किसान भारत की अर्थव्यवस्था के अहम हिस्सा हैं। उंहीं किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए भारत सरकार  किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा करने और उनकी गरीबी को दूर करने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है। इन्हीं योजनाओं में एक योजना है – Kisan Credit Card Yojana। इस योजना के द्वारा देश के किसानों को उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Kisan Credit Card Yojana लोन कैसे ले? ब्याज दर।आवेदन फॉर्म
Contents show

Kisan Credit Card Scheme In Hindi

Kisan Credit Card Yojana की शुरुआत एनडीए सरकार द्वारा अगस्त 1998 में फसल के मौसम के दौरान किसानो की समय पर अल्पकालिक ऋण की जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया था। इसे पहली बार बजट 1998-99 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा पेश किया गया था। यह योजना भारत के किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई। जिसके परिणाम स्वरुप नाबार्ड द्वारा गुप्ता समिति के आधार पर मेजर बैंकों के साथ परामर्श के बाद आदर्श Kisan Credit Card Yojana  तैयार की गई।

योजना का नाम किसान क्रेडिट कार्ड योजना
कब शूरू की गई 1998
लाभार्थी देश के किसान
विभाग राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या होता है? किसान क्रेडिट कार्ड योजना ब्याज दर कितना लिया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं। और इस योजना का लाभ आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आप इस आर्टिकल के माध्यम से सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? What is Kisan Credit Card Scheme?

लगभग सभी लोग जानते होंगे Kisan Credit Card Yojana क्या है। लेकिन फिर भी हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं। कि भारत सरकार द्वारा किसान को फसल के मौसम में अल्पकालिक समय के लिए ऋण की जरूरत को पूरा करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना  की शुरुआत की गई थी।

भारत सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए Kisan Credit Card Yojana चलाई गई है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना योजना एक ऐसी प्रणाली है। जिसके अंतर्गत प्रदेश के किसानों को कम दर में वित्तीय सहायता प्रदान करके कैसे हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाता है। यह राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा आरबीआई की सिफारिशों पर तैयार किया गया है। भारत में सभी बैंकों द्वारा इस योजना का संचालन 1998 में किया गया था । किसान क्रेडिट कार्ड योजना सार्वजनिक बैंको, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा जारी किया जाता है।

Kisan Credit Card Yojana एक ऐसा कार्ड  होता है। जिस पर बहुत कम दर पर लोन प्रदान किया जाता है। इस कार्ड के द्वारा किसान जितना रुपए निकालते हैं। उन्हें केवल उतने रुपए का ही ब्याज देना पड़ता है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के मुख्य उद्देश्य – Main objectives of Kisan Credit Card Yojana –

देश में किसान क्रेडिट कार्ड योजना योजना लागू करने के मुख्य उद्देश्य कुछ इस प्रकार हैं –

  • नई फसल के दौरान खर्च के लिए किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना।
  • विपणन ऋण का निर्माण।
  • फसलों की खेती करने के लिए अल्प अवधि ऋण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करना।
  • कृषि संबंधी परिसंपत्तियों के रखरखाव और कृषि के लिए जैसे अंतर्देशीय मत्स्य, पालन डेयरी, बागवानी फूल की खेती करने के लिए ऋण उपलब्ध कराना।

यह भी पढ़ें –

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की विशेषताएं – Features of Kisan Credit Card Scheme

किसान क्रेडिट कार्ड योजना योजना की निम्नलिखित विशेषताएं हैं –

  • Kisan Credit Card Yojana किसानों को कृषि संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एकल क्रेडिट सुविधा प्रदान करता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के अंतर्गत मृत्यु या स्थाई विकलांग होने पर ₹50000 तक का कवर प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत व फसल के मौसम के बाद संस्कृति कार्यक्रम प्रदान किया जाता है।
  • KCC का उपयोग क्रेडिट कार्ड धारक नगद धन निकासी यार ऋण लेने के लिए इसका उपयोग कर सकता है।
  • KCC के लिए सरल प्रक्रिया है और कम दस्तावेजों के साथ जल्द ही ऋण प्रदान किया जाता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना मूल्यांकन प्रक्रिया उनके भूमि, आय  और क्रेडिट इतिहास के आधार पर किया जाता है।
  • KCC योजना के अंतर्गत व धारको का खाता सालाना नवीनीकृत या ऋण  भुगतान किया जाता है। ताकि किसानो पर अतिरिक्त बोझ ना पड़े।

यह भी पढ़ें –

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ब्याज दर – Interest Rate under Kisan Credit Card Yojana

वर्तमान समय में जितने भी क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं। उन सभी क्रेडिट कार्ड में से Kisan Credit Card Yojana पर सबसे कम दर पर ब्याज लिया जाता है। क्योंकि यह किसानों के लिए जारी किया जाता है। इसलिए इस की ब्याज दर काफी कम रहती है। SBI किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर 7% की दर से ब्याज लिया जाता है। जिसमें किसान सही समय पर लोन भुगतान कर देता है। तो उसे 3% की छूट भी प्रदान की जाती है। इस तरह से यदि किसान सही समय पर लोन का भुगतान करता है। तो उंहें 4% प्रतिवर्ष की दर पर लोन प्रदान किया जाता है।

Insurance under Kisan Credit Card Scheme

Kisan Credit Card Yojana के अंतर्गत  KCC धारक को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है। जो इस प्रकार है।

  • मृत्यु पर ₹50000
  • विकलांगता पर ₹25000
  • इस योजना के अंतर्गत 70 वर्ष तक कवर प्रदान किया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for Kisan Credit Card Yojana

किसान क्रेडिट कार्ड योजना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है –

  • डिमांड प्रामिसरी नोट
  • कम्पोजिट हाइपोथेकेशन एग्रीमेंट (CHA -1)
  • प्राधिकरण का पत्र (AG -15)
  • 12 महीनों के भीतर अग्रिम चुकाने या उपज की बिक्री पर ब्योरा देना
  • भंडारण इकाई को सूचित करने के लिए बैंक के ग्रहणाधिकार
  • कृषि ऋण अधिनियम या भूमि की कानूनी बंधक (CHA -4) के अनुसार जमीन पर शुल्क।
  • प्रतिज्ञा का पत्र (OD -159)
  • व्यवस्थित रूप से अवकाशित संग्रहण रसीद की प्रतिज्ञा

यह भी पढ़ें –

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्रदान करने के नियम – Rules for providing benefits of Kisan Credit Card Scheme

Kisan Credit Card Yojana के अंतर्गत निम्नलिखित नियम उपयोग किया जाता –

  • KCC योजना के अंतर्गत किसानों को निश्चित राशि प्रदान की जाती है। धारक इससे ज्यादा धनराशी नहीं निकाल सकता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना की लिमिट 3 लाख होती है। तो प्रोसेसिंग फीस माफ या कम हो जाती है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जितना धन निकालते हैं। आपको अपने धन पर ही ब्याज देना पड़ता है।
  • कोई भी किसान किसान Kisan Credit Card Yojana के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए कोई योग्यता की जरुरत नहीं।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें? How to apply for Kisan Credit Card Yojana?

यदि आप  किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताइए आसान से टिप्स को फॉलो करके किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं –

  • Kisan Credit Card Yojana के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने निकटतम किसी कृषि संबंधी बैंक शाखा से संपर्क करना होगा।
  • वहां जाकर आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करना होगा।
  • जानकारी प्राप्त करने के बाद आप को एक आवेदन फार्म भरकर, आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी करके जमा करना होगा।
  • इसके पश्चात बैंक आपके आवेदन पत्र के पात्रता की जांच करेगी। यदि आप Kisan Credit Card Yojana के लिए पात्र होंगे। तो आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना प्रदान कर दिया जाएगा।
  • यदि आप SBI से KCC बनवाना चाहतें हैं तो आप SBI की साईट पर इसकी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं। SBI की ऑफिसियल साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें।

Kisan Credit Card Yojana FAQ

Kisan Credit Card Yojana क्या हैं?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए एनडीए सरकार के द्वारा 1998 में की गई थी। इस योजना के अंतर्गत देश के किसानों को कृषि हेतु कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

download app

Kisan Credit Card क्या हैं?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देश के सभी पात्र किसानों को मिल सके इसलिए इस योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को उपलब्ध कराया जाता है। जिसकी मदद से किसानों को कृषि हेतु ऋण प्रदान किया जाता है।

क्या Kisan Credit Card Yojana के अंतर्गत कोई बीमा कवर किया गया है?

जी हाँ Kisan Credit Card Yojana देश के किसानों के लिए काफी महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कई प्रकार के बीमा स्कीम को शामिल किया है ।जिनका लाभ किसानों को उनकी 70 बर्ष कि आयु तक प्रदान किया जाएगा। बाकी यहां पर योजना के अंतर्गत शामिल किए गए बीमा कबर के बारे में आप ऊपर दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड कौन जारी करता है?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत देश की सभी सार्वजनिक बैंको, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड जारी करती हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?

देश के पात्र किसान किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

SBI किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर कितनी ब्याज दर देनी होगी?

अगर आप SBI किसान क्रेडिट कार्ड बनवाते है और इस कार्ड की मदद से लोन लेते है तो आपको इस योजना पर 7% की दर से ब्याज देना होगा। लेकिन अगर आप ली गई लोन राशि को बैंक केे द्वारा निर्धारित समय पर वापस कर देते हैं तो आपको इसमें भी 3% की छूट मिलती है।

तो दोस्तों इस तरह से आप भारत सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए चलाई जा रही Kisan Credit Card Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते हैं । और इसका उपयोग कर सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (291)

  1. सर नमस्कार
    1. कितने महीने के अंदर केसीसी का लोन चुकाने पर ब्याज 4% लगता है । मतलब कि
    अगर लोन 6 महीने के अंदर भर दिया तो क्या ब्याज लगेगा या 12 महीने के अंदर भर दिया तो क्या ब्याज लगेगा ।
    2. अगर 31 अगस्त महीने में केसीसी लोन लिया है तो क्या 31मार्च को महीने में 1साल पूरा हो जाएगा या 30अगस्त को 1साल पूरा होगा ।
    सर कृपया मेरे जिज्ज्ञासा का समाधान करें
    महान कृपा होगी ।

    प्रतिक्रिया
  2. सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया मे खाता है और किसान सम्मान निधि का पैसा भी आता है पर बैंक के सी सी नहीं बना रहे है। शिकायत करनें वाला टोल फ्री नम्बर भी नहीं लगता है। मै उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का निवासी हूँ। मै क्या करूँ।

    प्रतिक्रिया
  3. Hello sir ji e papa ji ke naam par KCC tha SBI Bank mein abo expire Ho chuke hain aur meri Zameen ka car but 12 ho chuka hai aur woh Jameen mera naam par hai Bank ka pura Kar Ja bhar chuka hoon ab Usi Zameen Par Dobara KCC banwana Chahta Hoon aur bo KCC bana Nahin rahe hain iske liye koi upay Bataye please please sir ji help me Madhya Pradesh Guna se hoon mera contact number hai kamaljatav9977@gmail.com

    प्रतिक्रिया
  4. सर मैं बिहार से बिलॉन्ग करता हूं मेरे पास 3 एकड़ जमीन का एलपीसी बना है मैं पीएनबी से लोन लेना चाहता हूं मुझे 3 एकड़ जमीन पर कितने रुपए तक लोन मिल सकता है और यह इस माह में मिल सकता है अगर बैंक मैनेजर ना देना चाहे तो क्या करें

    प्रतिक्रिया
  5. सर मेने दिनांक 8/8/18 को मेरा KCC ब्याज जमा करवाय था और दुसरी बार पासबुक में दिनांक 7/8/2019 तक ब्याज भरना था |
    बैंक वालो ने अब दोबारा 66000 ब्याज लगा दिया है|
    यह दोबारा मार्च मे कैसे लगा सर जबकि लगना तो अगस्त महीने में था|

    प्रतिक्रिया
  6. सर मेरी जमीन मेरे पिताजी के देहांत के बाद मेरे नाम पर आ गयी है
    खाता नकल मे मेरा नाम है पर हमारा आपसी बटवारा हो रखा है,ताऊजी अंकल जी के हमारे आपसी बटवारे को रेवेन्यू मे रिकॉर्ड नही किया है
    क्या मेरा kcc बन सकता है?

    प्रतिक्रिया
  7. 1.सर जी मेरी केसीसी बनवाने की प्रकिया बैंक आफ बडौदा में चल रही है तो आप मुझे 1 बीघा की दर बताइए 2.जेसै हमारे 4.75 हैक्टेयर जमीन पर कितना पैसा मिलेगा।बैक की साधारण लिमट के अनुसार। आपके जवाब की प्रतीक्षा कर रहा हूं सर जी

    प्रतिक्रिया
  8. सर मेरा पी एन बी में पांच लाख का किसान क्रेडिट कार्ड है। मैं कब निकालूँ और कब तक जमा करूँ की मुझे ब्याज न देना पड़े या कम से कम देना पड़े। अधिकतम ब्याज किस दशा में देना पड़ता है। पांच निकाला था 4 जमा कर दिया हूँ 36000 ब्याज के साथ।

    प्रतिक्रिया
    • आपने जो पैसे जमा किया होगा वो आपके अकाउंट में क्रेडिट हो गए मतलब अब आप पर जो लोन होगा उसमे कम हो गए होगे . तो सरकार को भी कम लोन ही दिखेगा और वही माफ़ किया होगा | जितना आप पर बकाया होगा | यदि आप जमा किये गए पैसे वापस लेने की सोच रहे है तो ऐसा नहीं हो सकता |

      प्रतिक्रिया
  9. सर मेरे खतौनी में और भी कई लोग है और हमें अपने नाम सेKCC बनवानी क्या बैंक वाले बना देंगे जमींन मेरे कब्जे है बस गाटा अलग नहीं हुआ है
    सर कृपा करके हमें जानकारी दे

    प्रतिक्रिया
  10. सर
    हम आपको नही जानते लेकिन हम आपसे यह कहना चाहते है कि हमारे यह
    KKC lone के लिए दलाल को 10% देना पड़ता है तब KKC होती है बैंको में इसके लिए कुछ बताइये सर क्या किया जाए और छोटे किसान तो 5% पर महीना ब्याज देते है क्या किया जाय बताओ

    शिवम कुशवाहा
    कन्नौज उ०प्र० भारत

    प्रतिक्रिया
  11. सर किशन क्रेडिट कार्ड के द्वारा जो लोन लिया जाता हे उसे चुकाने की अधिकतम समय सीमा क्या होती हे। जेसा की मुझे 2500000 रु. का लोन चाहिए तो मुझे उसकी कितने वर्ष की समय सीमा मिलेगी।
    सर कृपया अपना सुझाव दे।

    प्रतिक्रिया
  12. यदि किसी ने 2,00000 का लोन ये हो और वह उसे 6 माह के भीतर चुका देता है तो कितनी ब्याज दर देना पड़ेगा । 6 माह के बाद 1 साल से पहले ब्याज दर क्या होगी ??

    प्रतिक्रिया
  13. Sir main Chitrakoot District se hun mere father ke name se state bank of india branch me kcc account open hai jise bank wale renewal karwa rahe hai jisme bank officer kisi advocate ko bulate hain aur 1100 rs ki demand kar rahe hai jabki maine renewal ke liye khasara, khatauni, Adhar card, photo
    Original banwa ke summit karke de diye hai aap hi bataye sir ki renewal ke liye kya kya process karni hoti hai..

    प्रतिक्रिया
  14. Sir mera name jaspal singh h. Mere father ke name 16 bigga jamin par kendariya sehkari bank se loan liya gya h. 70000 rupees pehle to 6 month me lenden kr diya krte the. Lekin is bar 5 year se khate me koi lenden nhi kr paye. Jis wajha se unhone 35000 rupees byaj lga diya. Leki is bank me loan par koi byaj nhi dena hota.fir hmare Aria k superwiser ne 35000 rupees byaj lga diya esa kyu

    प्रतिक्रिया
  15. सर जी मेरि जमींन देवास जिले में हे और में सिहोर में रहती हु मेरे पास डाकुमेंट्स सिहोर के हे औरkccके लिए 5 महीनो से परेसन हु कृपया मुझे मोटिवेट कीजियें में क्या करू

    प्रतिक्रिया
  16. सब बकवास और प्रलोभन है सरकार का आज15 दिनो से sbi उमरिया पान में कागज जमा है लेकिन आज तक कुछ नही हुआ अभी याने कहा जाये कि बिना किसी लाच के कुछ हो जाये तो असम्भव है सरकार कुछ भी करे यह सब कहने की बात है यदि कोई बड़ा कर्मचारी इस लेख को पढेतो वह खुद आकर sbi उमारियापान आकर अपना काम एक साधारण ब्यक्ती बनकर करवाये तो पता चले
    .
    धन्यवाद

    प्रतिक्रिया
  17. सर् हमने kcc पर 600000 लोन लिया था 2017 में ।।
    ओर हम इस साल वह लोन पूरा नही भर पाए ।
    उसका आधा ही भर पाए 325000 ।।
    सर् इसमे कितना ब्याज लगेगा ।
    यदि अगली साल इसको पूरा भर देंगे तो
    ।।

    प्रतिक्रिया
  18. सर हमारी बैंक sbi है उससे मेरे पापा ने 290000 का kcc लोन लिया था 6 जनवरी 2016 को हार्टअटैक से मोत हो गई तो हमारा बीमा भी करवाया था तो हमे कुछ रुपया मिल सकता है क्या ओर अब हमारी जमीन मेरी मम्मी के नाम करवा लिया है तो हमारी kcc का रुपया मेरी मम्मी के नाम हो सकती है क्या बिना रुपया भरे बैंक में पूछा तो बोलते है पहले पूरा रूपए भरो फिर नई kcc बनेगी तो आप मेरी सहायता करो

    प्रतिक्रिया
  19. Anoop sir help pls me Ak foji hu mere papa NE kuch sal pahle kcc nikala Teen lakh ka ham usko diye hua Samay par nahi chuka paye to unhone interest rate 10/ kar diya kya 10 parsent bjay lagta hai our Abhi kuch mahino se me har mahine paisa usme 20 hjar karke dal rha hu ab un logo NE uspe 13 parsent byaj lga diya

    प्रतिक्रिया
  20. दोस्तो नमस्कार
    दोस्तो मै किसान का बेटा हु दोस्तो भगवान हमारे साथ बहुत बुरी कर रहा है भगवान हमारे को अन्न भेट कर के भी हमारे से छिन लेता है पिछली बार हमारे मुगफली की फसल थी पहले बहुत अच्छी थी ओर अन्तिम दो पानी देने लगे तो हमारा ट्यूबवेल है जो खराब हो गया ओर पुरी फसल नष्ट हो गयी फिर ट्यूबवेल नया लगा उस 2-3 लाख रुपए लगे फिर भगवान पर आस और लगाई और नई फसल गेहु बो दी फसल बहुत अच्छी थी सब अच्छा था पर जब फसल की कटाई करनी थी उस से 1 दिन पहले यानी 11 अप्रैल 2018 कि रात को अचानक से आंधी (तूफान ) बरसात ओर बहुत ज्यादा औले गिरे जिसके कारण पुरी पक्की फसल नष्ट को गयी अब इस फसल का क्या करे इस फसल पर बहुत आस थी अब इस फसल पर कितना खर्चा लगता है आप जानते हो अब इतना खर्चा कहा से लाये हमारे कोई नोकरी वाला तो कोई ह नही ना कोई बिजनेस है ओर ना हमारी ऊपर सरकार तक बहुच है कि हम सरकार को बोल सकते कि हमारे कितना नुकसान हुआ है आप कुछ करो तो इस तरह कैसे कटेगी जिदंगी आप बताइए क्या करे किसान के इस नुकसान कि कोन भरपाई करेगा बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है क्या करे किसान की कोन सुनने वाला है निचे देखो पक्की फसल एक दुखी किसान 9462680003

    प्रतिक्रिया
  21. Sir,
    KCC yojana में किसान द्वारा लिए गए रुपयो पर कितने दिन में ब्याज चुकाना पड़ता है, ओर इस योजना में किसान को किस प्रकार पहले ब्याज भरने से फायदा होगा है

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment