केंद्र सरकार का Khelo India Program क्या है ? Khelo India Registration Online In Hindi

Khelo India Registration Online In Hindi – भारत में खेल को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक नई योजना Khelo India Program का संचालन कर रही है |  इस योजना के अंतर्गत सरकार देश में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करेगी |  इस योजना में काफी बदलाव किए गए हैं |  ताकि देश में खेल की स्थिति और स्तर में काफी सुधार किया जा सके |  योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने 2017-18 से 2019-20 तक Khelo India Program पर 1756 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है |

Khelo India Program kya hai

Khelo India Program Kya Hai –

Khelo India Program के अंतर्गत अखिल भारत स्तरीय Sports छात्रवृति योजना को भी शामिल किया गया है |  इस छात्रवृति योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष चुनिंदा खेलों में 1000 प्रतिभावान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी |  योजना के अंतर्गत चुने गए हर एथलीट को 1 वर्ष में 5 लाख रूपय की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी |  साथ ही  यह  छात्रवृत्ति लगातार उन्हें 8 साल तक दी जाएगी |  इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 1000 युवा एथलीटों को लाभ प्रदान किया जाएगा |  ताकि  युवा एथलीटों को हर संभव सुविधा और प्रशिक्षण प्रदान की जा सके |

Khelo India Program में भाग लेने के लिए योग्यता –

Khelo India Program में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –

  • Khelo India Program में भाग लेने के लिए खिलाड़ी भारत का निवासी होना चाहिए |
  • इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए खिलाड़ी की आयु कम से कम 8 वर्ष होनी चाहिए |
  • एक खिलाड़ी केवल एक ही योजना के लिए आवेदन कर सकता है |

Khelo India Program के लाभ –

Khelo India Program को लांच करने के लिए भारत सरकार और खेल मंत्रालय के निम्नलिखित उद्देश्य है –

  • खेलो इंडिया का प्रोग्राम के अंतर्गत खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष  प्रतिभावान खिलाड़ियों को लंबे समय तक विकास का मार्ग उपलब्ध कराया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत ऐसे गरीब खिलाड़ियों को सहायता प्रदान की जाएगी |  जो प्रतिभावान है  |  और अपने सपने को साकार करना चाहते हैं |
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली एथलीट खिलाड़ियों को शिक्षा और आर्थिक समस्या के बिना प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन करना है |
  • प्रोग्राम के अंतर्गत छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी जिसके अंतर्गत भारत में कम से कम 1000 छात्रों  को प्रतिवर्ष  छात्रवृति दी जाएगी |
  • इस कार्यक्रम में 20 विश्वविद्यालय को बढ़ावा दिया जायेगा | जहां खेल के उत्कृष्टता केंद्र है |
  • खेलो इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत लगातार 5 वर्षों तक ₹5 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान  किया जाएगा |
  • केंद्र सरकार स्कूलों में 17 वर्ष से कम आयु के प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करने के लिए 31 जनवरी 2018 से 8 फरवरी 2018 तक एक अभियान चलाएगी |  इसके अतिरिक्त कॉलेजों में 21 वर्ष से कम आयु के प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करने के लिए भी तो कार्यक्रम  शुरु किया जाएंगे |

Khelo India Program के अंतर्गत शामिल किए जाने वाले क्षेत्र –

Khelo India Program के अंतर्गत खेल मंत्रालय को सरकार द्वारा निम्नलिखित क्षेत्रों में में सबसे ज्यादा ध्यान दिया जायेगा –

download app
  • Annual Sports Competitions
  • Talent Search and Development
  • Physical Fitness of School going Children
  • Sports for Women
  • Upgradation of Sports Infrastructure
  • Play Field Development
  • Community Coaching Development
  • Sports for Peace and Development
  • Promotion of rural and indigenous/tribal games
  • State Level Khelo India Centres
  • Support to National/Regional/State Sports Academies
  • Promotion of Sports among persons with disabilities (PWDs)

Khelo India Registration 2019 | खेलो इंडिया ऑफिसियल वेबसाइट –

यदि आप खेलो इंडिया में भाग लेना चाहते हैं | तो आप खेलो इंडिया में भाग ले सकतें हैं | इसके लिए आपको उपर बताई गई सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा | इस योजना का लाभ प्राप्त करने और इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://kheloindia.gov.in/ पर विजिट करें | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहाँ क्लीक कर के डायरेक्ट जा सकतें हैं | साथ ही इस योजना का लाभ और जानकारी आप इस https://yas.nic.in/hi वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकतें हैं |

FAQ

खेलो इंडिया क्या हैं?

खेलो इंडिया की योजना है जो केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष चुनिंदा खेलों में 1000 प्रतिभावान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी

खेलो इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत किसने की हैं?

खेलो इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है इस योजना योजना के लिए भारत सरकार की तरफ से 100756 करोड रुपए का बजट जारी किया गया है।

खेलो इंडिया प्रोग्राम में कौन भाग ले सकता है?

इस योजना का लाभ भारत के चुनिंदा खिलाड़ी ले सकते हैं। प्रोग्राम में भाग लेने के लिए खिलाड़ी की आयु कम से कम 8 वर्ष होनी चाहिए |

खेलो इंडिया प्रोग्राम में भाग कैसे लें?

देश के जो इच्छुक खिलाड़ी खेलो इंडिया प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं वो https://kheloindia.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर उचित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

तो दोस्तो यह थी  खेल मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही Khelo India Program  के बारे में आवश्यक जानकारी |  यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें |  साथ ही साथ यदि आपका किसी भी प्रकार का समझौता नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें |  हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे  |

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (54)

  1. सर, हालही मे दि. 12/10/2022 को State Level, National Level एवम् International Level तक भारतिय खिलाडियोंको पोहोचानेवाले Boxing Coach का अहमदाबाद मे आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता मे महाराष्ट्र की तरफसे Semi Final तक पहॅुचे हुअे उनके अपने खिलाडीको प्रोत्स्हाहित करने के लिए जाते समय road accident मे निधन हुआ है| उन्होने अत्यंत परिश्रमसे अनेक Boxer खिलाडीयोंको तराशा है|
    मेरा सवाल यह है की, क्या खेलो इंडिया अभियान की तरफसे एैसे सच्चे प्रशिक्षकके आधारहिन परिवारके लिए कुछ मदत हो सकती है ?

    प्रतिक्रिया
  2. मैं हिंदी कमेंट्रेटर हूँ।मेरे पास विद्यालय तथा विश्वविद्यालय स्तर पर कॉमेंट्री का अच्छा खासा अनुभव है ।मैं खेलो इंडिया की प्रतियोगिताओं में कैसे कमेंट्रेटर बन सकता हूँ?

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment