पंजाब राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन, ऑफलाइन – इंसान का जीवन बहुत कठिन है। जीवन में नए साधनों की आवश्यकता होती है। बढ़ती महंगाई और बदलते परिवेश की वजह से कई बार यह मुमकिन नहीं होता कि जीवन का निर्माण आसानी से हो सके। खासतौर से गरीबों को बहुत ही ज्यादा असुविधा होने लगती है। असुविधा की वजह से पालन पोषण करने में कठिनाई महसूस होती है। सरकार ने सारी समस्याओं को समझते हुए लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाए हैं जिससे दिनचर्या में मुश्किलें ना आने पाए।
राज्य सरकारों ने अपने प्रदेश के लोगों के लिए खाद्य सामग्री राशन कार्ड के माध्यम से उपलब्ध करवाई है। इस योजना से देश का हर नागरिक फायदा उठा सकता है। गरीबों के लिए यह योजना वरदान साबित होती है।
राशन कार्ड क्या है? What is a Ration Card?
राशन कार्ड भारतीय का रियारत दर पर खाद्य सामग्री और इंधन जैसे चावल, गेहूं, नमक ,शक्कर ,मिट्टी तेल आदि के लिए मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है। राशन कार्ड से गरीब की देश में पहचान बनाए रखने में भी समर्थ होते हैं। राशन कार्ड की प्रक्रिया गरीबों की पहचान उपलब्ध कराने के लिए सबूत और सरकार डेटाबेस के साथ एक कनेक्शन के लिए एक महत्वपूर्ण निर्माण उपकरण है। यह राशन कार्ड सभी वर्ग के लिए होता है जिससे जीवन की बुनियादी आवश्यकता पूरी हो सकती है। एक परिवार में एक राशन कार्ड का ही प्रावधान है।
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की समस्त जनता को यह सुविधा मुहैया कराना आवश्यक है। इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने भी राशन कार्ड वितरित कर लोगों में खाद्य सामग्री की कमी को दूर करने का प्रयास किया है।
राशन कार्ड के प्रकार – Types of Ration Cards
पंजाब या पूरे भारत में केवल तीन प्रकार की ही राशन कार्ड बनाए जा सकते हैं –
1) BPL राशन कार्ड
का कार्य राज्य सरकार के उन लोगों के लिए है, जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं। इस राशन कार्ड का रंग सफेद होता है।
2) APL राशन कार्ड
यह राशन कार्ड गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले परिवारों को दिया जाता है।
3) अंत्योदय राशन कार्ड
यह राशन कार्ड उन लोगों के लिए है ,जो गरीबी रेखा के बहुत नीचे आते हैं। इस राशन कार्ड का रंग गुलाबी होता है।
पंजाब राशन कार्ड योजना – Ration card scheme in Punjab
1) BPL
इसका पूरा नाम बिलो पावर्टी लाइन है। इसका उपयोग गरीब परिवारों के लिए होता है। इस योजना के तहत 35 किलोग्राम गेहूं प्रतिमाह देने का प्रावधान है। इसके लिए गेहूं 4.27 रुपए प्रति किलोग्राम प्रतिमाह दिया जाता है। पंजाब में ही इस योजना के अंतर्गत लगभग 4,30000 परिवारों को शामिल किया गया है।
2) APL
इस योजना का लाभ राज्य के अधिकांश परिवार उठा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत लोगों को गेहूं 5.77 रुपए प्रति किलो की दर से प्रतिमाह दिया जाता है। पंजाब में एपीएल कार्ड धारकों की संख्या 148 989 है।
3) अंत्योदय अन्न योजना स्कीम
यह योजना बहुत ही गरीबों के लिए है। इस वजह से सस्ती दरों में अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के तहत 35 किलोग्राम गेहूं का दो रुपए प्रति किलोग्राम प्रतिमाह दिया जाता है। ऐसे कार्ड धारकों की संख्या पंजाब राज्य में 71700 परिवार है। इस योजना के तहत सभी कार्ड धारकों को उचित सुविधाएं मिलती हैं ,जो परिवार का पालन पोषण करने में मददगार है।
पंजाब राशन कार्ड योजना के उद्देश्य – Ration card scheme objectives
देश के हर राज्य में राशन कार्ड बनाना अनिवार्य है। पंजाब राशन कार्ड बनाने का उद्देश्य राज्य के हर परिवार को कम दर मे अनाज उपलब्ध कराना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का फायदा उठाकर जीवन में आगे बढ़ सके। गरीबों को उचित पोषण दिया जाना आवश्यक है कार्ड से हर वर्ग के लोगों को साफ सुथरा अनाज देना राज्य सरकार का सर्वोपरि उद्देश्य है। सस्ती दरों में राशन उपलब्ध कराना अहम भूमिका निभाता है।
पंजाब राशन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for Punjab Ration Card application
- ड्राइविंग लाइसेंस – driving license
- मतदाता पहचान पत्र – Voter ID
- बिजली बिल – electricity bill
- टेलीफोन बिल – Telephone bill
- जल आपूर्ति बिल – Water supply bill
- सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी पहचान पत्र – Government or Public Sector Identity Card
- दो पासपोर्ट फोटो – Two passport photos
इनमें से किसी एक दस्तावेज को पते के रूप में जमा कर सकते हैं। इनके माध्यम से राशन कार्ड को बनवाने में सहायता मिल सकती है।
पंजाब राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply for Punjab Ration Card offline?
राशन कार्ड प्राप्त करने की सुविधा दी गई है, जो बहुत ही आसान और सुगम है। यदि पंजाब राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहे, तो आपको जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को निर्धारित प्रारूप में एक आवेदन पत्र जमा करना होगा
- खाद्य और आपूर्ति विभाग के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त करें। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरे।
- आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
- राशन कार्ड के लिए आवश्यक आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- केंद्र में कार्यालय व्यक्ति ऑपरेटर को स्वीकृति दे और साथ में पावती स्लिप को प्राप्त करें।
- पावती स्लिप की मदद से आप अपने पंजाब राशन कार्ड की स्थिति का पता लगा सकते हैं।
पंजाब राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply for Punjab Ration Card online?
अब राशन कार्ड बनाने के तरीके में बदलाव हुआ है, जो आसान भी होता है। नागरिक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजाब में राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं
- खाद्य आपूर्ति और ग्राहक के राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://punjab.gov.in/issuance-of-ration-card पर जाएं। आप यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।
- वहां पर ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर पंजाब के राज्य पोर्टल पर Citizen Loginलिंक पर क्लिक करें।
- यदि आप पहली बार इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहें हैं, तो New User linkलिंक पर क्लिक करें।
- New User link पर क्लीक करके अपना एक अकाउंट बनाये और फिर अपनी प्रोफ़ाइल अपडेट करें।
- अकाउंट सेटअप के बाद बाएं मेनू में Fresh Application लिंक पर क्लिक करें।
- अब विभाग वार सेवाएं मे से आप जिस सेवा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसे चुनें और Apply लिंक पर क्लिक करें।
- वैकल्पिक ऑनलाइन फॉर्म आवेदन पर जाएं और Click here to fill the application form onlineलिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरें। और Submit पर क्लिक करें।
- अब आप View Saved Application लिंक पर क्लिक करें और Upload Supporting Documents बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद निर्धारित प्रमाण पत्र में पहचान पत्र और पता प्रमाण , परिवार समूह की तस्वीर के समर्थन में स्कैन किए हुए दस्तावेज को अपलोड करें।
- अब भरे हुये फॉर्म को संबन्धित विभाग को sabmit कर दे और याद रहें की acknowledgement नंबर को संभाल कर रखे।
इस प्रकार से पंजाब राज्य में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पंजाब राशन कार्ड की डिलीवरी – Punjab Ration Card Delivery
राशन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया सरल रहती है। राशन कार्ड के आवेदन के बाद राशन कार्ड जारी करने वाला प्राधिकार आवेदन फॉर्म में दिए गए विवरणों की पुष्टि करेंगे। आवेदन करते समय सही जानकारी भरें। खाद्य आपूर्ति अधीक्षक आपके आवेदन पत्र के सत्यापन के लिए आपके घर आएंगे और जांच करेंगे। सत्यापन और पूछताछ के बाद विभाग राशन कार्ड आपके पते पर भेज देगा उसके बाद यह राशन कार्ड उपयोग करने के लिए मान्य होगा।
धोखाधड़ी रोकने के लिए पंजाब सरकार की नई स्कीम
राशन कार्ड बन जाने के बाद भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। धोखाधड़ी भी होती रहती है ,जो सही नहीं है। ऐसे में पंजाब सरकार ने धोखाधड़ी से बचाने के लिए स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम योजना शुरू की है। जिसमें राशन कार्ड का लाभ लेने वाले लोगों को आधार कार्ड से लिंक किया गया है। आधार कार्ड के मुताबिक अंगूठे के निशान या आंख का स्कैन कर के लाभार्थी की पहचान के बाद ही राशन दिया जा सकेगा। इससे धोखाधड़ी में लगाम लगाया जा सकता है। इसके अलावा राज्य में गेहूं का वितरण ईपीओ मशीन (इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल )से किया जा सकेगा।
अब तक पंजाब में लगभग दो करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इसके माध्यम से कोई फर्जी व्यक्ति दूसरे का राशन लेने में असमर्थ होगा। इस पूरी प्रक्रिया को पोर्टल से निगरानी रखी जाएगी।
पंजाब राशन कार्ड के उपयोग – Use of Punjab Ration Card
- राशन कार्ड राज्य के लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगा। किसी भी सरकारी कार्य करवाने में फायदेमंद होगा।
- जब भी आपको वोटर आईडी बनवाना हो, तो राशन कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- सरकारी मंडी में भी राशन कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
- यदि आपके पास राशन कार्ड हो तो ऐसे में राशन बहुत ही कम कीमतों में उपलब्ध हो जाता है।
- गरीबों के लिए राशन कार्ड बहुत ही फायदेमंद है।
पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखें? How to check your name in Punjab Ration Card List?
अगर आप अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देखना चाहते हैं, तो घर बैठे यह सुविधा प्राप्त की जा सकती है –
- सबसे पहले आपको पंजाब सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://www.foodsuppb.gov.in/ पर क्लिक करें।
- आधिकारिक वेबसाइट खोलने के बाद इसमें अपना जिला, ब्लाक, गांव चुनना होगा।
- सभी वर्ग भरने के बाद व्यू रिपोर्ट पर क्लिक करें।
- उसके बाद सामने खुले पेज में सभी जानकारी अच्छी तरह से भरे। जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का नाम होगा।
- क्लिक करने पर आपको क्षेत्र की राशन कार्ड सूची खुल जाएगी, आप राशन कार्ड की भी जानकारी ले सकते हैं।
प्रस्तुत जानकारी को सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए ताकि किसी भी आपत्ति होने पर उसे सही तरीके से सुधारा जा सकते हैं। यहां पर अपने राशन कार्ड की स्थिति के बारे में सही जानकारी मिल सकती है।
पंजाब डिजिटल राशन कार्ड योजना– Punjab Digital Ration Card Scheme
राशन की कालाबाजारी को रोकने के लिए डिजिटल राशन कार्ड का सहारा लिया गया है। यह राशन कार्ड एटीएम के जैसा दिखाई देगा। जिसमें छोटा सा चिप लगा होता है। इस राशन कार्ड में परिवार के मुखिया पुरुष का नाम हटाकर महिला का नाम जोड़ा जाता है। यह कार्ड भी आधार कार्ड के साथ लिंक होगा। राशन कार्ड की लिमिट खत्म नहीं होगी। इसका उपयोग लाइफटाइम किया जा सकेगा। इस कार्ड को रिन्यू भी नहीं करवाना पड़ेगा सरकार की इस कोशिश से धोखाधड़ी में लगाम लगाया जा सकता है।
डिजिटल पंजाब राशन कार्ड के लाभ– Benefits of Digital Punjab Ration Card
सरकार की नई स्कीम कामगार साबित हो रही है। इसके निम्न लाभ हो सकते हैं
- इस कार्ड के माध्यम से ग्राहकों को नया राशन प्राप्त होगा, जो बिल्कुल साफ सुथरा होगा।
- यह राशन कार्ड बायोमेट्रिक होगा, जिसमें अंगूठा लगाने के बाद ही राशन मिलेगा। जिससे धोखाधड़ी नहीं हो सकेगी।
- राशन कार्ड में जिन लोगों का नाम शामिल होगा उसकी जानकारी मशीन में फील्ड होगी, जिसमें नुकसान की संभावना कम है।
प्रत्येक राज्य सरकार का उद्देश्य है कि वह अपनी जनता को खुश रख सके और सारी जरूरतों को पूरी कर सके। दिनचर्या में कोई न कोई समस्या लगी रहती है परंतु इस राशन कार्ड से समस्या कुछ कम हो सकती है। इसे आवेदन करने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है और सभी लोगों को उचित मात्रा में राशन मिलता है। बच्चों को भी सही पोषण आसानी से मिल सकता है। सभी नागरिकों को राज्य सरकार का फायदा उठाना चाहिए और अपने परिवार का ध्यान रखना चाहिए। यह योजना हर वर्ग के लिए फायदेमंद होगी इसीलिए राशन कार्ड का उपयोग जरूरी है।
अनुक्रम
- 1 राशन कार्ड क्या है? What is a Ration Card?
- 1.1 राशन कार्ड के प्रकार – Types of Ration Cards
- 1.2 पंजाब राशन कार्ड योजना – Ration card scheme in Punjab
- 1.3 पंजाब राशन कार्ड योजना के उद्देश्य – Ration card scheme objectives
- 1.4 पंजाब राशन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for Punjab Ration Card application
- 1.5 पंजाब राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply for Punjab Ration Card offline?
- 1.6 पंजाब राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply for Punjab Ration Card online?
- 1.7 पंजाब राशन कार्ड की डिलीवरी – Punjab Ration Card Delivery
- 1.8 धोखाधड़ी रोकने के लिए पंजाब सरकार की नई स्कीम
- 1.9 पंजाब राशन कार्ड के उपयोग – Use of Punjab Ration Card
- 1.10 पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखें? How to check your name in Punjab Ration Card List?
- 1.11 पंजाब डिजिटल राशन कार्ड योजना– Punjab Digital Ration Card Scheme
- 1.12 डिजिटल पंजाब राशन कार्ड के लाभ– Benefits of Digital Punjab Ration Card