मिनी बैंक (CSP) ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें? बैंक मित्र कैसे बने? CSP Kaise Khole 2023

|| How To Open Grahak Seva Kendra In Hindi, , ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन, सभी ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Grahak Seva Kendra Registration, ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें, CSP Online Registration, Grahak Seva Kendra In Hindi ||

ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में आप जरुर जानते होंगे। और यह भी जानते होंगे ग्राहक सेवा केंद्र से काफी अच्छी कमाई की जा सकती है। Grahak Seva Kendra (CSP) से पैसे के साथ-साथ आपको इज्जत भी मिलती है। ऐसे में यदि आप बेरोजगार हैं। तो आप भी ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी खास डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है।

आपको कंप्यूटर की नॉलेज ही काफी है। यदि आप बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं। या इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं। तो आप Grahak Seva Kendra (CSP) खोलकर अच्छी कमाई के साथ साथ अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं। जो आपके आगे के कैरियर में काफी मददगार साबित हो सकता है।

आप ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोल सकते हैं। मिनी बैंक कैसे ले? इसके लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा। साथ ही ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, grahak seva kendra, sbi grahak seva kendra, csp kaise khole, sbi grahak seva kendra online registration, ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा। हम यहां आपको पूरी जानकारी प्राप्त करा रहे हैं।

Contents show

ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) क्या होता है? What is Grahak Seva Kendra (CSP)?

Grahak Seva Kendra (CSP) एक मिनी बैंक होता है। जहां पर बैंक के ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। यह दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया सिस्टम है। आज भी भारत में ऐसे हजारों गांव हैं। जहां पर बैंकिंग सुविधाएं अभी भी उपलब्ध नहीं है।

ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को कई किलोमीटर दूर जाना होता है। ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों द्वारा मिनी बैंक पॉइंट – Grahak Seva Kendra (CSP) खुलवाकर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) मिनी बैंक जैसा होता है। यहां पर बैंक से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इन सुविधाओं में अकाउंट ओपन करना, पैसों की जमा और निकासी करना, पैसे ट्रांसफर करना, RD, FD करना, इंश्योरेंस करना जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

मिनी बैंक (CSP) ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें? बैंक मित्र कैसे बने? CSP Kaise Khole 2023

Grahak Seva Kendra Details In Hindi –

योजना का नामग्राहक सेवा केंद्र CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
पोर्टल का नामडिजिटल इंडिया
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
योजना के लाभार्थी देश के शिक्षित बेरोजगार नागरिक
उद्देश्य क्षेत्र के नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना
लाभ अपने ही क्षेत्र में सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त करना
गवर्नमेंट आधिकारिक वेबसाइट https://www.csc.gov.in/
CSP Details

Grahak Seva Kendra (CSP) खोलने के लिए योग्यता – Eligibility to open Grahak Seva Kendra

यदि आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। तो आप बड़ी आसानी से Grahak Seva Kendra (CSP) खोल सकते हैं। लेकिन इसके लिए आप निम्नलिखित योग्यता को पूरा करना होगा –

  • इच्छुक व्यक्ति उसी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। जहां हुआ ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहता है।
  • आवेदनकर्ता कम से कम बारहवीं पास होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास कोई कंप्यूटर सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है।
  • ग्राहक सेवा केंद्र कोई भी खोल सकता है। लेकिन रिटायर्ड कर्मचारी या सेना से रिटायर्ड किसी सैनिक को प्राथमिकता प्रदान की जाती है।

यह भी जाने –

ग्राहक सेवा केंद्र एजेंट को क्या काम करना होता है? What work does a customer service center agent have to do?

Grahak Seva Kendra (CSP) के इंचार्ज को केंद्र प्रभारी, बीसी, बैंक मित्र आदि कहा जाता है। बैंक मित्र का काम होता है। कि नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएं। ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए ही बैंक मित्र निर्धारित किए जाते हैं।

इनका काम काफी जिम्मेदारी भरा होता है। बैंक मित्र को रोजाना या हफ्ते में 3-4 दिन बैंक भी जाना रहता है। जहां ग्राहकों के एप्लीकेशन और नए अकाउंट के फार्म आदि को जमा करना होता है।

ग्राहक सेवा केंद्र पर कौन-कौन सी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाती है? What banking facilities are provided at the customer care center?

बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली लगभग सभी सेवाएं Grahak Seva Kendra (CSP) में भी प्रदान की जाती हैं। Grahak Seva Kendra (CSP) पर प्रदान की जाने वाली प्रमुख सेवाएं कुछ इस प्रकार हैं –

  1. ग्राहक के अकाउंट खोलना
  2. ग्राहकों के अकाउंट से पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लिंक करना
  3. कस्टमर के अकाउंट में पैसे जमा करना और निकालना
  4. ग्राहकों को ATM कार्ड जारी करना
  5. ग्राहकों के पैसे किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर जहाँ वह भेजना चाहते हों
  6. कस्टमर को इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करना
  7. ग्राहकों के RD – FD खाता खोलना

यह भी जाने –

Grahak Seva Kendra (CSP) से कितनी इनकम हो सकती है? How much we can earn from Grahak Seva Kendra?

बैंक ग्राहक केंद्र – Grahak Seva Kendra (CSP) द्वारा एक व्यक्ति महीने में आसानी से 25000 – 30000 की कमाई कर सकता है। यहां पर बैंकों द्वारा बैंक मित्र को प्रत्येक काम के लिए अलग-अलग कमीशन प्रदान किया जाता है। Bank of Baroda द्वारा अपने बैंक मित्रों को प्रदान किया जाने वाला कमीशन कुछ इस प्रकार है –

ग्राहक सेवा केंद्र के कार्यकमीशन राशि
आधार कार्ड को बैंक से लिंक करने पर ₹5 की कमीशन राशि
आवेदक के आधारकार्ड से बैंक खाता खोलने पर 25 रूपये कमीशन राशि
ग्राहक के अकाउंट में पैसे जमा और निकासी करने पर0.40% प्रति ट्रांजैक्शन कमीशन
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ₹1 प्रति वर्ष
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अकाउंट पर₹30 प्रति खाता प्रतिवर्ष
CSP Income Chart

इसे आप इस तरह समझ सकते हैं। यदि आप प्रतिदिन 20 खाते आधार कार्ड से खोलते हैं। तो आपको 1 दिन में ₹500 की इनकम प्राप्त होती है। जो कि महीने की ₹15000 हुए। इसके साथ ही यदि आप प्रतिदिन 10 लोगों के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करते हैं।

तो आप महीने में ₹9000 प्राप्त कर सकते हैं। और यदि आप प्रतिदिन ₹50000 का लेनदेन करते हैं। तो आपको महीने में ₹6000 की इनकम प्राप्त होगी। इसमें प्रतिदिन कुछ कम ज्यादा भी काम हो सकता है। लेकिन आप महीने में 25000 – ₹30000 आसानी से कमा सकते हैं।

ग्राहक सेवा केंद्र एजेंट को लोन करवाने पर कितना कमीशन मिलता है?

इसके साथ ही आप यदि किसी ग्राहक को लोन प्राप्त करने में मदद करते हैं। और आप ग्राहक का लोन प्रपोजल बैंक में भेज कर लोन पास करवाते हैं। तो बैंक द्वारा आपको अतिरिक्त कमीशन भी प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही ग्राहक द्वारा लोन रिकवरी करवाने पर भी बैंक द्वारा 10% का अतिरिक्त कमीशन प्रदान किया जाता है।

Grahak Seva Kendra Kaise Khole? ग्राहक सेवा केंद्र कैस खोले?

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास दो ऑप्शन उपलब्ध है। आप नीचे बताए गए दोनों ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन का उपयोग करके ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं –

  1. डायरेक्ट बैंक से सीएसपी लेना
  2. सीएसपी प्रोवाइडर कंपनी से सीएसपी लेना

1. बैंक से संपर्क करके CSP Bank Kaise Khole

यदि आप बैंक मित्र बनना चाहते हैं। और ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। तो आप तो तरीके से Grahak Seva Kendra (CSP) खोल सकते हैं। जिनका विवरण इस प्रकार है –

नजदीकी बैंक जाएं –

आप जिस बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। आपको उस बैंक में जाना होगा। जैसे आप यदि State Bank of India का ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। तो State Bank of India से संपर्क करना होगा।

बैंक मैनेजर से मिले

बैंक जाकर आपको बैंक मैनेजर से मिलना होगा। और ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के बारे में बातचीत करनी होगी। बैंक मैनेजर से सीएसपी से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करें।

download app

क्वालिफिकेशन और इन्वेस्टमेंट की जानकारी ले –

बैंक मैनेजर से आप क्वालिफिकेशन और इन्वेस्टमेंट की पूरी जानकारी प्राप्त करें। यानी ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए और आपको कितने रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। अलग-अलग बैंक की अपनी अलग अलग कुछ रिक्वायरमेंट होती है। जिन को पूरा करना जरूरी होता है। बैंक मैनेजर द्वारा आपको क्वालिफिकेशन और सिस्टम रिक्वायरमेंट की पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।

सीएसपी फॉर्म भरे –

Grahak Seva Kendra Kaise Khole? ग्राहक सेवा केंद्र कैस खोले?

यदि बैंक मैनेजर को लगेगा। कि आपके क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र होना चाहिए। तो वह आपको ग्राहक सेवा केंद्र प्रदान कर सकता है। जिसके लिए आपको बैंक द्वारा यूजर नेम और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा। और आप अपना मिनी बैंक अर्थात ग्राहक सेवा केंद्र चला पाएंगे।

जरूरत हो तो लोन प्राप्त करें –

इसके साथ ही बैंक द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए डेढ़ लाख रूपय तक का लोन भी प्रदान किया जाता है। ताकि आप अपना ग्राहक सेवा केंद्र आसानी से चला सके।

2. कंपनियों से संपर्क करके मिनी बैंक कैसे ले?

आप चाहे तो कंपनियों से संपर्क करके भी ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं। आजकल कई कंपनियां हैं। जो ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए सुविधाएं प्रदान करते हैं। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा। कि यहां पर बहुत सी फ्रॉड कंपनियां भी हैं। इसलिए आप जिस कंपनी से भी सीएसपी लेना चाहते हैं। उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल करके ही अपना काम शुरू करें।

ग्राहक सेवा केंद्र प्रोवाइड कराने वाली प्रमुख कंपनियों में सीएससी, वयमटेक, ऑक्सीजन और सहज जन सेवा केंद्र आदि हैं। जिनसे आप संपर्क करके ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं।

ग्राहक सेवा केंद्र से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब –

  • बैंक मित्र की सैलरी कितनी होती है?

    बैंक मित्र की सैलरी बैंक द्वारा कम से कम ₹5000 महीने होती है । इसके साथ ही उन्हें अन्य सेवाओं का कमीशन भी मिलता है।

  • सीएसपी लेने के लिए क्या करें?

    सीएसपी लेने के लिए आपको बैंक से अथवा https://www.csc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।

  • ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए क्या करें?

    ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आप बैंक से संपर्क कर सकते हैं । बैंक के माध्यम से आप मिनी बैंक प्राप्त कर सकते हैं। यदि बैंक के माध्यम से ग्राहक सेवा केंद्र ना मिले तो आप अन्य एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं।

  • जनसेवा केंद्र का लाइसेंस कैसे प्राप्त करें?

    जन सेवा केंद्र लाइसेंस आपको ऑफिशल वेबसाइट https://www.csc.gov.in/ पर आवेदन करने के बाद प्रदान किया जा जाता है। लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है।

  • सीएससी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

    सीएससी रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट https://www.csc.gov.in/पर जाना होगा। और अपना रजिस्ट्रेशन करना हुआ ।

  • ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से कौन-कौन सी सेवाएं प्रदान की जाएंगी?

    ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से बैंक से जुड़ी सभी सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं। जैसे- बैंक अकाउंट ओपन करना बीमा करना रुपयों की निकासी और जमा करना आदि ।

  • सीएसपी सेंटर खोलने का मुख्य कारण क्या है?

    जन सेवा केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य देश के दूरदराज ग्रामीण इलाकों में उनके नजदीक ही बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है ।

  • ग्राहक सेवा केंद्र किस रूप में कार्य करता है?

    ग्राहक सेवा केंद्र एक मिनी बैंक के रूप में कार्य करता है। जिसके अंदर बैंक से संबंधित सभी कार्य एवं सेवाएं प्रदान की जाती है।

  • सीएसपी के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

    ग्राहक सेवा केंद्र के लिए वहीं व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जो शिक्षित होने के साथ-साथ बेरोजगार है। और उनके पास कंप्यूटर की नॉलेज भी है।

  • क्या ग्राहक सेवा केंद्र से सरकारी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त किया जा सकता है?

    हां, बैंकिंग सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी ग्राहक सेवा केंद्र से प्राप्त किया जा सकता है।

तो दोस्तों इस तरह आप ग्राहक सेवा केंद्र खोल कर अच्छी खासी कमाई के साथ इज्जत भी प्राप्त कर सकतें हैं। यदि आपको बैंक मित्र कैसे बने? एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें, ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में जानकारी, पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र, भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र, CSP Kaise Khole जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं। साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Comments (564)

  1. सर जी मैं ग्राहक सेवा जन सेवा केंद्र खोलना चाहता हूं इसके लिए मुझे क्या करना पड़ेगा कृपया आप मुझे रास्ता दिखाएं मेरा मोबाइल नंबर है

    प्रतिक्रिया
  2. Sir मैं bsc पास हु मेरे पास लैपटाप
    प्रिन्टर, कैमरा,इन्वर्ट और शॉप है कंप्यूटर का नॉलेज है लेकिन सर्टिफिकेट नही है क्या मुझे csp मिल सकता है

    प्रतिक्रिया
    • आप नजदीकी किसी sbi ब्रांच से सम्पर्क करें. यदि ब्रांच से CSP न मिले तो किसी कंपनी से ले लीजिये लेकिन कम्पनी से CSP लेने से पहले आप पर्सनली ऑफिस जाएँ और मिलने के बाद ही जब सभी तरह से संतुष्ट हो जाएँ तब फीस दें. ऑनलाइन किसी की बातों में आकर कोई पैसा किसी को न दें क्योंकि बहुत फ्रॉड चल रहा है.

      प्रतिक्रिया
  3. sir,
    I live in Varanasi I want to C S P S. B. I. . श्रीमान् जी यहाँ पर S. B. I. का C S P खुला हुआ है जिसके पास है उनका कहना है कि वे हमें अपना sub- ko बना देगे लेकिन हमें इसके बारे में कुछ भी जानकारी नही है कृपया रास्ता दिखलाने की कृपा करे
    वे ठीक से काम नही कर रहे है और बैंक में उनकी काफी शिकायत है हमें क्या करना चाहिये

    प्रतिक्रिया
    • Sir ji mia csp dm nict se bat kiya to bc ne kaha ki aap bank se apruval lettar la lo uske bad content karna uske bad mia bank mangaer se bat kiya to usne kaha ki aap pahle bc se connect kro tab mia kaha ki bc se contact ho gya h bc bank manager se Apruval lettar mangya h to manager ne kaha ki hum csp dene k liye ready h but from yha nhi aapko bc k pass milega to… Bar bar bank jana bc se connect karte me.. Pagal ho gya hu karib ak manth ho gya sir aap hi kuch batao…

      प्रतिक्रिया
  4. sir mane bank mittra online apply keya tha to mare pass ak kol aaye kee ap ak form bhar de to aapko csp mill jayag form jo he csp bank mittr nam kee id se aaya he imail id he info@bankmitraabc .com
    mare se sabhee docoment online mang rha he is mail per ky ya shi he agar shai he to mujhe btya kol is no. se aaye he 9073868482 or toll free no. ye he 18003131715
    plz reply my mail

    प्रतिक्रिया
  5. सर हमने बैंक से संपर्क किया तो उन्होंने बोला की इंडिपे कम्पनी से संपर्क कीजिये
    पर आपकी स्टेटमेंट में सहज और 3 और कम्पनी के बारे में बताए है पर इंडिपे के बारे में नही बताये है तो इंडिपे सही है या फर्जी और अगर सही है तो उसका नम्बर मुझे दीजिये
    या आप जिसके बारे में बताए है उनमें से किशी का नम्बर दीजिये

    प्रतिक्रिया
  6. भाई मैंने दसवीं पास की है क्या मुझे स्टेट बैंक से सीएसपी मिल सकता है या नहीं या फिर मैं अपने चाचा या किसी और फ्रेंड की डाक्यूमेंट्स से सीएसपी ले सकता हूं यदि किसी और से लिख तो कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी

    प्रतिक्रिया
  7. हम स्टेट बैंक या यूनियन बैंक से ग्राहक सेवा केन्द्र लेना चाहते हैं लेकिन दोनों बैंकों से कोई सही उपाय नहीं बता रहा है ।कोई मैनेजर कहता है कि हेड आफिस से जाकर संपर्क करें, कोई कहता है ब्रांच से पता करो।आप सही मार्ग दर्शन करें।

    प्रतिक्रिया
  8. mere gao me mere dost ne mini bank lane ke liye ₹ 17000 cbi bank me jama kiye the. aur mini bamk ki seva band ho gai hai.ase btaya jata hai.uske paise bank vale vapas nahi de rahe.
    paise nikalne ke liye kuch madat hogi to kardo.

    name uddhav dnyandev chaudhari.
    at.para bhavani po.ghota
    tq. barshitakali dist.akola
    state maharastra.

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment