डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? Dunkin Donuts Franchise In India

|| Dunkin Donuts franchise kaise le, डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? Dunkin Donuts Franchise In India, Dunkin Donuts Franchise Hindi, best food franchise in india hindi ||

आजकल कई ऐसे रेस्टोरेंट हो गए हैं जहाँ लोग अपने परिवार के साथ बैठकर आनंद के कुछ पल बिताना चाहते (Dunkin Donuts franchise in Hindi) हैं और कुछ मजेदार खाना चाहते हैं। एक समय में केवल घर का खाना खाना ही सबसे बढ़िया माना जाता था लेकिन आज हम सभी अपने घर से निकल कर कुछ पल बाहर बिताना भी पसंद करते (Dunkin Donuts ki franchise) हैं। इसी रेस्टोरेंट की दुनिया में एक नाम है Dunkin Donuts का तो बहुत ही प्रसिद्ध व अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है।

Donuts में सबसे बढ़िया माना जाने वाला रेस्टोरेंट हैं Dunkin Donuts का रेस्टोरेंट। दरअसल यह फ्रैंचाइज़ी या रेस्टोरेंट की चैन अमेरिकी हैं। ऐसे में यदि आप डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इससे आप यह जान पाएंगे कि आखिर किस तरीके से आप डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोल सकते हैं और उसके लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा। आइए जाने डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के बारे में विस्तार से।

Contents show

डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के बारे में जानकारी (Dunkin Donuts franchise kaise le)

अब यदि आप इस बिज़नेस में जाना चाह रहे हैं और इसके लिए एक फ्रैंचाइज़ी लेने का सोच रहे हैं तो उसके लिए Dunkin Donuts रेस्टोरेंट और इसके नियमो के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि आखिरकार Dunkin Donuts है क्या और यह कैसे काम करती हैं। इसमें क्या क्या मिलता हैं और इससे आप किस तरह से लाभ कमा सकते हैं।

इसलिए आज के इस लेख के माध्यम से आप Dunkin Donuts के बारे में सब कुछ जान पाएंगे। इसी के साथ आपको इसकी फ्रैंचाइज़ी खोलने के बारे में भी शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी मिलेगी। इससे आप बिना परेशान हुए या सभी शंकाओं को दूर करके डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं।

Dunkin Donuts क्या है (Dunkin Donuts kya hai)

डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? (Dunkin Donuts franchise kaise le)

हम कई बार अपने परिवार, दोस्तों या जीवनसाथी के साथ बाहर खाना खाने जाते हैं। अब हम हमेशा होटल तो जाते नही हैं और वहां जाकर दोपहर या रात का भोजन तो करते नही हैं। कई बार हम या यूँ कहे कि ज्यादातर हम किसी रेस्टोरेंट में जाकर कुछ फ़ास्ट फ़ूड खाते हैं और बातचीत करते हैं। इस तरह हम अपनों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं।

अब इसी में हम कई रेस्टोरेंट के नाम जानते होंगे। कुछ ऐसे रेस्टोरेंट जो हर जगह होते हैं अर्थात जो विश्व प्रसिद्ध हैं और उनकी ब्रांच हर जगह मिल जाती हैं। इनमे से कुछ प्रसिद्ध नाम हैं डोमिनोस, मेक्डॉनाल्ड्स, केएफसी इत्यादि। साथ ही आप अपने शहर के लोकल रेस्टोरेंट में जाकर भी खाते होंगे। तो अब इसी में एक नाम और जुड़ गया हैं और वह है Dunkin Donuts का रेस्टोरेंट।

इस रेस्टोरेंट में भी Donuts के अलावा और भी बहुत कुछ चीज़े मिल जाएँगी। इन्हें आप अपने साथियों या परिवार के साथ खा सकते हैं और आनंद के कुछ पल बिता सकते हैं। ऐसे में आपके मन में यह प्रश्न भी उठ रहा होगा कि क्या Dunkin Donuts में केवल Donuts ही मिलते हैं। तो आज हम आपको बता दे कि यहाँ Donuts के अलावा अन्य कई आइटम मिलती हैं। आइए जाने उनके बारे में भी।

Dunkin Donuts का मेन्यू (Dunkin Donuts menu)

अब जब हम डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी लेने का सोच रहे हैं तो हमारा यह भी जानना बहुत ही आवश्यक हैं कि आखिरकार वहां मिलता क्या क्या हैं अर्थात वहां का मेन्यू क्या हैं और हम क्या क्या बेच सकते हैं। इसी के अनुसार आप निर्णय कर पाएंगे कि क्या आपको डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी लेनी चाहिए या नही। तो आज हम आपको Dunkin Donuts का पूरा मेन्यू बताएँगे और आप जान पाएंगे कि आप यहाँ क्या क्या बेच सकते हैं। तो आइए जाने Dunkin Donuts का मेन्यू।

Dunkin Donuts में Donuts का मेन्यू 

सबसे पहले बात की जाए Dunkin Donuts के Donuts की। वह इसलिए क्योंकि Dunkin Donuts फेमस ही Donuts के लिए हैं और लोग दूर दूर से इसके Donuts खाने ही आते हैं। ऐसे में आपको यह भी जानना चाहिए कि यहाँ Donuts में किस किस किस तरह की वैराइटी मिलती होगी। तो आइए जाने।

  • Gemmy
  • Crispy Crunch
  • Rainbow Crunch
  • Chocotella
  • Choco Crisp
  • Choc o Choc
  • Peanut Butter Island
  • Dark Choco
  • Strawberry
  • Caramel
  • Bavarian
  • Berry Bomb
  • Eclair
  • Boston Creme
  • Cart Wheel
  • Overdose
  • Classic Glazed
  • Jelly Filled

अभी तक आपने सभी तरह के Donuts का मेन्यू तो जान लिया लेकिन आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि यहाँ पर केवल Donuts ही नही मिलते बल्कि कई अन्य तरह की आइटम भी मिलती हैं जिन्हें लोग खाने आते हैं। उनमे से कुछ इस प्रकार हैं:

  • बर्गर
  • Wraps
  • Potato Hash Brown
  • Potato Wedges
  • Nachos Veg
  • कॉफ़ी
  • चाय

इस तरह आप Dunkin Donuts के रेस्टोरेंट में इन सब चीजों को बेच सकते हैं। इन सभी के दाम अलग अलग होंगे जो आपको Dunkin Donuts के द्वारा बता दिया जाएगा या फिर इसके लिए एक मेन्यू कार्ड दे दिया जाएगा।

डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी क्यों ले? (Dunkin Donuts Franchise kyu le)

अब आप सोच रहे होंगे कि आप Dunkin Donuts की ही फ्रैंचाइज़ी क्यों ले। तो इसे लेने के कई फायदे हैं जो आपको जानने चाहिए। सबसे पहला फायदा तो यह हैं कि इसमें कई तरह के Donuts आते हैं जो आपको कही और नही मिलेंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप अपने स्टोर पर कई तरह के Donuts रख सकते हैं। अब जिन्हें Donuts खाने का शौक है या वे इसे मंगवा रहे हैं तो वे अवश्य ही आपके स्टोर से ही मंगवाना पसंद करेंगे।

इसके अलावा Dunkin Donuts एक बहुत ही पुराना अंतरराष्ट्रीय ब्रांड और रेस्टोरेंट की चैन हैं। ऐसे में आप Dunkin Donuts की ब्रांड वैल्यू का लाभ उठा सकते हैं। आपको कही भी इस तरह की ब्रांड प्रमोशन नही मिलेगी जो आपको Dunkin Donuts का स्टोर खोलकर मिल सकती हैं। इसी के साथ आपको Dunkin Donuts की ओर से भी पूरी तरह से कस्टमर सपोर्ट किया जाएगा ताकि आप इस व्यापार में अकेले ना पड़े।

Dunkin Donuts का स्टोर कहां खोले? (Dunkin Donuts Franchise store kaha khole)

अब आपको यह सोचना चाहिए कि आप Dunkin Donuts का रेस्टोरेंट कहां खोलेंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपकी कमाई शुद्ध रूप से इसी पर पर निर्भर करेगी कि आप Dunkin Donuts का रेस्टोरेंट कहां खोलने जा रहे हैं। यदि आपने इसे किसी ऐसी जगह पर खोल लिया जहाँ ज्यादा लोग आते जाते ही नही हैं तो फिर Dunkin Donuts का बड़ा नाम होते हुए भी लोग इतनी दूर नही आएंगे।

ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपके द्वारा खोला जा रहा Dunkin Donuts का रेस्टोरेंट चले तो फिर आपको इसके लिए कई तरह की तैयारियां करनी होगी। उसी में जो सबसे पहली तैयारी होगी वो होगी एक सही जगह का चुनाव। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको Dunkin Donuts का रेस्टोरेंट खोलने के लिए किसी अच्छी जगह को चुनना होगा और खासकर ऐसी जगह जहाँ पर युवा ज्यादा हो जैसे कि कॉलेज, यूनिवर्सिटी, शिक्षा केंद्र, कोचिंग संस्थान, कंपनी इत्यादि।

डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी लेने के नियम (Dunkin Donuts franchise rules)

अब यदि आप डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने का मन बना ही चुके हैं तो इसके लिए आपका कुछ चीज़े जान लेना अति आवश्यक हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए कुछ नियम हैं जिनका पालन करना आपके लिए आवश्यक हैं। ऐसे में यदि आप इन नियमो का पालन करेंगे तभी आप डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोल पाएंगे अन्यथा नही।

दरअसल डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए दो तरह के नियम हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप यह दो तरह से खोल सकते हैं। पहले वाले के अनुसार आपको डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी में केवल Takeaway का विकल्प मिलेगा। इसका अर्थ हुआ कि लोग यहाँ पर आकर नही खा सकते हैं। वे केवल यहाँ से ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं या फिर यहाँ से ऑर्डर करके लेकर जा सकते हैं।

वही दूसरे विकल्प में आपको Dunkin Donuts का कैफ़े या रेस्टोरेंट खोलने का विकल्प मिलेगा। इसके अनुसार लोग यहाँ बैठकर Dunkin Donuts से कोई भी खाने का सामान ऑर्डर कर सकते हैं और खा सकते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार दोनों में से कोई भी चीज़ खोल सकते हैं। आइए दोनों के बारे में जाने और साथ ही जाने कि इनके लिए क्या क्या नियम हैं।

डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए जगह (Dunkin Donuts franchise location)

अब यदि आप डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए जगह की मांग भी बहुत मायने रखती हैं। आप यह किसी सुनसान जगह पर या फिर जहाँ पर लोग आते जाते कम हो वहां नही खोल सकते हैं। इसके लिए आपको किसी ऐसी जगह का चुनाव करना पड़ेगा जहाँ ज्यादा लोगों को आवागमन हो और भीडभाड कगी रहती हो। ऐसे में ही आपको डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी।

इसी के साथ यदि आप Dunkin Donuts का Takeaway खोलने जा रहे हैं तो आपको कम से कम 200 से 250 स्क्वायर फीट की जगह की आवश्यकता पड़ेगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि इतनी जगह तो होनी ही चाहिए और डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए इतनी जगह आदर्श भी हैं।

वही यदि आप Dunkin Donuts का रेस्टोरेंट खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए आपके पास कम से कम 450 स्क्वायर मीटर के आसपास जगह होनी चाहिए अर्थात इतनी जगह तो न्यूनतम होनी ही चाहिए। इससे ज्यादा आप कितना भी बड़ा कैफ़े खोल सकते हैं।

डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए निवेश (Dunkin Donuts franchise investment)

अब आपके मन में यह प्रश्न जूता होगा कि आखिरकार डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए आपको कितना निवेश करना पड़ेगा। दरअसल डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए आपको कुछ ज्यादा निवेश नही करना पड़ेगा कहने का अर्थ यह हुआ कि आप पहले डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए जमीन ले ले और फिर उसके लिए आवेदन करें।

अब यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता हैं तो इसके लिए आपको फ्रैंचाइज़ी फीस देनी होगी। उसी फीस के आधार पर ही वे आपके यहाँ सब सेटअप करेंगे और आपको एक पूरा Dunkin Donuts का स्टोर तैयार करके देंगे। ऐसे में यदि आप Dunkin Donuts का Takeaway खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको फीस के तौर पर 5 लाख रुपए देने होंगे जबकि कैफ़े खोलने के लिए आपको 10 लाख रुपए देने होंगे।

इस तरह डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए आपको 20 से 30 लाख का निवेश करना पड़ेगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि इसमें जमीन की कीमत भी जोड़ दी जाए तो यह कुल निवेश 20 से 30 लाख के बीच में होगा। इसलिए यदि आपके पास 20 से 30 लाख रुपए हैं तो आप डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी आसानी से खोल सकते हैं।

Dunkin Donuts फ्रैंचाइज़ी में मिलने वाली सुविधा (Dunkin Donuts franchise support)

अब जब आप डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने जा रहे हैं तो आपको यह भी जानना होगा कि आपको Dunkin Donuts की ओर से क्या क्या सहायता मिलेगी। तो आप यह जान ले कि आप जन एक बार डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए आवेदन कर देंगे तो उसके बाद सारा काम उनके द्वारा ही किया जाएगा। वे आपको कुछ दिनों के अंदर अंदर पूरा सेटअप करके दे देंगे।

उसके बाद आपको बस उस फ्रैंचाइज़ी को संभालना होगा और उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी लेनी होगी। ऐसे में आपको Dunkin Donuts की ओर से क्या क्या सहायता मिलेगी और आपकी किस किस तरह से मदद की जाएगी। आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

  • Dunkin Donuts के कैफ़े के खुलने से पहले वहां काम करने वाले स्टाफ को जोड़ना और उन्हें सब सिखाना Dunkin Donuts का ही काम होगा।
  • आपको जगह के चुनाव में भी उनके द्वारा मदद की जा सकती हैं ताकि आप बेस्ट से बेस्ट जगह पर काम कर सके।
  • आपको ऑनलाइन अपना सामान बेचने की भी अनुमति दी जाएगी अर्थात अपना कैफ़े खुलते ही आपका रेस्टोरेंट ऑनलाइन रजिस्टर हो जाएगा और उसका सारा मेन्यू ऑनलाइन दिखाई देगा।
  • आपको किसी भी तरह की समस्या होने पर हर तरह की मदद दी जाएगी। आप उनके साथ कभी भी लाइव जुड़ सकते हैं और अपनी समस्या बता सकते हैं।
  • यदि आपको कोई टेक्निकल समस्या हो रही हैं तो भी आप उनसे संपर्क कर सकते हैं और उनसे अपनी समस्या साँझा कर सकते हैं।
  • आपको उनके द्वारा सोशल मीडिया पर भी सपोर्ट किया जाएगा ताकि आप ज्यादा से ज्यादा कमा सके।

इस तरह आपका कैफ़े सेटअप करने और उसकी कमाई करवाने के लिए Dunkin Donuts आपकी शुरूआती पूरी मदद करेगा। साथ ही समय समय पर आपके साथ मीटिंग करके आपका हलचल जाना जाएगा और बिज़नेस आगे बढ़ाने की टिप्स बताई जाएगी। इसके द्वारा आप तेज गति से आगे बढ़ सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।

Dunkin Donuts फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (Dunkin Donuts Franchise Documents)

अब जब आप Dunkin Donuts जैसी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के साथ काम करने जा रहे हैं और उनकी फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए अपने डाक्यूमेंट्स भी पूरी तरह से तैयार रखने होंगे। अन्यथा आपको डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी नही मिल पायेगी। ऐसे में डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको जिन जिन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी, वह हैं:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • स्टोर का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • GST नंबर
  • ट्रेडिंग लाइसेंस
  • आवास प्रमाण पत्र

इन सभी के अलावा आपकी ऑनलाइन बैंकिंग भी शुरू हुई होनी चाहिए। इसमें आपका गूगल पे, फोन पे, पेटीएम इत्यादि सब शुरू होना चाहिए। साथ ही आप अपने अकाउंट को बिज़नेस अकाउंट से लिंक करवा ले ताकि ग्राहक आपको ऑनलाइन पेमेंट भी दे सके।

Dunkin Donuts फ्रैंचाइज़ी के लिए कर्मचारी

अब आप Dunkin Donuts का रेस्टोरेंट खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको 3 से 5 कर्मचारी भी रखने होंगे। एक तरह से उस रेस्टोरेंट की सब जिम्मेदारी इन्ही के कंधो पर ही होगी। आपका काम तो केवल कैश काउंटर पर बिल काटना और ऑर्डर लेना होगा। आप चाहे तो इसके लिए भी एक कर्मचारी रख सकते हैं।

तो कर्मचारियों की संख्या पूर्ण रूप से आपके द्वारा खोले गए Dunkin Donuts रेस्टोरेंट के स्थान, वहां आने वाले ग्राहकों की संख्या, उसके प्रकार इत्यादि पर निर्भर करेगा। न्यूनतम आपको 3 कर्मचारी तो रखने ही होंगे और अधिकतम आप कितने भी रख सकते हैं।

डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? (Dunkin Donuts franchise kaise li jaye)

अब जब आप डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी लेने को तैयार हो चुके हैं तो आपका अगला प्रश्न होगा कि आखिरकार इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए क्या किया जाए। तो आज हम आपको बता दे कि यदि आप डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेज तैयार करके रखने होंगे। इसी के साथ आपको उसके लिए आवेदन करना होगा।

  • इसके लिए आवेदन आप https://www.jubilantfoodworks.com/contact/ यहाँ से कर सकते हैं।
  • यहाँ आपसे कुछ सामान्य जानकारी मांगी जाएगी। इसमें आपको अपना नाम, शहर का नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, फ्रैंचाइज़ी के लिए स्थान, कमेंट इत्यादि लिखकर सबमिट कर देना होगा।
डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? (Dunkin Donuts franchise kaise le)
  • इसके बाद Dunkin Donuts की टीम आपसे संपर्क करेगी और आगे का प्रोसेस बताएगी। इसमें आपको इनके द्वारा बताये गए नियमो का पालन करते हुए आगे बढ़ना होगा और फ्रैंचाइज़ी खोलनी होगी।

तो कुछ इस तरह से आप डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोल सकते हैं और कमाई करना शुरू कर सकते हैं। इस बात का प्रमुखता से ध्यान रखे कि आपके मन में उन्हें लेकर जो ही शंका हैं या कोई समस्या हैं तो आप उनसे पूछ ले तभी आगे बढ़े। इस तरह से आप चिंता मुक्त होकर डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोल सकते हैं।

Dunkin Donuts से संपर्क करने का तरीका (Dunkin Donuts Franchise Contact Details)

अब यदि आप डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी खोलने को लेकर शंका में हैं या उनसे कुछ पूछना चाहते हैं या आपको किसी तरह की कोई समस्या हैं या फिर आप किसी अन्य कारण से उन्हें समपर्क करना चाहते हैं तो भी Dunkin Donuts ने इसके लिए एक ईमेल आईडी व फोन नंबर जारी किया हुआ हैं। आप उनसे वहां संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

यदि आप Dunkin Donuts को ईमेल आईडी के जरिये संपर्क करना चाहते हैं तो आप उनकी ईमेल आईडी investor@jublfood.com पर संपर्क साध सकते हैं। इसके अलावा यदि आप Dunkin Donuts को फोन कर उनसे संपर्क करना छाते हैं तो इसके लिए आप +91-120-4090500 पर फोन कर उनसे संपर्क कर सकते हैं। दोनों तरह से ही संपर्क करने पर आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Dunkin Donuts रेस्टोरेंट की मार्केटिंग (Dunkin Donuts Restaurant ki Marketing)

अब जब आप Dunkin Donuts का रेस्टोरेंट खोलेंगे तो आप चाहेंगे कि उसके Donuts बिके भी। कहने का अर्थ यह हुआ कि इतना खर्चा करके रेस्टोरेंट खोलने का क्या ही फायदा जब आपके द्वारा बनाए गए Donuts ही कोई नही खरीदने आएगा या फिर बहुत ही कम लोग इसे खरीदने आएंगे। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपके Dunkin Donuts रेस्टोरेंट से लोग ज्यादा मात्रा में Donuts ख़रीदे तो फिर इसकी सही तरह से ब्रांडिंग भी बहुत जरुरी हैं।

download app

इसके लिए जब आप अपने स्टोर की ओपनिंग करे तो उस समय इसकी कोई छोटी मोटी नही बल्कि बड़ी ओपनिंग करे। इसके साथ ही आप पहले दिन लोगों के लिए कुछ डिस्काउंट या ऑफर भी रख सकते हैं। आप चाहे तो पहले आने वाले 100 लोगों को मुफ्त में भी Donuts दे सकते हैं। इससे आपके स्टोर पर ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे और Donuts खरीदेंगे।

डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी कैसे खोले – Related FAQs

प्रश्न: Dunkin Donuts का मालिक कौन है?

उत्तर: Dunkin Donuts का मालिक सौविक दास है।

प्रश्न: डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी कितने में खुलती है?

उत्तर: डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी 10 से 20 लाख में खुल जाएगी।

प्रश्न: डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी में कितनी कमाई है?

उत्तर: डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी में आप महीने का लाखों कमा सकते हैं।

प्रश्न: डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी कैसे मिलेगी?

उत्तर: डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी आप Dunkin Donuts की वेबसाइट पर जाकर उसे संपर्क कर ले अकते हैं।

इसी के साथ यदि आप चाहते हैं कि आपके Dunkin Donuts रेस्टोरेंट की ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग हो तो आप अपने शहर व इसके आसपास के इलाके में इसे कुछ पोस्टर व बैनर छपवा कर भी लगवा सकते हैं। अक्सर लोगों को स्टोर के खुलने के बारे में पता नही होता हैं तो वे इसे देखकर जान जाएंगे। साथ ही जब भी इस पोस्टर को देखेंगे तो उनका Donuts खाने का मन भी करेगा।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment