डोमिनोज पिज्जा की फ्रेंचाइजी कैसे ले? | निवेश, प्रॉफिट नियम व आवेदन प्रक्रिया | Domino’s Pizza Franchise kaise li jaye

|| डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? | Domino’s Pizza Franchise kaise li jaye | Can i get Domino’s Franchise in India in Hindi | भारत में डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी कैसे मिलेगी? | डोमिनोस पिज्जा का रेस्टोरेंट खोलने का लाइसेंस लेना |

Domino’s Franchise in Hindi : – डोमिनोस एक ऐसा नाम है जो भारत सहित पूरे विश्व में अपने पिज्जा की गुणवत्ता के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। पहले हम भारतीय पिज्जा, बर्गर इत्यादि जैसी चीज़े खाते ही नही थे लेकिन जब से हमारे देश में इन विदेशी रेस्टोरेंट की फ़ूड चैन खुलनी शुरू हुई तब से हमें इनके बारे में पता चला। फिर जैसे ही हमारी जीभ पर पिज्जा का स्वाद चढ़ा तो मानो इस क्षेत्र में बूम सा ही आ गया हो। इसके बाद तो देखते ही देखते हर शहर में और हर परिवार के द्वारा इसे खाया जाने लगा।

अब यदि पिज्जा की बात हो तो इसमें डोमिनोस पिज्जा का नाम प्रमुखता के साथ लिया जाता है। वह इसीलिए क्योंकि डोमिनोस के द्वारा जो पिज्जा बनाया जाता है वह अन्य किसी फ़ूड चैन या सिंगल रेस्टोरेंट के द्वारा बनाए जाने वाले पिज्जा से कही अधिक स्वादिष्ट (Can i get Domino’s Franchise in India in Hindi) होता है। यही कारण हैं कि जिस डोमिनोस पिज्जा के रेस्टोरेंट भारत में कुछ एक ही थे, वही अब उनकी संख्या हजारो में हैं। ऐसे में डोमिनोस कंपनी के लिए हमारा भारत देश बहुत ही महत्वपूर्ण है। और अब यह कंपनी भारत के उन शहरों में भी अपनी ब्रांच खोलने का सोच रही हैं जहाँ पर इसकी फ्रैंचाइज़ी नही खुली हुई है।

ऐसे में यदि आपके शहर में पहले से ही डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी किसी के पास नही है या आपको वहां पर कोई भी डोमिनोस पिज्जा का रेस्टोरेंट नही दिखता है तो आप आज ही उसके लिए आवेदन (Domino’s Pizza Franchise India in Hindi) कर दे। वह इसलिए क्योंकि यह बहुत ही फायदे वाला बिज़नेस है जिसमे आपकी कमाई दिनोंदिन बढ़ती ही चली जाएगी। तो अब यदि आप अपने शहर में डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने को इच्छुक हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी मिलने वाली है।

Contents show

डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने की जानकारी (About Domino’s Pizza Franchise in Hindi)

डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेना कोई आसान काम नही होता है और इसके लिए आपको सब चीज़ों की व्यवस्था पहले से ही करके रखनी (Domino’s Pizza Franchise information in Hindi) होती है। अब इसमें कई तरह की चीज़े आती है, जैसे कि पैसों की व्यवस्था करना, जगह की व्यवस्था करना, उसके लिए सही लोकेशन का चुनाव करना, उसके लिए लाइसेंस लेना, डाक्यूमेंट्स तैयार करना, रेस्टोरेंट का सेटअप करवाना इत्यादि।

तो आपको यह सब बाते पहले से ही पता चल जाये तो इसके बलबूते आपका डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेना बहुत ही आसान हो जाएगा। ऐसे में आपकी हर शंका का समाधान आज हम इस लेख के माध्यम से करने वाले हैं। आज के इस लेख में आप जान पाएंगे कि आखिरकार किस तरह से आप डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं और उसके लिए सब व्यवस्था पहले से ही करके रख सकते हैं।

भारत में डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी कैसे मिलेगी? (Domino’s Pizza Franchise kaise milegi)

वैसे तो डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी पर पूर्ण रूप से डोमिनोस कंपनी का ही अधिकार है लेकिन यदि बात भारत देश की हो रही हैं तो इसमें आपको किसी अन्य कंपनी से डील करनी होगी। अब यदि हम उस कंपनी की बात करे तो उसका नाम Jubilant Foodworks है जिसके द्वारा भारत सहित भारत के कुछ पड़ोसी देशो में डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी देने का काम किया जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे लेकिन यही सच है।

डोमिनोज पिज्जा की फ्रेंचाइजी कैसे ले निवेश प्रॉफिट नियम व आवेदन प्रक्रिया Dominos Pizza Franchise kaise li jaye

डोमिनोस कंपनी ने भारत सहित बांग्लादेश, श्री लंका व नेपाल देशों में अपनी फ्रैंचाइज़ी देने और रेस्टोरेंट खोलने का जिम्मा Jubilant Foodworks कंपनी को दे रखा है। तो यदि आप भारत देश में डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेकर उसका रेस्टोरेंट खोलने का सोच रहे हैं तो आपको डोमिनोस पिज्जा की वेबसाइट पर जाने की बजाए Jubilant Foodworks की वेबसाइट पर जाना होगा और उनसे संपर्क करना होगा।

डोमिनोस कंपनी की जानकारी (About Domino’s company in Hindi)

चूँकि आप डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो उससे पहले उस कंपनी के बारे में कुछ जानकारी लेना जरुरी हो जाता है। इससे आपको उस कंपनी को अच्छे से समझने और जानने में मदद मिलती है। तो डोमिनोस कंपनी अमेरिका देश की कंपनी है जिसकी शुरुआत आज से लगभग 61 वर्ष पहले सन 1960 में ही हो गयी थी। तब से लेकर इस कंपनी के द्वारा विश्वभर में अपने रेस्टोरेंट की चैन खोली जाने लगी जिनकी संख्या देखते ही देखते हजारो में पहुँच गयी।

अब यदि हम वर्तमान समय में इनकी संख्या की बात करेंगे तो वह 19 हज़ार के आसपास है जिसमे से बहुत सारी शाखाएं तो भारत देश में ही खुली हुई है। इसका मुख्यालय अमेरिका के मिशिगन में स्थित है। दाविस इसके चेयरमैन और रुस्सेल को इसका सीईओ बनाया गया है। इसके द्ववारा फ़ास्ट फ़ूड में कई तरह की आइटम का निर्माण किया जाता है। तो यदि आप अपने शहर में डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने का सोच रहे हैं तो आपको भी यह सब फ़ूड आइटम की जानकारी होनी चाहिए।

डोमिनोस पिज्जा के रेस्टोरेंट का मेन्यू (Domino’s Pizza Franchise menu)

अब यदि हम यह देखे कि डोमिनोस पिज्जा के रेस्टोरेंट में किस किस तरह का सामान मिलता है तो उसकी लिस्ट भी बहुत लंबी है। इसमें कई तरह के तो पिज्जा के ही आइटम है जिसमे से आप किसी को भी ऑर्डर कर सकते हैं और उन्हें खा सकते हैं। अब यदि आप सोच रहे हैं कि यहाँ केवल पिज्जा के आइटम ही मिलेंगे तो आप गलत है। दरअसल यहाँ पर पिज्जा के अलग अलग आइटम के साथ साथ अन्य फ़ास्ट फ़ूड के भी कई तरह के आइटम मिलते हैं।

ऐसे में यदि आप डोमिनोस पिज्जा के रेस्टोरेंट जाते हैं तो आपको वहां यह सब आइटम खाने को मिल सकती हैं:

  • पिज्जा
  • बर्गर
  • सैंडविच
  • कोल्ड ड्रिंक
  • लावा केक
  • गार्लिक ब्रेड
  • मरघेरिता
  • पास्ता
  • जूस
  • चिकन इत्यादि।

ऊपर जो जो आइटम हमने आपको बताई है उसमे कई तरह की वैराइटी भी देखने को मिलेगी। हालाँकि इसमें पिज्जा में आपको सबसे अधिक वैराइटी देखने को मिलेगी जो 50 से भी ज्यादा ऊपर है। ऐसे में आप अपनी पसंद का कोई भी पिज्जा डोमिनोस के रेस्टोरेंट से ऑर्डर कर सकते हैं।

डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए तैयारी करना (Domino’s Pizza Franchise planning in Hindi)

डोमिनोस पिज्जा एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है और इसकी फ्रैंचाइज़ी लेना कोई आसान काम नही होता है। ऐसे में आप इसके लिए किस तरह की प्लानिंग और तैयारी कर रहे हैं यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप चाहते हैं कि आपको जल्द से जल्द डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी मिल जाए और इसमें कोई दिक्कत नहीं आये तो आपको इसके लिए पहले से ही अपनी तैयारी को मजबूत रखना होगा। यदि आप ऐसा कर पाने में सफल हो जाते हैं तो आपको डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी मिलने में देर नहीं लगेगी।

तो इसके लिए आपको कुछ बातों का प्रमुखता के साथ ध्यान रखना होगा, जो हैं:

  • आपके पास पहले से ही रेस्टोरेंट बिज़नेस का या इसी तरह के बिज़नेस का कोई ना कोई अनुभव होना चाहिए।
  • आपकी सालाना आय 5 करोड़ से अधिक होनी चाहिए क्योंकि डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने में आपको भारी निवेश करना पड़ेगा।
  • आपको डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेते समय उन्हें शुरूआती तौर पर ही कई लाख का पेमेंट करना होगा। इसलिए आपको इतनी पेमेंट तैयार करके रखनी होगी।
  • यदि आपको कही से लोन लेने की जरूरत है तो आप पहले से ही उसके लिए आवेदन कर देंगे तो बेहतर रहेगा।
  • यदि आप किसी के साथ पार्टनरशिप में बिज़नेस करने जा रहे हैं तो आपको अपने पार्टनर के साथ सब बाते पहले से ही क्लियर करके रखनी होगी।
  • डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप उनका किस तरह का बिज़नेस मॉडल लेने जा रहे हैं, यह भी देखना होगा। उदाहरण के रूप में ट्रेडिशनल मॉडल या नॉन ट्रेडिशनल मॉडल जिसके बारे में हम आपको नीचे बताएँगे।
  • आपके द्वारा किस जगह को इसका रेस्टोरेंट खोलने के लिए अधिकृत किया गया है और क्या व जगह आपके नाम पर है या नही।

डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले मार्किट रिसर्च (Domino’s Pizza Franchise market research in Hindi)

अब यदि आप अपनी तैयारी को पुख्ता कर चुके हैं तो उसके बाद बारी आती है मार्किट रिसर्च करने की। इसके लिए आपको अपने शहर की स्थिति का आंकलन करना होगा क्योंकि डोमिनोस पिज्जा की ब्रांच हर जगह सफल हो यह आवश्यक नही। यह पूर्ण रूप से आपके शहर के लोगों पर ही निर्भर करेगा कि वे इस तरह के फ़ास्ट फ़ूड खाना पसंद करते हैं या नही, उनके मन में विदेशी कंपनियों के प्रति किस तरह की स्थिति है इत्यादि।

इसके लिए आप अपने शहर में पहले से ही खुले हुए इसी तरह के रेस्टोरेंट के बिज़नेस मॉडल का आंकलन करे और उनकी कमाई के बारे में पता करे। आप चाहे तो समय समय पर उनके रेस्टोरेंट में जाकर देख सकते हैं कि उनकी बिक्री कैसी है और क्या वे प्रॉफिट में है या नही। इससे आपको बहुत हद्द तक पता चल जाएगा कि आपको अपने शहर में डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेनी चाहिए या नही।

डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने में कितना पैसा लगेगा? (Domino’s Pizza Franchise cost)

इसके बारे में तो हमने आपको पहले ही आगाह कर दिया था कि डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेना कोई सस्ता काम नही होगा। इसके लिए आपको करोड़ो रुपयों का निवेश करने की आवश्यकता होगी। तभी तो हमने आपको कहा कि आपका सालाना टर्नओवर कोरोड़ो में होना चाहिए जो कि न्यूनतम 5 करोड़ है। तो आप इसी से ही हिसाब लगा लीजिए कि यदि आप अपने शहर में डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करेंगे तो उसके लिए आपको मोटा निवेश करना होगा।

अब शुरुआत में तो आपको डोमिनोस पिज्जा को कुछ पैसे फ्रैंचाइज़ी फीस के तौर पर देने होंगे। उसके बाद रॉयल्टी फीस, सिक्यूरिटी फीस, रेस्टोरेंट का सेटअप, सब मशीन का खरीदना, फ़ूड आइटम लेना इत्यादि इन सभी में भी भारी खर्चा होगा। तो एक अनुमान के अनुसार यदि आप डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो इसमें आपका 4 से 12 करोड़ रुपए का खर्चा होना स्वाभाविक है। इसलिए आप इतना पैसा तो मान कर ही चलिए बाकि यह आप पर निर्भर करेगा कि आप किस तरह के बिज़नेस मॉडल के तहत उनकी फ्रैंचाइज़ी लेते हैं।

डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने का बिज़नेस मॉडल (Domino’s Pizza Franchise business model in Hindi)

आप कभी ना कभी डोमिनोस पिज्जा के रेस्टोरेंट तो गए ही होंगे और आपने उनके दो तरह के रेस्टोरेंट देखे होंगे। अब शायद आपका इस बात पर ध्यान ना गया हो लेकिन हम आपको क्लियर कर देते हैं। एक तो आपने ऐसा रेस्टोरेंट देखा होगा जो स्वतंत्र रूप से बना होगा अर्थात एक अलग बिल्डिंग में। अब वह पूरी की पूरी बिल्डिंग ही डोमिनोस पिज्जा की होगी जहाँ पर उनसे संबंधित सब काम होता होगा। तो इस तरह के बिज़नेस मॉडल को ट्रेडिशनल मॉडल कहा जाता हैं जो महंगा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपको सब खर्चा खुद ही करना होगा।

अब दूसरे तरह के बिज़नेस मॉडल में आपने डोमिनोस पिज्जा के रेस्टोरेंट किसी मॉल में या ऐसी ही किसी बिल्डिंग में खुले हुए देखे होंगे। तो उन जगह पर पूर्ण रूप से डोमिनोस पिज्जा का अधिकार ना होकर केवल उस दुकान पर ही उनका अधिकार होता है। उसके लिए भी वह उस बिल्डिंग के मालिक को कुछ रुपयों का भुगतान करती है। तो इस तरह के बिज़नेस मॉडल को नॉन ट्रेडिशनल मॉडल कहा जाता है जो लेना आपके लिए पहले वाले से सस्ता पड़ेगा।

तो अब यह आपको ही तय करना होगा कि आप डोमिनोस पिज्जा के किस तरह के बिज़नेस मॉडल के अंतर्गत काम करना चाहते हैं। इसमें यदि आप पहले वाला बिज़नेस मॉडल चुनते हैं तो उसमे आपको 8 से 13 करोड़ तक का खर्चा करना पड़ेगा वही यदि आप दूसरी तरह का बिज़नेस मॉडल चुनते हैं तो उसमे आपको 4 से 8 करोड़ तक का ही खर्चा करना होगा।

डोमिनोस पिज्जा का रेस्टोरेंट खोलने के लिए कौन सी जगह परफेक्ट रहेगी? (Domino’s Pizza Franchise location)

अब यदि आप दूसरे तरह का बिज़नेस मॉडल चुन रहे हैं जो कि नॉन ट्रेडिशनल है तो उसके लिए आपको अपने शहर की कोई ऐसी बिल्डिंग देखनी होगी जो कि बहुत बड़ी हो और जहाँ पर अन्य दुकाने भी खुली हुई हो या फिर जहाँ पर लोग आते जाते रहते हो। अब यह बिल्डिंग कोई मॉल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल, एअरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन इत्यादि कुछ भी हो सकती हैं। यदि आपके शहर में ऐसी कोई बिल्डिंग है और वहा पर आपको डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी खोलने की अनुमति मिल जाती है तो यह तो बहुत ही बढ़िया बात कही जाएगी।

अब यदि आप दूसरे मॉडल के तहत डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं या आपके शहर में ऐसी कोई बिल्डिंग है ही नही जहाँ पर आप नॉन ट्रेडिशनल बिज़नेस कर सके तो आपको किसी ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जो आपके शहर की फेमस जगह हो। अब वह जगह आपके शहर का मुख्य बाजार भी हो सकता हैं या फिर ऐसी सड़क जहाँ पर दिनभर लोगों का आना जाना लगा रहता हो। यही लोकेशन आपके डोमिनोस पिज्जा के रेस्टोरेंट के लिए सबसे बेस्ट रहेगी।

डोमिनोस पिज्जा के रेस्टोरेंट के लिए जगह का साइज़ कितना होना चाहिए? (Domino’s Pizza Franchise land)

केवल जगह की लोकेशन चुन लेना ही काफी नही होता है बल्कि आप उसे कितना बड़ा ले रहे हैं, यह भी बहुत मायने रखता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि डोमिनोस कंपनी ने इसके लिए भी कुछ मापदंड निर्धारित किये हैं जिनका पालन करना आपके लिए आवश्यक होगा। तो यदि आप डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए पहले वाला बिज़नेस मॉडल चुनते हैं तो उसके लिए आपको कम से कम 1200 वर्ग फुट जगह का इन्तेजाम करना होगा। अब इसका अधिकतम आकर 2 हज़ार वर्ग फुट हो सकता है।

वही यदि आप नॉन ट्रेडिशनल बिज़नेस मॉडल के तहत डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो उसके लिए रेस्टोरेंट का आकर 500 से 800 वर्ग का होगा तो काफी है। वह इसलिए क्योंकि किसी भी माल में इतनी बड़ी जगह किसी को नही दी जाती है। साथ ही डोमिनोस कंपनी के नियमो के अनुसार मॉल में डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए इतनी जगह काफी होगी।

डोमिनोस पिज्जा का रेस्टोरेंट खोलने का लाइसेंस लेना (Domino’s Pizza Franchise licence)

डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेनी है और उसका रेस्टोरेंट खोलना है तो उसका लाइसेंस भी तो बनवाना होगा। तो पहले तो आपको इसका लाइसेंस डोमिनोस कंपनी ही देगी जिसके बाद आप उनका रेस्टोरेंट खोलने के लिए अधिकृत हो जाएंगे। जब आपको डोमिनोस कंपनी की ओर से लाइसेंस मिल जाए तो आपको अपने यहाँ की सरकार से उसका लाइसेंस लेना होगा। वह फ़ूड डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाएगा। जिसके लिए आपको कई सारे सरकारी डाक्यूमेंट्स का निपटारा करना होगा। हालाँकि इसमें डोमिनोस कंपनी की ओर से आपकी पूरी सहायता की जाएगी।

डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? (Domino’s Pizza Franchise kaise li jaye)

तो अब आप यह तो जान ही चुके हैं कि भारत देश में डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी देने का काम Jubilant Foodworks के द्वारा किया जाता है तो आपको उन्ही की वेबसाइट पर जाकर ही इसके लिए आवेदन करना होगा। तो अब यदि हम उनकी वेबसाइट की लिंक की बात करे तो वह https://www.jubilantfoodworks.com/jubilant_group.aspx?mpgid=11&pgidtrail=72 होगा।

जब आप इस लिंक पर क्लिक कर Jubilant Foodworks वेबसाइट पर पहुंचेंगे तो आपको डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित हर तरह की जानकारी मिल जाएगी। हालाँकि यहाँ पर आपको कोई सीधा फॉर्म या ऐसी कोई सुविधा नही मिलेगी जिसके तहत आप सीधे ही डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन दे सके। यहाँ पर आपको Jubilant Foodworks की ओर से एक ईमेल आईडी दी हुई होगी जहाँ पर आपको डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित मेल करने को कहा जाएगा।

तो वह मेल आईडी dominos.franchise@jublfood.com है। आपको अपनी आधिकारिक मेल आईडी से इस ईमेल आईडी पर एक मेल करना होगा। इस पर मेल करते समय इस बात का ध्यान रखे कि आप यहाँ पर सब जानकारी साफ और स्पष्ट शब्दों में लिखेंगे तो बेहतर रहेगा। वह इसलिए क्योंकि आधी अधूरी जानकारी आपका आवेदन निरस्त भी कर सकती हैं। तो आप इस ईमेल आईडी पर मेल भेजते समय डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित सब जानकारी विस्तार से लिखे, जैसे कि:

  • अपनी पूरी जानकारी
  • अपनी आय की जानकारी
  • अपने अभी के बिज़नेस की जानकारी
  • यदि आप पार्टनरशिप में डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो उसकी जानकारी
  • आपसे संपर्क करने का पूरा विवरण
  • आप डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी क्यों लेना चाहते हैं उसकी जानकारी
  • आपके शहर में डोमिनोस पिज्जा के रेस्टोरेंट का क्या स्कोप है उसकी जानकारी
  • अपने सभी तरह के डाक्यूमेंट्स attach करना इत्यादि।

तो आप यह सब जनकारी मेल में लिखकर उन्हें भेज दे। उसके बाद डोमिनोस पिज्जा के अधिकारी आपसे अपने आप ही कांटेक्ट कर लेंगे। वे या तो सीधे आपको फोन कर लेंगे या फिर आपको मेल भेज कर सूचित कर देंगे। इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए आपको डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी दे दी जाएगी।

डोमिनोस पिज्जा का रेस्टोरेंट सेटअप करना (Domino’s Pizza Franchise setup)

अब यदि आपको डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो बारी आती है उसका रेस्टोरेंट सेटअप करने की। तो आप दोनों के बीच एक एग्रीमेंट होगा और जिसका साक्षी Jubilant Foodworks होगा। इसके बाद आपसे डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेने की राशि शुल्क के तौर पर ले ली जाएगी। उसके बाद आपके रेस्टोरेंट को डिजाईन करने में Jubilant Foodworks और डोमिनोस पिज्जा के द्वारा आपकी पूरी पूरी मदद की जाएगी। इसमें आपका रेस्टोरेंट कैसा होगा, उसका डिजाईन कैसा होगा, उसका काउंटर मेन्यू इत्यादि कैसा होगा, हर चीज़ में आपकी सहायता की जाएगी।

एक बार जब आपका रेस्टोरेंट बन कर तैयार हो जाएगा तो उसकी चाबियाँ आपको सौंप दी जाएगी। इसके बाद आप आराम से इसमें अपना काम करना शुरू कर सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

डोमिनोस पिज्जा के रेस्टोरेंट से कमाई (Domino’s Pizza Franchise benefits in Hindi)

यह तो आपको पता ही होगा कि जिस शहर में डोमिनोस पिज्जा का रेस्टोरेंट खुल गया उस पर ऑर्डर की कभी कमी देखने को नही मिलती है। लोग वहां तो उसे खाने आएंगे ही आएंगे लेकिन साथ के साथ वे इसे ऑनलाइन ऑर्डर भी करेंगे। कहने का मतलब यह हुआ कि जितनी भीड़ आपके यहाँ आने वाले ग्राहकों की होगी, उससे कही अधिक भीड़ आपके यहाँ ऑनलाइन आने वाले ऑर्डर की होगी।

तो ऐसे में आपकी कमाई हर महीने की ही लाखों रुपए में होगी। एक अनुमान के अनुसार आपकी एक महीने की कमाई 10 लाख से ऊपर की होगी। अब यह पूर्ण रूप से आपके शहर और आपके द्वारा अपने शहर में किस जगह पर डोमिनोस पिज्जा का रेस्टोरेंट खोला गया है, उस पर भी निर्भर करेगा। फिर भी आपकी कमाई हर महीने लाखों रुपयों में ही हुआ करेगी।

download app

डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: Dominos फ्रेंचाइजी कैसे ले?

उत्तर: Dominos फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पूरा पढ़ना होगा।

प्रश्न: डोमिनोज फ्रेंचाइजी के लिए कितना पैसा लगता है?

उत्तर: डोमिनोज फ्रेंचाइजी के लिए 4 से 12 करोड़ पैसा लगता है।

प्रश्न: डोमिनोज कितने देशों में व्यापार करता है?

उत्तर: डोमिनोज लगभग 50 से भी अधिक देशो में व्यापार करता है।

प्रश्न: डोमिनोज का मालिक कौन है?

उत्तर: डोमिनोज का मालिक डेविड है।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जान लिया कि यदि आपको डोमिनोस पिज्जा का रेस्टोरेंट खोलना हुआ तो उसके लिए आपको क्या क्या तैयारियां करके रखनी होगी और उसके बाद आपको किस प्रक्रिया के तहत डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
WordPress List - Subscription Form
Never miss an update!
Be the first to receive the latest blog post directly to your inbox. 🙂

Leave a Comment